mobile me fingerprint lock kaise lagaye?

mobile me fingerprint lock kaise lagaye? मोबाइल की Security को बढ़ाने के लिए Fingerprint lock का कैसे उपयोग करते हैं। Fingerprint lock क्या है, और मोबाइल में Fingerprint lock कैसे काम करता है इस पोस्ट में हम इसके बारे में विस्तार से समझेंगे और मोबाइल में फिंगर प्रिंट कैसे लगाए इसके बारे में भी पूरी जानकारी देंगे।  

दोस्तों आप सबको पता है कि एंड्रॉयड फोन में फिंगरप्रिंट लॉक एक ऐसा सिक्योरिटी के लिए एडवांस security lock का ऑप्शन है जिससे आप तुरंत फोन को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। साथ में आप अपनी फिंगर से एक बार लॉक लगा लेते हैं तो उसको आपके फिंगर प्रिंट सिवाय खोलना लगभग पोन्सिबल नहीं है। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि अपने फोन में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाते हैं, इसकी संपूर्ण जानकारी आपको देंगे ताकि आप भी सरलता से अपने फोन में फिंगरप्रिंट लॉक लगा सके।

दोस्तोंआप भी अपने एंड्रॉयड मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते हैं और इसके बारे में नहीं पता है कि फोन मेंफिंगरप्रिंट लॉक लगाते कैसे हैं तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए लिखी गई है। क्योंकि इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाले है कि आखिर फोन में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं। 

Fingerprint lock क्या है?

Fingerprint lock ये भी एक प्रकार का अन्य मोबाइल में  security lock होता है, जैसे face lock, password Lock. pattern lock, इसी तरह का Fingerprint lock  होता है, मगर ये Fingerprint Lock  अपने हाथों की finger यानी उंगलियों से use किया जाता है। मोबाइल डिवाइस में  एक फिंगर स्कैनर सेंसर लगा होता है उसकी मदत से उंगलियों के आगे वाले हिस्से को उस Fingerprint sansor से scan किया जाता है, और Fingerprint सेंसर उंगलियों को स्कैन करके divice fingerprint id के रूप में सेव कर देता है, और फिर जब आप  lock खोलने के लिए इसी finger का  use करके अपने Device को UnLock  करते है। इसी को फिंगरप्रिंट लॉक बोलते है।

mobile me fingerprint lock kaise lagaye?
फिंगर कैसे लगाएं photo

लेकिन फिंगरप्रिंट लॉक अन्य locks की तुलना में बहुत ही मजबूत होता है, जिसको हर कोई नहीं खोल सकता है। fingerprint lock वही व्यक्ति खोल सकता है जिसकी sensor के साथ फिंगर मैच करती है।

Fingerprint lock कैसे काम करता है?

जैसे की हमने  ऊपर बताया कि fingerprint लॉक एक ऐसा मोबाइल में finger को scaning करने का सेंसर होता ,है इसकी मदत से हमारे हाथों की उंगलियों को स्कैन करके लॉक खोलने के लिए use किया जाता है।   ये finger scaner सेंसर  Device में किसी के आगे होता है और किसीके पीछे और साइड में लगा होता है। उसपर उंगली रख कर scan करवानी होती है , और जब फिंगरप्रिंट सेंसर उंगली को पूरी तरह scan कर लेता है तो आपका fingerprint id लॉक रेडी हो जाता है उसको save कर के use कर सकते हैं phone को Unlock करने के लिए।

जब आप अपने मोबाइल फोन के साथ एक बार फिंगरप्रिंट को मैच कर सेट कर लेते हैं तो उसके बाद आपका मोबाइल  आपके इस फिंगर की कॉपी सेव कर लेता है, उसके बाद जब आप दोबारा वही फिंगर उस लॉक खोलने के लिए लगाते हैं तब पहले यह चेक किया जाता है कि वह फिंगर सही है या नहीं, अगर फिंगर मैच नहीं करती है तो फिर आपका फोन अनलॉक नहीं होता है और fingerprint lock Erorr दीखता है। इसलिए fingerprint lock sensor में आपकी उंगली को मैच होना जरूरी है लॉक खोलने के लिए।

फिंगरप्रिंट लॉक एक एडवांस टेक्नोलॉजी है, जो मोबाइल में Lock लगाने लिए एडवांस ऑप्शन देता है. जिसको फिंगरप्रिंट लॉक बोलते हैं।

Fingerprint lock के क्या क्या फायदा है?

