youtube monetize ke liye 10 important rules

youtube monetize ke liye 10 important rules? क्या आप भी यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवाना चाहते है? चलिए आज हम इस पोस्ट में बताते हैं कि यूट्यूब पर एडसेंस मुद्रीकरण कैसे करवाते हैं और साथ में youtube channel monetization rules in hindi क्या है इस पर भी बात करते है।

यूट्यूब का नया अपडेट आया है 2024 के लिए इसमें आपके short videos को भी monetize किया जाएगा और शॉर्ट वीडियो से कमाई भी होगी।

क्या आप यूट्यूब की नीतियां को समझना चाहते हैं पूरी लिस्ट यहां पर है। अगर आप एक YouTuber बनना चाहते हैं, या यूट्यूब चैनल चलाता है, तो आपके लिए यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस और प्राइवेसी पॉलिसी समझना जरूरी है। साथ में ऐडसेंस की पॉलिसी को भी समझना जरूरी है।

अगर आप यूट्यूब चैनल से एडसेंस के थ्रू कमाई करना चाहते है, तो इसके लिए आपको गूगल एडसेंस की ज़रूरी शर्तों को फॉलो करना होगा, तभी YPP-पार्टनर कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते है। यूट्यूब चैनल पर video में ads दिखाकर कमाई करने के लिए निम्नलिखित ज़रूरी शर्तें है, इसको पूरा करना होगा तभी आप अपने यूट्यूब चैनल पर google adsense की ads चलाकर कमाई कर सकते है।

Note:
किसी भी प्लेटफार्म पर कुछ भी काम स्टार्ट करने से पहले उसकी प्राइवेसी पालिसी, कम्युनिटी गाइडलाइंस, का पता होना चाहिए। ताकि उसके अकॉर्डिंग काम कर सके बिना किसी प्रोब्लम।

Table of Contents

youtube monetization के 10 नियम और शर्तों

1) आपके चैनल पर विडियो को एक साल में 4000 घंटे पुब्लिश द्वारा देखा जाना चाहिए।
2) एक साल में कम से कम 1000 subcribers जरूरी।
3) Youtube Community Guidline का पालन करना जरूरी है।

4) आपके यूट्यूब चैनल पर बिना Copyright के विडियो होने चाहिए।
5)   चैंनल में कॉपीराइट स्ट्राईक आया तो मोनेटाइज नहीं होगा।

6) विडियो पर Thumbnail भी कॉपीराइट माने जायंगे।

7)  YPP में शामिल होना जरूरी है.

8) यूट्यूब विडियो में ad चलाने के लिए एडसेंस policy का पालन जरूरी है।

9) हिंसक, नफ़रत, गुमराह करना, आतंकवाद गतिविधियों, ऐसे विडियो कम्युनिटी वोइलेंस माना जायेगा।

10) अश्लीलता फैलाना, पोर्न ग्राफी, जैसे विडियो, कम्युनिटी guidline का उल्लंघन है।

यूट्यूब चैनल monetize कराने के लिए पहला स्टेप?

Youtube पर Adsense Approve कराने के लिए क्या करना होगा? यहां पर में यूट्यूब पर Adsense मंजूर करना के लिए कुछ स्टेप बता रहा हूँ। इसको follow करके आप अपने यूट्यूब चैनल में एडसेंस को आसानी से approve करवा सकेंगे।

सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक अपना चैनल क्रिएट करना होगा।

यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने के लिए  पहले आपको YouTube में sign in करना होगा।

सबसे पहले आपको youtube के channel ऑप्शन पर जाना है, और वहां से  Youtube के लिए Sign in करना है। sign in करने के लिए आपको Gmail Id की जरूरत होगी।

अगर Gmail id आपके पास नहीं है तो  यहां पर इसके लिए मैंने एक पोस्ट लिखी है गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए? इस पोस्ट को पढ़कर आप भी अपने लिए  जीमेल आई डी  बना सकते है। फिर यूट्यूब पर साइन इन करदे।

मोबाइल से Youtube में sign in कैसे करे?

