होस्टिंग खरीद ते टाइम इन 10 बातों का रखें ध्यान?

होस्टिंग खरीद ते टाइम इन 10 बातों का रखें ध्यान? शुरुआत के लिए वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदे। Read this post and save a lot of money buying hosting. क्या आप web hosting buy करना चाहते हैं।

अगर आप ब्लॉग की फील्ड में नए है  और  अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी होस्टिंग cheap web hosting खरीदना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको ये समझ मे आ जाये कि कौनसी होस्टिंग buy करे और Starting में कौनसा plan चुने। इन सबको जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Table of Contents

होस्टिंग वेबसाइट  के लिए क्यू जरूरी हैं?

वेब होस्टिंग आपके वेबसाइट/ब्लॉग का Data store करने की एक जगह होती है। ये एक कंप्यूटर में files की तरह ही आपकी साइट का डेटा को host करके रखती है और वहां से आपके कंटेंट को इंटरनेट पर लाइव दिखाती हैं। वेब होस्टिंग  आपके वेबसाइट के Contents को स्टोरेज करके रखने का एक Options प्रदान करती हैं।

Cheap Web Hosting क्या है?

एक cheap web hosting companies उस company को कहा जाता है जो आपकी वेबसाइट के लिए अच्छी परफॉर्मेंस दे। जितनी बेहतर services देने का वादा करती हो उसके अनुसार services दे। और आपकी साइट में कोई issus आने पर समय पर आपकी Help कर सके। इसलिए चंद रुपयों की लालच न करें और हमेशा एक “Good Hosting” चुने।

Cheap Hosting को चुनना क्यों महत्वपूर्ण हैं?

जब हम एक वेबसाइट के लिए seriously हो जाता है ओर उसमें रात दिन मेहनत करते हैं। और कितनी मेहनत करके एक अच्छी Topics ढुंढते हैं Keywords सर्च करते हैं इमेजेज वगैरह Edit करते हैं और अर्टिसल्स लिखते हैं तब जाकर एक अच्छा Articles लिख पाते हैं। और एक अच्छी post तैयार होती है। Perfect seo friendly Post कैसे लिखे??

लेकिन क्या आपको पता है? कि आप wordpress पर जब वेबसाइट बनाते हैं तो हमारी साइट पूरी तरह एक Web Hosting पर निर्भर होती है क्योंकि हमारी वेबसाइट का सारा Contents Data Web Hosting में स्टोर होता है, Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी तरह कि होस्टिंग लेने की जरूरत नहीं पड़ती है पर वर्डप्रेस मैं ब्लॉग बनाने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत होती हैं।

तो आप समझ सकते हैं कि एक हॉस्टिंग कितनी महत्वपूर्ण होती हैं। और जब होस्टिंग इतनी महत्वपूर्ण है तो एक अच्छी होस्टिंग “cheap web hosting” का चुनाव करना भी उतना ही महत्वपूर्ण हो जाता हैं।

एक अच्छी वेब होस्टिंग का चुनाव इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसमें आपकी सारी मेहनत स्टोर करनी होती हैं। इसलिए एक “Best website hosting services” को चुनना अति महत्वपूर्ण होता हैं।

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए 22 उपयोगी Android Apps

होस्टिंग खरीद ते टाइम इन 10 बातों का रखें ध्यान

Beginner’s Guides to Buying Hosting. होस्टिंग ख़रीदने के लिए शुरुआती मार्गदर्शिकाएँ: बहुत से new ब्लोगर है उनको ब्लोग बनाने की इच्छा होती हैं। वो भी वर्डप्रेस पर Blog Start करना चाहते हैं और WordPress मैं ब्लोग चलाने के लिए वेब होस्टिंग लेनी होती हैं लेकिन उसके लिए उनको ये पता नहीं है कि होस्टिंग कौनसी लेनी चाहिए। सुरूआत में किस प्लान को चुनना चाहिए जो न्यू ब्लॉग के हिसाब से ठीक रहे और ब्लोगर के बजट मैं भी फिट बैठता हो।

अगर आप पहली बार हॉस्टिंग खरीद रहे हैं?

