गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज कैसे करें : Google Play Recharge Code Digital Voucher

4/5 - (4 votes)

गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज कैसे करें : Google Play Recharge Code Digital Voucher गूगल प्ले स्टोर में पैसा ऐड कैसे करे। हम अपने एंड्रॉयड फोन में ज्यादातर जो एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं यूज करने के लिए उसमें से 99% एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं। लेकिन गूगल प्ले स्टोर में बहुत से ऐसे भी एप्लीकेशन है जो फ्री नहीं है पेड़ है उस paid apps को खरीदना पड़ता है। और उसको खरीदने के लिए हमारे गूगल प्ले स्टोर के अकाउंट में पैसा होना चाहिए तभी हम उस पेड एप्लीकेशन को खरीद सकते हैं।

जैसा कि मान लो हमें video Editing के लिए एक अच्छा सा एंड्राइड ऐप चाहिए और वह काइन मास्टर सबसे बढ़िया है. लेकिन ये फ्री भी है भी और पेड़ भी है।
अगर हमें इसको Kinemaster, का पैड वर्जन यूज करना है तो इसको खरीदना होगा।
क्योंकि काइनमास्टर के फ्री वर्जन में वह सब फीचर नहीं मिलता है जितना की पैड वर्जन मिलते हैं। अगर Kinemaster, में वाटरमार्क हटाना है तो Paid वर्जन यूज करना पड़ेगा। और इसी तरह के पैड वर्जन यूज करने के लिए आपको उस ऐप को खरीदना पड़ेगा तभी आप उस pad version का ज्यादा features यूज कर सकते हैं।

प्ले स्टोर रिचार्ज करने से क्या होता है?

Google Play Store से Paid एप्लीकेशन खरीदने के लिए, Paid मूवी देखने के लिए. या कोई Books खरीदने के लिए, और Game Buy करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में पैसा Add करने की जरूरत होती है तभी आप खरीद सकते हैं। और इसके लिए चाहिए Google Play Recharge code इसको redeem code recharge भी बोलते हैं। how to use google play recharge code. गूगल प्ले रिचार्ज कोड का उपयोग कैसे करें। add money to google play balance. convert amazon gift card to google play.

Join On  WhatsApp & Telegram

 

गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज कैसे करें : Google Play Recharge Code Digital Voucher?

गूगल प्ले स्टोर का रिचार्ज करने के लिए। गूगल प्ले स्टोर में पैसा ऐड करने के लिए यहां पर स्टेप By स्टेप बताया गया है इसको फॉलो करें। जिससे आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर में पैसा ऐड कर सकते है।

इस पोस्ट में Google Play Recharge code के लिए आपको Redeem card, के द्वारा गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज कैसे करें, इसका तरीका बताऊंगा। इस पोस्ट में Amazon से Redeem card, खरीद कर गूगल प्ले स्टोर में पैसा ऐड कैसे करते हैं इसको जानेंगे।

गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज करने के लिए हमें Redeem कोड को खरीदना होगा, इसके लिए हम अमेजॉन वेबसाइट का उपयोग करेंगे। Amazon से Redeem gift card खरीदेंगे और Play Store में रिचार्ज करेंगे।

Step 1. गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको यहां से नीचे दिया गया Digital Voucher Code लिंक इस Link पर Click करके Website पर जाना हैं।

Google Play recharge code – Digital Voucher

Step 2. इस वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे ऊपर गूगल प्ले स्टोर का इमेज दिख रहा है, इसमें लिखा भी है “Google Play Recharge Code Digital Voucher” इस पर क्लिक करना है।

Step 3. अगले ऑप्शन में Google Play recharge code, में Amount डालने का बोलेगा मतलब आप गूगल प्ले स्टोर में कितना पैसा ऐड करना चाहते हैं वह राशि ऐड करनी है।

इस amount के ऑप्शन में आपको जितने का रिचार्ज करना है जैसे 50 Rs recharge google play store या Rs.10 का Rs.20 का उतना अमाउंट ऐड करें। Amazon से आप ₹10 से 5000 तक रिचार्ज कर सकते हैं Redeem Voucher code द्वारा।