मोबाइल फोन से यूट्यूब में साइन इन करने के लिए अपने मोबाइल में Youtube App को open करके और सबसे ऊपर Right साइड कोने में प्रोफ़ाइल icon का निशान बना हुआ है, इस icon पर क्लिक करना है।

यहां पर Sign In का option मिलता है उस पर click करना है, उसके बाद Add Account पर क्लिक करना है,

अगले options में आपको google के Main page पर ले जाएगा यहां पर आपको अपनी Gmail Id यानी Gmail Address डालना है, उसके बाद Next बटन पर क्लिक करे।

अब अगले ऑप्शन में पासवर्ड डालना है, पासवर्ड वही डालना है जो आपके Gmail id का पासवर्ड है।  फिर Next करना है

अगले ऑप्शन में  गूगल अपने यूट्यूब पर sign in करने की अनुमति मांगेगा इसको Yes, i’m in पर क्लिक कीजिए

अगले ऑप्शन यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करने और यूट्यूब से जीमेल को कनेक्ट करने के लिए google की Privacy policy और Terms and conditions को स्वीकार करने के लिए Agree  पर क्लिक करे।

अब फाइनली आपने गूगल की जीमेल आईडी से यूट्यूब को कनेक्ट कर दिया है।

youtube monetize ke liye 10 important rules?

YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीति के अनुसार अब आपको 2024 की यूट्यूब चैनल के लिए नई पॉलिसी बानी है, इसके अंतर्गत अगर एडसेंस से कमाई करना चाहते है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल को इस पॉलिसी और गाइडलाइंस के हिसाब से चलाना होगा।

youtube monetize ke liye 10 important rules

यूट्यूब चैनल पर गूगल की एडसेंस अप्रूवल कराने के लिए आपको एडसेंस की कार्य नीतियों का पालन करना होगा। यूट्यूब की Community Guideline और youtube monetization rules का भी पूरा पालन करना होगा।

Watch Time4000 hours in a year
subscribers1000 in a year
Minimum age for adsense18 years
thumbnailno copyright thumbnail
Short Video monetization criteria1K Sub and 10M in 90days
musicno copyrigh music
Verify channelchannel Verify by mobile no
Guideline and policyYouTube’s official policy and guidelines

अगर आपका चैनल इन में से किसी एक का भी उलंग्न करता है तो adsense monetize नहीं होगा और अगर किसी तरह हो भी जाता है तो कुछ समय बाद disabled हो जायेगा।

निचे screenshot देख सकते है।

youtube monetize ke liye 10 important rules 2021
why my youtube channel is deleted

Youtube की Community Guideline और policy क्या है?

यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइंस और प्राइवेसी पॉलिसी समझना जरूरी है? चलिए समझते है स्टेप बाइ स्टेप यूट्यूब के नए नियम 2024 की Guideline और policy policy को।

1) आपके यूट्यूब चैनल पर अपने खुदके ओरिजनल विडियो होने चाहिए

वीडियो किसी के चैंनल से कॉपी किये हुए नही होने चाहिए, अगर आप अपने चैनल पर कॉपीराइट video अपलोड करते तो आपके चैनल पर गूगल विज्ञापन नहीं दिखायेगा क्योंकि  ऐसा करना गूगल एडसेंस की पॉलिसी के खिलाफ है।

2) no copyright Music Backgraund Audio

ध्यान रखे कि अगर आपके यूट्यूब चैनल पर एक भी कॉपीराइट विडियो अपलोड करते है, या फिर copyright Backgraund Music या कोई Audio upload करते है और ऑडियो विडियो के खिलाफ एक महीने में 3 से ज्यादा Copyright स्ट्राइक यूट्यूब की तरफ से आ जाता है तो फिर उसके बाद आपके चैनल पर कभी भी एडसेंस approve नही होगा और आपकी सारी मेहनत बेकार जाएगी।

3) यूट्यूब चैनल पर एक साल में कम से कम 1000 subscribers होने जरूरी हैं

अगर आपके चैनल पर एक साल मे कम से कम एक हजार सब्सक्राइब नही है, तो एडसेंस Approve नही होगा।

क्योंकि यूट्यूब की 2024 की पॉलिसी के अनुसार किसी भी यूट्यूब चैनल पर 1 साल में 1000 Subscribers होना जरूरी है।

4)  Minimum Subscribers और watch time in a year

आपके चैनल को 1 साल में 4000 घंटे public द्वारा देखा हुआ होना चाहिए। अगर आपके चैनल को 12 महीनों में 4000 hours टाइम तक नही देखा गया है तो ऐडसेंस मंजूर नही करेगा।

यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार किसी भी यूट्यूब चैनल का Watch Time  4K घंटे पब्लिक द्वारा देखा हुआ होना चाहिए तभी एडसेंस का approve ले सकते है।

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 1 साल में 1K Subscribers और 90 दिनों में 1 करोड़ Views Short Video से आ जाते हैं तो भी आपका चैनल monetize हो जाएगा।

youtube monetize ke liye 10 important rules 2021

5)  Minimum age for adsense 18 years

यूट्यूब चैनल को monetize कराने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 18 साल की होनी चाहिए। आगर आप 18 साल से कम है तो अपने परिवार के किसी व्यक्ति के नाम Adsense Account बनाएं जिनके नाम का Bank Account हो।

अगर आपकी Age under -18 में है तो आप अपने माता पिता के या भाई बहन के नाम से भी Adsense Account बना सकते है।

6) video के thumbnail भी copyright नहीं होना चाहिए

बहुत से लोग यूट्यूब पर ये गलती करते है कि कीसी दूसरे चैनल के video का thumbnail कॉपी करके अपने विडियो में डाल देते है, जबकि यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार एसा करना बहुत ही गलत है।

क्योंकि यूट्यूब किसी चैनल की समीक्षा करते वक़्त Video thumbnail  सबसे पहले चेक करता है, इस लिए विडियो में थंबनेल कॉपीराइट नही लगाए। हमेशा कॉपीराइट फ्री thumbnail  डाले। खुद Edit करके लगाए।

7) Video contents against community

ध्यान रखें कि आपके चैनल पर विडियो अपलोड करते है तो वे विडियो YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करता हो। अगर कोई ऐसा विडियो चैनल में डालते है जो  YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता हो तो उस विडियो से कोई भी कमाई नहीं होगी ओर हो सकता है, यूट्यूब उस विडियो को Delete भी कर दे, और इससे आपके यूट्यूब चैनल पर effects पडेगा।

8) mislead और spam नीति

यूट्यूब की कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करें,यूट्यूब की कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के अनुसार आपके चैनल पर spam Video, किसी को सिर्फ आधी अधूरी जानकारी देकर गुमराह करना, नफरत फैलाने वाला विडियो, सेक्सुअल कंटेंट्स अश्लीलता फैलाने वाला कंटेंट कभी अपलोड ना करे।

इस तरह का विडियो से आप ads लगाकर कमाई नही कर सकते है। अगर इस तरह के विडियो से कुछ समय के लिए एडसेंस में approve मिल भी गया तो ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। और अंत मे यूट्यूब इस प्रकार के चैनलो को बंद भी कर देता है। इस लिए अपनी मेहनत को सही दिशा में लगाए।

9) Do not upload video without giving credit original creator

अगर आप अपने चैनल पर कोई जानकारी देने के लिए किसी का विडियो डालते है तो उस विडियो का क्रेडिट जरूर दे, या 10 सेकंड से ज्यादा video clips नही डाले, क्योंकि की वीडियो कंटेंट के Owner की बिना permission के आप अपने चैनल पर उसका वीडियो अपलोड करते है तो हो सकता कि वो वयक्ति इसकी कंप्लेन करदे और आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राईक आ जाये।

10) अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई करें

यूट्यूब चैनल को वेरीफाई करने के लिए इस वेरीफाई लिंक youtube/verify पर जाए और मोबाइल नंबर डालकर otp code डाले और वेरीफाई करें।

11) छोटे बच्चों के लिए वीडियो बनाने की यूट्यूब की नीति

अगर आप बच्चों के लिए विडियो बना रहे है तो आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना होगा कि बच्चों के लिए बनाया गया विडियो यूट्यूब की नीतियों का पूरा पालन करता हो वार्ना ऐसे चैनल पर कार्रवाई बहुत जल्दी होती है।

यूट्यूब चैनल पर विडियो में विज्ञापन दिखाकर कमाई करने के लिए आप यूट्यूब की  नीतियों के बारे ज्यादा जानकारी के लिए इस link में जाकर ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

FAQs: युटुब मोनेटाइजेशन के लिए रूल से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यूट्यूब पार्टनर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जरूरी शर्तें क्या है?

