Chrome Browser Me Dark Theme On/Off Kaise Kare

1/5 - (1 vote)

Chrome Browser Me Dark Theme On/Off Kaise Kare. क्रोम ब्राउज़र  ने अभी नया फ्यूचर लांच किया है। अब आप क्रोम ब्राउज़र में डार्क थीम लगा सकते हैं। अगर आप लगातार आर्टिकल पढ़ने के सौकीन है , तो अपनी आँखों की सुरक्षा भी बहुत जरुरी है । और डार्क थीम आँख के एक कम लाइट का ऑप्शन प्रदान करता है । ताकि आंखों की रोशनी पर ज्यादा प्रभाव ना पड़े।

आज हम इस पोस्ट में आपको बतायेगें की, Chrome Browser Me Dark Theme On/Off Kaise Kare स्टेप बाइ स्टेप बस कुछ ही मिनट में क्रोम ब्राउज़र में डार्क थीम On करे।

informative Audio 

Dark theme क्या है ?

डार्क थीम एक डार्क कलर में विकसित किया गया theme है । इसको on करने पर ब्राउज़र की स्क्रीन का color dark हो जाता है। ब्राउज़र में dark theme on करने के बाद आप browser से किसी भी वेबसाइट में जाकर लेख पढ़ेंगे इससे आपकी आंखों को Protect मिलेगा । इस डार्क थीम को एनेबल करने से थीम का कलर बदल जाता है। इससे आपको रात में इंटरनेट का यूज़ करने में आँखों को सुरक्षा मिलती है। क्यूंकि आँखो में लाइट का कम पडला हैं।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

डार्क थीम यूज़ करने के फायदे ?

जब हम किसी पोस्ट को पढ़ते हैं। या वीडियो को देखे हैं, तो हमे लगातार उस वीडियो या आर्टिकल पर अपनी आँखों को जमाये रखनी पड़ती है। इस कारण हमारी आँखों पर काफी असर पड़ता है। क्योंकि व्हाइट थीम में काफी ज्यादा लाइट होती है।
क्योंकि आंखों सुरक्षा हम सबके लिए बहुत जरुरी है, Protecting your eyes is also very important.
इसी के चलते सभी वेबसाइटों और Apps, में अब डार्क थीम का ऑप्शन दिया जा रहा है। ताकि नाईट के समय डार्क थीम को enable करके स्लो लाइट में इंटरनेट का यूज़ कर सकते है।

Dark theme में लाइट काफी हद तक कम होती है जिससे आंखों में एफेक्ट कम डालेगी । डार्क थीम को on करने से डिसप्ले का कलर ब्लैक सा हो जाता है। जिससे वीडियो देखने या किसी आर्टिकल पढ़ने में आपकी आंखों पर असर कम पड़ेगा।

डार्क थीम यूज़ करने से आपके मोबाइल / कंप्यूटर, लैपटॉप  की बेटरी  की भी बचत होती है।  डार्क थीम का  उपयोग करने से हमारे शरीर में थकान भी कम महसूस  होती  है। 

क्या डार्क थीम यूज़ करना चाहिए ?

मोबाइल और कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी रतनी बढ़ गई है कि हम अपने शरीर के पार्ट की बिना परवाह किए इसका स्तेमाल करते ही जा रहे हैं। और आजकल छोटे बच्चे भी बहुत ज्यादा मोबाइलों का यूज़ करने लगे है।  जिससे छोटी उम्र में ही कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। उसमें से सबसे ज्यादा आँखो की प्रोब्लम होती है क्यूंकि छोटे बच्चों को इसका पता नहीं होता है इतना। और छोटे बच्चों की आँखे बहुत कोमल होती है। 

नोट:
अगर आप रात में मोबाइल फोन का ज्यादा यूज़ करते है, तो आपको हमेशा अपने फ़ोन में डार्क थीम को ऑन करके यूज़ करना चाहिए।
यूट्यूब पर वीडियो देखना हो या किसी वेबसाइट से आर्टिकल पड़ना हो Dark Theme को on करना चाहिए जिससे आपकी आँखें कमजोर ना पड़े।

Chrome Browser Me Dark Theme On/Off Kaise Kare

आज हम इस पोस्ट में बात करते है की आखिर क्रोम ब्राउज़र में डार्क थीम कैसे इनेबल करे। स्टेप बाइ स्टेप ।

