गूगल से फोटो डाउनलोड कैसे करें

गूगल से फोटो डाउनलोड कैसे करें. ऑनलाइन फोटो को डाउनलोड कैसे करें। क्या आप भी ऑनलाइन फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं। किसी भी वेबसाइट से इमेज को डाउनलोड कैसे करते हैं। अगर आपको पता नहीं है कि इमेज को डाउनलोड कैसे करते हैं तो मैं आपको आज बिल्कुल आसान तरीके से बताऊंगा जिससे आप भी फोटो को डाउनलोड कर सकते है। free cc images.

आजकल सेल्फी का जमाना है जिससे हर किसी को फोटो को डाउनलोड करना और अपलोड करना वीडियो बनाना यह सब का शौक बन चुका है। इसलिए बहुत से लोगों को फोटो को डाउनलोड करना नहीं आता है, बहुत से लोगो को पता नहीं होता है कि फोटो को डाउनलोड कैसे करते हैं, उनके लिए मैं इस पोस्ट में बताऊंगा की फोटो को डाउनलोड कैसे करते हैं। how to download image offline mode in mobile.

फ़ोटो को डाऊनलोड करना क्या है।

फोटो को डाउनलोड करना है एक ऐसा तरीका है , जिससे हम किसी भी ऑनलाइन इंटरनेट पर उपलब्ध फोटो को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में ऑफलाइन मोड में सेव कर सकते हैं, फिर उसको हम कहीं पर भी यूज कर सकते हैं।

गूगल से फोटो डाउनलोड कैसे करें?

यहां पर इस पोस्ट में, आपको इमेज डाउनलोड करने के ऐसे 3 तरीके बताऊंगा। इन 3 तरीके में से गूगल पर से कैसे फोटो डाउनलोड करें, फेसबुक से फोटो कैसे डाउनलोड करें और किसी भी वेबसाइट से फोटो डाउनलोड कैसे करते हैं, इन तीनों तरीकों के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताता हूं जिससे आप फोटो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

किसी भी वेबसाइट से फ़ोटो डाउनलोड कैसे करे?

किसी भी वेबसाइट से मोबाइल में फोटो डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल फोन से उस वेबसाइट पर जाएं, वेबसाइट पर जाने के बाद जिस भी इमेज को आपको डाउनलोड करना है उसकी इमेज के ऊपर कुछ देर के लिए अपनी फिंगर से प्रेस करके रखें उसके बाद कुछ Options खुलेंगा, अब इस मे से Open image in new Tab पर क्लिक उस image की size देख सकते है उसके Download image करके उस image को download कर सकते है।

Copmputer में image डाऊनलोड कैसे करते है?

कंप्यूटर में किसी वेबसाइट से इमेज डाउनलोड करने के लिए उस इमेज पर जाए और उस इमेज पर माउस प्वाइंटर रखकर राइट क्लिक करें। उसके बाद “कॉपी इमेज ऑप्शन पर क्लिक करके कॉपी कर सकते हैं” या फिर Save image as ऑप्शन पर क्लिक करके इमेज को सीधे अपने कंप्यूटर में कर सकते हैं।

गूगल फोटो ऐप डाउनलोड कैसे करे?

गूगल पर से किसी भी फोटो को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए गूगल ब्राउज़र में जाना है। ब्राउज़र में जाने के बाद इमेज का नाम लिखकर सर्च करना है जिस image को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके बाद सेम प्रोसेस इमेज के ऊपर कुछ देर के लिए प्रेस करके रखना अपनी उंगलियां से, उसके बाद कुछ ऑप्शन खुलेंगे उसमें से डाउनलोड इमेज, के ऑप्शन पर क्लिक करके इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेजेस कैसे डाउनलोड करे मोबाइल में

गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल की images.google.com वेबसाइट पर जाना है, उसके बाद सर्च बार में इमेज का नाम लिखकर सर्च करना है, फिर मोबाइल में Search Box के जस्ट नीचे left side में filter का ऑप्शन मिलेगा filter पर क्लिक करें, उसके बाद Usage Rights पर tap करे ।

अब यहां पर 2 ऑप्शन्स मिलते है, 1 creative commons license और 2 commercial & other licenses का ऑप्शन मिलेगा अब Copyrights free images Download करने के लिए creative commons license पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप commons license पर क्लिक करेंगे तो सभी इमेज कॉपीराइट फ्री वाले open होंगे अब इस मे से आप free cc images को download करके Reuse कर सकते है।

गूगल से फोटो डाउनलोड कैसे करें
image save in Gallery

Computer से गूगल में फ़ोटो download कैसे करे?

कंप्यूटर में गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने के लिए browser में जाए और जिस तरह का फ़ोटो को डाउनलोड करना चाहते है, उस images का नाम लिखर सर्च करें, उसके बाद आपके द्वारा सर्च किए गए इमेज से मिलती जुलती लिस्ट सर्च रिजल्ट्स में आ जाएगी।

अब सर्च बार के जस्ट नीचे Tools का ऑप्शन है, इस पर क्लिक करके लाइसेंस वाला ऑप्शन को सिलेक्ट करें और यहां पर दो तरह के लाइसेंस मिलते है commercial और CC license इस मे से आपकी जरूरत के हिसाब से images license select करे फिर जिस फ़ोटो को डाउनलोड करना चाहते है उस इमेज के ऊपर mouse cursor ले जाये और right click करे उसके बाद अगर इमेज को clilpboard में copy करना चाहते है तो कॉपी पर click करें, और image को कंप्यूटर filles में seva करना चाहते है तो Save a as पर क्लिक करें, उसके बाद image अपने आप अपने कंप्यूटर की फाइल में सेव हो जाएगी।

Google में कैसे पता करें इमेज कॉपीराइट है या कॉपीराइट फ्री?

दिल में किसी भी इमेज को कॉपीराइट है या नहीं जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद अगर इमेज कॉपीराइट है तो उसमें इस तरह का लिखा हुआ मिलेगा “Images may be subject to copyright” और अगर इमेज कॉपीराइट फ्री है तो डिस्क्रिप्शन में इस तरह का लिखा हुआ Commons | License मिलेगा ।

इमेज Copyright लाइसेंस के बारे में जानने के लिए images Description में पता कर सकते हैं कि वह image कॉपीराइट है या कॉपीराइट फ्री है।

FAQ:

कॉपीराइट फ्री इमेज क्या है?

कॉपीराइट फ्री वो इमेज होता है जिसको हम अपने बिजनेस , ब्लॉग वेबसाइट में, यूट्यूब पर, सोशल मीडिया पर, दोबारा यूज कर सकते हैं।

Copyright free इमेज License क्या है ?

कॉपीराइट फ्री इमेज को क्रेटर द्वारा Reuse करने का लाइसेंस दिया जाता है जिसको Creative Commons लाइसेंस करते हैं।

निष्कर्ष

ऊपर बताई की जानकारी मैं बताया गया कि गूगल से किसी भी इमेज को कैसे डाउनलोड करते हैं। इस पोस्ट में बताई गई जानकारी के हिसाब से आप गूगल से इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ में इस पोस्ट में यह भी बताया कि कॉपीराइट फ्री और कॉपीराइट वाला इमेज कैसे चेक कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं पोस्ट पसंद आई होगी अगर पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:

share it with your friends
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.