Amazon Affiliate Program से पैसा कैसे कमाए? 2024

Amazon Affiliate Program से पैसा कैसे कमाए? 2024 नमस्कार दोस्तों indian Blog Help में आपका स्वागत है,  आज हैम इस post में Affiliate marketing के बारे में बात करेंगे, की आप इस एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये कैसे लाखो रुपये कमा सकते है और इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं। 

अगर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में बात की जाए तो ब्लॉग के बाद दूसरा नाम आता है एफिलिएट मार्केटिंग का। तो आप सोच सकते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग में भी कितना पोटेंशियल है पैसा कमाने का।

इस पोस्ट में Amazon Affiliate Program के बरमे बात करेंगे और इस Amazon Affiliate Program में शामिल कैसे होते है इसको भी समझेंगे। 

Affiliate marketing क्या है?

ये ऑनलाइन business है जिसे आप अपने घर पर से कर सकते है।  इसमे आपके कोइ इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है।  इसकी मार्केटिंग online डिजिटल marketing के रूप में की  जाती है।  इसमें आपका को ज्यादा खर्च नहीं लगता है।

Amazon Affiliate Program से पैसा कैसे कमाए?

third पार्टी द्वारा बना बनाया business होता है आपको तो बस इसकी जानकारी दूसरे लोगों तक पहोचानी होती है।  यानीआसान भाषा मे कहा जाये तो आपको उस साइट पर ग्राहक को भेजना होता है जिस साइट से आप एफिलिएट प्रोग्राम को join करते है।   for एक्सएम्पल जब आप किसी दुकान पर जाते है और उस दुकान से कोई सामान खरीदते है और वो itmes आपको पसंद आती है तो आप दूसरे लोगों दोस्त यारो को बात करते है।

और आपके दोस्त उसी दुकान से सामान को खरीदता है लेकिन उसके एवज में आपको कुछ नहीं मिलता है।   इसके विपरीत  Affiliate marketing में आप किसी कंपनी का products बिक्री करवाने में हेल्प करते है तो इसका आपको commison मिलता है यही Affiliate marketing है।

एक Example से समझते है Affiliate marketing को

मानलो आपकी कोई website  है या blog है और आप mobile से Related Niche जानकारी share करते है ऐसे मे आपकी site पर सबसे ज्यादा वो लोग visite करते है जो मोबाइल फ़ोन से सम्बंधित जानकारी चाहते  है और वो लोग आपके ऊपर भरोसा करते है ऐसे मे आप किसी affiliate प्रोग्राम को join करते है और mobile से Related products को promote करते हो अपनी site पर और लोगो को Recommendation करते है और लोग आपकी Recommendation पर उस products को खरीदते है  तो “Affiliate Programe Owner आपको इसका comminson देता है ” यानी प्रोडक्ट selling का % के  हिसाब से आपको commission के तौर पर पैसा मिलता है” इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं

Affiliate Marketing कैसे काम करता है ?

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी कंपनी का  Affiliate प्रोग्राम को जॉइन करना होता है।  जब आप प्रोग्राम join करते है तो उस कंपनी से आपको एक Banner या Link मिलता इस link को आप अपनी website में add कर सकते है।  और सोशल मीडिया में Share कर सकते है।  अब कोई भी व्यक्ति इस link पर click करके उस साइट पर जायगा ओर कोई चीज़ की खरीदी करेगा।  तो इसका आपको comminson मिलता है।  Selling % के हिसाब से।

आप किसी कंपनी का Affiliate marketing program join करते है।  तो उसके बाद उस कंपनी का  प्रोडक्ट्स को sell करवाना होता है जब आपके द्वारा भेज गया को कस्टमर उस कंपनी का products Buy करता है तो कंपनी बिक्री का कुछ हिस्सा सपको commison के तौर पर दे देती है।  for example मानलो आपने Amazon कंपनी के Affiliate marketing प्रोग्राम में जॉइन किया जोकि ये एक online Shoping की E-comrece website है।  अब आपने इस साइट से  एक mobile को sell करवाया इसका आपको commison मिलेगा।

Affiliate marketing के क्या क्या फायदे हैं

जब खुदका कोई bisiness करते है तो इसमें काफी सारा ख़र्च आता है और भी बहुत सी चुनोतियाँ  का सामना करना पड़ता है लेकिन

