फेसबुक स्टेटस

5/5 - (1 vote)

फेसबुक स्टेटस, facebook dikhaiye नए फेसबुक स्टेटस, facebook bhejiye न्यू स्टेटस फेसबुक। फेसबुक पर अपना स्टेटस कैसे चढ़ाएं। अगर आपको भी नहीं पता है कि फेसबुक पर स्टेटस कैसे चढ़ाते हैं तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि अगर फेसबुक पर अपना स्टेटस अपलोड करना हो तो कैसे करते हैं, इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े हम इसमें इसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी लेने वाले हैं जिससे आप भी बड़ी आसानी से अपना स्टेटस अपलोड कर सकेंगे।

फेसबुक स्टेटस क्या है ?

फेसबुक अब सभी यूजर को अपना स्टेटस शेयर करने का ऑप्शन देता है जिससे फेसबुक यूजर अपने विचार को चलते-फिरते लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जिससे अगर वह कहीं यात्रा कर रहा है या कहीं पर भी कोई live session कर रहा है, या कोई उसके अंदर ऐसा कोई विचार आया जिसके तुरंत वह अपने दोस्तों के साथ और अपनी फेसबुक फैमिली के साथ तुरंत शेयर कर सकता है इसी को
Facebook Status कहते हैं।

informative Audio 

facebook Status में आप शेयर कर सकते है:

photo/ video
filling activity
live location
life event
live video
GIF
Tag People

Join On  WhatsApp & Telegram

 

फेसबुक पर अपना स्टेटस कैसे चढ़ाएं

फेसबुक पर अपना स्टेटस अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद आपको फेसबुक में लॉगिन करना है लोगिन करने के बाद आप सीधा अपने फेसबुक के प्रोफाइल और होम पेज पर चले जाएंगे, अब ऊपर की ओर Stories का ऑप्शन पर देखेंगे तो Create Story का एक विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करना है।

क्रिएट स्टोरी पर क्लिक करेंगे तो अगले ऑप्शन में आपको सामने दो ऑप्शन मिलेगा स्टोरी लिखने का जिसमें पहले वाला ऑप्शन है इमेज का जिसमें आप इमेज और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं स्टोरी और स्टेटस के तौर पर और दूसरा ऑप्शन है टैक्स फॉर्मेट का जिसमें आप टेक्स्ट लिख सकते हैं और स्टेटस को अपलोड कर सकते हैं।

Create a photo story

Create a फोटो स्टोरी पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल या कंप्यूटर के डिवाइस में ले जाएगा जहां से आप जिस भी इमेज को अपलोड करना है स्टेटस के तौर पर उसको सेलेक्ट करें और उसके बाद आप उस इमेज को अपलोड कर सकते हैं स्टेटस के तौर पर।

create a text story

क्रिएट ए टेक्स्ट स्टोरी के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने ही अगला पेज खुलेगा जिसमें आप टेक्स्ट लिख सकते हैं यानि आपके विचार है उसको आप लिख सकते हैं इसके बाद आप चाहे तो इस टैक्स स्टोरी का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं फॉण्ट भी चेंज कर सकते हैं।

स्टोरी को लिखने के बाद नीचे share to story के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आप की स्टोरी यानी आपका स्टेटस ऑटोमेटिक पब्लिश हो जाएगा अब आप देख सकते हैं कि आपका स्टेटस ऑनलाइन पब्लिश सार्वजनिक तौर पर सेल हो चुका है जिससे कोई भी देख सकता है। इस तरह से आप अपना स्टेटस फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।

ऊपर सेटिंग के ऑप्शन पर आप अपने स्टेटस को कौन-कौन देख सकता है इसकी प्राइवेसी में सेटिंग्स कर सकते हैं, जिसको आप आपका स्टेटस दिखाना चाहते हैं उसकी आप प्राइवेसी में सेटिंग कर सकते हैं।

जब आप अपने स्टेटस फेसबुक पर अपलोड करते हैं वह स्टेटस 24 घंटे तक लाइव रहती है उसके बाद अपने आप स्टेटस समाप्त हो जाती है. यानी आप 24 घंटे के बाद फिर अपने स्टेटस चढ़ा सकते हैं। फेसबुक पर कोई भी स्टेटस 24 घंटे तक की लाइव रहती है उसके बाद अपने आप को समाप्त हो जाती है।

इस तरह से आप अपने फेसबुक पर स्टेटस को लाइव शूटिंग करके भी अपलोड कर सकते हैं आप चाहो तो इमेज या स्टिकर को भी स्टेटस के तौर पर पोस्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष :

फेसबुक स्टेटस, नए फेसबुक स्टेटस, फेसबुक पर अपना स्टेटस कैसे चढ़ाएं , इस पोस्ट में हमने आज समझा कि फेसबुक पर अपना स्टेटस कैसे अपलोड कर सकते हैं और फेसबुक में आप चाहे तो लाइव वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं as a status के तौर पर और आप अपना लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं, आप कोई भी अगर इवेंट में जाते हैं तो उस दौरान उस फंक्शन का भी लाइव इवेंट का भी स्टेटस अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं यह अच्छी लगी होगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद;

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.