ऐडसेंस अप्रूवल की simple guide hindi में

ऐडसेंस अप्रूवल की simple guide hindi में, Google पर adsense Approve जल्दी कैसे कराये? Google Adsense Account Approve Kaise Karaye? अप्रूवल के 10 tips जो अपने blog या website के लिए बहुत ही useful होने वाले हैं। इन tips को अपना कर आप Google adsense में Approve जल्दी पा सकते हैं।

इस post में कुछ importent 10 tips share कर रहा हूं जिससे आप भी अपनी साइट पर एडसेंस को approve करा सकते पाएंगे।

Table of Contents

google adsense kya hai in hindi?

गूगल ऐडसेंस एक गूगल की advertisements company है जो online, Website, blog, Apps, games, इन सब मे विज्ञापन देती हैं दिखाने के लिए और इसके बदले में CPC cost-par-click के हिसाब से publishers को pay करती है।

आप जब अपनी साइट पर Ads लगाते है और कोई visitor उस ad पर click करते हैं, तो इसका % के हिसाब से आपको पैसा देती हैं, Adsense, google की कंपनी है.

ऐडसेंस अप्रूवल की Simple Guide Hindi में
ऐडसेंस अप्रूवल की Simple Guide Hindi में

What is the process of adsense approval?

हम सब चाहते है कि ब्लॉग बनाकर उसमे Adsense का ads लगाए और पैसे कमाये,

क्योंकि ज्यादातर ब्लॉग बनाने का यही कारण होता है कि लोगों को free जानकारी देकर उसके एवज़ में ads द्वारा Earning की जाए ,और बहुत से लोग earning कर भी रहे हैं.


लेकिन उन new ब्लोग्गेर्स को अभी पता नहीं है कि adsense को approve करने में क्या क्या चीजों की need होती है और “ऐडसेंस अप्रूवल की प्रक्रिया क्या है” What is the process of adsense approval?

ऐडसेंस अप्रूवल की simple guide hindi में

आज में इस इस पोस्ट में अप्रूवल के लिए 10 टिप्स के बारे में बता रहा हूं जो adsense approval के लिए जरूरी है।

अगर आप इन tips को follow करते हैं तो 99% chance है की  आपको अप्रूवल मिलेगा।

Top 10 Tips For AdSense Approval

google adsense approval requirements:

  1. website ki Achi design
  2. Website me Inmportent pages ho
  3. website minimum 2 3 month old ho
  4. minimum 15 se 20 uniq post ho
  5. contant copyright nhi hona chaiye
  6. header or footer me jaruri pages or category ho
  7. website mobile friendly ho
  8. website google verifid ho
  9. website ki privacy policy honi chahiye
  10. Languages ​​support for AdSense approval?
  11. Adsense ke Liye apki Age 18 saal honi chihiye.
  12. website Adsense policy ka palan karti ho.

Read also,

Google एडसेंस अप्रूवल के लिए कौनसी भाषाओं का समर्थन करता है?

गूगल अडसेंस अप्रूवल के लिए सभी प्रमुख भाषाओं का समर्थन करता है, पर कुछ ऐसी लोकल भाषा का सपोर्ट नही करता है। Google adsense Languages support के लिए आप Google की publisher Languages support lists को देख सकते है इसमे गूगल द्वारा एडसेंस अप्रूवल के लिए मान्य भाषाओं की लिस्ट दी गई हैं।

1: साइट कम से कम 2 से 3 महिने पुरानी होना चाहिए

जब हम ब्लॉग बना लेते हैं तो हमारे मन में ये रहता है कि जल्द से जल्द adsense को approve करवा दे और ads को show करा कर फटा फट पैसे कमाया जाए, और तुरंत इसके लिए Apply कर देते हैं

लेकिन Adsense की policy है कि आप blog बनाने के बाद कम से कम 2 से 3 महीना आपका ब्लॉग old होना चाहिए तब जाकर apply कर सकते हैं,

इसलिए ब्लॉग बनाने के बाद 2/3 months उस पर काम करे उसके बाद Adsense के लिए अप्लाई करे वर्ना ऐडसेंस की ओर से Reply में यही massage मिलेगा की, Your website isn’t ready to show ads.