अगर आप न्यू यूजर हैं तो आपके लिए होस्टिंग को चुनना बहुत मुश्किल काम हैं क्योंकि बहुत सी hosting companies अपने हिसाब से ही आपको बताती हैं कि हमारी सर्विसेज सबसे बेस्ट हैं पर ये सच नहीं होता हैं।

वेब होस्टिंग  खरीद ते टाइम किस बात का ध्यान रखें?

होस्टिंग buy करते समय किस बात का धयान रखना चाहिए ताकि बाद में कोई समस्या न हो।  नीचे कुछ tips दे रहा हू जो आप हॉस्टिंग खरीदते समय ध्यान रखेंगे तो आपको काफी फायदा होगा।

1: Starting में कौनसा plan चुने? 

अगर आपकी साइट अभी नई है और  इसमे अभी खास ट्रैफिक नहीं आ रहा है  तो आपको होस्टिंग का (Shared plan) लेना चाहिए जिसकी प्राइस भी कम होती है और सुरुआत के लिए ये अच्छा प्लान हैं।

2: Hosting कब खरीदे?

Hosting हमेशा ऐसे टाइम पर Buy करे जब Hosting कंपनीया ब्लैक फ्राइडे होली दीपावली christmas day जैसे Festival के दिनों में Hosting के दाम घटा देती है,  उस टाइम पर अगर आप हॉस्टिंग buy करते है तो आपको अच्छा फ़ायदा मिलेगा और आपकी काफ़ी बचत हो सकती हैं। Cyber Monday के दिन होस्टिंग की प्राइस बहुत सस्ती होती है। 

3: Hosting Renewal cost पर जरूर ध्यान दे?

अगर आप new ब्लोग्गेर्स है और पहली बार हॉस्टिंग buy करे रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि अभी जो प्राइस हैं और बाद में जब Reneval करने पर क्या प्राइस होंगी इसको जरूर देखें क्योंकि हो सकता है अभी Low prices में मिल रही है और जब रिन्यूअल करने के समय बहुत ज्यादा प्राइस देनी पडे तो आपको अभी का मिला हुआ बेनिफिट रिन्यूअल के टाइम वापस चुकाना पड़ सकता है, मतलब कम्पनी ने अपको जो अभी Offer दिया है इसको रिन्यूवल करने में वसूली कर देगा, इसीलिए इसको होस्टिंग बाई करते टाइम जरूर देखें। आप नीचे Screenshot देख सकते हैं।

होस्टिंग खरीद ते टाइम इन 10 बातों का रखें ध्यान
Image : Hosting Renewal

4: Don’t Buy Long time Hosting ( यदि कंपनी नई है )

Hosting खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि अगर होस्टिंग प्रोवाइड कंपनी नई है तो हमेसा 3 मंथ या 6 मंथ या 1 ईयर के लिए खरीदे, क्योंकि अगर आप Long Time के लिए buy करते हैं और कुछ महीनों बाद जायदा ट्राफिक बढ़ने पर Plan चेंज करना पडे या सर्विस से संतोष ना हो या Performance अच्छी ना होने पर प्लान चेंज करना पड़ सकता है, या कंपनी भी बदलनी पड़ सकती है, इसलिए हमेसा कम समय के लिये होस्टिंग पर्चेज करे जब आपको सर्विस अच्छी लगने पर ज्यादा समय के लिए खरीद सकते हैं।

5: Hosting की Uptime And Downtime Server Response क्या है?