उसके बाद Pay के बटन पर क्लिक करें

गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज कैसे करें : Google Play Recharge Code Digital Voucher

Step 3. अगले ऑप्शन में अमेजॉन में आपको साइन करना होगा अगर आपने पहले से अकाउंट बनाया है तो, अगर अकाउंट नहीं बनाया है तो पहले अकाउंट बनाना होगा।

अमेजॉन पर साइन करने के बाद में Continue बटन पर क्लिक करना है.और अगले ऑप्शन में Payment Method Select करना है, पेमेंट के लिए ATM, क्रेडिट, UPI. Google Pay, इसके अलावा भी ऑप्शन है जिससे आप पेमेंट कर सकते हैं।

Step 4. यहां पर में Google Pay का उपयोग करके गूगल प्ले स्टोर का रिचार्ज कैसे करें इसका तरीका बताऊंगा। क्योंकि गूगल पे का उपयोग करना आसान है।

Google Pay के जरिए पेमेंट करना बिल्कुल आसान है इसलिए मैं यहां पर गूगल पे ऐप के जरिए रेंडम कोड कैसे खरीदें गूगल प्ले स्टोर मैं रिचार्ज करने के लिए इसका तरीका बताऊंगा।

Step 5. Google Pay के जरिए पेमेंट करने के लिए other UPI apps, ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद please enter your UPI ID वाले बॉक्स में नीचे UPI ID डाले और Verify करें।

Google pay, UPI ID वेरीफाई करने के बाद वहां पर एक Place Order and Pay का ऑप्शन है, इस पर क्लिक करना है।

गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज कैसे करें : Google Play Recharge Code Digital Voucher

एक बात का ध्यान रखें जब पेमेंट करने के लिए Google Pay पर जाए तब यह मौजूदा पेज को कट नहीं करना है, Payment Process जब तक पूरी न हो जाए, Page को Refreshe भी नहीं करना हैं। इसको ऐसे ही रहने देना है क्योंकि पेमेंट करके फिर वापस इसी पेज पर आना है।

इस Place Order and Pay पर क्लिक करने के बाद अगले ऑप्शन में सीधे अपने Phone में Google Pay app को खोलना है और वहां पर एक Notification एप्स के अंदर दिखाई देगा pay का उस पर क्लिक करके पेमेंट करना हैं।

जब Google Pay से पेमेंट को complete कर देंगे उसके बाद वापस इसी Page पर आना है, और यहां पर Google Play recharge processed successfully बताएगा, उसके जस्ट नीचे Google Play recharge के ऑप्शन पर रिचार्ज कोड दिखाई देगा।

Payment is Successful, हो जाने के बाद यहां पर नीचे Google Play recharge के ऑप्शन पर Redeem code नजर आएंगे इसको COPY कर लेना हैं। अब अपने GOOGLE PLAY RECHARGE CODE के लिए Digital Voucher Gift Card खरीद लिए हैं।

आइए अब Google Play Store में रिचार्ज करने की प्रक्रिया को समझते हैं

how to add to google pay balance. गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज कैसे करें। voucher card, को खरीदने के बाद इसको गूगल प्ले स्टोर में जाकर Redeem करना होता है उसके बाद यह पैसा गूगल प्ले स्टोर में ऐड हो जाता है।

Play Store में रिचार्ज के लिए Digital Voucher Gift Card Buy कर लिया है अब अगले स्टेप में आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है और इस Redeem Code को paste करना हैं plya store में जाकर।

गूगल प्ले स्टोर खोलने के बाद ऊपर राइट साइड में आपकी प्रोफाइल का आइकन है उस पर क्लिक करना है उसके बाद आप जिस Gmail account में पैसा add करना चाहते है उस Account को Select करें।

profile, का icon पर क्लिक करने के बाद नीचे payment and subscription, के ऑप्शन पर click करना है, फिर Redeem Code पर क्लिक करना हैं।

Redeem Code, के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर Enter Code, का ऑप्शन दिखेगा इसमें वो कॉपी किया हुआ Redeem code, Paste कर के नीचे Redeem पर click करें,फिर Confirm करें, उसके बाद successfully Redeemed. का massage show होगा। अब आप Google play balance देख साख सकते पैसा add हो चूका होगा। Ok now you have successfully recharged on google play store.

