ऑनलाइन प्राइवेसी पॉलिसी कैसे बनाएं?

ऑनलाइन प्राइवेसी पॉलिसी कैसे बनाएं? दोस्तो आप सब जानते हैं की वेबसाइट या ब्लॉग   के लिए  प्राइवेसी पॉलिसी बहुत जरूरी होती है, यदि आपने नया-नया ब्लॉग बनाया है  तो आपके लिए भी प्राइवेसी पॉलिसी का पेज बनाना जरूरी है। आज हम इस पोस्ट में  प्राइवेसी पॉलिसी कैसे बनाएं इसके बारे में बताएंगे, इसके लिए आपको यह create privacy policy online free वाली पोस्ट पूरी अंत तक ध्यान से पढ़नी है।

अगर आप अपने ब्लॉग को ऐडसेंस के साथ मोनेटाइज करवाना चाहते हैं तो आपके ब्लॉग / वेबसाइट लिए यह जरूरी है कि अपनी वेबसाइट पर एक प्राइवेसी पॉलिसी का पेज होना चाहिए। क्योंकि वेबसाइट को अप्रूवल करने से पहले आप अपने यूजर के डेटा  के साथ आप किस तरह डील करते हैं यह प्राइवेसी पॉलिसी में दिखाना होता है तब जाकर आपको adsense का अप्रूवल मिल पाता है।

अगर आपको प्राइवेसी पॉलिसी लिखना नहीं आता है या यह समझ में नहीं आ रहा है की प्राइवेसी पॉलिसी में क्या-क्या लिखना चाहिए है तो चलिए आज की इस पोस्ट में हम जानते हैं कि ऑनलाइन प्राइवेसी पॉलिसी कैसे जनरेट करते हैं। 

privacy policy क्या है?

प्राइवेसी पॉलिसी में  हम उन यूजर के लिए नियम बनाते हैं कोई उपयोगकर्ता हमारी वेबसाइट पर विसिट करता है तो उसे यूजर के डाटा को हम किस तरह उपयोग करते हैं और कोई एफिलिएट लिंक पर क्लिक करता है तो थर्ड पार्टी कुकीज किस तरह से उपयोग की जाती है इन सब चीजों के बारे में लिखा जाता है।

गूगल ऐडसेंस की ads लगाने के लिए भी privacy policy बहुत ही जरूरी होती है। हमारा गूगल ऐडसेंस भी तब approve होता है जब हमारी साइट पर privacy policy का page होगा तब वार्ना अप्रूवल भी नहीं मिलता है।

प्राइवेसी पॉलिसी क्या है? इसके बारे में हमने पहले से एक पोस्ट लिखकर शेयर की है, आप इसे पढ़ सकते हैं और प्राइवेसी पॉलिसी क्या है  प्राइवेसी पॉलिसी में क्या-क्या लिखा होता है इसके बारे में जान सकते हैं इसके लिए आप इस privacy policy kya hai पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

अगर आप खुद  प्राइवेसी पॉलिसी लिखना चाहते हैं तो ऊपर बताए हुए प्राइस पॉलिसी क्या है पोस्ट में जाकर पढ़ सकते हैं और खुद प्राइवेसी पॉलिसी कैसे लिखें उसके बारे में पोस्ट में जाकर  पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़े: top 5 copyright free images site [Free images download]

ऑनलाइन प्राइवेसी पॉलिसी कैसे बनाएं?

अगर आप ऑनलाइन अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए प्राइवेसी पॉलिसी जनरेट करना चाहते हैं तो यहां पर मैं जो वेबसाइट बता रहा हूं इस वेबसाइट पर जाकर आसानी से और बिल्कुल फ्री में प्राइवेसी पॉलिसी जनरेट करके अपनी वेबसाइट पर पब्लिक कर सकते हैं, बिल्कुल आसान तरीका है।

ऑनलाइन प्राइवेसी पॉलिसी कैसे बनाएं?

