मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें, जानिए स्टेप बाई स्टेप तरीका

Rate This post

अगर आप भी अपने फोन में ringtone सेट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम जानेंगे की मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें, इसका जानिए स्टेप बाई स्टेप तरीका सरल हिंदी भाषा में। आज की इस पोस्ट में, मैं आपको मोबाइल फोन में रिंगटोन कैसे सेट करते हैं इसका पूरा तरीका बताने वाला हूं।

अगर आप भी अपने फोन की पुरानी रिंगटोन से या फिर टुन-टुन बजाने वाली घंटी से बोर हो चुके हैं तो आज की इस पोस्ट से आप एक नई रिंगटोन मोबाइल में कैसे सेट करते हैं इसके बारे में सीखेंगे। 

informative Audio 

इस पोस्ट में, मैं आपको 3 तरीके से रिंगटोन सेट करना सिखाऊंगा जिससे की आपको जो तरीका कंफर्टेबल लगे उसे सेट कर सकते हैं।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं स्टेप बाई स्टेप फोन की रिंगटोन कैसे सेट करें इसके तरीके के बारे में।

मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें

अपने मोबाइल में रिंगटोन सेट करने के लिए पहला तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए। 

मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद साउंड एंड वाइब्रेशन की सेटिंग की एक ऑप्शन मिलता है फोन की सेटिंग में तो इस (Sound & vibration) पर क्लिक करना है।

साउंड एंड वाइब्रेशन की सेटिंग पर जाए

जब आप साउंड & वाइब्रेशन की सेटिंग में जाएंगे तो यहां पर आपके सामने बहुत सारी सेटिंग देखने को मिलेगी रिंगटोन और वाइब्रेशन से संबंधित तो आप अपने फोन में किस तरह की रिंगटोन लगाना चाहते हैं जैसे कि अगर आप अपने मोबाइल में पहले से डाउनलोड की हुई रिंगटोन है उसको लगाना चाहते हैं तो (Ringtone) नाम का एक ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करना है।

(Ringtone) नाम का एक ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करना है

 किसी-किसी मोबाइल में यह All Ringtone नाम से भी ऑप्शन देखने को मिलता है। 

Ringtone के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक अगली सेटिंग खुलेगी इनमें से Custom Ringtone की सेटिंग में (On this device) का ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो यह आपके मोबाइल में जितनी भी MP3 format में रिंगटोन और सॉन्ग होंगे उसकी लिस्ट दिखाई देगी। 

 Custom Ringtone की सेटिंग में (On this device) का ऑप्शन मिलेगा

इस लिस्ट में से आपको जिस भी MP3 गाने को रिंगटोन के रूप में सेट करना है उसके ऊपर टिक मार्क लगाकर अपने फोन की रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं।

MP3 गाने को रिंगटोन के रूप में सेट करना है

अपने मोबाइल फोन के फाइल मैनेजर में एक म्यूजिक नाम का फोल्डर मिलेगा उसमें वह सारे गाने और MP3 म्यूजिक की लिस्ट आपको देखने को मिलेगी उनमें से जिस भी गाने को आप फोन की रिंगटोन के रूप में सेट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके सेट कर सकते हैं। 

फोन की रिंगटोन सेट करने का दूसरा तरीका 

दोस्तों इस दूसरे वाले तरीके में अपने फोन में रिंगटोन लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के माय फाइल मैनेजर में जाना है उसके बाद MP3 या music फोल्डर में जाना है। 

उस म्यूजिक फोल्डर में आपके वह सारे MP3 गाने और रिंगटोन की लिस्ट मिलेगी अब आपको जिस भी रिंगटोन को अपने फोन में सेट करना है उसके ऊपर लॉन्ग प्रेस करके उसको सेलेक्ट करें, सेलेक्ट करें उसके बाद नीचे की ओर More का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

More के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से (Set As Ringtone) का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके आप उस गाने को अपने मोबाइल में रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं।

फोन की रिंगटोन सेट करने का दूसरा तरीका 

Note: यह वाला तरीका दोस्तों कुछ मोबाइलों होता है और कुछ-कुछ मोबाइल में डायरेक्ट म्यूजिक फोल्डर में से रिंगटोन लगाने का ऑप्शन नहीं होता है।

MP3 Music player App से मोबाइल में Ringtone सेट करें 

दोस्तों ऊपर बताए गए दोनों तरीको से अगर आप अपने मोबाइल में रिंगटोन नहीं लगा पा रहे हैं या फिर किसी कारणवश आपको रिंगटोन लगाने में समस्या आ रही है तो यहां पर मैं इस एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हूं इस Music player एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।

उसके बाद इस म्यूजिक प्लेयर एप्प को ओपन करना है, ओपन करने के बाद उस mp3 गाने को play करें जिस गाने को आप अपने मोबाइल की रिंगटोन बनाना चाहते हैं। गाने को प्ले करने के बाद ऊपर की साइड में तीन डॉट दिखाई देंगे उस डॉट के ऊपर क्लिक करें, उसके बाद नीचे की साइड में देखेंगे तो एक ऑप्शन देखने को मिलेगा (set as ringtone) का, इसके  ऊपर क्लिक करें। जैसे ही आप सेट एस रिंगटोन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वह गाना आपके मोबाइल में रिंगटोन के रूप में सेट हो जाएगा। 

MP3 Music player App से मोबाइल में Ringtone सेट करें 

तो दोस्तों यहां पर बताए गए तीन अलग-अलग तरीकों से आप अपने मोबाइल की रिंगटोन सेट कर सकते हैं।

मोबाइल की रिंगटोन डाउनलोड

अगर आप अपने मोबाइल में सेट करने के लिए रिंगटोन डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफार्म में जहां से आप अपने लिए अपने मोबाइल में सेट करने के लिए रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही में अपनी कोई रिंगटोन है जिसको आप अपलोड करना चाहते हैं ऑनलाइन तो उसको भी कर सकते हैं।

इसको भी पढ़ सकते है:

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने मोबाइल में रिंगटोन सेट कर सकते हैं। अगर आप भी सोच रहे है की (ringtone kaise set hoga mobile mein) तो इस पोस्ट एक बार पूरा पढ़े। उम्मीद करता हूं दोस्तों पोस्ट आपको बहुत ही हेल्पफुल लगी होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए धन्यवाद। 

Time to read: 5 minutes

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
6Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.