जब आप होस्टिंग buy करो तो इस बात का भी ध्यान रखे कि कंपनी आपको कितनी सरवर uptime कि Guarantee देती है।  कोई भी कंपनी 100% अपटाइम कि गारेंटी दे ये मुश्किल है, पर 99.99% तक की देती है ये ठीक है।  यह वेबसाइट के लिए ये सबसे जरुरी चीज़ है, क्योंकि जब आपकी साइट पर अधिक traffic आने पर अगर सर्वर डाउन हो जाती है तो आपकी साइट पर इस का बहुत बुरा असर पड़ता हैं।  इससे आपकी वेबसाइट कि रैकिंग भि Down हो जाती हैं और आने वाले Visitors पर भी ग़लत Effect पड़ेगा।

6: कंपनी का support System बहुत Important हैं?

Hosting buy करने से पहले ये पता करले की कंपनी का सपोर्ट सिस्टम कैसा है, ब्लॉग वेबसाइट मे कभी भी प्रॉब्लम आ सकती है। और प्रॉब्लम को ठिक करने के लिए कंपनी क्या सपोर्ट करेगी और कितने टाइम में Response देगी ये सबसे जरूरी है।

अगर आप New ब्लोग्गेर्स है तो अपनी साइट मैं सीखने के लिए गलतिया जरूर करेंगे, क्योंकि सीखने के टाइम हर कोई गलती करता है, और उस दौरान वेबसाइट में कोई भी Erorr आ सकता है, आपको इसका पता नही चलता है तो आपको होस्टिंग कंपनी से भी हेल्प लेनी पडेगी, अगर कंपनी आपको टाइम पर  प्रतिक्रिया नहीं देगी तो आपको बहुत दिक्कत होगी, इसीलिए हैल्प के लिए कंपनी का सपोर्ट सिस्टम फ़ास्ट होना चाहिए।

7: web hosting companies का परफॉर्मेंस तो अच्छा होता हैं पर आपकि वेबसाइट में कोई issues आने पर जल्दी Support नहीं करती हैं, और आपकी साइट लंबे टाइम तक अगर डाउन रहती है तो इसके कारण गूगल से रैंकिंग डाउन हो जाती हैं।  और  इससे विज़िटर्स पर भी बुरा असर पड़ता है।

8: कंपनी का Support system किस Language में है? 

hosting companies का सपोर्ट्स सिस्टम किस भाषा मैं है इसका भी पता होना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर कंपनी का सपोर्ट सीस्टेम इंग्लिश मैं होता है अगर आपके लिए English Language कठिन है तो भी बादमे प्रॉब्लम होती है, हालांकि अभी के टाइम में अधिकतर कंपनिया हिंदी भाषा में हेल्प करने का विकल्प देती हैं।

9: Beckup and Restored के लिए options?

आपकी वेबसाइट का सारा डेटा होस्टिंग मे store किया हुआ होता हैं, इसलिए वेबसाइट का टाइम टू टाइम बैकप लेना बहुत ही जरूरी होता हैं। क्योंकि कभी साइट मैं प्रॉब्लम आती हैं तो तुरंत बैकप का रिस्टोर करके दुबारा लाइव किया जा सके इसलिए कंपनी वेबसाइट का बैकप डेली लेती हो तो ओर भी अच्छा है, वरना Weekly Backup लेने का ऑप्शन होना ही चाहिए, चाहे ऑटो हो या मेनुअल तरीके से।

 Cpanel किस प्रकार का है?

आपके लिए होस्टिंग को उपयोग करने के लिए कंट्रोल पैनल का होना बहुत जरुरी है, क्योंकि होस्टिंग के सारे ऑप्शन पैनल होते हैं hosting companies आपको कौनसा पैनल दे रही है Cpanel सबसे अच्छा है यूजर फ्रेंडली होता है।

होस्टिंग खरीद ते टाइम इन 10 बातों का रखें ध्यान
image : Cpanel

 

10 wordpress One click Installation 

होस्टिंग Buy करने के बाद वेबसाइट को Hosting मैं Install करना होता है, इसके लिए होस्टिंग लेते समय ये भी धयान दे कि साइट Installation का क्या तरीका हैं वेबसाइट को WordPress में Install करने का Easy Setps हो हालाँकि अब लगभग हर होस्टिंग कंपनीज़ One Click Install का ऑप्शन देती हैं। Best Web Hostings Companies Reviews For Beginners 2022,

क्या? कोई भी होस्टिंग कंपनी सस्ती कीमत में ज्यादा features दे रही है तो उसको खरीदना चाहिए?

