fixed deposit interest rates sbi कितना दे रहा? अभी पता करें

Rate This post

fixed deposit interest rates sbi कितना दे रहा, अभी पता करें, sbi fixed deposit interest rates 2023 फिक्स डिपॉजिट पर एसबीआई  कितना ब्याज दे रहा है अभी पता करें, क्या आप आप यह जानना चाहते हैं कि भारतीय स्टेट बैंक फिक्स डिपाजिट पर कितना ब्याज दर दे रहा है तो आज हमें इस पोस्ट में स्टेप बताएंगे कि भारतीय स्टेट बैंक  सावधि जमा पर कितनी ब्याज दे रहा है।

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक में अपना फिक्स डिपॉजिट जमा करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जान है जरूरी है की फिक्स डिपाजिट करने पर एसबीआई आपको कितना ब्याज देती हैं इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए।

informative Audio 

SBI ATM का Pin कैसे बदलें?

Join On  WhatsApp & Telegram

 

अगर आप “SBI में FD पर ब्याज दर क्या है?” इसकी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट में हमने स्टेप by स्टेप बताया है Fixed deposit rates in SBI के बारे में।

fixed deposit interest rates sbi कितना दे रहा? अभी पता करें
fixed deposit interest rates state bank of india, कितना दे रहा? अभी पता करें

fixed deposit interest rates क्या है?

जब आप अपना पैसा बैंक में जमा करते हैं fixed deposit के रूप में जिसको FD भी बोलते है, तो बैंक आपको उसे फिक्स डिपाजिट की गई अमाउंट पर ब्याज देती है इसको “fixed deposit interest rates” बोला जाता है, फिक्स्ड डिपॉजिट रेट यह होता है कि आपको बैंक कितना पर्सेंट ब्याज दे रही है FD पर प्रतिवर्ष के हिसाब से।

Fixed deposit क्या होता है?

जब आप बैंक में अपना पैसा जमा करवाते हैं तो बैंक में पैसा जमा करने का दो तरीका होता है, एक यह है कि आप कभी भी पैसा को जमा करके जब चाहे निकाल सकते हैं इसमें आपको कोई खास ब्याज नहीं मिलता है, क्योंकि यह करंट अकाउंट होता है इसको चालू खाता बोलते हैं और इसमें आपको पैसा डालना और निकालना कभी भी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं।

वही अगर Fixed deposit की बात करें तो फिक्स डिपॉजिट में आप एक बार पैसा जमा करते हैं उसकी जमा अवधि होती है, जैसे कि आप 1 साल के लिए जमा करते हैं तो आपको एक साल तक पैसा जमा किया हुआ रखना जरूरी है तब आपको इस पर ब्याज मिलता है इसको हम फिक्स डिपाजिट बोलते हैं। फिक्स डिपाजिट आप एक अधिक चुन सकते हैं जैसे की 1 साल 2 साल 4 साल 7 साल इस तरह का जिस पर आपको अच्छा ब्याज मिल सकता है 3% से 7% तक।

अभी फिक्स डिपॉजिट पर एस-बी-आई कितना प्रतिशत  ब्याज दे रही है?

एसबीआई बैंक आम नागरिक, सीनियर सिटीजन और टैक्स पे करने वाले व्यक्ति, इन सबको अलग-अलग प्रकार का ब्याज दर देती है फिक्स डिपाजिट करने पर जैसे की यहां पर आप देख सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए General Public को 3.00% से 7.10% तक प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.60% तक प्रति वर्ष की FD ब्याज देता है। और tax saving fixed deposit की ब्याज दर आम जनता के लिए 6.50% प्रति वर्ष  है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% प्रति वर्ष ब्याज दर है।

fixed deposit interest rates sbi कितना दे रहा? अभी पता करें

भारतीय स्टेट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट अमाउंट पर कितना पैसा ब्याज के रूप में प्रतिवर्ष के हिसाब से दे रहा है यह जानने के लिए सबसे पहले मैं यहां पर आपको एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट का लिंक दे रहा हूं इस लिंक पर जाकर आप यह पता कर सकते हैं कि अभी यानी current time fixed deposit पर SBI कितना interest rates दे रही है।

