गूगल ने लॉन्च किया Gemini advanced: 2 months का free trial कैसे लें?

दोस्तों गूगल ने Gemini advanced प्रीमियम प्लान को भारत में लॉन्च कर दिया है और साथ में आपको 2 महीने के लिए फ्री ट्रायल भी उपयोग करने के लिए दे रहा है, जिससे कि आप 2 महीने तक Google Gemini Advanced Premium Plan को फ्री में उपयोग कर सकते हैं जिसका ₹1 भी चार्ज नहीं लगता है। आज की इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि जैमिनी एडवांस्ड प्रीमियम प्लान में फ्री ट्रायल कैसे ले 2 महीना के लिए।

अगर आप Google Gemini Advanced प्लेन का फ्री में उपयोग करना चाहते हैं 2 महीने के लिए तो गूगल अभी दे रहा है, 2 महीना के लिए बिलकुल फ्री ट्रायल तो आप इसका का फायदा उठा सकते हैं और एडवांस परफॉर्मेंस के साथ एडवांस्ड फ्यूचर का भी उपयोग कर सकते हैं।

जैमिनी एडवांस 2 months के लिए फ्री ट्रायल दे रहा है, कैसे ले? सब कुछ अभी पता करें इस पोस्ट में।

Gemini advanced क्या है?

दोस्तों गूगल ने पिछले साल गूगल Gemini को लांच किया था जो बिल्कुल फ्री था लेकिन इसमें सीमित सुविधा थी और उतना एडवांस्ड लेवल का नहीं था, लेकिन अब गूगल ने Gemini Advanced Features के साथ premium plan लेकर आया है जिससे आपको इसमें आपको 1950 रुपया प्रति महीने के हिसाब से शुल्क देना होगा और इसमें सब कुछ एडवांस ऑप्शन उपयोग करने के लिए मिलेंगे। Google Gemini Ai क्या है और कैसे use करे?

Gemini advanced
Gemini advanced plan trial

Gemini advanced features List in Hindi:

गूगल जैमिनी एडवांस्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आपको Gemini advanced plan में यह सुविधा उपयोग करने को मिलेगी जो इस प्रकार है। 

  • यह फ्री वाले प्लान के मुकाबले एडवांस्ड प्रियम प्रीमियम प्लान में, तर्क करने में और निर्देशों का पालन करने के लिए, कोडिंग और रचनात्मक सहयोग के मामले में कहीं अधिक सक्षम है।
  •  यह कई प्रोग्रामिंग भाषाओं में उच्च गुणवत्ता वाले कोड को समझ सकता है और समझा भी सकता है, साथ में आपके उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री, कोड को जनरेट करके भी प्रदान कर सकता है एडवांस लेवल में।
  • Gemini advanced premium Pan में मैं इमेज टैक्स और कोड को तुरंत समझ कर उसकी प्रतिक्रिया देने के लिए बनाया गया है, यह आपके द्वारा इनपुट की गई टैक्स इमेज को देखकर तुरंत प्रतिक्रिया कर सकता है।
  • 2TB इसके साथ फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है जिससे आप फोटो जीमेल और ड्राइव में 2TB तक फ्री में use कर सकते हैं।
  • गूगल जैमिनी एडवांस्ड प्रियम प्रीमियम प्लान में ईमेल को लिखने ईमेल और Google docs को लिखने के लिए भी जल्दी ऑप्शन लांच होने वाला है जिससे email को और गूगल डॉक्यूमेंट को Write कर सकते हैं।
  • गूगल जैमिनी एडवांस्ड प्लान में आपकी वीडियो की क्वालिटी को भी सुधरने का ऑप्शन मिलने वाला है, जिससे आप अपने वीडियो की नॉइस कम कर सकते हैं, इंक्रीस कर सकते हैं और म्यूजिकल एनहांस मतलब आवाज की क्वालिटी में भी सुधार कर सकते हैं।

प्रति माह Rs.1950 देना होगा Gemini advanced यूजर को  

Try 2 months Gemini advanced free no charge. 