ऑनलाइन प्राइवेसी पॉलिसी बनाने के लिए  सबसे पहले इस (https://www.privacypolicyonline.com/privacy-policy-generator/) वेबसाइट पर जाए और इस वेबसाइट में अपनी वेबसाइट की डिटेल और ईमेल डालनी है जैसे में यहां पर स्टेप बाइ स्टेप बता रहा हु।

website/aap

Your Website /app Name: इसमें अपनी वेबसाइट का नाम लिखना है जैसे कि  “indian blog help” इस तरह अपनी वेबसाइट का टाइटल लिखना है।

Your Website Url: इसमें अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालना है जैसे की https://www.indianbloghelp.com इस तरह अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालें और नीचे Next बटन पर क्लिक करें।

प्राइवेसी पॉलिसी पेज कैसे बनाएं ऑनलाइन ?
privacy policy generator

नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद अगले ऑप्शन में ये साडी डिटेल बरनी है।

Clauses:

do you Have use: इस ऑप्शन में यदि आप अपनी वेबसाइट में विजिटर की इंफॉर्मेशन को कुकीज के रूप में सेव करते हैं तो yes पर टिककरें, यदि नहीं करते  No करें।

do you show ads through Google Adsense: यदि आप गूगल एडसेंस की Ads आपनी वेबसाइट पर चलाते हैं, या भविष्य में ऐडसेंस के विज्ञापन अपनी साइट पर दिखाना चाहते हैं तो Yes ऑप्शन चुने। वैसे भी भविष्य में ads तो आप चलाओगे तो फिर इसको yes ही कर दो।

do you show advertising from Third party. Except Google: अगर आप अपनी वेबसाइट पर ऐडसेंस के अलावा किसी दूसरी कंपनी का विज्ञापन दिखाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को यस पर ही रखें। क्योंकि आगे चलकर कभी भी आप गूगल ऐडसेंस एड के अलावा किसी और कंपनी के विज्ञापन भी अपनी साइट पर दिखा सकते हैं इसलिए इसको YES पर टिक मार्क करें।

Country: इस कंट्री वाले ऑप्शन में आप अपने देश का नाम चुने, अगर आप भारतीय है तो इंडिया सेलेक्ट करें। 

State: इस स्टेट वाले ऑप्शन में अपना राज्य सेलेक्ट करना है, उदाहरण के तौर पर मैं राजस्थान से हूं तो मैं राजस्थान स्टेट को सेलेक्ट करुंगा, इसी तरह आप अपना स्टेट सेलेक्ट करें। और Next बटन पर क्लिक करें।    

create privacy policy online free. uses options par mark kare

CONTACT: इस कांटेक्ट वाले ऑप्शन में अपना जीमेल आईडी दर्ज करें। अगर आपने जीमेल आईडी नहीं बनाया है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं इसमें पूरी जानकारी मिलेगी।    

create privacy policy online free. enter email id

अब आपने सारी जानकारी सही-सही भारी है यह एक बार चेक करले उसके बाद create privacy policy का बटन है इस पर क्लिक करें। प्राइवेसी पॉलिसी के बटन पर क्लिक करते ही आपकी वेबसाइट के लिए प्राइवेसी पॉलिसी जनरेट हो जाएगी। अब आप इसको कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर प्राइवेसी पॉलिसी का पेज बनाकर उसमें पेस्ट करके पब्लिश कर सकते हैं।

ब्लॉग या वेबसाइट में प्राइवेसी पॉलिसी ऐड कैसे करें

अपनी वेबसाइट में प्राइवेसी पॉलिसी का पेज add करना बिल्कुल सिंपल है। सबसे पहले अपनी वेबसाइट में लॉगिन करें और  वहा से पेज वाले सेक्शन में जाए।

पेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसमें से  Dashboard>>Pages>>Add New page पर क्लिक करें।

जैसे ही आप एड न्यू पेज पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने एक बड़ा सा बॉक्स खुल जाएगा जैसे आप पोस्ट लिखते है उसी तरह पेज भी बनाते हैं,  इस प्राइवेसी पॉलिसी को इस पेज वाले ऑप्शन में पेस्ट कर दो, जो आपने प्राइवेसी पॉलिसी कॉपी किया है वह  यहां पेस्ट करने के बाद पेज को पब्लिश करें।

ब्लॉग या वेबसाइट में प्राइवेसी पॉलिसी ऐड कैसे करें

तो दोस्तों इस तरीके से आप ऑनलाइन प्राइवेसी पॉलिसी जनरेट कर सकते है और अपनी वेबसाइट पर प्राइवेसी का पेज बनाकर उसमें पेस्ट करके पेज पब्लिश कर सकते हैं। 

तो दोस्तों यह पोस्ट थी ऑनलाइन प्राइवेसी पॉलिसी जनरेट कैसे करें इसके बारे में, इस पोस्ट में, मैने बिल्कुल आसान तरीका बताया स्टेप बाय स्टेप जिससे कि आप बिल्कुल आसानी से अपनी वेबसाइट के लिए प्राइवेसी पॉलिसी का पेज जनरेट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगेगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं धन्यवाद। 

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.