यह जानने के लिए की अभी एसबीआई कितना पर्सेंट ब्याज दर फिक्स डिपाजिट पर दे रही है सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है। fixed deposit interest rates sbi 2023 link

SBI current time fixed deposit interest rates check link

इस वेबसाइट पर जाने के बाद यहां पर एक Home का dropdown option मिलेगा इस dropdown ऑप्शन पर टैप करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन की लिस्ट दिखेगी इसमें से Fixed deposit option को Select करें।

dropdown ऑप्शन पर टैप करें
dropdown ऑप्शन पर टैप करें

फिक्स डिपाजिट ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे उसके बाद आपको यहां पर करंट ब्याज दर फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितनी मिल रही है वह सारी डिटेल्स देखने को मिलेगी।

Fixed deposit option को Select करें
Fixed deposit option को Select करें

यहां पर Savings Bank Deposits और Domestic Term Deposits 2 option मिलेगा जिससे आप सेविंग डिपॉजिट ब्याज दर और घरेलू डिपॉजिट पर ब्याज दर कितना कितना मिल रहा है वह आप देख सकते हैं।

Savings Bank Deposits को सेलेक्ट करें

जब आप Savings Bank Deposits के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे तो नीचे बचत बैंक जमा पर ब्याज दरें का link 🔗 दिखेगा इस लिंक पर क्लिक करेगें तो अगले पेज में आपको Savings Bank account में फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर कितना Interest Rates मिलता है इसको आप देख सकते हैं।

Savings Bank Deposits को सेलेक्ट करें

घरेलू सावधि जमा पर ब्याज दर जानने के लिए Domestic Term Deposits वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करें

domestic fixed deposit पर Interest Rates SBI कितना दे रहा है ये जानने के लिए Domestic Term Deposits को चुने उसके बाद  हर साल और प्रति अमाउंट कितना प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा मिलेगा domestic fixed deposit पर उसका लिंक मिलेगा इस लिंक पर क्लिक करें अब आपके अगले पेज में domestic fixed deposit Interest Rates की पूरी लिस्ट खुलेगी इसमें आप देख सकते हैं सभी व्यास डरो की रेट के बारे में।

Domestic Term Deposits वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करें

इस तरीके से आप SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना ब्याज दे रही है उस Interest Rates के बारे में पता कर सकते हैं।

FAQs

एफडी इंटरेस्ट का मतलब क्या होता है?

फिक्स्ड डिपॉजिट अमाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर को एफडी इंटरेस्ट बोला जाता है।

एफडी में निवेश क्यों नहीं करना चाहिए?

अगर आप अपने पैसों के साथ बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो आप अपने पैसों को अच्छी बैंक में फिक्स डिपाजिट कर सकते हैं।

FD को डबल होने में कितना समय लगता है?

अगर आपको 6.5% interest मिलता है तो आपके पैसे डबल होने में 11 साल लग जाएंगे।

एफ डी में आपका पैसा डबल होना इस बात पर निर्भर करता है कि आपको ब्याज दर कितना मिलता है जितना अधिक ब्याज दर मिलेगा उतना ही जल्दी आपका पैसा डबल होगा।

Ex: अगर 7% ब्याज दर मिलता है तो आपके पैसे को डबल होने में 10 साल लगेंगे।

Read Related More posts:

निष्कर्ष;

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की Fixed deposit क्या होता है? और अभी फिक्स डिपॉजिट पर एसबीआई कितना प्रतिशत  ब्याज दे रही है? fixed deposit interest rates क्या है? यह भी बताया है। और अगर आप भारतीय स्टेट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिकों और सिटीजन नागरिक और टैक्स भरने वाले नागरिकों को कितना-कितना ब्याज दर दे रही है अगर यह पता करना चाहते हैं तो fixed deposit interest rates sbi कितना दे रहा, अभी पता करें  इस पोस्ट में fixed deposit interest rates sbi bank की पूरी जानकारी दी गई हैं।

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.