एफिलिएट मार्केटिंग फायदे यह है कि इसमे आपको कोई ख़र्च नही आता है जब आप किसी कंपनी के Affiliate  join करते हैं तो इसने आपको सिर्फ़ sign-up करना होता है ओर उस साइट में से आपको जो पसंद आये वो items को अपनी blog या वेबसाइट या youtube channel में Add करके उसके बारेमे Reviw देना है।  उसके बाद लोग आपकी साइट या channel को visite करेंगे ओर वो visitors आपकी साइट से  Affiliate link के through buy करते है तो आपको इसका फायदा मिलता यानी Earnig होती है।

यदि आपकी कोई वेबसाइट है या ब्लॉग है तो आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग में Affiliate marketing प्रोग्राम को जॉइन करके प्रोडक्टस को लगाना है और उस प्रोडक्ट की जानकारी लिखनी है।  अब कोई भी आपकी साइट पर आयेगा ओर उस प्रोडक्ट्स को देखेगा उसको अच्छा लगा तो खरीदता है और आपको इसका commison के तौर पर पैसे मिलते है।  इस तरह से आप Affiliate मार्केटिंग से लाखो रुपये कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं

एफिलिएट मार्केटिंग में कितना Earning कर सकते है इसकी कोई लिमिट नहीं है। यदि आप Affiliate marketing को सही ढंग से समझ लेते हैं कि ये कैसे काम करती है  तो आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है।  अगर आपके website high traffic है बहुत ज्यादा लोग आपकी site पर visit करते है  तो Earning करने का चांस और बढ जाता है।  इस मार्केटिंग में ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका येहि है कि Quality products होना चाहिए ताकि  लोग आसानी से buy कर सके।

Amazon Affiliate Program से पैसा कैसे कमाए 2024

1. सबसे पहले web browser में Amazon लिखे और search करे अब google search बार मे नीचे देखेंगे तो Amazon.in वेबसाइट show होती होगी  इस वेबसाइट को click करके Open करे।

2. जब आप इस site को open कर लेते है तो  अब इस वेबसाइट में आ चुके है।  अब साइट को नीचे से ऊपर की तरफ scroll करके नीचे की ओर देखे footer link में  Become an Affiliate ऑप्शन पर क्लिक करें।  अब आप एक new page में चले जायेंगे।

3. इस ऑप्शन में सबसे ऊपर Recommend Products. Earn Advertising Fees. में Sign up पर क्लिक करें।  अब इस ऑप्शन मैं Login करने को कहेगा यदि आपका पहले से ही Amazon पर Account है तो Login करे और  अगर Account नहीं है तो Create your Amazon Aacont पर क्लीक करे।

4. जब आप create new  Account करते है के लिए एक नई page खुलता है अब इसमें आपको अपनी signup के लिये अपना नाम,  Email id, password डालनकर signup करना है इस step को follow करे।

YourName:  इस पहले वाले ऑप्शन में अपना Name लिखे।

Email: में अपना email डाले यदि Email id अभीतक नहीं बनाई है गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए?इस post को पढ़े

password; इस ऑप्शन में अपना एक यूनिक और याद रख सके ऐसा password  चुने जो कम से कम 6 characters का होना चाहिये।

password Again: जो पहले वाले ऑप्शन में password डाला है वही पासवर्ड दोबारा डाले confirm करने के लिए और  Create your Amazon Account पर ok करदे आपका अमेज़न एकाउंट बन गया है।  अगले step में Affiliate प्रोग्राम की details fill करनी है। 

Account Information

इसमे अपने एकाउंट से जुड़ी जानकारी भरनी है जैसे address, पता, सिटी,  राज्य, देश, फ़ोन नंबर, postal code, उपयोग कर्ता का नाम इतियादी।

  Payee Name: 

इसमे आपको अपने bank acoount में जो नाम है वही नाम लिखना है क्योंकि जब Earning करेंगे तो वो पैसे इसी नाम से आएंगे जो bank खाते से जोडा है।

Address Line

इस Address Line1 से लेकर line 3 तक मे अपना address भरना है जैसे गांव” सिटी” जिला” राज्य” देश” ये सब लिखे।

city

सिटी में अपनी जो भी city का नाम है वो डाले।

state, province, or region

इस ऑप्शन में अपने राज्य का नाम डालना है।

postal code

में अपने सिटी का post code यानी pin code लिखना है।

country

कंट्री वाले option में अपने देश का नाम डालना ह।

phone number

फ़ोन नंबर में अपने मोबाइल नंबर डालना है।

8  for U.S  tex, purposes, are you a U.S person?

