बारिश कब होगी? मोबाइल से आसानी से पता करें!

4.4/5 - (9 votes)

अब आप अपने मोबाइल फोन से आसानी से पता कर सकते हैं कि बारिश कब और कितनी देर में होगी। अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन के जरिए मौसम की जानकारी करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप इसका पूरा तरीका बताया है जिससे आप बारिश कब होगी इसकी जानकारी अपने मोबाइल से कर सकते है। 

दोस्तों आप सबको पता है कि हमें कहीं पर घूमने जाना होता है या फिर अपने खेतों में बुवाई करनी होती है तो सबसे पहले हमें मौसम का पता करना बहुत जरूरी है। क्योंकि मौसम की जानकारी (mausam ki jankari) बहुत ही जरूरी है इन कामों के लिए, इसलिए आज की पोस्ट मैने लिखी है जिससे की अब आप अपने मोबाइल फोन से आसानी से बारिश कब होगी और (barish kab tak hogi) इसका पूर्वानुमान पहले से ही जान सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि घर बैठे-बैठे भी बड़ी आसानी से आज का मौसम कैसा रहेगा इसका पूर्वानुमान और आने वाले समय में यानी की कल बारिश का मौसम कैसा रहेगा इसका भी पता कैसे लगाते हैं, इसके बारे में आपको बताऊंगा। 

Join On  WhatsApp & Telegram

 

बारिश होने का पूर्वानुमान कैसे करते है 

सबसे पहले मौसम विभाग की ओर से मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाता है और उसके बाद सभी ऑनलाइन मौसम से संबंधित एप्लिकेशन और वेबसाइटें होती है वहां पर इसके बारे में जानकारी प्रकाशित की जाती है। बहुत सारे (Barish Ki Jankari) देने वाले एप्लीकेशन और वेबसाइट है जहां से आप मौसम का पूर्वानुमान जान सकते हैं जैसे कि, अगले 10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान, यह मौसम विभाग की तरफ से दिया जाता है ताकि आप अगले 10 दिन का मौसम किस प्रकार रहेगा इसका पहले से ही पता लगा सकते है। 

बारिश कब होगी? मोबाइल से आसानी से पता करें!

बारिश कब होगी? मोबाइल से आसानी से पता करें!

तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं कि आखिर मोबाइल से मौसम की जानकारी कैसे करते हैं। आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे की (aaj ka barish ka mausam kaisa hai) और मेरे स्थान पर आज का मौसम की जानकारी करनी हो तो मोबाइल से कैसे करते हैं। इस पोस्ट में मोबाइल से मौसम की जानकारी करने के दो तरीका बताऊंगा।

 (1) पहला तरीका अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर में (Weather Widget) ऐड करके मोबाइल की स्क्रीन पर ही डेली मौसम की जानकारी प्राप्त करना और (2) दूसरा तरीका है अपने फोन में (barish dekhne wala app) के जरिए मोबाइल में बारिश कैसे देखें इसका का तरीका जानेंगे।

पहला तरीका: अपने फ़ोन में Weather widget ऐड करें 

1: सबसे पहले अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर अपनी उंगली से कुछ देर तक हल्का सा Long Press करें, जब आप अपनी उंगली से फ़ोन की स्क्रीन को हल्का सादबाएंगे तो स्क्रीन के निचले भाग में कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से (widget) नाम का ऑप्शन है इसके ऊपर टैप करें। मोबाइल में Weather Widget कैसे Add करते है जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।

2: जब आप उस विजेट के ऊपर अपनी उंगली से टैप करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे widgets की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी, अब इनमें से आपको (Weather widget) नाम का विजिट ढूंढना है और उसको फ़ोन स्क्रीन पर लगाना है। 

Weather widget नाम का विजिट ढूंढना

3: अगर आपको स्क्रीन पर वेदर विजेट नजर नहीं आ रहा है तो वहां पर (+) प्लस का आइकन दिखाई देगा इसके ऊपर टैप करें। अब आपके सामने एक वेदर एप्लीकेशन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, उसके बाद आपके सामने अलग-अलग प्रकार के Layout में वेदर का widget दिखेगा जैसे की, (Current weather) (hourly weather) और (Daily weather) 