यूट्यूब की नीतियों का पूरा पालन करना होगा। आपके चैनल पर 1 साल में 4000 घण्टे पुब्लिश द्वारा देखा जाना जरूरी है। चैंनल पर कम से कम 1000 subcribers होने चाहिए एक साल में। यूट्यूब चैनल को एडसेंस के साथ जोड़ना होगा। 2-Step Verification चालू करना होगा।

 निष्कर्ष;

अगर आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर इस पर वीडियो अपलोड करते हैं तो वह वीडियो पूरी दुनिया में जाता है. इसके कारण यूट्यूब की गाइडलाइन आपके चैनल पर लागू हो जाती है. अगर आपके द्वारा बनाया गया वीडियो यूट्यूब की गाइडलाइन के खिलाफ है तो आपका चैनल बंद भी हो सकता है.

यूट्यूब चैनल के लिए 2024 के लिए क्या क्या नियम और शर्तों है। इस पोस्ट में मैने बिलकुल आसन भाषा में जनकारी दी है। अगर आप एक अच्छे यूटूबर बनना चाहते हैं, तो आपके लिए इसको Follow करना आवश्यक है।

अगर इस पोस्ट से आपको हेल्प मिली हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना क्योंकि बहुत से नए यूट्यूबर है, जिनको यूट्यूब की नीतियों का पता नही होता है, और वे बहुत गलतियों कर देते, और उसको ऐसी गलतियों का नुकसान भी उठाना पड़ता है। धन्यवाद;

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
1Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

18 thoughts on “youtube monetize ke liye 10 important rules”

  1. Mere channel ka monetize apply Karne se re content aa jata hai. Baki shartein hum puri Karter hain . Cha nnel ka name hai. Vehnde dria punjabi news channel. Plz app dekhkar guide Krein.

    Reply
    • जब कॉपीराइट claim वाला वीडियो Delete कर दिया हैं तो उसी के साथ झंझट खत्म हो जाती है, लेकिन ऐसी गलती बार-बार करना चैनल के लिए बहुत ही घातक हो सकता है।

  2. Sir ji hm short video dal rahe hai to usme monetization account mm watch time nhi count ho raha hai but you tube studio mm dikh raha h subscribe bhi count ho rahe h but watch time q nhi

    Reply
    • सभी short videos को यूट्यूब watch time, में count नहीं करता है, अगर कोई वीडियो यूट्यूब as a video के तोर से suggestion करता है, तो शायद उसको watch time, में count करता है, सभी short feed में चलने वाले वीडियो को काउंट नहीं करता हैं। इसके बारे में यूट्यूब ने fixed कही पर भी नहीं बताया हैं।

  3. Kya other singer ka video apne Channal par unke naam ke sath aplaod karne par utube guide line puri hoti hai aur us video ka watch time count hota hai

    Reply
    • आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी लिंक दे सकते हैं। वीडियो में बता सकते हैं। लेकिन जिसका video आप कॉपी करते हैं वह व्यक्ति इसके लिए सहमत है या नहीं उसके लिए आपको उससे बात करनी होगी नहीं तो वह व्यक्ति कॉपीराइट का क्लेम कर सकते हैं।

  4. Sir ager 1 saal me 1000 subscriber poore nhi hote ek saal ke baad hota hai to kya channel monetization nhi hoga ?? Means ek saal ke baat wala subscriber count nhi hota kya??

    Reply
    • जिस टाइम आपका वॉच टाइम 4000 घंटा पूरा हो जाता है उस टाइम पर आपके सब्सक्राइब भी 1000 होने चाहिए बस इतनी सी बात है।

  5. Sir meri id 2017 ki h aur maine usi I’d se channel start kr diya h 2022 August se then koi problem hogi subscriber and watch time kaise count hoga

    Reply
  6. sir agar subscriber 1000 and watch time 4000 2 years me complete ho to kya kabhi monetize nhi ho skta hai

    phir sari mehnat useless ho jaeyga kya . ya phir kya hoga

    Reply
    • youtube की Monetization के लिए जो condition वो 1 साल की है, इसको एक साल में पुरा करना होगा। अगर आप सही दिशा में काम करेंगे तो 1 साल में 1K सस्क्राइबर्स और 4K वॉचटाइम पूरा हो जाएगा।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.