ये option u.s के व्यक्ति के लिए है यदि आप अमेरिकी नागरिक है, तो YES करे नही है तो No ऑप्शन को Select करे। और NEXT पर क्लिक करे।

 Website and mobile App List ? 

इस ऑप्शन में आप अपनी Affiliate marketing का प्रचार किसके जरिए करना चाहते हैं जैसे कि वेबसाइट के जरिए या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए।

1  एफिलिएट मार्केटिंग के प्रोडक्ट को आप कहां पर डिस्प्ले करवाना चाहते हैं यदि आप Affiliate marketing को अपने वेबसाइट में उपयोग करना चाहते हैं तो  ( Enter Your Website)  वाले Option ने अपने वेबसाइट का URL, Link  डाले और Add पर क्लिक करें।

amazon affiliate program se paise kaise kamaye

2  यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग को अपने मोबाइल एप्लीकेशन में डिसप्ले करवाना चाहते हैं तो Enter your Mobile App (URL) में अपने मोबाइल एप्लीकेशन URL लिंक डालें और Add पर क्लिक करें ओर Next करदे

Profile?      

इसमे आपके Affiliate Associates id कैसी  रखना चाहते है और  आपके app या वेबसाइट के लिखना होता है।  जैसे visitors किस रूप में आते है और क्यों आते है आप क्या इन्फॉर्मेशन share करते हैं और कोसो Topic पर। Site या Apps बना है।  आपकी साइट में Traffic कैसे आती है।  जैसे SEO से या Emails के जरिये  social नेटवर्क  के जरिये या फिर paid Search क्या आप अपनी साइट से income करते है किसी थर्ड पार्टी से जैसे Google Adsense के माध्यम से  पर month कितने Unique visitors आते है  ये सब लिखे।

1  what is your preferred Associate id ? इस ऑप्शन में एक Associate id”  बनाये जो आपके हर  baners या डिसप्ले प्रोडक्ट में एसोसिएट होगी  ये एक आपकी affiliate store id होती है

2 what are your website या मोबाइल app About ? इसमे अपने app या वेबसाइट के बारेमे लिखे जैसे क्या है आपकी साइट किससे रेलाटेड है ओर आप अमेज़न का प्रोडक्ट क्यों प्रोमोशन करना चाहते हैं ये लिखे

3 which of the following topics best describes your website or  apps?  इस दोनों ऑप्शन  में आपकी वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन किस टॉपिक पर बने हुए यानी आप ज्यादातर किस topics पर इंफॉमशन शेयर करते हैं जैसे computer/ software या Education school news / उस टॉपिक्स को select करे

4 what type of Amazon items do you intend  to list on your website or Apps? इस ऑप्शन में अपने ब्लॉग या मोबाइल ऐप्स में अमेजॉन का कौन सा आइटम  लिस्ट करना चाहते हैं  कौन से प्रोडक्ट को  अपनी साइट में डिस्प्ले करवाना चाहते हैं Reviews देना चाहते हैं   जैसे कि books electronics items movies music games clothes jewelry  उसको सेलेक्ट करें

5 what type are your website or App?  इस ऑप्शन में  आपकी वेबसाइट और एप्लीकेशन किस टाइप की है जैसे कि शॉपिंग  कूपन कंटेंट वेबसाइट  या Blog  इसमें से किस एक को सेलेक्ट करें  इस दोनों ऑप्शन में  आपकी जिस प्रकार  की वेबसाइट है उसको सेलेक्ट कर दे

 Traffic & Monetization?

1 How do you drive traffic to your website? इस ऑप्शन में  आपकी वेबसाइट पर  ट्रैफिक कहां कहां से आती है जैसे कि ब्लॉक में  सर्च इंजन से SEO द्वारा  paid सर्चिंग  से email /  सोशल नेटवर्क से display Advertising  के जरिए  आपकी साइड पर किस जगह से ट्रैफिक आती है इसको सेलेक्ट करें

2 how to you utilize your website and apps to Generate income?