अब इनमें से आप अपने फोन की स्क्रीन पर किस प्रकार का Mausam Widget जोड़ना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें और नीचे Add का बटन दिया है इस पर Ok करें। 

फ़ोन में Weather widget ऐड करें

जैसे ही आप Widget layout को सेलेक्ट करके ऐड के बटन पर OK करेंगे तो आपके फोन की होम स्क्रीन पर मौसम की जानकारी देने वाला विजेट ऐड हो जाएगा। अब अपने गांव या शहर का मौसम देखने के लिए इसमें अपना वर्तमान लोकेशन को सेट करना होगा। तो चलिए इसको भी सेट करते हैं।

अपने गांव या शहर का मौसम देखने के लिए अपना वर्तमान लोकेशन सेट करें

अब आपके फोन की होम स्क्रीन पर मौसम की जानकारी देने वाला विजेट तो ऐड हो चुका है लेकिन अपने स्थान पर आज का मौसम कैसा रहेगा इसकी जानकारी के लिए आपको अपना वर्तमान लोकेशन सेट करना होगा।

4: फोन की होम स्क्रीन पर अपने इलाके की मौसम की जानकारी देखने के लिए अपना वर्तमान लोकेशन सेट करने के लिए इस विजेट पर टैप करें उसके बाद Locations Access को allowed करें और अपना लोकेशन सेलेक्ट करें।

5: उदाहरण के लिए, अगर आप जयपुर में रहते हैं तो जयपुर के वेदर की जानकारी के लिए आपको (Jaipur city) को सेलेक्ट करना होगा।

6: अपना राइट लोकेशन सेलेक्ट करने के लिए (Manage cities) के ऊपर टैप करें और (Current Location) का चयन करें, अब यह आपके वर्तमान स्थान के आधार पर मौसम की जानकारी दिखाएगा।

Current Location का चयन करें

मौसम देखने का तरीका: मोबाइल की होम स्क्रीन पर वेदर इस तरह से आप देख सकते है, सबसे ऊपर वाले भाग में आज का तापमान कितना डिग्री सेल्सियस है वह दिखाई देगा, फिर आज बारिश होने की कितना पर्सेंट संभावना है वह दिखाई देगी, उसके बाद हवा की गति क्या रहने वाली है वह भी आप देख सकते हैं और इसके अलावा आप अगले 15 दिनों का मौसम पूर्वानुमान भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक का पूरा टाइम टेबल भी देख सकते हैं। 

इस तरीके से दोस्तों आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर मौसम की जानकारी दिखाने वाला विजेट जोड़कर वर्तमान मौसम का हाल चाल आसानी से देख सकते हैं।

तो चलिए अब जानते हैं कि दूसरे तरीके से मोबाइल में मौसम कैसे देखते है।

दूसरा तरीका: अपने फ़ोन में barish dekhne wala app इनस्टॉल करें 

इस दूसरे वाले तरीके में हम अपने मोबाइल में मौसम देखने वाला एप्लीकेशन डाउनलोड करेंगे और इसके जरिए मौसम की जानकारी कैसे प्राप्त करें इसके बारे में जानेंगे। 

मौसम की जानकारी देने वाले एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे उपलब्ध है जैसे कि भारतीय (Mausam App) और (meghdoot App) जिसको Imd ने बनाया है इसका भी आप उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से (Weather & Radar – storm Alert) ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं यह भी बहुत अच्छा एप्लीकेशन है जहां से आपको मौसम की जानकारी मिलेगी।

 इनमें से आपके लिए जो एप्लीकेशन उपयोग में अच्छा लगे उसका उपयोग आप कर सकते हैं सभी ऐप्स में आपको मौसम से संबंधित जानकारी मिल जाती है। 

लेकिन मैं आज की इस पोस्ट में (AccuWeather App) से मौसम की जानकारी कैसे करते हैं इसके बारे में बताने वाला हूं।

तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद (AccuWeather: Weather Radar) नाम का एप्लीकेशन है उसको डाउनलोड करें।

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और उसके बाद Agree and continue बटन पर क्लिक करें। अगले ऑप्शन में आपके मोबाइल के लोकेशन को एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा तो इसको Allow करना होगा।

मोबाइल की लोकेशन एक्सेस करने का  Allow करना

लोकेशन Allow करने के बाद आप सीधे इस ऐप के होम पेज पर आएंगे उसके बाद अपना लोकेशन सेट करना होगा जहां का आप वेदर जानना चाहते हैं। जिस स्थान पर रहते हैं उस स्थान के वेदर की जानकारी लेना चाहते है तो (Use Current location) ऑप्शन को चुने। करंट लोकेशन का मतलब यह है कि इसमें आप जहां पर वर्तमान रहते हैं उस स्थान के मौसम की जानकारी आपको दिखाएगा।

Current location ऑप्शन को चुने

अगर आप किसी दूसरे शहर के मौसम का हाल (mosam ka hal) जानना चाहते हैं तो उस सिटी का नाम लिखें और उसको सेलेक्ट करें, उसके बाद आप वहां के वेदर का हाल-चाल पता कर सकते हैं। 

ओके तो हमने मोबाइल में मौसम देखने वाला एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया है तो चलो अब देखते हैं की इससे मौसम की जानकारी कैसे करते हैं।

इस AccuWeather से मौसम का पता कैसे करें 

इस एप्लीकेशन को खोलने के बाद होम पेज के पहले Section में Realfeel में अभी तापमान कितना डिग्री सेल्सियस है वह आप देख सकते हैं और बारिश होने की कितना पर्सेंट संभावना है वो भी देख सकते हैं।

Current weather Conditions

 इस Sections में आप हवा चलने की क्या रफ्तार है और किस दिशा में बह रही है उस Wind speed और direction का पता कर सकते है। इसके अलावा रियल टाइम Humidity, टेंपरेचर और Maximum wind gusts यानी की हवा के झोंके कितनी गति चल रहे है वो आप पता कर सकते हैं।

इसके अलावा indoor humidity, आसमान में बादल कितने छाए हुए हैं, वायुमंडल में दबाव कितना है और visibility कितनी है वह भी देख पाएंगे।

वर्तमान मौसम की स्थिति को देखना

Sun & Moon

इस Sections में आप सूर्य, चंद्रमा, की अवधि का पता कर सकते हैं कि दिन कितने घंटे का होता है, और इसके अलावा सूर्योदय और सूर्यास्त होने का टाइम भी पता कर सकते हैं।

रात में चंद्रमा कितने बजे उगता है और कितने टाइम के बाद ढल जाता है उस Rises और Sets की स्थिति को भी आप देख सकते हैं।

Checking sunrise and sunset

Hourly Weather

इस Sections में आप प्रति घंटे के हिसाब से मौसम किस प्रकार रहेगा और तापमान किस प्रकार रहेगा इसका पता कर सकते हैं।

View hourly weather forecast

10 day Weather Forecast

इस वाले Sections में आप अगले 10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान (agale 10 dinon ka mausam) कैसा रहने वाला है इसके बारे में आप पता कर सकते हैं इस सेक्श  के माध्यम से आप यह देख सकते हैं कि अगले रविवार से लेकर सोमवार तक का मौसम कैसा रहेगा सब वह पता कर सकते हैं इसके, अलावा अगले 10 दिन का तापमान कितना रहेगा वह भी पता कर सकते हैं।

10 day Weather Forecast

इस तरीके से आप बारिश देखने वाला एप्स के माध्यम से मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

मौसम की जानकारी में रंगों का उपयोग कैसे समझें?

