google play store me balance kaise check kare: आजकल बहुत से लोग Google Play Store का इस्तेमाल apps खरीदने, game में top-up करने या YouTube premium लेने के लिए करते हैं। लेकिन बहुत सारे यूजर्स जानना चाहते हैं, कि उनके गूगल प्ले ऑस्काउंट में अभी कितना बैलेंस पड़ा है। और उनका सवाल होता है कि Google Play Store में balance कितना है वो कैसे check करें?
अगर आपने किसी offer, gift card या reward से Google Play balance पाया है, और आप जानना चाहते हैं कि उसमें कितना पैसा है, तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में हम आपको 2 आसान तरीकों से Google Play Store ka balance check करना सिखाएंगे।
मोबाइल से Google Play Balance कैसे चेक करें?

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store App को ओपन करें।
2. अब ऊपर दाईं ओर अपनी Profile Icon पर क्लिक करें (जहाँ से हम Gmail से लॉगिन होते हैं)।
3. जिस Google Account में आप Balance देखना चाहते हैं, उसे Gmail account को select करें। अगर आपके मोबाइल में सिर्फ एक ही जीमेल से लॉगिन है, तो फिर सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं है।
4. अब “Payments & subscriptions” ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. अगले पेज में “Payment methods” पर क्लिक करें।

6. अब Payment methods ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा उसमें सबसे ऊपर आपको Google Play Store ka Balance दिख जाएगा।
जैसे कि इस screenshot में दिख रहा है, मेरा ₹31 Google Play Balance है।

इसे भी पढ़ें: Digital Voucher Se Google Play Store Ka Recharge Kaise Kare?
दूसरा तरीका: Website से Google Play Balance कैसे चेक करें?
1. सबसे पहले Google Play Website पर जाएं।
2. ऊपर दाईं तरफ दिए गए Profile Icon पर क्लिक करें।
3. अब “Payments & subscriptions” option पर क्लिक करें।

वहाँ पर “Payment methods” के ठीक नीचे आपका नाम आपका Google Play balance और उसकी Expiring date दिखेगी। Proof के तौरपर नीचे स्क्रैशॉट देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Apne google play store mein paise kaise dalen
Google play store me paise kaise check kare? video Guide
तो दोस्तों, इस तरह से आप भी इन दोनों आसान तरीकों से अपने Google Play Store का balance चेक कर सकते हैं, चाहे आप mobile का यूज़ कर रहे हों या फिर desktop का, आपको जीमेल से लॉगिन करने की जरूरत पड़ती है।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है नीचे कमेंट में लिखकर बताएं। धन्यवाद।
Share & Help Your Best Friends 👇