इस ऑप्शन में आपकी वेबसाइट में आप अमेजॉन के अलावा  कौनसी साइट से income generate करते हैं  जैसे कि गूगल ऐडसेंस  या किसी थर्ड पार्टी Affiliate नेटवर्क से  या सिर्फ अमेजॉन Associates के साथ monetization है इसमें दोनों ऑप्शन में  किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें

3 How do you usually build links इस ऑप्शन में  आप link  को कैसे बनाते हैं आप अपनी साइड के लिए लिंक कैसे बनाते हैं  इसमें किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें

4 how many total unique visitors do your website and apps get par month?  इस ऑप्शन में  आपकी वेबसाइट ya  एप्लीकेशन  म पर मंथली  कितने  यूनिक विजिटर आते हैं  मैंने आपकी साइड में पर महीने  कितने लोग  अब की साइट पर विजिट करते हैं   इसमें से  किसी एक ऑप्शन को चुने

5 what is your primary Reason for joining the Amazon Associates program?  ऑप्शन में  आपको यह पूछा जा रहा है की  अमेजॉन   एसोसिएट प्रोग्राम  मैं ज्वाइन होने की क्या प्राथमिकता है  क्या रीजन है  इसमें से आप किसी एक ऑप्शन को चुने

 how did you hear about us?

इस ऑप्शन में  आपको अमेजॉन एफिलिएट  प्रोग्राम के बारे में  कैसे पता चला  फॉर्म द अमेजॉन इनसाइट  या ऑनलाइन सर्च करने पर पता चला   या किसी ब्लॉग पोस्ट पर पढ़कर पता चला  इस में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं

6  अगले इस ऑप्शन में  आपको  नीचे कैप्चा कोड दिख रहा है  इस कोड को type the characters in the above image  के  नीचे वाले  ऑप्शन मैं डालें

contract Terms

कॉन्ट्रैक्ट  टर्म्स  मैं  यू एग्री टो थे टर्म्स एंड कंडीशन  ऑफ द  एसोसिएट प्रोग्राम ऑपरेटिंग  एग्रीमेंट  ऑप्शन को आप सेलेक्ट करें  इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर आप अमेजॉन की  एफिलिएट प्रोग्राम में  ज्वाइन होने पर  terms and कंडीशन को स्वीकार करते हैं

अब पूरा फार्म fillup हो चुका है  एक बार इस सारे डिटेल को चेक कर ले  Finish बटन पर क्लिक करें

Verify mobile number*

जवाब फिनिश पर  क्लिक करते हैं तब  मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होता है  इसके लिए  आपके मोबाइल नंबर पर  जो आपने नंबर डाला है  उस  मोबाइल नंबर पर  एक OTO  का मैसेज आएगा  इसको इंटर ओटीपी code में डालकर  वेरीफाई करना है।

amazon affiliate program se paise kaise kamaye

5 your payment method*

इस ऑप्शन में  आप अपने  बैंक अकाउंट की  डिटेल भरे  ताकि आप जो Affiliate मार्केटिंग के जरिए  जो इनकम  करेंगे  उसको अपने अकाउंट में ट्रांसपोर्ट कर सके  अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए   आप ₹1000  रुपए  Earning करने पर  अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं  यह बैंक अकाउंट वाली जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है  इसलिए ध्यान से भरे  अपनी सारी डिटेल केयरफुली भरे

1 Bank Location

बैंक लोकेशन में  आपका बैंक किस देश में है जैसे कि आप भारत में है  तो आपका बैंक लोकेशन इंडिया सेलेक्ट करें

2 Bank Account Number Holder Name*

इस  ऑप्शन में  आप अपने बैंक अकाउंट नंबर ओल्डर का नाम डालें  यानी के अब का अकाउंट किसके नाम है  उस व्यक्ति का नाम लिखें  जिसके नाम बैंक अकाउंट है

3 Bank Account Number*

बैंक अकाउंट नंबर में अपना  वह बैंक अकाउंट नंबर डालें  जिसमें अपना पैसा ट्रांसफर कर सकें

4 Bank name*

बैंक नाम में अपना बैंक का नाम लिखे जैसे कि अगर आपका बैंक ऑफ बरोड़ा का खाता है स्टेट बैंक का खाता है  इस तरह आप अपना बैंक का नाम लिखें

