Free Blog Kaise Banaye in Hindi

Published Date: September 20, 2023 | Last Updated: September 20, 2023 | By: एम आर. वाघेला

Free Blog Kaise Banaye in Hindi. फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं इस पोस्ट में  गूगल की फ्री service blogger.com पर बिल्कुल Free Website/Blog Kaise Banaye इसके बारे में step by step जानकारी देंगे की how to start a blog in india.

free Blog kaise banaye in Hindi
free Blog kaise banaye in Hindi

2023 में ब्लॉग्गिंग करने का सही तरीका क्या है?

अगर आप 2023 में ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करना चाहते है तो आपको जल्दी स्टार्ट करना चाहिए, अगर होस्टिंग का बजट नहीं है तो ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाए और बाद में वर्डप्रेस पर माइग्रेट कर सकते है।

यदि आप नए है और ब्लॉगिंग सीखना चाहते है तो आपके पास सबसे अच्छा दो प्लेटफार्म है एक वर्डप्रेस   जोकि  paid सर्विस है और दूसरा गूगल  द्वारा संचालित blogger.com जो बिल्कुल फ्री है।

Blogging में New हैं और ब्लॉगिंग सीखना चाहते है उनके लिए गूगल Blogspot.com एक अच्छा प्लेटफार्म है।

 आज हम इस पोस्ट में ब्लॉग स्पॉट पर फ्री blog kaise banaye इसके बारे में बात करेंगे। इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे  इसके लिए how to start a blog पोस्ट को पूरा पढ़ें ध्यान से पढ़ें।

ब्लॉगिंग क्या है?

अगर आप ऑनलाइन की दुनिया में लोगों के साथ कनेक्ट होना चाहते हैं और अपनी ब्रांडिंग बनना चाहते हैं, तो ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म में जहां पर आप अपने विचार शेयर कर सकते हैं. ब्लॉगिंग क्या है और इसको साधारण भाषा में कैसे समझे?

ब्लॉगिंग एक ऑनलाइन ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने विचार दुनिया में वर्ल्ड वाइड पहुंचा सकते हैं, और यदि आप पूरी दुनिया में अपने आप को फेमस करना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग एक अच्छा प्लेटफार्म है।

ब्लॉगिंग करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है?

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा फोल्ड है जिसमें आपको हमेशा आर्टिकल लिखने पड़ते है इसलिए ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको लिखना आना चाहिए। पढ़ना आना चाहिए। ब्लॉगिंग लिखने के साथ-साथ पढ़ना भी उतना ही जरूरी है. तभी हम नया आईडिया जनरेट कर पाएंगे।

Blogspot पर Blog बनाने के फायदे ?

ब्लॉग स्पॉट पर ब्लॉग बनाने के फायदा यही है कि ये बिल्कुल फ्री है। आप  Subdomain के साथ वेबसाइट या ब्लॉगिंग को बिल्कुल फ्री में कर सकते है।  और कस्टम डोमेन लगाकर भी यूज कर सकते है। इसके लिए Domain खरीदना होगा।   जब आप गूगल पर ब्लॉग बनाते है  तो subdomain के साथ इसे फ्री में  उपयोग कर सकते है।

कुछ टेक्निकल ज्ञान भी आपके पास होना चाहिए, या फिर आप आगे सीख सकते हैं.
ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल होना चाहिए। साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।

  • Blogger  प्लेटफार्म पर आप बिलकुल फ्री ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन इसमे  मनचाहा Custome Domain लगाने के लिए डोमैन को buy करना पड़ता है।

सब्डोमेन और कस्टम डोमेन में क्या फर्क है ?

sub-domain जब आप blog बनाते हो  तो  साथ में फ्री मिलता है आपको।  जैसे कि https://www.indianbloghelps.blogspot com/.in इस तरह होता है सब्डोमेन।  और कस्टम डोमेन आप को खरीदना पड़ता है दूसरी साइड से।

जैसे कि https://www.indianbloghelp.com/.in /.net /.org /.xyz  इस तरह का Custom Domain आपको खरीदना पड़ता है। जिसकी कीमत ₹.500 से ₹.1000 के आस पास होती है। 

ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के फायदे ?

1  यदि आपके अंदर  हुनर है टैलेंट है  और आप  दुनिया के  सामने  अपना टैलेंट दिखाना  चाहते है। आपके अंदर का जो हुनर है  वह दुनिया के साथ शेयर करना चाहते है।

तो आप ब्लॉग बनाकर और उसमें पोस्ट लिखकर दुनिया के साथ शेयर कर सकते है। आपके अंदर एक अच्छा विचार है जैसे कि ब्लॉगिंग के बारे में अच्छा आईडिया है  किसी भी फील्ड का  तो आप Blog बनाकर  लोगों  के साथ शेयर कर सकते है।

Blog वेबसाइट बनाकर दूसरे लोगों की मदद करें ?

2 दूसरा फायदा यह है blog  बनाने का  कि अगर आप किसी दूसरे लोगों की मदद करना चाहते है  जो अपने अंदर विचार है वह दूसरे लोगों को देखकर उनकी हेल्प करना चाहते हैं तो आप वीडियो बनाकर भी दूसरों की मदद की जा सकती है यदि आप में वीडियो बनाने का टैलेंट है।

दूसरा तरीका है वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर उसमें आर्टिकल्स लिखकर लोगों की हेल्प कर   सकते है।

ब्लॉग और वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन व्यापार करना ?

3 तीसरा फायदा यह भी है   कि यदि आपका कोई बिजनेस है  तो आप ऑनलाइन ब्लॉग वेबसाइट के जरिये  अपना बिजनेस पूरी दुनिया में फैला सकते है। अपने बिज़नेस को पूरी दुनिया के लोगों के साथ share  कर सकते है।

क्योंकि आपने देखा होगा कई  हजारों वेबसाइट है बिजनेस की  जो अपना खुद का सामान बनाकर ऑनलाइन sell करती है।

  वेबसाइट के जरिए  आप  अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह   वेबसाइट  बनाकर ऑनलाइन व्यापार कर सकते है। ब्लॉग पोस्ट को SEO फ्रेंडली कैसे लिखे

वेबसाइट और ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन पैसा कमाना ?

4 यदि आपके अंदर अच्छा  हुनर है  और आप अच्छा लिख सकते है और अपनी लेखन कला से लोगों को  प्रभावित कर सकते  आर्टिकल लिखकर तो आप ब्लॉग से अच्छा पैसा कमा सकते है।

अपने ब्लॉग पर अच्छी खासी ट्रैफिक बना सकते  तो आप  ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते है  ऑनलाइन वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर उस पर google  Adsense  की Ads लगाकर विज्ञापन से पैसा कमा सकते है।

5 न्यूज़ की वेबसाइट बनाना ?

यदि आपके अंदर एक सच्चा पत्रकार  बनने का सपना है।  पत्रकारिता करना चा है  तो भी आप News की वेबसाइट बनाकर न्यूज़ लेटर लिखकर अपने अंदर  का हुनर  लोगों तक पहुंचा सकते है। न्यूज़ से संबंधित आर्टिकल लिखकर  लोगो तक देश दुनिया की खबर पंहुचा सकते है।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे गूगल की ऐडसेंस ऐड लगाकर पैसा कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं।

Review और पेड प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हैं। इस तरह के कई तरीके हैं जिससे आप ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमा सकते हैं।

Free Blog Kaise Banaye in Hindi?

ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले  ब्राउज़र में जाए  और ब्राउज़र  में Blogger लिखकर सर्च करें या फिर इस लिंक से सीधे ब्लॉगर.कॉम पर क्लिक करके इस blogger की साइट पर चले जायेंगे।

जैसे ही इस साइट पर जाएंगे  तो एक नया पेज खुलेगा। अब इस पेज में  create a new blog पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद  google की Gmail id से  login करे।

“ध्यान रहे ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए Gmail id से ही Sign in करना होगा”

अगर आपने अभीतक email id नहीं बनाई है तो > गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए?

free blog kaise banaye in hindi

create a new blog

जैसे ही आप create a new blog पर क्लिक करेंगे तो एक पेज खुलेगा उसमें अपने ब्लॉग का नाम लिखना है

