Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe -15 Tips

Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe-15 Tips? सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन पोस्ट कैसे लिखें? पोस्ट को SEO फ्रेंडली कैसे बनाएं। SEO का अर्थ Search Engine Optimizetion होता है और seo post लिखने का मतलब है कि आपकी पोस्ट Google आसानी से searching करके समझ पा रहा है, लोगो के लिए पढ़ना ओर समझना आसान है।

Perfect seo friendly post kaise likhe 15 tips
Perfect seo friendly post kaise likhe 15 tips

एक बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए और उसे टॉप रैंक में के लिए। आकर्षित ब्लॉग टाइटल, शानदार डिस्क्रिप्शन, शार्ट लेंथ पैराग्राफ, हैडिंग और सब-हैडिंग, फोकस कीवर्ड, Seo Permalink, का रोल होता जिससे आपकी पोस्ट गूगल के टॉप सर्च  रिजल्ट्स  में दिखती हैं।

Table of Contents

 एसईओ क्या हैं – what is seo in blog post?

 SEO means एसईओ का मतलब है pre post seo खासकर new ब्लॉगर के लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि seo का मतलब क्या है।

आप पोस्ट में जो Keyword use करते हैं वही keyword लोग Google में Search करते है तो गूगल आपकी पोस्ट के कीवर्ड इसली ढूंढ सके ऐसे में आपकी पोस्ट टॉप रेंक में आने का chance होता है।  और traffic भी बढ़ेगा, seo आपकी post को Top रैंक में लाने में मदत करता है

  • एसईओ – सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन website को सर्च इंजन के लिए बेहतर बनाने की प्रोसेस है. SEO को  हिंदी में (सर्च इंजन अनुकूलन )कहते हैं।

search engine का मतलब जो हम google या अन्य जैसे yahoo, bing जैसे search engine पर कोई चीज Search करते हैं उसको searching करके हम तक परिणाम पहुचाते है इसीको सर्च इंजन कहते हैं।

Optiimization का मतलब हम जो पोस्ट लिखते हैं उस post को सर्च इंजन के अनुकूल बनाते हैं इसीको ऑप्टिमेशन कहते हैं।

असल मे SEO का मतलब होता है कि हम जो post लिख रहे हैं वो post लोगों को पढ़ने में और समझने में आसानी से आ रही है और Google भी  crawler and Indexing कर पा रहा है।

perfect seo friendly post kaise likhe

 

SEO POST लिखने के लिए सबसे पहले क्या करे? 

पोस्ट लिखने के लिए सबसे पहले आपको येह तय करना है कि कौनसी Topic पर पोस्ट लिखना चाहते है।

एक SEO फ्रेंडली पोस्ट लिखने के लिए सबसे पहले उस post से Related Keywords को Research करना होता है।

उस पोस्ट के बारे में सभी प्रकार की अन्य जानकारी इक्ट्ठा कर ले। Keyword क्या होता आप निचे देख सकते।  

Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe -15 Tips

जब हम ब्लॉग या वेबसाइट बना लेते हैं तो उसके बाद का main काम रहता है blog पर contant लिखना पोस्ट लिखकर लोगों के साथ share करना।

लेकिन हम पोस्ट कितनी भी मेहनत करके लिख लेते हैं मगर SEO यानी Search Engine Optimization के अनुसार नहीं होती है तो Google में top Renk नही करेगी।

क्योंकि हम जिस topic पर post लिखते हैं उसी topic पर बहुत सारे लोगों ने पहले ही लिखी गई होती है या आगे लिखी जायगी ऐसे में वोही पोस्ट top rank में आयगी जो SEO friendly होगी।

अगर आपको टॉप रैंक में पोस्ट लाना है तो एस.ई.ओ. फ्रेंडली पोस्ट लिखना पड़ेगा|।

SEO फ्रेंडली पोस्टर लिखते वक्त ध्यान देने योग्य 10 बातें:

  1. उस विषय का अच्छी तरह से विश्लेषण करें और फिर लिखें✓
  2. लोगों की वास्तविक समस्या क्या है उसके समाधान पर लिखें✓
  3. यूजर को बेहतर quality देने के बारे में सोचें✓
  4. आपकी पोस्ट पढ़ने के बाद रीडर्स को दूसरी पोस्ट पढ़ने की जरूरत ना पड़े✓
  5. पोस्ट को सिंपल और आसान भाषा में लिखे जिसे हर कोई आसानी से पढ़कर समझ सके✓
  6. पोस्ट में पूरी जानकारी लिखें details के साथ✓
  7. text format को simple रखें ताकि Readers को पढ़ने में आसानी हो✓
  8. लोगों को सही इंफॉर्मेशन दे, क्योंकि लोग आप पर भरोसा करते हैं✓
  9. अपने Competitor के Post को Analyse करें और देखें की उसमें क्या कमी रह गयी है✓
  10. आपकी पोस्ट से पता चलेगा कि आप कितना ज्ञान रखते हैं✓

#1, ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कीवर्ड Research करें

पोस्ट के लिए टॉपिक सर्च करने के लिए आप Google keyword planner का उपयोग कर सकते हैं जो बिल्कुल Free है और इस पर जिस topic पर पोस्ट लिखना है उससे Related keyword search कर सकते हैं। 

SEMrush , Ahrefs, Google Keyword planner की मदत से आप Free keyword search कर सकते है जो बेस्ट टूल है।

अब आपने पोस्ट लिखने की टॉपिक भी ढूंढ लिया है ,और उस पोस्ट से Related keywords को भी search कर लिया है,

तो चलिए पोस्ट लिखने की सुरुआत करते हैं और एक Perfect seo friendly post kaise लिखते हैं 

 #2, आकर्षक पोस्ट का टाइटल लिखें

पोस्ट टाइटल आपके पोस्ट का मुख्य शीर्षक होता है।

Title किसी movies के टेलर कि तरह होता है। जो चन्द मिंट के टेलर मे पूरी मूवीज मे क्या है वो सब पता चल जाता है। 

ठीक उसी प्रकार किसी पोस्ट के Title से पता चलता है कि उस पोस्ट मे क्या है और उसमें किस विषय पर जानकारी मिलेगी।

टाइटल सबसे ऊपर h1 heading में लिखा होता है, इसी title को देखकर लोग आपकी पोस्ट को पढ़ने के लिए क्लीक करेंगे।

Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe 

Title में Focus Keyword use करें 
जैसे इस पोस्ट का Title हैं (Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe)

पोस्ट टाइटल को एनालाइज करने के लिए Headline Studio बेस्ट टूल है इस वेबसाइट में जाकर post title को analyze कर सकते हैं।

 किसी भी आर्टिकल का Title बहुत हि इम्पोर्टेन्ट होता है।

  #3, पोस्ट के पहले पैराग्राफ में क्या लिखें?

Post के फर्स्ट और स्टार्टिंग पैराग्राफ में post के बारे में लिखे।

पोस्ट किस बारे में है post में क्या जानकारी दी गई है उन Keywords को लिखे जो पोस्ट से Related  है।

क्योंकि पोस्ट का पहला पैराग्राफ होता है वोही  Post का Description होता है और google में भी Post का first पैराग्राफ show होता है Description के रूप में।

 #4, Post का Permalink simple और short में लिखें

जब हम पोस्ट लिखते है तो main title का Automatic premalink  बन जाता है,

जो seo friendly नहीं होता है इसको मैनुअल रूप से एक अच्छा सा set करे जो short हो ज्यादा long न रखे। 

Permalink को post URL Link भी कहते हैं।

Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe 

  Good Post link Example ; Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe 

❎   Bed post link Example ;  Blog Post Seo Friendly Kaise Likhe -&124%

पोस्ट के Permalink को seo friendly कैसे बनाये जानने के लिए इस post को पढ़े> पोस्ट का पर्मालिंक SEO  फ्रेंडली कैसे बनाएं?