5 Bank currency*

बैंक करेंसी  मैं  अपने बैंक की करेंसी लिखें  जैसे अगर आप इंडिया से है  तो  आप Indian Rupees  लिखें

6 Confirm Bank Account Number*

कंफर्म बैंक अकाउंट नंबर  इस options में अपने बैंक अकाउंट का नंबर दोबारा कंफर्म करने के लिए डालें  इस अब वही   बैंक अकाउंट नंबर  डालें  जो आपने पहले डाला है

7 Ifsc code*

आई.एफ.एस.सी  code  डालें  यह ifsc code  आपके  ब्रांच का 11 डिजिट का code होता है  इससे यह पता चलता है कि आपका बैंक अकाउंट कौन से एरिया में है कौन से ब्लॉक किया तालुका में click on Submit

अब आपका अमेजॉन  एसोसिएट  एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम  अकाउंट बनकर तैयार हो गया है  अब आप अमेजॉन एसोसिएट  के पेज में  आ चुके हैं  इसमें आप

amazon affiliate के products कैसे add करे अपनी साइट पर  इसके लिए ऊपर देखेंगे,  तो अमेजॉन के  प्रोडक्ट को  अपनी साइट पर लगाने के लिए   तीन ऑप्शन है

Product linking

इस option में प्रोडक्ट link पर क्लिक करें अब आप  एक नए पेज में आ जाएंगे  प्रोडक्ट सर्च में  आप अपनी वेबसाइट में जो प्रोडक्ट  दिखाना चाहते हैं  उसको सर्च करें  मान लो आप एक laptops  को सर्च करते हैं   नीचे सारे लैपटॉप की लिस्ट आ

जाएगी  अजीत लैपटॉप को आपको दिखाना है  उसका Get Link पर click करे   जब आप गेट लिंक पर क्लिक करते हैं  आप देख सकते हैं कि अपने   प्रोडक्ट  को किस कलर में रख सकते हैं बैकग्राउंड टेक्स्ट कलर प्राइस कलर   और प्रोडक्ट

का text and images दोनों दिखाना चाहते हैं text only दिखाना चाहता है या Images Only दिखाना चाहते हैं  इस तरह सेट  नीचे करे और HTML code  को कॉपी करें  और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में जहां पर दिखाना चाहते हैं वहां  पर HTML CODE को पोस्ट कर दें

1 widgets

यदि आप अपनी वेबसाइट में या ब्लॉक में widgets add करना चाहते हैं विडगेट्स पर click करे और कोनसी category के प्रोडक्ट्स सपनी साइट में show करवाना चाहते है वो category चुने

size Settings

साइज सेटिंग्स में अपने वेबसाइट में किस साइज का widgets दिखना चाहते है उस size को set कर

Colours settings

कलर सेटिंग में widgets लिस्ट्स का  कलर सेट करें बैकग्राउंड कौनसा  कलर रखना चाहते हैं   प्रोडक्ट text and डेस्करिबेशन का colours set करे  ओर  अब इस widgets का html code को copy करे और अपनी साइट में paste करे दे जहा आप प्रोडक्ट्स lists show करना चाहते हैं

Banner link

बैनर लिंग ऑप्शन में  आप अपनी साइट में बैनर लगा सकते हैं जिस पर विजिट क्लिक करके अमेजॉन की साइट पर आएंगे  जाने के लिए  बैनर लिंक पर क्लिक करें ओर banner की size set करे जैसे (300×250) (728×90) (160×600) (300×600) इस तरह से बैनर की साइज को सेट कर ओर html code को copy करे और  अपनी साइट में paste करदे

Links any page

लिंक any पेज में आप बेस्ट डील्स best ऑफर का link बना सकते हैं जैसे मानलो आपको top 20 books का link बना है तो link to any page पर क्लिक करे और select a प्रोडक्ट में उस  items को chune जो आप lists करना चाहते हैं  और get html पर  click ओर code को copy करे और अपनी साइट में paste करे।

Amazon Affiliate Program से पैसा कैसे कमाए? 2024  इसके बारे में पोस्ट उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगीम यदि आपका कोई सवाल है तो हमें comment करके जरूर बताएं  यदि आप Indian blog help के जरिए  अपने कोई विचार है जो लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं पोस्ट लिखकर तो जरूर बताएं।  धन्यवाद:

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.