जब हम नया नया मोबाइल खरीद ते है तो हमे उस मोबाइल के बारे में ओर उसमें क्या क्या फ्यूचर है, और कैसे उसका उपयोग करे इसका पता नहीं होता हैं। उसी में से एक Fingerprint lock भी है  जब हम अपने घर मे सारि चीजो को safe रखने के लिए घर के दरवाजे में Lock लगाते हैं, ठीक उसी तरह  जब हम मोबाइल लाते हैं तो उसमें भी जरूरी Documents filles, photos  video, contact Numbers इस तराह के प्रसनल डाक्यूमेंट्स होते है, हामरे phone में इन सबको safe रखने के लिए फ़ोन में Security का होना जरूरी होता है। इसलिए अपने फ़ोन को सुरक्षीत रखने के लिए lock लगाना जरुरी है।

fingerprint lock  का ये भी फायदा है कि जब आप एक बार फिंगरप्रिंट लॉक को अपने phone में Enable कर देते हैं तो उसके बाद  आपके फ़ोन को open करने के लिए आपके हाथों की fingers  उंगलियों के बिना कोई और आपके फ़ोन को खोल नहीं सकता। क्योंकि finger  जब तक मैच नही होती Phone को Unlock करना मुश्किल है। आपकी finger से Unlock होगा ये advance टेक्नोलॉजी का कमाल है,  इस fingerprint lock की मदत से आप अपने मोबाइल में मौजूद सभी application वीडियो photo गैलरी banking app और pdf जैसी फाइलों पर fingerprint लॉक  इनेबल  करके इसको safe कर सकते है।

mobile me fingerprint lock kaise lagaye?

fingerprint लॉक क्या है इसको भी समझ लिया। फिंगरप्रिंट लॉक के फायदे को भी जान लिया। तो चलिए अब जानते हैं कि अपने फोन में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं, “mobile me fingerprint lock kaise lagaye” स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।

Step 1) फ़ोन की सेटिंग्स में जाए

Fingerprint lock को अपने phone में enable करने लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को open करे और मोबाइल phone में  Settings ⚙️ वाले Option पर click करके Settings में जाए।

Step 2) Security एंड privcy सेटिंग में जाए

अब आप  अपने मोबाइल के setting में आगये है या से setting को नीचे से ऊपर की ओर scroll करे और  security & privcy वाले options पर click करे। अब यहां पर बहुत सारे Security के option होंगे जैसे screen lock, face unlock, password lock, किसी phone में कम या ज्यादा options हो सकते हैं।  

set fingerprint lock in android phone
image 1: security & privcy

अब इस मे से आपको  Fingerprint id पर click करना है। image 2 : fingerprint id, देखें।

Step 3) Fingerprint id पर क्लिक करें

जब आप security & privcy पर क्लिक करते है तो उसके बाद एक नया सेटिंग का page खुलता है, इसमें आपको बहुत सारे security के ऑप्शन दिखेंगे जैसे app लॉक file safe face unlock वगैरह।  इसमें आपको fingerprint id पर click करना है।

set fingerprint lock in android phone
image 2: fingerprint id

Step 4) fingerprint management पर क्लिक करके password Generate करें

अब fingerprint management वालों ऑप्शन पर क्लिक करके फिंगरप्रिंट management को ओपन करे। अब screen lock&password पर click करके पहले password Generate करना पड़ेगा ताकि फ़ोन को swich on करने पर पहले possword डालने की जरूरत पड़ती है, Fingerprint Lock Enable or Disable करने के लिए इस पासवर्ड का उपयोग करना पड़ेगा तो पहले एक अच्छा सा strong याद रखे जैसा password बनालें।

Set Fingerprint lock in Android phone
image 3: New Fingerprint

Step 5) New Fingerprints पर click करे

अब फिंगरप्रिंट management मैं जाए और New Fingerprint पर click करे। जैसे ही आप new fingerprint पर क्लिक करके open करेगे तो आपके सामने एक नया inrol fingerprint का सेटिंग open होगा, इसमे मोबाइल का sansor वाला part दिखेगा जिसमे fingerprint sansor पर अपनी फिंगर रखने का photo show  होता हैं दर्शाने के लिए, जिसको देखकर आप आसानी से फिंगरप्रिंट लगा सकते हैं।

अब आपको  जिस भी finger का Lock खोलने के लिए उपयोग करना है उस उंगली को fingerprint sansor पर हल्का सा press करके रखे, fingerprint sansor पर उंगली को सही-सही रखे ताकि ऊँगली full scan हो सके, जब तक sansor finger को पूरी तरह scan नही करेगा तब तक successfull inrolled नही होगा, इस लिए finger के हर part को बारी-बारी से toch करके finger full मैचिंग कराये, जब आपकी उँगली full scan हो जायेगी तो Successfully Enrolled बतायेगा, उसके बाद Ok करदे। आपका  fingerprint lock, successfull Enable हो गया है।

