android phone se full page ka screenshot kaise le

Published Date: July 20, 2020 | Last Updated: September 9, 2023 | By: एम आर. वाघेला

“android phone se full page ka screenshot kaise le” नमस्कार दोस्तों indian blog help में आपका स्वागत है, मोबाइल फोन में पूरे पेज का full स्क्रीनशॉट कैसे ले या पूरी पोस्ट का full स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं  सामान्य तौर पर हम  मोबाइल या कंप्यूटर की  स्क्रीन होती है  उतना ही  स्क्रीनशॉट ले पाते हैं  लेकिन कभी आपको  कोई ऐसी 500 या 1000 words की post का screenshot लेना है तो आपके मन में सवाल जरूर आता। होगा कि पूरी पोस्ट का SCREENSHOT कैसे ले!

क्या आप भी जानना चाहते है की mobile से Long post या page का screenshot कैसे लेते है  आज हम इस पोस्ट में  अपने मोबाइल फोन से एंड्राइड मोबाइल से पूरे पेज का फुल स्क्रीन शॉट कैसे लेते हैं  इसके बारे में  बात करते हैं.

screenshot क्या है?

जब हम अपने मोबाइल में  किसी वेबसाइट को खोलता है या किसी blog को खोलते हैं या कोई वीडियो देखते हैं   तो उसमे से हमें कोई जानकारी अपने लेके मोबाइल में save करनी है फ़ोटो के रूप में तो हमें इससे स्क्रीनशॉट के जरिए ले सकते हैं  जैसे आप किसी वेबसाइट को पढ़ रहे हैं  और उसी स्क्रीन को अपने मोबाइल में कैप्चर करके फोटो के रूप में सेव करना है इमेज के रूप में तो स्क्रीनशॉट से लिया जा सकता है

जैसे आप किसी अपने दोस्त को अपने पैसा भेजा  किसी एप्लीकेशन के थ्रू  और उस पेमेंट की  ट्रांजैक्शन Details अपने दोस्त के साथ शेयर करना चाहते हैं  उसको भेजना है  तो हम स्क्रीनशॉट  के जरिए  स्क्रीनशॉट कैप्चर करके  भेज सकते हैं  स्क्रीन शॉट का सही मतलब है हम जिस Screen को पढ़ रहे हैं उस screen को  अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से कैप्चर कर लेना screenshot कहलाता है “आप अपने android phone या computer की screen का photo ले सकते है इसी को screenshot कहते है”

Mobile में स्क्रीनशॉट कैसे लें?

यदि आप अपने मोबाइल में  स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं  तो किसी किसी मोबाइल में  थोड़ा बहुत डिफरेंस होता है स्क्रीनशॉट लेने का कुछ मोबाइल में आप जिस स्क्रीन को पढ़ रहे है उसी screen पर अपनी उलटी ऊँगली को दो बार Knock करे ऐसा करने से आप स्क्रीनशॉट ले सकते है लेकिन अपनी finger से screenshot लेने के लिए  mobile में smart screenshot को on करना होगा इसके लिए अपने मोबाइल go to Setting> click Smart Assistance> click on smart screenshot अब यह पर स्मार्ट स्क्रीनशॉट का option है इसको Enable करे अब आप उलटी ऊँगली से duble टेप करके स्क्रीनशॉट ले सकते है

android phone se full page ka screenshot kaise le,
android phone se full page ka screenshot kaise le,

 किसी मोबाइल में home  बटन ओर Voleme down  बटन एक साथ दबाकर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं  और Swich off  बटन  और voleme down  बटन  एक साथ दबा कर भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं आजकल new मोबाइल में बकायदा स्क्रीनशॉट लेने का ऑप्शन होता है मोबाइल से screenshot लेने के लिए ऊपर से nevigation bar को नीचे की ओर scroll करते हैं  तो स्क्रीनशॉट का एक फंक्शन दिया होता है  इस पर क्लिक करके स्क्रीनशॉट ले सकते हैं

take screenshot

कंप्यूटर में Screenshot कैसे लेते है?

लैपटॉप या कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए  लैपटॉप में  screenshot लेने के लिए Windows + Prt SC  इन दोनों  बटनो को  एक साथ में प्रेस करके  आसानी से screenshot ले सकते हैं

android phone se full page ka screenshot kaise le

मोबाइल फोन में किसी भी पोस्ट का या पेज का full स्क्रीनशॉट लेने के लिए  सबसे पहले  उस पेज में या पोस्ट में जाए जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना है पूरा अब स्क्रीनशॉट लेने के लिए  मोबाइल का   स्विच ऑफ बटन  और वॉल्यूम बटन एक साथ में  दबाए  स्क्रीनशॉट कैसे ले जैसे सामान्य तौर पर आप लेते हैं  लेकिन जब आप भी स्क्रीनशॉट लेते हैं तो screenshot लेते time नीचे Right साइड में एक scrollshot का option आता है इस  ऑप्शन पर तुरंत क्लिक करें  जस्ट स्क्रीनशॉट लेते टाइम  जैसे आप scrollshot पर क्लिक करते हैं   तो उस पेज का ऑटोमेटिक फुल स्क्रीनशॉट  ले लेगा अब आप देख सकते हैं आपका पूरे पोस्ट का स्क्रीनशॉट  आ गया होगा

android phone se full page ka screenshot kaise le.

Note:  दोस्तों हो सकता है यह ऑप्शन हर किसी मोबाइल में ना हो पुराने मोबाइल में यह ऑप्शन ना आता हो लेकिन नए वर्जन के मोबाइल में ये option रहता है इसके जरिए आप फुल पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं

दोस्तों आप इस तरह से अपने मोबाइल पर फुल पेज का फुल पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं उम्मीद करता हूं कि पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.  धन्यवाद.

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.