 #5, Description बहुत ही महत्वपूर्ण है

इस डिस्क्रिप्शन में पोस्ट के बारे में बताया जाता है कि आपकी पूरी post किस के बारे में लिखी गई है वो डिस्क्रिप्शन से पता चलता हैं।

डिस्क्रिप्शन बहुत ही important होता है क्योंकि आपकी post किस बारे में है इसको गूगल को समझ ने में आसानी होती है।

दूसरा फायदा ये है कि कोई भी गूगल पर आपकी पोस्ट से Related keyword को search करेगा तो इस डिस्क्रिप्शन को पढ़कर आपकी पोस्ट को समझ जायेंगे की पोस्ट किस बारे में है।

डिस्क्रिप्शन में पोस्ट से संबंधित संक्षिप्त विवरण लिखना होता है।

Post Description 150 से 158 characters का होता google Search में 150 से 160 characters को सर्चबल माना जाता है।

Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe 

 #6, Sub-Heading Tag का उपयोग करें

एक परफेक्ट seo फ्रेंडली post लिखने में Heading ओर Sub-Heading का बहुत रोल होता है।

heading और Sub-Heading से पैराग्राफ को समझने में आसानी होती है।

Heading Tag से एक-एक paragraph आसानी से समझ में आजाता है।

Post में सबसे पहले पोस्ट title को 1 Heading में लिखा जाता है

उसके बाद के  सारे पैराग्राफ के Title Sub-Heading  2, 3,4, 5,6 में लिखा जाता है।

post की जरूरत के अनुसार Sub-Headings का use कर सकते हैं।

 #7, पोस्ट में आवश्यकतानुसार Images का उपयोग करें

पोस्ट में images को use करने से पोस्ट की गुणवत्ता और बेहतर बन जाती है।

अगर आप किसी चीज के बारे लोगों से बात कर रहे है और उस चीज़ के बारे में समजा रहे है तो लोग आसानी से नहीं समझ पाएंगे।

 लेकिन उस चीज की एक Image तस्वीर दिखादो तो बड़ी आसानी से समझ जायेंगे। 

क्योंकि हम सब शब्दों में जल्दी नहीं समझ पाते है लेकिन images से बहुत जल्दी समझ जाते है। 

post में Image add करना seo के लिए भी अच्छा होता हैं।

कहा जाता है की एक इमेज 1000 शब्दों के बराबर होती है।

 #8, Image में Alt-Tag का उपयोग करें 

Images Google में जल्दी search में आये उसके लिए Images को ऑप्टिमेशन करे

इमेज ऑप्टिमेशन करने के लिए इमेज को post से Related डाले।

Image Title में  post का title का मुख्य कीवर्ड  use करे।

image में description दे इससे कोई व्यक्ति आपके पोस्ट से सम्बंधित keywords google पर सर्च करेगा तो image भी show होगी और सर्चकर्ता आसानी से समझ सकेंगे पोस्ट को,

 image में post से related keywords का उपयोग करे ताकि google पर सर्च करने पर post and images दोनों show होगी।

 #9, Post से Related Interilnk Add करें

इंटरलिंक क्या होता है? एक post का link दूसरी पोस्ट में add करना को interlink कहा जाता हैं।

पोस्ट के अंदर इंटरलिंक का होना बहुत जरूरी है, इसका बहुत फायदा है।

इससे आपकी site का Bonus rate भी कम होता है और साथ साथ आपके post looks भी अच्छा लगेगा

कोई visitors आपकी post में  visit करेगा तो वो post को पढ़ते पढ़ते बिचमे दूसरी पोस्ट का link होगा तो उस पोस्ट में भी visit करेगा और वो जल्दी walk out नहीं करेगा

इससे आपकी bonus rate कम होगी और ये Blog के लिए बहुत जरूरी है।

Post में Interlink SEO के लिए भी बहुत फायदेमंद होता हैं।

 #10, Post में External Link add जोड़ें 

Post में कुछ अच्छी Quialty वाली वेबसाइट का source link जोड़े जो seo के लिए अच्छा होता है।

