Fingerprint lock screen prank क्या है?

Fingerprint lock screen prank क्या है? क्या आप अपने दोस्तों के साथ प्रैंक करना चाहते हैं, तो यहां पर मैं prank fingerprint screen lock के बारे में बता रहा हूं जिससे आप बिना फिंगरप्रिंट वाले मोबाइल में भी फिंगरप्रिंट लॉक लगाकर प्रैंक कर सकते हैं।

दोस्तों आज कल प्रैंक का दौर चल रहा है, आज हर कोई वीडियो में या छोटी सी reels में फ्रैंक करके लोगों के साथ मनोरंजन तो करते हैं और किसी को उल्लू भी बना देते हैं, 

नकली फिंगरप्रिंट लगाकर प्रैंक कैसे करें अपने दोस्तों के साथ इसके बारे में बता रहा हूं, इससे आप भी prank Fingerprint lock से अपने दोस्तों के साथ प्रैंक कर सकते है। mobile me fingerprint lock kaise lagaye?

Fingerprint lock screen prank क्या है?

Fingerprint lock screen prank क्या है?

Fingerprint lock screen prank, एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन है जिसको लोग मजाक या प्रैंक करने के इस्तेमाल करते हैं। prank Fingerprint lock में आप अपने फोन की स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाते हैं लेकिन असल में यह फिंगरप्रिंट लॉक नहीं होता है केवल फोन की स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट लॉक दिखाई देता है जैसे रियल फोन में फिंगरप्रिंट लॉक सेंसर दिखाई देता है इस तरह यह भी दिखाइए देता है लेकिन यह वास्तव में फिंगरप्रिंट लॉक नहीं होता है।

फ्रैंक फिंगरप्रिंट लॉक स्क्रीन का इस्तेमाल लोग दोस्तों के साथ मजाक करने के लिए करते है।

अगर आपके पास कोई ऐसा फोन है जिसमें रियल में फिंगरप्रिंट लॉक नहीं लगता है और आप अपने किसी दोस्त के साथ मजाक करने के लिए इस प्रैंक फिंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल करके उसको दिखाना चाहते हैं कि देखो मेरा फोन भी फिंगरप्रिंट लॉक वाला है तो आप दिखा सकते हैं,

यह दिखने में तो सेम वैसा ही लगता है जैसे वास्तव में फिंगरप्रिंट लॉक वाला फोन हो लेकिन यह किसी तरह की स्क्रीन लॉक पर काम नहीं करता है।

Fingerprint lock screen prank कैसे काम करता है?

फ्रैंक फिंगरप्रिंट स्क्रीन लॉक एक वॉलपेपर की तरह होता है जो आपको अपने फोन में इस Fingerprint lock screen prank एप्लीकेशन को डाउनलोड करके कोई एक वॉलपेपर सेलेक्ट करना होता है और उस वॉलपेपर के ऊपर ही यह फिंगरप्रिंट लॉक की तरह डिजाइन किया हुआ होता है। आप अपने फोन में वॉलपेपर सेट करते हैं तो उस वॉलपेपर के ऊपर फिंगरप्रिंट लॉक दिखाई देता है। इसको आप फ़िंगरप्रिंट लॉक स्क्रीन शरारत ऐप भी बोल सकते हैं।

Fingerprint lock screen prank को कैसे यूज करें

Prank Fingerprint lock का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से “फ्रैंक फिंगरप्रिंट एप्स” को डाउनलोड करना होगा।

 डाउनलोड करने के बाद जब आप इस एप्लीकेशन को खोलेंगे तो आपके सामने बहुत सारे अलग-अलग वॉलपेपर दिखाई देंगे उसमें से जो वॉलपेपर आप होम स्क्रीन पर सेट करना चाहते हैं या फिर होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन दोनों पर सेट करना चाहते हैं उस वॉलपेपर को सेलेक्ट करें 

उसके बाद वॉलपेपर को फोन की स्क्रीन पर set करने का ऑप्शन होता उस पर क्लिक करके Fingerprint Lock wallpaper फोन की स्क्रीन पर सेट करें।

उसके बाद नीचे आप देखेंगे तो बहुत प्रकार के फिंगरप्रिंट Looks दिखाई देंगे तो आप होम स्क्रीन पर किस तरह का फिंगरप्रिंट आइकॉन दिखाना चाहते हैं उसको चुन सकते हैं।

अब आप वापस अपने फोन की होम स्क्रीन पर आ जाए और चेक करेंगे तो आपके फोन की स्क्रीन पर प्रैंक फिंगरप्रिंट लॉक दिखाई देगा।

इस तरह से आप अपने फोन की स्क्रीन पर प्रैंक फिंगरप्रिंट लॉक दिखा सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ मजाक कर सकते हैं।

I Hope Friends यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, इसी प्रकार की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप के साथ जरूर जुड़े धन्यवाद।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.