google lens kya hai or kaise use kare

google lens kya hai or kaise use kare फ़ोटो से वस्तुओं का नाम जाने. गूगल लेंस से App से किसी भी चीज़ का नाम कैसे पता कर सकते हैं. सभी  एड्रॉयड यूजर के लिए बहुत ही useful app है ये Google lens app से आप किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए तो सिर्फ उस चीज का photo खिंच कर Search करके उस चीज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आज हम इस post में गूगल लेंस के बारे में बात करेंगे और क्या क्या फ़्यूचर है इसके बारे में जानेंगे।

  • Translate words, identify plants, find products, & more—using just your camera
  • SCAN & TRANSLATE TEXT
  • IDENTIFY PLANTS & ANIMALS
  • Identify and learn about landmarks, restaurants, and tempel, compny snd more
  • Quickly scan QR codes and barcodes
  • See popular dishes on a restaurant menu based on reviews from Google Maps

जिस भी चीज की जानकारी लेनी है या किसी भी प्रोडक्ट के बारे में आपको जानकारी लेनी तो बस आप चीज़ का एक फोटो खींचे और Google Lens मैं सर्च करें आपको उस फोटो से मिलती-जुलती सारी जानकारी

About Google lens App?

गूगल लेंस 2017 में google कंपनी द्वारा release किया गया था ये बहुत ही useful App है इसको google ने बनाया है पहले ये app सिर्फ google pixel मोबाइल के लिए ही उपलब्ध था लेकिन अब कंपनी ने Android phone के लिए भी उपलब्ध करा दिया है अब इस app को Android Version पर भी use कर सकते हैं और अब तक इस Aap को google play store पर 100M+ download किया है लोगों ने और ये App बिल्कुल free में आप use कर सकते हैं।

चलिये Google lens के फ्यूचर के बारे में जानते हैं

आप इस app के जरिए होटल की लंच डिश के बारे जान सकते हैं “ऑनलाइन शॉपिंग” करने के लिए अपनी जरूरत के अनुसार की वस्तुओं का पता कर सकते हैं text को ट्रांसलेट करके अपने device में save कर सकते हैं किसी Image पर लिखे हुए Text को Audio की आवाज़ में सुन सकते हैं वो भी एक photo के जरिए

जिस चीज़ के बारे में पता करना है उसका मोबाइल में Screenshot ले ले या फिर photo खिंचले और google lens में उस image को डाले और search करे ऐसे करने से आपको उस चीज़ की सारी detsils मिल जायेगी bar code को scan करके इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं

Google Lens App से किसी चीज़ के बारे में कैसे जाने

गूगल लेंस app use करना बहुत ही esy है कोई भी बड़ी आसानी इसको use कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि किस तरह इसको यूज करें
एक एक्सएम्पल से समझते हैं कि मानलो आपको एक Shirt के बारे मे जानना है मगर उस shirt का नाम पता नहीं है तो आपको उस शर्ट का एक photo अपने मोबाइल से लेना है और google lens में इस फोटे को search करना है बस google लेंस उस shirt की सारी जानकारी आपको देदेगा

एक ओर एक्सएम्पल लेते है मान लो आपके पास एक जूता है और आपको उस जूते की जानकारी लेनी है जूते की कीमत कितनी है और वो जूता कोनसा है ये पता करना है और उस जूते के बारे में सारी डिटेल आपको जाननी है तो आप गूगल लेंस पर जाए और उस जूते का फोटो खींचे अपने मोबाइल फोन से और गूगल लेंस में सर्च करें आपको उस जूते के बारे में और उसकी की सारी कीमत की डिटेल भी मिल जाएगी.

Google lens app से Animals जानवरों की जानकारी पता करें

इस दुनिया मे बहुत से ऐसे जानवर है जिसकी जानकी सबको नही होती है या सभी जानवरों का नाम सबको पता नही होता है तो उस जानवरों का गूगल lens से आप उस जानवरों का नाम जान सकते है
मानलो आपको एक कुत्ता पसंद आया और आपको उस कुते के बारे में जानकारी लेनी है तो आपको बस अपने मोबाइल फोन से उस कुते की एक तस्वीर फ़ोटो लेनी है और google lens में जाकर search करे आपको उस डॉग की जानकर मिल जायेगी

Google lens app से ट्री पैड के बारे मे कैसे जाने

इस धरती पर बहुत से ऐसे पेड़ है पौधे हैं जिसके बारे में सबको पता नहीं होता है सभी पौधों के बारे में नॉलेज नहीं होता है ऐसे में आपने कहीं से एक पेड़ को देख और आपको उस पेड़ का नाम पता नहीं है लेकिन आपको उसका नाम जानना है तो कैसे जानेंगे लेकिन वही गूगल लेंस की मदद से आप उस पौधे का फोटो लेके गूगल लेंस में सर्च करेंगे तो उस पेड़ के बारे में सारी डिटेल मिल जाएगी

google lens kya hai or kaise use kare
google lens kya hai or kaise use kare

Google lens app से Landmark या किसी स्थान या कंपनी के बारे कैसे जाने

मान लो आपको किसी कंपनी के बारे में पता करना है तो आप उस कंपनी का एड्रेस का फोटो खींचकर google लंच में डाले और सर्च करें आपको उस कंपनी के बारे में सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी

मानलो आपको ताजमहल के बारे में जानना है तो आपको ताजमहल का फोटो डाले गूगल लेंस में और सर्च करें आपको ताजमहल के बारे में सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी

आपकी वेबसाइट blog में का फोटो किसी दूसरी साइट से मैच करता है गूगल lens से कैसे पता करें?

अगर आपकी कोई वेबसाइट है या ब्लॉग है तो उसमें आप images का तो use करते ही होंगे लेकिन आपके site पर जो image है उस इमेज से किसी दूसरी साइट पर मौजूद इमेज मैच करता है ये कैसे पता करे इसके लिए आप अपनी site को open करे और अब आपको जिस image के बारे में जानना है उस image पर कुस second फिंगर से प्रेस करके रखे अब कुछ options खुलेगा options इस तरह का होगा जैसे

  • open image in new tab
  • Copy image
  • Download image
  • Share image
    इन मे से आपको Search with Google Lens वाले option पर click करना है और अब आप देखे सकते है कि आपने जो image को search किया है उस Images के मिलते जुलते सभी दिखाई देगा ओर आपकी साइट से कोई image मैच करता है तो पता चल जायेगा
google lens kya hai or kaise use kare

Google lens को use कैसे करे?

गूगल लेंस को यूज करना बहुत ही आसान है आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां से गूगल लेंस को सर्च करके Google lens Download करना है या फिर यहां से आप इस लिंक से गूगल लेंस को डाउनलोड कर सकते हैं

डाउनलोड करने के बाद इस को ओपन करें open करने के बाद जिसकी चीज बारे में आपको जानना है उसी चीज के ऊपर मोबाइल Camera को रखें और उस चीज का फोटो खींचे और search बटन पर क्लिक करें अब उस चीज की डिटेल आपको show होने लगेगी google lens apk kya hai in hindi.

तो दोस्तों इस तरह से आप Google lens Application से आप अपने आसपास में कोई भी चीज का फोटो खींचकर पता कर सकते हैं उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं यदि आप इंडियन ब्लॉग हेल्प पर पोस्ट लिखकर अपने विचार लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं बताएं कमेंट करके. धन्यवाद:

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.