instagram account delete kaise kare?

instagram account delete kaise kare? क्या आप instagram permanently delete करना चाहते हैं। आईये जानते हैं इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने का सही तरीका। अगर आप भी अपना instagram का account डिलीट करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़कर बड़ी आसानी से insta एकाउंट डिलीट कर सकेंगे।

Facebook की तरह इंस्टाग्राम भी बहुत हि फैमस सोशल मीडिया साइट हैं। instagram App को Google play store से अब तक 1Billions+ बार Download किया जा चुका हैं।

instagram account permanently delete kaise kare?

कई बार ऐसा होता हैं कि किसी न किसी कारण हमें अपना बना बनाया अकाउंट डिलीट करना पड़ता हैं। वो अकाउंट चाहे facebook हो या इंस्टाग्राम का या कोई अन्य साइट पर किसी कारणवश हमें खाता को मिटाना पड़ता हैं आज हम इस पोस्ट में instagram account delete kaise kare इसपर बात करेंगे। ओर [इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप] जानेगें हिंदी में

इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट करने से पहले इसको पढ़ें।

क्या आप हमेशा के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं? जबकि इंस्टाग्राम एकाउंट को Temporarily Disable करने का एक अच्छा विकल्प हैं? इसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गई हैं।( इंस्टाग्राम एकाउंट को Temporarily Disable कैसे करें)

अगर आप हमेशा के इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो पहले यह समझ ले की “permanently delete insta Account vs Temporarily Disable Account” में क्या फर्क हैं में दोनों के बारे में बता देता हूं।

1: Temporarily Disable Account?

अगर आप कुछ टाइम के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को hide करना चाहते हैं तो Temporarily Disable Account एक अच्छा option हैं इस ऑप्शन से आप जब तक चाहो तब तक अपने अकाउंट को Disable रख सकते हैं और बाद में जब चाहो फिर से उपयोग कर सकते हैं। इस “Temporarily Disable इंस्टाग्राम Account” option से आपके अकाउंट का कोई भी डाटा Lost नहीं होगा।

Temporarily Disable का अर्थ है कि आपका खाता तब तक छिपा रहेगा जब तक आप उसे वापस लॉग इन करके पुनः सक्रिय नहीं करते। केवल अस्थायी रूप से अक्षम होता हैं।

आप सप्ताह में केवल एक बार ही अपने इंस्टाग्राम खाते को Temporarily Disable यानी निष्क्रिय कर सकते हैं।

instagram Account permanently delete karne se pahle data download kare

1: इस विकल्प से आपका Account हमेशा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा फिर इससे कभी वापस एक्सेस नहीं कर सकेंगे ।

2: permanently delete होने के बाद इस अकाउंट से जुड़ा हुआ कोई भी डाटा Accesble नहीं रहेगा जैसे comments, फॉलोअर्स, पोस्ट फोटो वीडियो यह सब के सब Lost हो जाएंगे।

3: उसी नाम से दुबारा अकाउंट नहीं बना सकेंगे

वैसे permanently delete किया हुआ खाता अगले 30 दिनों के भीतर Recover किया जा सकता हैं।

अब इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए delete कैसे करे, के बारे में जानते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने से पहले एक जरुरी टिप्सः नीचे पढ़ें और टिप्स को फॉलो करें

instagram account delete करने से पहले पर्सनल Data को Download करले?

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले सोचले की जब आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा तो उसके बाद वापस रिकवर नहीं कर सकेंगे और उसमे आपके सारे फॉलोअर्स पोस्ट photo, video ये सब डिलीट हो जाएगा,

अगर आप इंस्टाग्राम का अकाउंट परमानेंट के लिए डिलीट करना चाहते है तो अपने अकाउंट का सारा डाटा डाउनलोड करले ताकि फिर account को एक्सेस करने के लिए use कर सकते हैं ।

instagram account का डाटा कैसे डाउनलोड करें?

1: “instagram का डाटा डाउनलोड करने के लिए” अपने instagram एंड्रॉयड App में में जाए और लॉगिन करें

2 : उसके बाद profile पिक्चर पर क्लिके करे

उसके बाद ऊपर टॉप में राइट साइड में 3 लाइने दीखती हैं उसपर क्लिक कीजिए।

3 : उसके बाद नीचे की ओर Settings का options दिखाई देता हैं उस पर क्लिक करें।

4 : अब इस अगले page में Security का option दिखता है उस पर क्लिक करें।

instagram account delete kaise kare

5 : अब इस पेज में आप देख सकते हैं Download Data का option होता हैं उस पर क्लिक करें।

instagram account delete kaise kare
Instagram Account Delete Kaise Kare

6 : अंत में एक ओर पेज ओपन होगा इस में अपनी Email id डालनी होगी और Requst Data पर क्लिक करें ओर अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड डाले और next and Done करदे।

अब आपको 48 घण्टे के अंदर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का डाटा ईमेल पर Link के माध्यम से प्राप्त होगा ।

Instagram Account Delete Kaise Kare

इस तरह से इंस्टाग्राम का डेटा डाउनलोड कर सकते हैं।

instagram account delete kaise kare?

1: “इंस्टाग्राम अकाउंट delete करने के लिए” सबसे पहले आपको यहां पर में instagram account Delete करने का link दे रहा हूं इस लिंक पर क्लिक करके

‘instagram account delete link instagram.com accounts Remove request permanent इंस्टाग्राम के डिलीट page पर चले जाएंगे।

2 : Delete your account

यहां पर इस पेज में आपको अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछेगा जैसे

Why do you want to delete: indianbloghelp? इस Drop-down menu में बहुत सारे options हैं इसमें से आप किसी एक ऑप्शन को Select करे ।

3 : Re-enter your password: किसी एक Reason को select करने के बाद अपना पासवर्ड डाले।

4 : Click on Delete button;

 

Deleted किया हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट delete कब होगा?

अगर आप instagram account जिस दिन से डिलीट करतें हैं उसके बाद बिचमे Login नहीं करते हैं तो जिस Date को account delete करते हैं अगले महीने की उसी date कों instagram account permanently delete” हो जाएगा। 30 दिनों के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। एक महीने तक आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Hidden रहेगा उसके बाद ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएगा।

Instagram Account Delete Kaise Kare

अब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने की रिक्वेस्ट भेज दी गई हैं। एक महीने के बाद आपका खाता सफलतापूर्वक डिलीट हो जाएगा।

instagram account Delete किया हुआ वापस Access कैसे करें?

इंस्टाग्राम डिलीट अकाउंट रिकवरी अगर आप instagram account को एक बार permanent के लिए डिलीट कर देते हैं तो उसके बाद अगर आप वापस Access करना चाहते हैं तो आपको डिलीट करने के एक महीने के अंदर वापस Login करना होगा अगर एक महीने के अंदर अंदर फिर से लॉगिन कर देते हैं तो आपका instagram account फिर से Access किया जा सकता हैं ।

इस तरह से आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। इस पोस्ट में इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें इसके बारे में full information with Details दी है मुझे पूरी उम्मीद हैं कि यह पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आई होगी । अगर आपका कोई सवाल है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए । अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। धन्यवाद।

share it with your friends
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

2 thoughts on “instagram account delete kaise kare?”

  1. Instagram account ko kab tak Temporary delete kar sakte agr jyada din tk temporary delete rkha to account permanent delete ho jata he kya plz Reply….

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.