Facebook par group kaise banaye?

Published Date: June 27, 2020 | Last Updated: September 9, 2023 | By: एम आर. वाघेला

Facebook par group kaise banaye? फेसबुक ग्रुप कैसे बनाए फेसबुक ग्रुप क्या है. Facebook group बनाने के फायदेफेसबुक पर ग्रुप बनाकर  बिजनेस का प्रमोशन कैसे करें  आप सभी लोग जानते हैं फेसबुक एक पॉपुलर सोशल मीडिया की साइट है जहां पर millions लोग  इसका उपयोग कर रहे हैं,

अपने बिजनेस के लिए और पर्सनल भी वेबसाइट ब्लॉग के लिए भी  साथ में फेसबुक me  फ्यूचर भी बहुत है जैसे Facebook page बनाना group बनाना जिस तरह से आप व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर लोग के साथ चैट करते हैं उसी तरह Facebook में भी आप ग्रुप बना सकते हैं आज हम इस पोस्ट मैं facebook pe group kaise banaye इसके बारे में जानकारी देंगे।

Facebook group kya hai?

फेसबुक ग्रुप क्या है  फेसबुक ग्रुप भी एक फेसबुक पेज की तरह ही है फेसबुक पर पेज को यूज करते हैं उसी तरह group को भी यूज करते हैं लेकिन पेज पर लोग अपनी मर्जी  से लाइक  या अनलाइक फॉलो  या अनफॉलो  करते हैं  लेकिन फेसबुक ग्रुप में ऐसा नहीं है फेसबुक ग्रुप में आप किसी को जोड़ना किसी को निकालना  जो आपको  खुद को करना होता है  ग्रुप में जोड़ना या निकालना ग्रुप एडमिन के हाथ में होता है जो किसी को जोड़ता है और किसी को  निकालने का ग्रुप एडमिन के पास अधिकार होता है जो कि फेसबुक पेज में follow और unfollow मेंबर खुद करते हैं अपनी मर्जी से।

Facebook group ke fayde

फेसबुक ग्रुप के फायदे भी फेसबुक के पेज कि तरह होते हैं अपनी स्टोरी पोस्ट वीडियो वगैरह जो भी भेजते हैं वह एक साथ सभी लोगों के पास पहुंच जाते हैं मानलो आपका कोई बिजनेस है तो उसे बिजनेस से Related प्रोडक्ट शेयर करना चाहते हैं तो बढ़ि आसानी से share करके  उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जो आपके ग्रुप में add किए हुए है इसी तरह से आप ग्रुप में एक साथ सभी लोगों के साथ बात कर सकते हैं fb ग्रुप को एक कम्युनिटी की तरह यूज कर सकते हैं।

ओर यदि आपका ग्रुप बहुत फेमस हो जाता है तो उसको बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं live video से लोगों के साथ connact हो सकते हैं watch parties start कर सकते हैं अन्य group के साथ।

Facebook group se business ka promotion kaise kare

फेसबुक ग्रुप को अपने बिजनेस का प्रमोशन करने के लिए कैसे यूज करें  फेसबुक ग्रुप में आप अनलिमिटेड लोगों को जोड़ सकते हैं  और लोगों को जोड़कर इसमें मैं अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं facebook group से अपने वेबसाइट या ब्लॉग का प्रचार कर सकते हैं बिल्कुल free में  आम तौर पर अपने बिजनेस का प्रचार करने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता है  लेकिन यदि आप facebook पर ग्रुप बनाते हो और उसमें अपने फैंस को काफी सारे इसमें add कर देते हो तो फेसबुक ग्रुप के थ्रू अपने बिजनेस का प्रमोशन बड़ी आसानी से कर सकते हैं ओर वो भी फ्री।

Facebook par group kaise banaye?