अगर आपके फोन में क्रोम ब्राउज़र install नही है, तो google play store से Download करके इनस्टॉल करले।

1: Chrome browser में dark theme on करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Chrome browser को open करे।

2: ब्राउज़र को ओपन करने के बाद क्रोम browser के ऊपर की राइट साइड 3 dots तीन बिंदु दिखाई देते हैं , इस तीन बिंदुओं पर कर क्लिक करें।

3: जब इन 3 डॉट्स पर क्लिक करते है तो यहाँ पर एक Settings का option मिलता है, इस Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे ।

Chrome Browser Me Dark Theme On/Off Kaise Kare

4: अब settings के ऑप्शन में जाकर नीचे से ऊपर की ओर स्क्रॉल करना है। उसके बाद एक Theme का ऑप्शन मिलता है। इस theme पर क्लिक करना है।

5: अब theme के ऑप्शन में आपके सामने 2 प्रकार के थीम दिखते हैं। पहला थीम System के रूप में Default तरीके से on होता है जो व्हाइट कलर में होता है।

और  दूसरा theme dark color में होता है। अब आपको इस dark them को on करना है। इस डार्क थीम को ऑन करने के लिए इस पर टप करे , अब आप देखेंगे तो आपके chrome browser का color change हो गया होगा। व्हाइट कलर की जगह dark  कलर में ब्राउज़र दिख रहा होगा ।

Chrome Browser Me Dark Theme On/Off Kaise Kare

दूसरा तरीका क्रोम ब्राउज़र में डार्क मोड on करने का ?

अपने मोबाइल से क्रोम ब्राउज़र में जाना है ,और ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में कुछ भी लिखकर सर्च करना है।  उसके बाद ऊपर की ओर 3 horizontal lines दिख रही है ,इस पर टाप करने पर page स्क्रॉल होता है, अब यहां पर Dark Theme Off ; का ऑप्शन मिलता है , इसपर क्लिक करते ही   Dark Theme on, हो जायेगा।

Chrome Browser Me Dark Theme On/Off Kaise Kare

कंप्यूटर/लैपटॉप के क्रोम ब्राउज़र में Dark theme on कैसे करे ?

कंप्यूटर या लैपटॉप में  क्रोम ब्राउज़र का Dark Theme on; करने के लिए, सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में  क्रोम ब्राउज़र ओपन करे , फिर chrome browser  के सर्च बॉक्स में कुछ भी लिखकर सर्च करे , अब सर्च रिजल्ट्स का पेज खुलेगा। अब टॉप में राइट साइड में जहा आपकी जीमेल प्रोफाइल का आइकॉन दिख रहा है , इसके पास मे एक settings का ऑप्शन है।  इस settings के icon  पर क्लिक करने पर Dark Theme : Off  का ऑप्शन दीखता  है।  इसपर क्लिक करते ही आपके  लैपटॉप या कंप्यूटर में Dark Theme on हो जायेगा।

Chrome Browser Me Dark Theme OnOff Kaise Kare

“इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन में क्रोम ब्राउज़र के अंदर डार्क थीम ऑन कर सकते है “

Chrome browser में dark theme को disable कैसे करे ?

अब फिर से क्रोम ब्राउज़र में डार्क थीम को disable यानी off करना चाहते हैं। तो वही ऊपर बताये गए same तरीके को अपना कर ऑफ कर सकते हैं।

Dark theme off; करने के लिए,क्रोम ब्राउज़र में जाना है, और settings पर क्लिक करना है। फिर theme के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद Light Theme पर click करना है। अब आपके क्रोम ब्राउज़र में फिरसे लाइट कलर का थीम दिखने लगेगा।

FAQ; About Dark Theme 

डार्क थीम यूज़ करने से आँखों को फायदा होता है ?

हा डार्क थीम का यूज़ करने से फायदा होता क्योकि डार्क थीम की लाइट ‘वाइट थीम’ के मुकाबले काफी कम होती है। इस कारण डार्क थीम से हमारी आँखों की सुरक्षा होती है।

इस प्रकार से आप अपने मोबाइल फोन में डार्क थीम को on कर सकते है। और off भी कर सकते है । उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आई होगी, क्योंकि यह पोस्ट हमारे हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम पर है। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे। धन्यवाद:

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.