2: अपनी वेबसाइट की अच्छी Design करें

जब आप adsense के लिए apply करते है तो एडसेंस की team आपकी साइट को Review करती है और उसको लगता है कि आपकी website user friendly नही है, या website का layout सही नहीं है तो आपको Approve नही मिलेगा,

इसलिए सबसे पहले अपनी वेबसाइट का बढ़िया सा डिज़ाइन करें header footer का design सही तरीके से करें,

अपने blog या website को अच्छा looks दे इससे visitors भी बढ़ेंगे क्योंकि एक अच्छी design वाली वेबसाइट को हर कोई पसंद करता है और Adsense Approvel का भी chance बढ़ेगा।

3: वेबसाइट में इम्पोर्टेन्ट pages होना जरुरी है

Adsense के लिए अप्लाई करने से पहले आपके ब्लॉग साइट पर जरूरी pages का होना अनिवार्य है,

कोनसा कोनसा page होना जरूरी है जैसे About us, page, में आपके बारे में यानी साइट के Author के बारे लिखा होता है, Contact us, page में कोई व्यक्ति आपसे संपर्क करना चाहे तो कैसे कर सकता है।

privacy policy, page में आपकी site की privacy policy क्या है,

कोई visitos आपकी साइट पर आए और आपकी साइट का use करे तो उसके लिए क्या क्या policy है, कौनसे rules को follow करना होगा 

इस तरह का अन्य pages जैसे Trems and conditions जैसे pages अपनी वेबसाइट में होना चाहिए।

Adsense के लिए apply करने से पहले ये pages बना ले। Blog website ke liye 5 must important pages

4: unique contents  होना चाहिए

Blog बनाने के बाद मैन काम और ब्लॉगिंग का जो मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए हमने ब्लोग बनाया है वो काम है Original or Unique contants लिखना ये काम इसमें सबसे महत्वपूर्ण है।

एडसेंस में अप्लाई करने से पहले अपने ब्लॉग में 15 से 25 unique Articles लिखिए।

बहुत से new bloggers है जो Blog बनाते हैं और एक दो पोस्ट लिखते हैं उसके बाद एडसेंस के लिए Apply कर देते हैं, फिर adsense की तरफ से Replay आता हैं (your site is not ready for Adsense) मतलब आपकी website Adsense के लिए तैयार नहीं है

इसलिए कभी भी अपनी साइट पर adsense के लिए apply करने के पहले 20 से 30 अच्छा सा posts लिखे जो unique हो SEO Friendly हो। वर्डप्रेस ब्लॉग पर SEO फ्रेंडली पोस्ट कैसे लिखें?

5: contents copyright नहीं होंना चाहिए

बहुत से New ब्लोग्गेर्स blog बनाने के बाद सबसे बड़ी गलती करते है post लिखने में की किसी दूसरे ब्लॉग की पोस्ट को copy करके अपने blog में post कर देते हैं, ये बिल्कुल गलत है और  illegal भी है, Google Adsense policy के खिलाफ है।

copy paste वाला काम कभी ना करें, किंसी ने बड़ी मेहनत करके post लिखी होती है और हम उसको copy कर लेते हैं, किसी की मेहनत को चोरी करने का किसी को भी हक होता है।

इसलिए हमेशा अपनी खुद की Original post लिखे किसी की copy ना करे ये Adsense अप्रूवल कराने के लिए बहुत जरूरी है।Plagiarism से बचे।

6: Header and footer में जरूरी pages और category add करें

Adsense अप्रोव करने के लिए अपनी वेबसाइट के Header and footer में जरूरी page, Category add करें, ये भी एडसेंस की पॉलिसी में शामिल हैं।

7: वेबसाइट को Mobile Friendly बनाए

आपकी साइट को Mobile friendly बनाए, क्योंकि वेबसाइट में सबसे ज्यादा visitors मोबाइल Divice के करिए ही आते है।

जब आप adsense के लिए apply करते हैं तो google आपकी website को Scan करता है तब ये भी देखा जाता है कि आपकी साइट मोबाइल में सही से open हो रही है या नहीं, और Readers के लिए पढ़ने में comfortable है या नहीं।

Image, website mobile friendly preview

इसलिए अपनी वेबसाइट को मोबाइल के लिए usable हो ऐसी Mobile friendly बनाए। चैक करें Website mobile friendly है या नहीं.