फेसबुक पर ग्रुप कैसे बनाएं आज इस पोस्ट में जानते हैं कि फेसबुक ग्रुप कैसे बनाएं लेकिन facebook पर group बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास फेसबुक का अकाउंट होना चाहिए यदि आपने फेसबुक अकाउंट अभी तक नहीं बनाया है तो जाने इस पोस्ट में facebook account कैसे बनाएं।

1 फेसबुक ग्रुप बनाने के लिए सबसे पहले फेसबुक का एप्लीकेशन ओपन करें facebook apps का उपयोग करें या web browser के जरिये facebook की site open करें प्रॉसेस ek ही है, और फेसबुक में लॉगिन करें।

लॉग इन करने के बाद ऊपर की साइड में तीन लगातार लाइन का निशान दिख रहा है  three line पर क्लिक करें।

2   जब आप 3 लाइन पर क्लिक करते हैं  तो साइड में फेसबुक का ऑप्शन आ जाता है facebook setting का option खुल जाता है अब आप इसमेंसे group वाले options पर क्लिक करें।

3 create Groups

ग्रुप वाले  ऑप्शन में आ जाएंगे इस पेज में  मैं आप देखेंगे सबसे ऊपर ग्रुप का ऑप्शन है  इसमें से आपको create वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

facebook par group kaise banaye.

Create group

1 Name:  इस क्रिएट ग्रुप वाले ऑप्शन में  आपको अपने ग्रुप का नाम डालना है इसके लिए  सबसे पहले ऑप्शन में Name की जगह पर अपने ग्रुप का नाम लिखना है  जैसे कि आप अपने ग्रुप का क्या नाम रखना चाहते हैं वो नाम लिखें।

2 Cover photo;

Cover फोटो में अपने group के लिए एक अच्छा सा photo जोड़े।

3 Privacy;

इस प्राइवेसी वाले ऑप्शन में अपने group की privacy सेलेक्ट करना है  इस privacy वाले ऑप्शन में दो option है  एक प्राइवेट एक पब्लिक  प्राइवेट का मतलब है कि आप अपने ग्रुप को एक प्राइवेट रखना चाहते हैं जो बाहरी लोग आपकी अनुमति के बिना ग्रुप के बारे में नहीं जान सकता  और ज्वाइन भी नहीं हो सकता. और पब्लिक का मतलब है की कोई भी लोग आपके ग्रुप को देख सकता है और उसमें वह ज्वाइन हो सकता है आपके बिना अनुमति के भी  इस privacy वाला ऑप्शन में  अपने हिसाब से प्राइवेसी select करले।

4 Hide group;

जब आप privacy को privat के रूप में select करते हैं तो  उसमें एक और ऑप्शन आता है hide group का इस ऑपशन में आप ग्रुप को hide करना चाहते है या visible रखना चाहते हैं वो select करें hide का मतलब है कि आपका group को कोई सर्च करके खोज नही सकेगा सिर्फ आपके द्वारा जॉइन किये हुए मेम्बर ही खोज पायंगे  ओर visible का मतलब है कि group को  Anyone कोई भी चोज सकेगा इस ऑप्शन को अपने हिसाब से सेट करे ओर Create Group पर ओक करदे।

facebook par group kaise banaye'

5 Add member;

अब आपका  facebook पर gruop बन गया है अगले स्टैप में अपने friends को add करे फ़्रेंड्स को ऐड करने के बाद ऊपर done पर ok करे।

6 Setup group;

ओर अगले स्टैप में  अपने ग्रुप के लिए Decription में group के बारेमें लिखे ग्रुप किस के Related है उनके बारेमे लिखे ताकि लोगों को पता चले कि आपके ग्रुप में क्या है और क्या जानकारी share करते हैं।

अपने group में दो तीन अलग अलग group से संबंधित cover photo add करे जो फ़ोटो slide होते हैं तो लोगो को फ़ोटो से आपके ग्रुप के बारेमें आसानी से पता चल सके।

अब आपका facebook group बन चुका है  और अब इसमें welcome post लिखे  लोगो को invite करे इस तरह से आप फेसबुक पर ग्रुप बना सकते हैं और अपने business या ब्लॉग website को प्रमोट कर सकते है।