दूसरा तरीका Google Play Store में रिचार्ज करने का?

ये तरीका मोबाइल और टेबलेट डिवाइस के लिए हैं डेस्कटॉप में काम नहीं करेगा।

जब आप एक इस Digital Gift Card Voucher को खरीद लेते उसके बाद Redeem code Gift Card Voucher पर क्लिक करते हैं तो सीधे आपको अपने गूगल प्ले स्टोर में ले जाएगा और गूगल प्ले स्टोर में जो भी गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए? से लॉगिन होगा उसमें डायरेक्ट आप रिचार्ज कर सकते हैं।

लेकिन उसमें भी इस कोड को Redeem करने का तरीका वैसा ही है जो ऊपर पर पोस्ट में बताया गया है।

गूगल प्ले में बैलेंस कैसे चेक करते हैं?

गूगल प्ले स्टोर का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में से Play Store को Open करना हैं, उसके बाद सबसे Top Right side में profile icon पर क्लिक करना हैं, उसके बाद Payment and Subscription, पर क्लिक करें फिर payment method पर क्लिक करेंगे तो सबसे ऊपर Google play balance दिखाई देगा।

Get up to Rs.250 cashback on Google Play recharge codes using Amazon Pay!

1 अगस्त से पहले अमेज़न पे UPI का उपयोग करके Google Play रिचार्ज कोड पर 250 रुपये तक का कैशबैक पार्प्त कर सकते हैं। ये ऑफर प्रति उपयोगकर्ता 10 बार मान्य हैं।

गूगल प्ले रिचार्ज कोड क्या है

गूगल प्ले रिचार्ज क्या है; यह एक 16-digit code कोड होता है जिसमें number और characters. शामिल होते हैं. इसको गूगल प्ले स्टोर में जाकर डालना होता है उसके बाद ऑटोमेटिक गूगल प्ले स्टोर का रिचार्ज हो जाता है.

FAQ: Google Play recharge;

Q. गूगल प्ले रिचार्ज का मतलब क्या होता है?

A. गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज करने का मतलब होता है की प्ले स्टोर में Digital Product है उसको खरीदने के लिए पैसा ऐड करना और उस पैसों से डिजिटल प्रोडक्ट खरीदना जैसे की गेम, बुक्स, Paid Applications वगैरा।

Q. क्या गूगल प्ले कार्ड का रिफंड किया जा सकता है?

A. नहीं एक बार GOOGLE PLAY RECHARGE Voucher Card successfully Redeemed हो जाने के बाद refund नहीं कर सकते हैं।

Q. क्या गूगल पे पर गूगल प्ले मनी का इस्तेमाल कर सकते हैं?

A. नहीं : सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ही यूज कर सकते हैं

Q. क्या हम गूगल प्ले के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं?

A. प्ले स्टोर का पैसा पेड एप्लीकेशन खरीदने के लिए यूज कर सकते हैं, Books खरीद सकते हैं, Game खरीद सकता है। इससे आप रिचार्ज नहीं कर सकते हैं।

निष्कर्ष;

अगर आपको गूगल प्ले स्टोर में से कोई पेड़ एप्लीकेशन purchase करना है या कोई बुक है जो पढ़ने के लिए purchase करनी है, उसके लिए आपके गूगल प्ले स्टोर में बैलेंस होना जरूरी हैं। और बैलेंस के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज करके पैसा ऐड करना पड़ेगा।

अगर आप गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज करना चाहते हैं, गूगल प्ले स्टोर में पैसा ऐड करना चाहते हैं तो यहां पर मैंने दो आसान तरीके बताएं है इन तरीको से आप भी गूगल प्ले स्टोर में पैसा ऐड कर सकते हैं।

हालांकि गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज करने के लिए और भी कई तरीके हैं, लेकिन मैंने इस पोस्ट में अमेजॉन से डिजिटल वाउचर गिफ्ट कार्ड खरीद कर पैसा ऐड कैसे करें इसके बारे में बताया हैं।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार रहेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।
अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

1 thought on “गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज कैसे करें : Google Play Recharge Code Digital Voucher”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.