Read also,

8: website की ownership को Google Search Console में Verifid करें

आपकी वेबसाइट की ownership वेरिफाइड होना जरूरी है जब आप adsense के लिए अप्लाई करते हैं तो google की ओर से सबसे पहले आपकी साइट verifid है या नही ये चेक किया जाता है

In this image, whether the ownership of the website is verified or not is shown.

इसलिए अपनी साइट को google search console में वेरीफाई करना जरुरी है ताकि गूगल को वेबसाइट के मालिक का पता चले कि इस website की ownership किसके पास है।

9: अपनी वेबसाइट के लिए privacy-policy page बनाए

जब कोई visitors आपकी वेबसाइट पर visit करता है, या आपकी वेबसाइट को यूज करता है तो उस यूजर के लिए क्या privacy policy है।

इसलिए अपनी साइट के लिए एक प्राइवेसी पॉलिसी का पेज बनाए। privacy policy बनाना चाहते हैं तो इस post को पढ़ सकते हैं वेबसाइट ओर ब्लॉग के लिए online privacy policy कैसे बनाये

10 Adsense में apply के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए

Google ऐडसेंस में अप्लाई करने के लिए आपकी Age 18 साल होनी चाहिए, अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप किसी अपने परिवार के लोगों के नाम से AdSense Account बना सकते हैं,

जिसके नाम bank Account हो उसके नाम से Adsense खाता बना सकते हैं।

आपकी वेबसाइट Adsense policy का पालन करती हैं या नहीं ये बहुत जरूरी है

Adsense approvel कराने के लिए आपको वेबसाइट के लिए इन google की नीतियों का पालन करना अनिवार्य है,

गूगल की नीतियों के बारे में ज्यादा जनने के लिए इस post को पढ़ सकते हैं,  AdSense के लिए ज़रूरी शर्तें in Hindi

Note : एक जरुरी बात आप सबके लिए, जब आपका एडसेंस account approved हो जाये तो उसके बाद इस बात का हमेसा ध्यान रखना की खुद कभी ad पर click ना करे। और किसीको ऐसा करने का भी न कहे, ऐसा कोई auto या menual tools का उपयोग ना करे जो ads पर अपने आप click करने का काम करता हो, वर्ना account बंध हो सकता हैं क्योंकि ऐसा करना adsense policy के Against है।

कैसे पता करे कि आपकी वेबसाइट ऐडसेंस अप्रूवल के लिए तैयार है या नहीं?

google adsense approval checker, वैसे तो कोई ठोस पैमाना नही है ये जानने के लिए लेकिन website AdSense approval के लिए ready है या नहीं ये जानने के लिए गूगल ऐडसेंस की साइट में जाकर अपनी वेबसाइट को submite करें उसके बाद Adsense की तरफ से Reply आने तक का wait करें,

कुछ समय बाद AdSense की ओर से आपको Email द्वारा बता दिया जायेगा कि आपकी वेबसाइट AdSense approval के लिए ready है या नहीं।

how much traffic required for adsense approval

Google Adsense approval के लिए आपकी वेबसाइट पर प्रति दिन 50 विसिटोर्स आते हैं तो भी चलेगा लेकिन organic traffic है तो और ज्यादा चांस बढ़ जाता है Google Adsense में अप्रूवल पाने का।

निष्कर्ष:

मेने इस ऐडसेंस अप्रूवल की simple guide hindi में, इस post में adsense approve करने के लिए जो जरूरी 10 tips थे उसको आसान भाषा मे समझाने की  कोशिश की है।

उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट से आपको एडसेंस में अप्रोव कराने में मदद मिलेगी।

अगर ये पोस्ट आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

अगर आपके कोई सवाल है तो comment करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद ;

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

2 thoughts on “ऐडसेंस अप्रूवल की simple guide hindi में”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.