Hosting कभी भी इसलिए नही खरीद लेनी चाहिए कि कंपनी बहुत सारे options दे रही है, बहुत सारे फ़ीचर्स का विकल्प देती हैं। बल्कि ये देखकर buy करनी चाहिए कि जो भी फ़ीचर्स दे रही हैं, जितना भी दे रही है, वो सब अच्छा परफॉर्म करते है या नहीं। क्योंकि कोई भी कंपनी अगर Lowest Prices में बहुत अधिक options देती मगर आपकी वेबसाइट की जरूरत के अनुसार Performance नही करेगा तो वो सब बेकार हैं। Adsense Approval जल्दी कैसे कराय

न्यू  ब्लॉगर  शुरुआत के लिए वेब होस्टिंग कैसे करिदे?

New ब्लोग्गेर्स को सुरुआत करने के लिए कौनसा Hosting कंपनी और प्लान Plan चुनना चाहिए। में यहां पर इन 3 कंपनियों के बारे में बता रहा हूँ जिसकी hosting मैने यूज की है। उसके अनुसार में आपको बता सकता हूं कि इसका prices भी ज्यादा नहीं है और Performance भी अच्छा है। support System भी अच्छा है और हिंदी भाषा में आप बात कर सकते हैं।

सही वर्डप्रेस होस्टिंग चुनने से पहले, विचार करने के लिए कुछ important points हैं?

अगर आप होस्टिंग खरीदना चाह रहे है तो आपको इन बातों पर गौर करना चाहिए: जैसे कि आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक कितनी है और आगे ट्रैफिक कितनी बढ़ सकती है, कितने डोमेन होस्टिंग में Add करना चाहते हैं, आपको पोस्टिंग के बारे में कितना ज्ञान है, वेबसाइट में किस तरह के कॉन्टेंट डालना चाहते हैं। अगर आप इन बातों पर गौर करेंगे तो आप हॉस्टिंग खरीदने में भी आसानी होगी और आपको सही और टीम ने का पता भी चल जायेगा।

Bluehost web hosting Reviews

Bluehost एक WordPress द्वारा Recommended कंपनी हैं।  और लगभग 2005 से होस्टिंग की सेवा दे रही हैं। इसका परफॉर्मेंस भी अच्छा है। 30 दिन की मनी बैक गारंटी देती है। Live Chat कर सकते हैं।

bluehost कंपनी की होस्टिंग में ख़फ़ी समय से यूज़ कर रहा हू इसके आधार पर में आपको इस होस्टिंग को लेने की सलाह देता हु क्युकी इसका सपोर्ट सिस्टम भी अच्छा है, आप हिंदी में भी बात कर सकते है। 24×7 Expert Support​ मिलता है

अगर ब्लूहोस्ट से होस्टिंग खरीदते हैं और सर्विस से संतुष्ट नहीं मिलती है तो आप 30 दिन के अंदर अपना पूरा पैसा वापस ले सकते हैं, यानि 30 दिनों की मनी बैक गारंटी मिलती है। 1 साल के लिए आपको फ्री डोमिन भी मिलता है।

ब्लूहोस्ट होस्टिंग कंपनी के शेयर होस्टिंग प्लान को परफॉर्मेंस में A+1 grade दिया गया है, क्योंकि यह Shared प्लान में सबसे ज्यादा performance, देने वाली कंपनी है।

wordpress RECOMMENDED plan

ब्लूहोस्ट का RECOMMENDED प्लान वेबसाइट के लिए सबसे सही प्लान है, क्योंकि इसमें आपको सारी सुविधाएं जो अनलिमिटेड मिलती है, जिसमें अनलिमिटेड वेबसाइट भी ऐड कर सकते हैं, साथ में 15 बेस्ट अनलिमिटेड सुविधा मिलती है इसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