जैसे wikipedia, ऐसे ओर भी साइट है जिसे अपनी पोस्ट में add करने से seo point भी बढ़ता है और good quiality की साइट का link google भी अच्छा मानता है।

पोस्ट में बाहरी link जरूरत के हिसाब से ही add करे फ़ालतू link ऐड करने की इतनी जरूरत नहीं हैं।

 #11, पोस्ट में मुख्य कीवर्ड का उपयोग करें

कीवर्ड वो शब्द होते है जिससे लोग गूगल पर सर्च करते हैं और जिस site पर वो keyword मिलता है गूगल उसी साइड को लोगों के सामने दिखाता है।

जैसे आपने Google पर सर्च किया Indian Blog Help तो google इसी साइट को सबसे ऊपर दिखायेगा और इसके Related post को इसके निचे दिखाएगा।

इसलिए post में कीवर्ड्स use जरूर करे ताकि गूगल को पता चल सके कि आपकी पोस्ट किससे संबंधित है।

अगर आप पोस्ट में सही तरीके से keywords का उपयोग करते हैं तो आपका पोस्ट Google में Top पर आने का chance ज्यादा होता हैं।

 #12, Keywords Destensy कितना % होनी चाहिए?

पोस्ट में keywords यूज़ करते time keywords Destensy का ध्यान रखें post में पर पोस्ट 2 से 3%, ही use करें

For Example अगर आपकी पोस्ट 1000 words की है तो इसमें 4 से 5 कीवर्ड्स का उपयोग कर सकते है।

 #13, पोस्ट में कंटेंट लेंथ Good रखें

पोस्ट को गूगल सर्च में लाने के लिए पोस्ट की Langth कम से कम 600+ words की  होनी चाहिए।

जितनी पोस्ट ज्यादा लंबी होगी उतनी ही google सर्च में रैंक करेगी लेकिन 1800 से 3000 की लेंथ वाली पोस्ट अगर यूनिक हो तो बेस्ट Renk ला सकती है।

यहां पर एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि Post Quality Good हो भले छोटी हो मगर visitors के लिए Useful हो

Reader को बोरिंग न लगे तभी रेंक करेगी।

#14,  Post में FAQs Add करें 

FAQ एक [Frequently Asked Questions] लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों होते है।

इसको ब्लॉग पोस्ट में उस पोस्ट से संबंधित प्रश्न और उत्तर दिए जाते है।

ब्लॉग पोस्ट में  FAQ यूज़ करने से आपके Contents की Velue बढ़ेगी और ब्लॉग की ट्रॅफिक्स बढ़ेगी। [ FAQs एक Advanced SEO Techniques है ]

 #15,  पोस्ट में वीडियो डाले?

यदि पोस्ट से संबंधित कोई वीडियो है तो पोस्ट में जरुर add करें ताकि विजिटर को पोस्ट के थ्रू और वीडियो के थ्रू दोनों तरीके से समझने मे आसानी होगी।

पोस्ट में वीडियो डालने से आपके पोस्ट के कॉन्टेंट की वैल्यू बढ़ेगी।

यह seo के लिए भी बेहतर होता है इसलिए यदि आप वीडियो add करना चाहते हैं तो add कर सकते हैं।

Read SEO Starter Google Guide

FAQs: About SEO Friendly Post

ब्लॉग पोस्ट कितने शब्दों का होना चाहिए?

minimum post की length जितनी अधिक लम्बी होगी उतनी ही सर्च रैंक में जल्दी आएगी। इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट की लम्बाई 600 शब्दों लेकर 5000 शब्दों तक भी लिख साख सकते है। लेकिन इसमें ध्यान देने वाली बात ये है की आप पोस्ट की लम्बाई बढ़ाने के चक्र में फलतू के वर्ड्स जोड़ दिए तो Reader Bore होके चले जायेंगे।

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस तरह से आप भी एक अच्छी SEO फ्रेंडली पोस्ट लिख सकते है। मैने इस पोस्ट में , Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है। मुझे उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के शेयर जरूर करें। पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद:

Please share this on social media

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

7 thoughts on “Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe -15 Tips”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.