गूगल ने Gemini advanced AI model, Ultra model 1.0 को 2 महीना के लिए फ्री में उपयोग करने के लिए ट्रायल भी दे रहा है, जिससे आप 2 महीना तक बिल्कुल फ्री में Gemini advanced का उपयोग कर सकते हैं उसके बाद Rs.1950 प्रति माह के हिसाब से चार्ज देना होगा।

Gemini advanced plan price
Gemini advanced plan price

Gemini advanced premium plan का महीने के हिसाब से कितना पैसा लगेगा?

गूगल के इस जैमिनी एडवांस्ड प्रीमियम प्लान की सब्सक्रिप्शन आप लेते हैं तो आपका पर महीने 1950 रुपया चार्ज लगेगा, इसमें बहुत सारी सुविधा आपको एडवांस लेवल की मिलेगी जो “जैमिनी मॉडल” से कहीं ज्यादा एडवांस्ड है जिसमें बेस्ट परफॉर्मेंस और टैक्स और इमेज को भी तुरंत समझने की और जनरेट करने की क्षमता शामिल है।

Gemini advanced के साथ कुछ additional benefit भी मिल रहे हैं:

यहां पर गूगल ने Gemini advanced प्लान में एडिशनल बेनिफिट में कुछ अतिरिक्त बेनिफिट मिलने के बारे में भी बताया है, जिसमें गूगल स्टोर में 10% वापस मिलना और गूगल मीट में लंबी वीडियो कॉल में भी अतिरिक्त छूट मिलती है, साथ में गूगल कैलेंडर में भी कुछ एक्स्ट्रा फ्यूचर मिलने के बारे में बताया गया है।

Gemini advanced में 2 months का free trial कैसे लें?

Gemini advanced में 2 months का free trial कैसे लें? चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं,

दोस्तों गूगल जैमिनी advanced प्लेन के साथ आपको दो महीना के लिए फ्री ट्रायल भी उपयोग करने के लिए दे रहा है जिससे अगर आप 2 महीने के लिए फ्री ट्रायल उपयोग करना चाहते हैं तो आपका कोई भी में चार्ज नहीं लगता है।

जैमिनी एडवांस्ड फ्री ट्रायल को उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको जैमिनी gemini/google/advanced की वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद “try for 2 months, at no charge” का ऑप्शन है इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक अगला पेज खुलेगा उसके start trial पर क्लीक करें। उसके बाद जीमेल अकाउंट से साइन करना होगा।

Gemini advanced में 2 months का free trial कैसे लें?
Gemini advanced में 2 months का free trial कैसे लें?

जीमेल अकाउंट से साइन करने के बाद आपके सामने Google One AI Premium पेज खुलेगा इसमें आपको Subscriptions plan के लिए पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करना होगा। 

फ्री ट्रायल लेने के लिए आपके गूगल अकाउंट में मिनिमम बैलेंस होगा तो ही आप gemini advanced का 2 महीने तक फ्री ट्रायल ले सकते हैं। 

यह आपके खाते से पैसा कटता नहीं है लेकिन मिनिमम बैलेंस राशि आपके गूगल अकाउंट में होनी चाहिए। उसके बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है कि, जब भी  यह फ्री ट्रायल समाप्ति होने की तारीख से पहले इस प्लान को कैंसिल करना होगा नहीं तो ऑटोमेटिक आपके अकाउंट से पैसा कट सकता है। 

 अगर आप प्लेन को 2 महीने के अंदर अंदर कैंसिल कर देते हैं तो फिर आपके गूगल अकाउंट से पैसा नहीं कटेगा, गूगल आपको ईमेल भी भेजेगा ट्रायल जब पूरी होने की होगी उसके 7 दिन पहले।

FAQs

Q. मैं जेमिनी एआई को फ्री में कैसे इस्तेमाल कर सकता हूं?

जैमिनी एडवांस्ड अभी गूगल ने लांच किया है इसमें आपको 2 महीने तक फ्री ट्रायल मिल रहा है। 2 महीने तक आप फ्री में इसका उपयोग कर सकते हैं उसके बाद ₹1950 पर मंथ चार्ज देना होगा।

Q. जेमिनी एडवांस्ड फ्री है?

2 महीने तक फ्री में उपयोग कर सकता है ट्रायल के तौर पर।

Q. क्या गूगल जेमिनी भारत में उपलब्ध है?

जी हां, अब भारत में भी उपयोग के लिए उपलब्ध है।

share it with your friends
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.