इंग्लिश की ये 10 लाइनें रोजमर्रा की जिंदगी में हमेशा आपको काम आएंगी

इंग्लिश की ये 10 लाइनें जो आपको हमेशा बहुत ही काम आएँगी, दोस्तों यहां पर मैं कुछ इंग्लिश की ऐसे वाक्य के बारे में बता रहा हूं जो हमेशा आप चाहे घर पर हो या ऑफिस में जाते हो या फिर आप अपने दोस्तों के साथ घूमने टहलने के लिए जा रहे हैं तो भी यह वाक्य इंग्लिश के वाक्य आपको बोलने के लिए बहुत ही काम आएंगे। 

कभी-कभी हमारा भी मन इंग्लिश बोलने का करता है कि किसी व्यक्ति ने हमें कुछ पूछा और उसका जवाब हम इंग्लिश में देने की कोशिश करें, लेकिन हमें पता नहीं है कि उसका जवाब इंग्लिश में क्या देना चाहिए तो यहां पर मैं आपको 10 ऐसी अलग-अलग लाइन दूंगा जो आप किसी के साथ शेयर करेंगे तो वह भी आपको एक पढ़ा हुआ व्यक्ति महसूस करेंगे।

उदाहरण के तौर पर मान लो आपको किसी ने यह पूछा कि कहां जा रहे हो और आपके मन में आया कि इसका उत्तर में इस व्यक्ति को इंग्लिश में दो लेकिन इंग्लिश में इसका उत्तर क्या हो सकता है यह पता नहीं है तो फिर आप या तो गलत शब्द बोलेंगे जो सामने वाला अगर समझदार होगा तो वह भी आप पारस आएगा लेकिन अगर उसका सही उत्तर क्या होता है वह पता होगा तो आप आसानी से देख पाएंगे। 

इंग्लिश की ये 10 लाइनें रोजमर्रा की जिंदगी में हमेशा आपको काम आएंगी

तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि वह 10 इंग्लिश कौन सी लाइन है जो आप डेली रूटीन के दौरान बोल सकते हैं और किसी के ऊपर से आप अपना इंप्रेशन जम सकते हैं यह आपको इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस भी करेगा और धीरे-धीरे आप इस तरह से इंग्लिश सीख सकते हैं। 

इंग्लिश की ये 10 लाइनें रोजमर्रा की जिंदगी में हमेशा आपको काम आएंगी

तो चलिए शुरू करते हैं;

1: मैं अभी घर जा रहा हूं – I am going home right now

जब आप घर पर जा रहे हैं कहीं से और इस दौरान आपको अगर कोई यह पूछता है कि कहां जा रहे हो तो इसके बदले में आप उसे व्यक्ति को इंग्लिश में यह उत्तर दे सकते हैं की ( I am going home right now) यानी कि मैं अभी घर जा रहा हूं।

2: मैं घर पहुंच गया हूं – I have reached home.

यह लाइन आप तब बोल सकते हैं जब आप कहीं से अपने घर पहुंच गए हैं और उस दौरान कोई आपसे यह पूछे कि क्या आप घर पहुंच गए हैं तो उसके लिए आप अगर इंग्लिश में उसको जवाब देना चाहे तो उसका जवाब यह दे सकते हैं (I have reached home) यानी की मैं घर पहुंच गया हूं।

3: मुझे भी घर जाने में टाइम लगेगा – It will also take me time to go home.

यह लाइन आप तक बोल सकते हैं जब दो दोस्त आपस में फोन पर बात कर रहे हैं और वह व्यक्ति आपसे बोले कि मैं भी घर जा रहा हूं लेकिन मुझे घर जाने में टाइम लगेगा, तो आप भी उसको बोल सकते हैं कि मुझे भी घर जाने में अभी टाइम लगेगा इसका इंग्लिश में जवाब यह दे सकते हैं (it will also take me time to go home) यानी, मुझे भी घर जाने में टाइम लगेगा।

4: मैं आज काम पर नहीं आऊंगा – i will not come to work today

अगर आप कहीं पर काम कर रहे हैं किसी भी कंपनी में या ऑफिस में तो जिस दिन आप काम पर नहीं जाना चाहते हैं तो अपने बॉस से या कंपनी में अपने सीनियर से “मैं आज काम पर नहीं आऊंगा” इसको इंग्लिश में इस तरह बोल सकते हैं (i will not come to work today)