Title में ब्लॉग का नाम लिखें

Address में ब्लॉग का url address लिखे

Theme में एक अच्छा Responsive Template चुने

जैसे टाइटल में blg का जो नाम रखना चाहते है वह लिखें  फिर उसके नीचे  ऑटोमेटिक  आपके ब्लॉग का Subdomain.url बन जाएगा।

यदि आप जो नाम टाइप कर रहे है  वह किसी दूसरे व्यक्ति ने पहले  से ही ले लिए होगा तो आपका subdomain में Unavailable या  Not available  बताएगा ऐसे में आपको दूसरा नाम लिखना है।

अगर वह Available नहीं है जो आप टाइप कर रहे हो  क्योंकि वह किसी और ने पहले से ले लिया होगा। 

जब Sub-Domain उपलब्ध होगा तो √  का निशान बताएगा जैसे आप इस image में देख सकते है।

free blog kaise banaye.how to start a blog

Select a Theme

blog का टाइटल और डोमेन  लिखने के बाद अब इसमें काफी सारे थीम्स  मौजूद है उसमें से आपको एक अच्छा सा  Themes Select करना है जो आपकी साइट के लिए seo friendly हो।

Theme को preview  करके  देख सकते है  उसके बाद अपनी साइड के हिसाब से select  करें।

थीम्स  सुनने के बाद Create Blog पर क्लिक करें।

Congratulations आपका free ब्लॉग बन गया है।

Blog banane ke baad ye Settings jarur kare

अब google पर आपका free blog बन चुका है अब उसके बाद क्या करे इसको थोड़ा समझते है। ब्लॉग बनाने के बाद उसमे काफी ओर भी काम करने के होते है। जो बहुत ही जरूरी होते है।

अब आपको ब्लॉग की दूसरी सेटिंग्स करनी है:

#1– इस टिप्स से आपने एक फ्री ब्लॉग बनाया है आप चाहो तो इसमें अपना मनपसंद कस्टम डोमेन नेम Buy करके लगा सकते है।

#2– अपने ब्लॉग में जरूरी Widget add करें। कोई सपसे संपर्क करना चाहे तो करेंगे, इसके लिए आने ब्लॉग में एक Contact Us का widget add करे। इसके लिए लेआउट में जाकर विजेट में जाकर Email फर्म को ऐड करे।

#3– अपने ब्लॉग में जरूरी केटेगरी, लेबल, लगाए । किस भी ब्लॉग वेबसाइट में category का होना बहुत जरुरी है।

#4– अपने ब्लॉग के लिए एक सुंदर Logo बनाये ताकि आपके ब्लॉग की एक पेहचान बने और लोग पसंद करे आपकी साइट को।

#5– ब्लॉग के लिए जरूरी Pages बनाए। जैसे  About us, Contact us, Privacy Policy, Terms and conditions , इस तरह के जरूरी पेज आपके ब्लॉग में होने चाहिए। अपने ब्लॉग के जरूरी page  के लिए इस पोस्ट को पढ़े।

#6 ब्लॉग में favicon लगाए , किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की पहचान के लिए एक छोटा icon होता जो Google के Search बार मे दिखता है और लोगो को भी आपकी साइट याद रहती है।

#7 अपने ब्लॉग के गूगल सर्च कंसोल में submit करे । इससे गूगल को आपके ब्लॉग की Ownership का पता चलता है। “गूगल सर्च कंसोल आपके वेबसाइट में रियल टाइम issues, search performance, Page Experiences, Security issues, Index and crawler, की एक real Report पेश करता है। 

#8- ब्लॉग के footer में जरूरी पेज add करे । ब्लॉग बनाने के  बाद उसमें कुछ  जरूरी link add करने होते है। जैसे cooyright link, contact us, About us, social media बटन, इस तरह के लिंक footer में add करें।

#9 ब्लॉग जे Header में menu बार का बटन add करे। header मेनू में अपने ब्लॉग की caregory ऐड करे। सर्च बॉक्स add करे।