Bluehost Features Lists ;-

  1. Free Domain for 1 Year
  2. WordPress Website Migration free
  3. 30 day Money-back Guarantee
  4. UnmeteredSSD Storage
  5. Free SSL Certificate Protection​
  6. Free Speed Boosting CDN
  7. 24×7 Expert Support​
  8. UnlimitedWebsites
  9. Email Marketing Tool
  10. UnmeteredBandwidth
  11. Automatic Daily Malware Scan
  12. UnlimitedSub Domains
  13. Free Daily Website Backup
  14. Unlimited Databases
  15. Free Domain Privacy

होस्टिंग के लिए मदद चाहिए,

अगर आपको होस्टिंग लेने में किसी प्रकार की Help चाहिए तो भी हमें Contact कर सकते है, हम आपको होस्टिंग लेने से और वेबसाइट बनाने में भी Help कर सकते है।

if Need Help

  • website migration
  • hosting Change
  • Blogger to wordpress
  • New Website

HostGator hosting?

होस्टगटोर ये एक बेहतरीन होस्टिंग कंपनी हैं। 2002 से होस्टिंग की  फील्ड में सर्विस प्रोवाइडर हैं।   इस कंपनी का Technical Support System बहुत ही मस्त है। और 45-दीन की  Money Back  Guarantee देती हैं। और  99.9% Uptime भी Guarantee देती है। इसमे हिंदी में भी बात कर सकते हैं।

FAQs:

Q.1 वेब होस्टिंग की आवश्यकता क्यों है ?

एक वेबसाइट को ऑनलाइन लाइव दिखने के लिए होसिंग में स्टोर करने की आवश्यकता होती हैं। अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो होस्टिंग की आवश्यकता होगी।

Q.2 क्या मैं वेब होस्टिंग कंपनियों को बदल सकता हूँ ?

Ans. हा अगर आप कोई ऐसी होस्टिंग को चुनते है और बादमे सर्विस से संतुष्ट नहीं हैं, तो किसी दुरी कंपनी की वेब होस्टिंग में जा सकते हैं।

Q.3 प्रति माह वेब होस्टिंग की लागत कितनी होती हैं ?

होस्टिंग का सबका रेट अलग अलग होता है ,अगर आप न्यू है तो आपको शेयर्ड प्लान चुनना चाहिए जिसकी कीमत नॉर्मल Rs.70 से 300 प्लस हो सकती है। यह आप पर निर्भर है की आप कितनी एक्स्ट्रा सुविधा लेते हैं।

Q.4 सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौन कौन सी हैं ?

सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौनसी हैं ,यह कहना मुश्किल हैं पर अगर यूजर के बेस पर देखे और उपयोगकर्ता सिफारिश के आधार पर {शेयर्ड प्लान } में ब्लूहोस्ट , होस्टगैटोर , को सबसे ज्यादा पसंद किया हैं। वर्डप्रेस की तरफ से ब्लूहोस्ट ,ड्रीम होस्ट , साइट ग्राउंड, होस्टिंग्स की सिफारिश की जाती हैं।

निष्कर्ष:

अगर आप इस गाइड को फ़ॉलो करोगें तो आपको Hosting buy करने में हैल्प मिलेगी।  और एक चीप होस्टिंग buy कर सकोगे उम्मीद करते है  की ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहेंगी।  अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।   

अगर आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं, अगर आपकी वेबसाइट लोग घर पर है और वर्डप्रेस पर शिफ्ट करना चाहते हैं तो भी आप हमें संपर्क कर सकते हैं हम आपको Hosting खरीदने से लेकर आपकी वेबसाइट बनाने और माइग्रेट करने में भी आपकी मदद जरूर करेंगे।

अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।  धन्यवाद:

share it with your friends
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.