मोबाइल में Weather Widget कैसे Add करें?

Rate This post

मोबाइल में Weather Widget कैसे Add करें? दोस्तों अगर आप भी मोबाइ की होम स्क्रीन पर वेदर का विजेट ऐड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको बिल्कुल आसान तरीका बताने वाला हूं जिससे आप अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर मौसम वाला विजेट आसानी से ऐड कर पाओगे।

मोबाइल में Weather Widget कैसे Add करें
मोबाइल में Weather Widget कैसे Add करें

मोबाइल की होम स्क्रीन पर वेदर विजेट लगाने का फायदा यह है कि आपको मौसम से संबंधित सारी जानकारी आपके फोन की होम स्क्रीन पर ही मिल जाती है, जिससे कि आपको दूसरे एप्लीकेशन में या फिर ऑनलाइन जाकर वेदर की रिपोर्ट देखने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

मोबाइल में Weather Widget कैसे Add करें?

तो चलिए मैं आपको स्टेप स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि फोन की होम स्क्रीन पर वेदर विजेट कैसे ऐड करना है,

Join On  WhatsApp & Telegram

 

मोबाइल में वेदर का Widget होम स्क्रीन पर सेट करने के लिए सबसे पहले आपको वेदर एप्लीकेशन डाउनलोड करना है।

उसके बाद फोन की होम स्क्रीन पर खाली स्थान में अपनी फिंगर से कुछ सेकंड तक हल्का Press करके रखें, उसके बाद फोन के नीचे के हिस्से में आपको Widgets का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस Widgets पर क्लिक करें,

 फोन की होम स्क्रीन पर खाली स्थान में अपनी उंगली से हल्का Press करके रखें or Widgets पर क्लिक करें
फोन की होम स्क्रीन पर खाली स्थान में अपनी उंगली से हल्का Press करके रखें or Widgets पर क्लिक करें

उसके बाद यहां सारे विजेट्स देखने को मिलेंगे उसमें से वेदर Weather Widget के ऊपर Click करें

इस वेदर विजेट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यह विजेट अपने आप आपकी होम स्क्रीन पर ड्रॉप हो जाएगा

Weather Widget ko select kare
Weather Widget ko select kare

अब आप उसको कस्टम तरीके से साइज को होमस्क्रीन के अनुसार Adjust कर सकते हैं उसके बाद Done करें

home screen के अनुसार widget की size Adjust करें
home screen के अनुसार widget की size Adjust करें

अब अपने आपके Mobile की होम स्क्रीन पर Weather Widget Add हो चुका है, लेकिन आपको अपने Home Town का वेदर सेट करना होगा।

इसके लिए आपको इस Home Screen अभी Set किए हुए Widget के ऊपर क्लिक करें और आपको जिस लोकेशन पर मौसम की जानकारी चाहिए उस लोकेशन को ऐड करना है, अब आपके होम स्क्रीन पर वेदर की सभी जानकारी देखी जा सकती है।

इस तरीके से आप मोबाइल में Weather Widget आसानी से add कर सकते है और अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर लाइव वेअथेर की रिपोर्ट देख सकते हैं।

Read Also:

आज तापमान कितना है? कैसे पता करे

आज का मौसम देखें LIVE

दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.