Green Color, No Warning: जब हल्के स्तर की बारिश होने की संभावना होती है तब हरे कलर में मौसम का अपडेट दिखाया जाता है लेकिन इसमें कोई चेतावनी नहीं दी जाती है। इसमें 01 से 15.5 mm तक बारिश होने की संभावना होती है। 

Aqua Blue Color, Moderate Rainfall: जब मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावनाएं होती है तब का आसमानी नीले कलर में चेतावनी दी जाती है। इसमें 15.6 से 64.4 mm तक बारिश होने की संभावना होती है। 

Yellow Color, Heavy Rainfall: जब भारी बारिश होने की संभावनाएं होती है तब इस पीले कलर की चेतावनी जारी की जाती है। 64.5 mm से 115.5 mm तक बारिश होने की संभावना होती है।

Orange Color, Very Heavy Rainfall: जब अति भारी बारिश होने की संभावना रहती है तब नारंगी कलर में अलर्ट जारी किया जाता है।  इसमें 115.5 mm से लेकर 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना रहती है। 

Red Color Alert, Extremely heavy rainfall: जब अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना होती है तब लाल कलर की चेतावनी जारी की जाती है और इसमें 204.5 मिलीमीटर या इससे ज्यादा बारिश होने की संभावनाएं होती है। 

मौसम की जानकारी के लिए कौन सी वेबसाइट है?

भारत में (imd) यानी भारतीय मौसम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट है जहां पर आप सभी प्रकार की मौसम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मौसम विभाग का ऑफिशल युटुब चैनल है जिसको आप फॉलो कर सकते हैं और imd का ट्विटर फेसबुक अकाउंट है उसको आप फॉलो करके अपने क्षेत्र के मौसम की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

मौसम विभाग के ट्विटर हैंडल पर भी समय-समय पर बारिश की जानकारी अपडेट की जाती है और यहां पर आपको समय-समय पर मौसम का अलर्ट भी मिलता रहेगा। 

FAQs

अपने गांव का मौसम कैसे पता करें?

अपने गांव का मौसम चेक करने के लिए आपको वेदर विजेट में जाना है और अपने वर्तमान स्थान को चुने, इसके लिए (current my location) के ऑप्शन पर टिक मार्क करें, अब आपके उसे गांव का मौसम दिखाई देगा जहां पर आप रहते हैं।

कौन सा मौसम ऐप 100% सटीक है?

कोई भी मौसम ऐप 100% सटीक जानकारी नहीं देता है क्योंकि यह केवल संभावनाएं बताता है की बारिश होने इतना पर्सेंट संभावना है। लेकिन हंड्रेड परसेंट गारंटी के साथ कोई भी जानकारी नहीं देता है। क्योंकि मौसम का पूर्वानुमान संभावनाओं पर आधारित होता है। कभी-कभी आपने देखा होगा कि जिस स्थान पर बारिश की कोई संभावना नहीं बताई होती है वहां पर भी बारिश होने हो जाती है।

बारिश होने से पहले अलर्ट करने वाला ऐप कौन सा है?

सबसे पहले अपने मोबाइल में वेदर विजेट की सेटिंग में जाएं, अब यहां पर Rain Alert के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद अगली सेटिंग में Rain Alert को चालू कर दे। अब हर समय बारिश का अलर्ट मिलता रहेगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने सीखा कि कैसे आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से मौसम की जानकारी कर सकते हैं उसके बारे में इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया है ताकि आप भी आसानी से अपने मोबाइल फोन पर ही मौसम से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि आपको एक बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए की मौसम में कभी भी बदलाव हो सकता है इसलिए आपको हमेशा मौसम के बारे में नवीनतम अपडेट पढ़नी चाहिए। मौसम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से आपको ताजा अपडेट लेना चाहिए।

 भारतीय मौसम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आप अपने वर्तमान लोकेशन के अनुसार मौसम से जुड़ी सभी इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं और वहां पर आपको पीडीएफ भी उपलब्ध कराया जाता है जिससे आप अपने मोबाइल में मौसम की जानकारी का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। 

उम्मीद करता हूं दोस्तों पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं धन्यवाद।

Time to read: 12 minutes

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
3Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

1 thought on “बारिश कब होगी? मोबाइल से आसानी से पता करें!”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.