Set Fingerprint lock in Android phone
image 4: उंगली को सेंसर पर दबाए रखें।

अब आपका फिंगरप्रिंट लॉक चालू हो गया है। अब आप चेक कर सकते हैं fingerprint लॉक को खोंल ने के लिए UnLock करके देख सकते है की फिंगरप्रिंट लॉक सही से काम कर रहा है या नहीं।

इसके लिए पहले फ़ोन को lock करें फिर फिंगरप्रिंट सेंसर पर उस उंगली को रखे जिसपर आपने फिंगर लॉक सेट किया है, ऐसा करने से आपका fingerprint lock खुल जायेगा।

FAQs; About finger lock kaise lagaye

फिंगरप्रिंट काम नहीं कर रहा है तो क्या करें?

दोस्तों कई बार क्या होता है की हमारी जो finger सही से काम नहीं कर रही होती है, मतलब जब हम फिंगरप्रिंट लॉक को अपनी उंगली से खोलते हैं तो Lock कई बार खुलता नहीं है fails हो जाता है, इसके लिए क्या करें, अपनी चार, पांच, अलग-अलग उंगलियों से फिंगरप्रिंट सेट करें ताकि एक उंगली से अनलॉक ना होने पर हम दूसरी उंगली से फोन को अनलॉक कर सकते हैं। मतलब multiply fingerprint id बना लो।

आगे फिंगर वाला मोबाइल में फिंगर लॉक कैसे लगाएं?

फिंगरप्रिंट लॉक  फ्रंट और बैक दोनों में सेटिंग एक जैसी ही होती है, यानी कि आप जिस तरह से पीछे वाले फिंगरप्रिंट लॉक को सेट करते हैं इसी  तरह से फ्रंट में स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट लॉक होता है उसको भी इसी तरीके से सेट कर सकते हैं।

मेरा फिंगरप्रिंट कभी काम क्यों नहीं करता है?

कभी-कभी फोन का फिंगरप्रिंट लॉक काम इसलिए नहीं कर रहा होता है क्योंकि फोन की स्क्रीन के ऊपर कचरा लगा हुआ होता है, या फिर आपका आपका हाथ साफ नहीं होता है ये मुख्य वजह होती है। अगर आप अपने फोन की स्क्रीन को साफ करके और अपनी फिंगर को भी साफ करके लगाएंगे तो यह काम करने लगेगा।  

क्या फिंगरप्रिंट सेंसर खराब हो जाता है?

फिंगरप्रिंट लॉक में ध्यान देने वाली बात यह होती है कि अगर आप इसके ऊपर स्क्रैच ला देते है या इसके ऊपर कुछ गिर जाता है तो आपका फिंगरप्रिंट लॉक खराब हो सकता है। 

मेरे सैमसंग फोन पर मेरे फिंगरप्रिंट ने काम करना क्यों बंद कर दिया है?

अगर फिंगरप्रिंट लॉक का सेंसर खराब हो जाता है तो भी फोन का फिंगरप्रिंट लॉक काम नहीं करेगा, या फिर आपके फोन की स्क्रीन टूट गई है या डैमेज हो गई है पूरी तरीके से तो भी स्क्रीन लॉक काम नहीं करेगा, ऐसी स्थिति में आपको अपने फोन  को रिपेयरिंग करने की जरूरत होती है।

Read also useful Articles;

निष्कर्ष: मोबाइल में फिंगरप्रिंट कैसे लगाएं?

दोस्तों ये थी एंड्रॉयड Device में फिंगर कैसे लगाएं, अपने मोबाइल में finger lock kaise lagaen, फिंगरप्रिंट लॉक कैसे सेट करे इसकी जानकारी। इस पोस्ट में दी गई जानकारी फिंगर लॉक कैसे लगाएं इसके माध्यम से आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं। 

दोस्तों आप भी यह खोज रहे हैं कि अपने phone me finger lock kaise lagaye फिंगर लॉक सेटिंग कैसे करे, तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिलेगी इस पोस्ट को आप जरूर पढ़ें।

उम्मीद करता हूं दोस्तों ये पोस्ट आपके लिए helpful रहेगी। इसके बारे में हमें comment करके जरूर बताये अगर आपका कोई सवाल और सुजाव है तो हमे जरूर बताय धन्यवाद।

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

2 thoughts on “mobile me fingerprint lock kaise lagaye?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.