5: सर आज मेरी तबीयत खराब है – sir i am not feeling well today

जब आप अपनी कंपनी में या किसी ऑफिस में काम कर रहे और जिस दिन आप काम पर नहीं आना चाहते हैं और आपकी तबीयत खराब है तो उस दौरान आप इस वाक्य का इंग्लिश में उपयोग कर सकते हैं और अपने बॉस को बोल सकते हैं  की सर आज मेरी तबीयत खराब है (sir i am not feeling well today)

6: आज मैं काम पर नहीं आ पाऊंगा क्योंकि फैमिली के साथ घूमने जा रहा हूं 

अगरआप किसी कंपनी में काम कर रहे हैं और अपने सीनियर सेयह बोलना चाहते हैं कि आज मैं काम पर नहीं आ पाऊंगा क्योंकि फैमिली के साथ घूमने जा रहे हैं तो इंग्लिश में इसको इस तरह बोल सकते हैं (I won’t be able to come to your today because I’m going out with family)

7: मैं अपने काम में व्यस्त हूं इसलिए पार्टी में नहीं आ पाऊंगा

मान लो कि आपके दोस्त की पार्टी है और उस पार्टी में आपशामिल नहीं हो पाएंगे तो अपने दोस्त को आप इस तरह से बोल सकते हैं या मैसेज कर सकते हैं कि “मैं आज काम में व्यस्त हूं इसलिए पार्टी में नहीं आ पाऊंगा, इसके लिए मुझे खेद है” इसको इंग्लिश में इस तरह बोल सकते हैं ( i am busy with work today so I won’t be able to make it to the party, I’m sorry)

8: वादा करने के बाद टाइम पर न पहुंचने पर अफसोस, इंग्लिश में 

जब आपने किसी अपने खास दोस्त से यह वादा किया कि मैं उस टाइम पर आपके पास पहुंच जाऊंगा लेकिन किसी कारण दिए हुए टाइम पर नहीं पहुंच पाए तो अपने दोस्त को इंग्लिश में इस तरह से बोल सकते हैं,  (I had promised but I can’t make it on time, i’m really sorry about that)

9: काम के लिए घर से बाहर जाने पर ऐसे मैसेज करें इंग्लिश में घर वालों को 

जब आप कहीं पर काम कर रहे हैं और उस दौरान किसी काम से बाहर जाने वाले हैं तो अपने परिवार में किसी को मैसेज करना है तो इस तरह से कर सकते हैं “मैं आज काम के लिए बाहर जा रहा हूं इसलिए घर नहीं पहुंच पाउंगा” इंग्लिश में इसको इस तरह से लिखे, (I am going out for work today, so I won’t be able to reach home)

यह भी पढ़े: घर बैठे English कैसे सीखे?

10: आज मैं घर पर देर से पहुंचूंगा इसको इंग्लिश में कैसे बताएं 

आप ऑफिस में काम कर रहे हैं और आज घर पर देर से पहुंचने वाले हैं तो अपनी फैमिली को इस तरह से मैसेज कर सकते हैं या फोन करके इस तरह से बता सकते हैं कि “आज मुझे ऑफिस में थोड़ा काम है इसलिए देर से घर पहुंचूंगा” इसको इंग्लिश में इस तरह से बोल सकते हैं (I have some work in the office today, so I i’ll be reaching home late) 

यह भी पढ़े: yourself improve के लिए 5 best Apps?

तो दोस्तों यहां पर बताएं कि 10 वाक्यों जो की हिंदी और इंग्लिश में है इसको आप डेली रूटीन के दौरान घर पर मैसेज कर सकते हैं, या कहीं ऑफिस में काम कर रहे हैं तो छुट्टी लेने के दौरान या ट्रेवल कर रहे हैं उस दौरान भी इन “वाक्यों के 10 उदाहरण” का उपयोग कर सकते हैं। 

यहां पर 10 उदाहरण सहित सरल वाक्य दिए गए है और इसका हिंदी और अंग्रेजी में उदाहरण भी बड़ी सरलता के साथ दिया गया है जिसे आप उपयोग में कर सकते हैं डेली रूटीन। 

share it with your friends
1Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.