Laptop Restart shortcut key in hindi: लैपटॉप को रीस्टार्ट कैसे करें?

Laptop Restart shortcut key in hindi: लैपटॉप को रीस्टार्ट कैसे करें? अगर आप अपने लैपटॉप को रीस्टार्ट करने के लिए शर्ट की खोज रहे तो इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप मात्र एक  shortcut key Enter करके अपने लैपटॉप को रीस्टार्ट कर सकते हैं। laptop re-start shortcuts key in hindi.

जब हमारा लैपटॉप किसी कारण से चलने में कोई प्रॉब्लम होती है या फिर स्लो चलने लगता है तो  लैपटॉप को एक बार रीस्टार्ट कर लेना चाहिए, या फिर लेपटॉप में कोई चेंज करने के बाद हमें चेंज प्रॉपर्ली लागू नहीं होता है तो भी हमें लैपटॉप को एक बार रीस्टार्ट करने से प्रोसेसिंग प्रॉपर्ली लागू हो जाती है।

Laptop Restart shortcut key in hindi
Laptop Restart shortcut key in hindi

अगर आपको भी नहीं पता है कि लैपटॉप को रीस्टार्ट कैसे करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए लिखी गई है।  आज मैं आपको इस पोस्ट बताऊंगा कि लैपटॉप को shortcut key के जरिए रीस्टार्ट कैसे करते हैं।

अगर आप अपने लैपटॉप में कोई सॉफ्टवेयर या फाइल्स को डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे हैं और वह बार-बार failed बता रहा है तो आप एक बार अपने लैपटॉप को रीस्टार्ट करके देख सकते हैं इससे आपकी समस्या को का समाधान हो सकता है।

लेपटॉप रीस्टार्ट क्या है?

लैपटॉप के अंदर एक रीस्टार्ट का ऑप्शन होता है इसके जरिए आप अपने लैपटॉप को जब रीस्टार्ट करते हैं तो इसको दोबारा स्विच ऑन करने के लिए आपको किसी बटन को दबाने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह ऑटोमेटिक बंद होकर चालू हो जाता है।

30+ useful shortcuts computer ke liye?

Laptop Restart shortcut key in hindi: लैपटॉप को रीस्टार्ट कैसे करें?

दोस्तों लैपटॉप को रीस्टार्ट करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप की होम स्क्रीन पर से आपको window + X दोनों Button को एक साथ प्रेस करना है,  उसके बाद आपके सामने एक फंक्शन की लिस्ट आ जाएगी, आपको कुछ नहीं करना है दोबारा R+U दोनों key को इंटर करना है जब आप window + X   दबाने के बाद R and U को Enter करेंगे उसके बाद आपको कुछ नहीं करना है कुछ सेकंड प्रतीक्षा करने आपका लैपटॉप ऑटोमेटिक स्विच ऑफ हो जाएगा और अपने आप स्विच ऑफ होने के बाद restart होना चालू हो जाएगा बस आपको इतना ही करना है और आप अपने लैपटॉप को रीस्टार्ट कर सकते हैं।

Laptop Restart shortcut key in hindi
Laptop Restart shortcut key in hindi [R + U]

window + X बटन दबाकर  (R और U) keys के ज़रिए लैपटॉप को रीस्टार्ट करने का यह पहला तरीका है।

Windows 11 restart shortcut key in Hindi?

अगर आप विंडो 11 वर्जन लैपटॉप को रीस्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले (Alt + F4) key को एक साथ press करें उसके बाद आपके सामने एक popup window दिखाई देगा, यहां पर आपको dropdown ऑप्शन में से Restart option सेलेक्ट करना है।

यहां पर आपको ओर भी ऑप्शन मिलते हैं  जैसे कि साइन आउट करना, लैपटॉप को स्लीप मोड में डालना, Laptop Switch off करना, उसके अलावा  सबसे Restart का ऑप्शन है आपको इस Restart ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, उसके बाद ok बटन को प्रेस करना है अब आपका विंडो 11 लैपटॉप अपने आप रीस्टार्ट हो जाएगा कुछ सेकंड में। इस तरह से आप विंडो 11 को रीस्टार्ट कर सकते हैं।

Windows 11 restart shortcut key in Hindi?
laptop restart shortcut key [windows + F4]

इसके अलावा आप  windows 11 version laptop Restart करने के लिए windows + X  एक साथ प्रेस करें उसके बाद R and U बटन को दबाए, इस shortcut key के जरिए भी आपका लैपटॉप रीस्टार्ट हो जाएगा।

लैपटॉप को रीस्टार्ट करने का दूसरा तरीका

लैपटॉप को रीस्टार्ट करने के इस दूसरे वाले तरीके में आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप के windows + X बटन को एक साथ प्रेस करना है

उसके बाद यहां पर pop-up window दिखेगा इस  यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे इसमें pop-up window में आपको Shut down or Sign out ऑप्शन के पर  क्रूजर को रखना है

जब Shut down or Sign out option पर cruiser ले जाते हैं तो यहां  sign out, sleep, shut down, और restart का ऑप्शन दिखेगा

अब आपको  इस restart के ऊपर क्लिक करना है जैसे ही आप रीस्टार्ट के ऊपर क्लिक करते हैं तो आपका लैपटॉप ऑटोमेटिक रीस्टार्ट होना शुरू हो जाता है।

लैपटॉप को रीस्टार्ट करने का दूसरा तरीका
लैपटॉप को रीस्टार्ट करने का दूसरा तरीका

इस तरह से आप दूसरे तरीके से भी अपने लैपटॉप को रीस्टार्ट कर सकते हैं।

FAQs

लैपटॉप को Switch off करना और restart करने में क्या फर्क है?

कुछ लोगों को लगता है कि लैपटॉप को स्विच ऑफ करना है या शटडाउन करना और रीस्टार्ट करना दोनों एक ही है, लेकिन यह एक नहीं है रीस्टार्ट करना अलग  है और स्विच ऑफ करना भी अलग है।
जब आप रीस्टार्ट करते हैं तो आपको एक बार रीस्टार्ट के ऑप्शन को press करने के बाद लैपटॉप अपने आप switch off होकर स्विच ऑन हो जाता है, यानी कि लैपटॉप चालू हो जाता है. लेकिन shutdown करने के बाद आपके लैपटॉप को आपको दोबारा स्विच ऑन करना होता है तो दोनों में काफी अंतर है।

लैपटॉप को रीस्टार्ट करने से क्या होता है?

अगर आपका लैपटॉप धीमा चल रहा है या किसी कारण से चलते-चलते चिपक जाता है, कोई फाइल डाउनलोड नही हो रही है तो आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लैपटॉप को एक बार रिसेट करके देख सकते है।

क्या Laptop Restart करने से सब कुछ डिलीट हो जाता है?

लैपटॉप को रीस्टार्ट करने से आपका कोई भी डाटा डिलीट नहीं होता है लेकिन अगर आप किसी फाइल या App पर काम कर रहे हैं तो उसको पहले Save कर लेना चाहिए।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना कि लैपटॉप को रीस्टार्ट कैसे करते हैं इस पोस्ट में हमने Laptop ko restart kaise kare windows 11 या कोई और वर्जन जैसे की windows 10 home तो इस पोस्ट में बताए गए तरीके से आप अपने लैपटॉप को आसानी से रिसेट कर सकते हैं।

इस पोस्ट में लैपटॉप को रिसेट करने के लिए शॉर्टकट कीस भी दी गई है जिसके जरिए आप शॉर्ट की का उपयोग करके अपने लैपटॉप को आसानी से रीस्टार्ट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.