Admin Tools Settings

जब हम facebook पर ग्रुप बना लेते हैं तो इसके बाद ग्रुप की settings करनी होती है क्योंकि फ़ेसबुक ग्रुप में हमे यानी एडमिन को काफी राइट्स होता हैं कि वे अपने ग्रुप में मेम्बेर्स को एक अछे से रूल्स बनाकर questions add करके आपके ग्रुप में जॉइन होने वाले वयक्ति को ये विश्वास दिला सकते हैं कि आपका ये ग्रुप एक ट्रूली है और वो आसानी से जुड़ सके इन सबकी सेटिटिंग नीचे options में कर सकते हैं।

1 Members Request

जब आप के ग्रुप में कोई भी व्यक्ति जॉइन होने के लिए request भेजता है तो वह request इस मेंबर्स request option में देख सकते हैं और यहां से Approvel ओर Decline भी कर सकते हैं।

2 Group Quality

Group Quality में आप अपने ग्रुप की गुणवत्ता को चेक कर सकते हैं और पता कर सकते कि आपकी ग्रुप की quality केसी है ग्रुप की क्वालिटी क्या होती है ग्रुप की आपके द्वारा share की जाने वाली जानकारी से बनती है जैसे अगर आप अपने group में fake जानकारी share करते हैं violations वाली जानकारी post करते है तो ऐसी जानकारी जो सही नहीं है इससे आपके group की quality down हो जाती है इसको आप इस Group Quality,  option में जाकर देख सकते हैं और उसके ठीक कर सकते।

3 Admin and Moderator Activity

इस options में अपने adimin द्वारा changes एंड activity को देख सकते हैं अपने ग्रुप  में जो बदलाव किया गया वो देख सकते हैं।

4 Members

इस options में अपने ग्रुप के  में मेम्बर के बारे में पता कर सकते हैं जैसे किसीको block किया गया है या invite ओर इन सब का डेटा चेक कर सकते हैं।

5 Rules

Page की तुलना में Group में  admin के पास ज्यादा rights होता हैं ग्रुप में आप अपने हिसाब से मेम्बेर्स रीडर्स के लिए ruls बना सकते हैं जिससे हर कोई आपके ग्रुप के रूल्स को फॉलो करें सके और रूल्स का पालन न करने पर आप उनके अगेंस्ट एक्शन ले सकते हैं आप इस ruls, options में जाकर अपने हिसाब से group के लिए नियम बना सकते हैं जैसे spam item का प्रोमोशन अपनी site का बिना जरूरत लिंक डालना प्रोमोशन करने के लिए इन सब के लिए ruls बना सकते हैं ओर privacy policy भी लिख सकते हैं अपने group के लिए।

facebook par group kaise banaye''

6 membership Questions

इस options में आप अपने ग्रुप  वो Quetions प्रशन add करे जिसे कोई भी व्यक्ति आपके ग्रुप मैं ऐड होना चाहते हैं तो जॉइन होने से पहले उनको इन Quetions का जवाब देना होगा और कोई ग्रुप में जॉइन होता है तो वो वयक्ति ग्रुप के रूल को Agree करते हैं  इस तरह के quetions add कर सकते हैं।

7 Post Topic

इस ऑप्शन में आप अपने ग्रुप में वो टॉपिक create कर सकते हैं जिसे सम्बंधित आप पोस्ट लिखते हैं post related topic add करे।

8 Group Settings

इस ग्रुप settins के ऑप्शन में आप अपने group के नाम को बदल सकते हैं ग्रुप में डिस्क्रिप्शन ऐड कर सकते हैं ग्रुप colar  cover फ़ोटो location add ओर who can post और who can join इस ग्रुप में आपके ग्रुप में page linking ग्रुप linking  इन सबकी setting कर सकते हैं।

निष्कर्स:

इस तरह से आप फेसबुक पर ग्रुप बना सकते हैं और अपने business ओर वेबसाइट के लिए उपयोग कर सकते हैं मेने इस पोस्ट में facebook पर ग्रुप कैसे बनाये इसको समजाने की पूरी कोशिश की है उम्मीद करता हूँ कि ये post आपके लिए हेल्फुल्ल रहेगी अगर आपका कोई सवाल है तो हमे comments करके जरूर बताये। धन्यवाद:

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

1 thought on “Facebook par group kaise banaye?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.