#10–  ब्लॉग पर किस टॉपिक्स जानकारी शेयर काने वाले हैं ।  Google को बताने के लिए अपने ब्लॉग के लिए Meta tags, को settings करे एक description लिखे। Errors and redirects के लिए Custom 404 set करें।

#11- Crawlers and indexing ऑप्शन को बहुत ही carefully Setting करें क्योंकि इस ऑप्शन की थोड़ी सी भी गलत सेटिंग्स आपकी वेबसाइट  की सर्च रैंक, Crawlers और  indexing को प्रभावित कर सकती इसका सीधा असर ट्राफिक्स पर पड़ेगा।

#12- अपने ब्लॉग का sitemap बनाए और sitemap को Google Search Console में Submit करें।

मोबाइल पर ब्लॉग कैसे बनाये?

मोबाइल पर ब्लॉग बनाने की भी वही प्रक्रिया है जिस तरह से कंप्यूटर से ब्लॉग बनाते हैं।

मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए अपने मोबाइल फोन में ब्राउज़र खोले उसके बाद www.blogger.com पर जाना होगा।

और Gmail id से sign in करना होगा ।

उसके बाद Create New Blog पर क्लिक करे।

ब्लॉग का टाइटल चुने एक अच्छा थीम सेलेक्ट करें ओर क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करे अब आपका ब्लॉग बन गया है।

FAQs;

Q.1 क्या मुझे ब्लॉगिंग करनी चाहिए ?

हा अगर आपको लगता है,की आप ऑनलाइन ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर काम कर सकते है। और आपके अंदर थोड़ा भी टेलेंट है तो सुरुवात कर सकते हैं। आगे इसमे ओर अधिक इंफोर्मेशन्स जुटाकर आगे बढ़ा जा सकता है। आपको नई जानकारियों को सीखना है और अपने ब्लॉग में लागू करना है।

Q.3 ब्लॉगिंग में क्या करना पड़ता है?

ब्लॉगिंग में अपनी रुचि के अनुसार आर्टिकल्स लिखकर पब्लिश करना होता है। एक अच्छा ब्लॉग बनाने के बाद उसमे कंटेंट लिखना होता। अब ये content आपको किस विषय पर ज्ञान है इस पर निर्भर करता है। जैसे, पैसा कैसे कमाए। ब्लॉगिंग से संबंधित। एफिलिएट मार्केटिंग। इस तरह से अपने सब्जेक्ट के आधार पर पोस्ट लिखकर शेयर कर सकते है।

Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए Domain लेना जरुरी है?

Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Domain लेना अनिवार्य नहीं है, अगर आपको कस्टम डोमेन लेना है तो ले सकते हैं नहीं तो आप फ्री में Sub-Domaim के साथ भी blog बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में बताया गया है कि कैसे आप एक फ्री ब्लॉग बना सकते हैं और साथ में blog बनाने के क्या-क्या फायदे हैं. ब्लॉग्गिंग क्या है, ब्लॉगिंग करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है. इन सब को एक-एक करके समझाया गया है उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आएगी। ऊपर पोस्ट में बताएगी जानकारी को फॉलो करके आप भी एक अच्छा और सुंदर, फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।

इस पोस्ट में बिल्कुल आसान तरीका बताया गया है कि आप कैसे Blogger पर फ्री ब्लॉग बना सकते हैं और उस फ्री ब्लॉग से आप पैसा भी कमा सकते हैं।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी, अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. और अगर आपके पास कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

10 thoughts on “Free Blog Kaise Banaye in Hindi”

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी आपने. धन्यवाद हम एक मोटिवेशनल ब्लॉग पर काम करते है क्या हमें आपके ब्लॉग से बैक लिंक मिलेगा. यानि गेस्ट पोस्ट कर सकते है.

    Reply
  2. यदि आपको मेरे ब्लॉग से कोई गेस्ट पोस्ट चाहिए तो स्वागत है… मेरे गूगल पर कई आर्टिकल टॉप रैंक कर रहे है.
    आप चाहे तो चेक कर सकते है.
    जैसे – religious stories in hindi
    Dharmik kahaniya
    Elon musk success story hindi
    Hima das success story hindi
    और भी कई है.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.