PixelLab App में Font Size कैसे बढ़ाए?

Rate This post

PixelLab App में Font Size कैसे बढ़ाए?अगर आप पिक्सेललैब ऐप में font कीsize बढ़ाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए। अगर आपको भी पता नहीं है कि पिक्सेललैब फोटो एडिटर एप्लीकेशन में Text को बड़ा कैसे करें तो इस पोस्ट को पढ़ें आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप इसकी जानकारी मिलेगी।

Pixellab App में Font size कैसे बढ़ाएं?

pixellab me font size kaise badhaye? आज के टाइम में फोटो एडिटर के लिए पिक्सेललैब ऐप का बहुत ज्यादा यूज होता है, अगर आप इमेज को एडिट करना चाहते हैं उसमें टैक्स लिखना चाहते हैं और टैक्स की साइज बढ़ाना चाहते हैं तो
पिक्सेललैब एप में आप text size को 506.Pixels तक बड़ा कर सकते हैं।

informative Audio 

PixelLab App me custom Font kaise Install kare?

Join On  WhatsApp & Telegram

 

PixelLab App में Font Size कैसे बढ़ाए?

How to increase font size in Pixelab app? पिक्सेललैब में font की साइज को बड़ा करने के लिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन को खोलना है

उसके बाद capital later में (A) का ऑप्शन है इस पर क्लिक करना है

उसके बाद text लिखने का ऑप्शन है इस पर क्लिक करना है,

text के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर नीचे बहुत सारे options दिखेंगे

Pixellab App में font size increase के लिए (Tt-Size ) के option पर click करें

Pixellab App में font size increase के लिए (Tt-Size ) के option पर click करें

उसके बाद यहां पर + और – का ऑप्शन दिखेगा + पर Tap करने से Font की size increase होगी और – के ऑप्शन पर Tap करने से font की size decrease होती हैं।

Plus पर Tap करने से Font की size increase होगी और - के ऑप्शन पर Tap करने से font की size decrease होती हैं।

इस font size के option से आप 506 pixel तक taxt को बड़ा कर सकते हैं

अगर आपको इससे भी अधिक Font size को बड़ा करना है तो ऊपर उस Text को Select करें और अपनी फिंगर से टेक्स्ट को बड़ा कर सकते हैं।

अगर भी pixellab app में font की size बढ़ाना चाहते है तो आप ऊपर बताए गए 2 तरीकों से पिक्सेललैब एप्स में फॉन्ट की साइज बढ़ा सकते हैं।

top 6 photo editor android apps

निष्कर्ष:

बहुत से लोग अभी भी Pixellab photo Editor App को पूरी तरह से चलाना नहीं जानते हैं, उनके उनको यह भी पता नहीं है कि pixellab me font size kaise badhate Hain, या पिक्सेललैब में अक्षर को बड़ा करना है तो कैसे करते हैं? तो इसके लिए PixelLab App में Font Size कैसे बढ़ाए? मैंने इस पोस्ट में पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है आप इसको पोस्ट को पढ़कर आसानी से Pixellab text size increase कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी।
अगर आपका कोई सवाल आता मैं कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।
अगर पोस्ट अच्छी लगे तो हम दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें। धन्यवाद;

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.