Paytm Bank के बारे में Important Update जो आप सबको पता होनी चाहिए

Rate This post

Paytm Bank के बारे में Important Update जो आप सबको पता होनी चाहिए? दोस्तों अगर आप Paytm banking या paytm wallet का उपयोग करते हैं तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए है।  क्योंकि आप सबको पता होगा कि पेटीएम बैंकिंग सेवाओं के ऊपर रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने प्रतिबंध लगा दी है, तो अगर आप पेटीएम बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो यह जानकारी आपको होनी चाहिए, इसके बारे में हम इस पोस्ट में आगे विस्तार से  बताने वाले हैं। 

भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 फरवरी 2024  के बाद के बाद Paytm banking और paytm wallet जरिए पैसो की  लेनदेन करने पर रोक लगा दी है, तो अगर आप भी  पेटीएम बैंक या पेटीएम वॉलेट का उपयोग करते हैं तो आपको इस बात का जरूर पता होना चाहिए। 

informative Audio 

चलिए  हम जानते हैं इस पोस्ट में की पेटीएम के ऊपर प्रबंध क्या है और अगर आप इसका उपयोग करते हैं तो आपके लिए क्यों जरूरी है। 

Join On  WhatsApp & Telegram

 

Paytm Bank के बारे में Important Update जो आप सबको पता होनी चाहिए

दोस्तों आप सबको पता होगा है कि पेटीएम के खिलाफ (RBI) ने एक्शन लिया है, क्युकी  पेटीएम कुछ आरबीआई के नियमों का उल्लंघन करता था जिसके कारण पेटीएम बैंक और पेटीएम वॉलेट को प्रतिबंधित कर दिया है बैंकिंग सेवाओं के लिए इसलिए।  अब आप पेटीएम को बैंकिंग सर्विस के लिए उपयोग नहीं कर सकते हैं। 

Paytm Bank के बारे में Important Update जो आप सबको पता होनी चाहिए
paytm-bank-important-update

अगर आप पेटीएम का उपयोग करते हैं तो आपके पास पेटीएम की तरफ से  ईमेल या मैसेज भी आया होगा जिसमें साफ लिखा हुआ है कि आप 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम बैंकिंग और पेटीएम वॉलेट में पैसों की लेनदेन नहीं कर पाएंगे। 

पेटीएम वॉलेट में पड़ा पैसा उसका क्या होगा?

अगर आपके पेटीएम बैंक या paytm wallet में  पैसा बैलेंस के तौर पर पहले से जमा है तो उस पैसों के साथ कुछ नहीं होगा, उस पैसा का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम में बैंक और पेटीएम वॉलेट में आप नया पैसा नहीं जोड़ सकते हैं। 

हालांकि 29 फरवरी 2024 के बाद भी आपके मौजूद बैलेंस से पैसे निकालने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, उसको आप यूज़ कर सकते हैं, निकाल सकते हैं। लेकिन आप नया पैसा पेटीएम में नहीं जोड़ पाएंगे क्युकी आरबीआई के निर्देश है।

पेटीएम उपयोगकर्ताओं के लिए इंपॉर्टेंट खबर 

पेटीएम बैंकिंग उपयोगकर्ताओं के लिए खास खबर है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम खाता और वॉलेट में  नई जमा स्वीकृति या क्रेडिट लेनदेन की अनुमति देने से प्रतिबंधत कर दिया है।   इसलिए 29 फरवरी 2024 के बाद आप पेटीएम बैंकिंग सेवाओं उपयोग या नया  पैसा जमा करने, वॉलेट में जोड़ने के लिए उपयोग नहीं कर सकते हैं।  

पेटीएम ने अपनी तरफ से ईमेल के जरिए ये कहा है कि “यह निर्देश आपको मौजूद बैलेंस पर प्रभाव नहीं डालता है और आपका पैसा बैंक के पास सुरक्षित है। 

क्या मैं पेटीएम वॉलेट में कैश जमा कर सकता हूं?

नहीं, आप 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम वॉलेट में पैसा नहीं जोड़ सकते हैं ये आरबीआई का निर्देश है।

पेटीएम वॉलेट मनी का उपयोग कैसे करें?

आपके पेटीएम वॉलेट में पड़े हुए पैसा का आप अभी भी उसी तरह से उपयोग कर सकते हैं जिस तरह से पहले करते थे, लेकिन आप नया पैसा 29 फरवरी के बाद नहीं छोड़ पाएंगे। 

Paytm customer care number

यदि आप किसी प्रकार की पेटीएम कस्टमर केयर से पूछताछ करना चाहते हैं तो ये  पेटीएम कस्टमर केयर का नंबर है इस पर कॉल करके भी आप जानकारी ले सकते हैं, 0120-4456-456

आप अपने यूपीआई लेनदेन पर किसी भी प्रश्न के लिए या शिकायत के लिए इस टोल फ्री नंबर 18001201740 पर संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 022- 45414740 पर भी कॉल कर सकते हैं।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.