Viral girl monalisa: जानें Youtube पर वायरल होने का राज?

0
(0)

क्या आप भी instantly Viral girl monalisa की तरह यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर वायरल होना चाहते हैं? तो जानिए इस पोस्ट में (monalisa) मोनालिसा की तरफ फेमस कैसे बने? कुछ ऐसी टिप्स जो आपको भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वायरल कर सकती है अगर आप इनको सही तरीके से अप्लाई करेंगे तो, जानने के लिए पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़े।

आपने देखा होगा कि अभी कुंभ मेले में monalisa नाम की लड़की जो यूट्यूब और इंस्टाग्राम सहित सभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और इसको बहुत सारे लोग देख रहे हैं। बहुत सारे लोगों के मन में उससे संबंधित सवाल है कि “कौन है मोनालिसा?” और “किस गांव की है मोनालिसा?” इसी तरह मोनालिसा का परिवार? और YouTube viral girl monalisa ka husband? बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं।

यह सब तब होता है जब आप एक बार monalisa की तरह instant viral हो जाते हैं।

instantly Viral girl monalisa वायरल होने का राज

monalisa ki photo
monalisa ki photo ( photo instgram)

कुंभ मेले में viral girl monalisa मालाएं बेच रही थीं। ऐसे में मोनालिसा अचानक वायरल होने का सबसे बड़ा कारण है YouTuber और अन्यइंफ्लुएंसर (Influencer). मतलब किसी Youtuber ने यूट्यूब पर एक बार मोनालिसा का वीडियो डाल दिया और देखते-देखते monalisa viral होने लगी। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि मोनालिसा की जो खूबसूरती है वह दूसरों से काफी अलग दिखाई देती है, जैसे कि उनकी आंखें एकदम अलग दिखाई देती है और यही चीज लोगों के मन में भाग गई और लोग सबसे ज्यादा मोनालिसा को देखने लगे, और देखते-देखते दूसरे यूट्यूब पर भी मोनालिसा का वीडियो बनाने लगे और अचानक लोग मिलने आते गए और वीडियो बनाकर अपलोड करते गए।

इसी तरह जब आपका कुछ ऐसा अंदाज लोगों को पसंद आ जाता है फिर लोग आपको अपने आप सर्च करने लगते हैं और आप इंसटैंटली वायरल हो जाते हैं।

monalisa ki video: ज्यादा पढ़े-लिखे लोगों को मोनालिसा ने जो कहा आपको भी सुनना चाहिए 🤩

ज्यदा पढ़े लिखे लोगों को monalisa ने क्या कह दिया, आप खुद इस वीडियो में देखें।

instantly Viral vs Long time viral

इंसटैंटली वायरल, मतलब तुरंत आप वायरल हो जाते हैं। लेकिन इसके साथ दिक्कत यह है कि आप कुछ टाइम के बाद लोगों की नजर से है भी हट सकते हैं। इसलिए जब आप एक बार वायरल हो जाते हैं तो फिर आपका काम यह होता है कि आप लगातार कुछ अच्छा या अलग काम करते रहे, ताकि अपने Viewers की नज़र में हमेशा के लिए बने रहे। मतलब आपको देखने वालों को आप उबाऊ न लगने लगे। क्योंकि अगर आप एक बार लोगों की नजर से वायरल होने के बाद हट जाते हैं तो फिर लोग आपको जल्दी भूल जाएंगे।

मालाएं बेचती मोनालिसा
मालाएं बेचती मोनालिसा (photo YouTube)

उसी अंदाज में लगातार मेहनत करते रहे

जब आप मोनालिसा की तरह वायरल हो जाते हैं तो इसके पीछे बहुत सारे लोग आपके वीडियो बनाकर डालते हैं और लोग देखते हैं वह कारण होता है। लेकिन लगातार आपको वायरल बने रहना है तो खुद काम करना पड़ेगा, क्योंकि दूसरे लोग तब तक ही आपका वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे जब तक उनको फायदा होता है, लेकिन आपको अगर इसका फायदा उठाना है यानी कि अपने खुद के वायरल होने का फायदा उठाना है तो फिर आपको अपनी तरफ से भी काम करना पड़ेगा, जैसे कि लगातार यूट्यूब पर वीडियो डालना इंस्टाग्राम पर Reels बनाना, इस तरह का काम करना पड़ेगा तभी आप इसका अपने लिए बेनिफिट कमा सकते हैं।

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment