PM Suryoday Yojana 2024 – प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में आवेदन कैसे करें?

Rate This post

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana 2024) भारत सरकार द्वारा 22 फरवरी 2024 को शुरू की गई एक सोलर पैनल योजना (solar panel Yojana) योजना है, इस योजना का उद्देश्य देश के एक करोड़ परिवारों के घरों की छत के ऊपर सोलर पैनल लगाना है।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है (PMSY Scheme) क्या है, और पीएम सूर्योदय योजना ( PM Suryoday Yojana) में आवेदन कैसे करें और कितनी सब्सिडी मिलेगी इन सब के बारे में बात करेंगे।

तो चलिए दोस्तों जानते हैं विस्तार से की  “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है?” और Pradhan Mantri Suryoday Yojana in Hindi, pm suryoday yojana apply online. pm suryoday yojana official website,  और pm suryoday yojana official website registration कैसे करे की जानकारी। 

Join On  WhatsApp & Telegram

 

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 क्या है?

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को अगर हम इसको सिंपल भाषा में समझे तो यह एक ऐसी (rooftop solar) योजना है कि इस योजना के तहत भारत के 1 करोड़ परिवारों के घरों की शक्ति के ऊपर सोलर पैनल लगाने की योजना है।  सोलर पैनल लगाने के लिए आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलेगी और कुछ पैसा आपको अपना खुद का लगाना होगा।

 ऐसे करके आप अपने घर की छत के ऊपर सोलर पैनल लगा पाएंगे और उसके जरिए जो बिजली उत्पाद होगी उस बिजली का उपयोग आप अपने घरेलू काम काज में कर सकेंगे। 

प्रधानमंत्री सूर्योदय सोलर पैनल योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी जिसका वह अपने हिसाब से उपयोग कर सकेंगे। 

PM Suryoday Yojana 2024
PM Suryoday Yojana 2024

भारत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से कई सालों से बहुत सारे मिशन चलाए जाते हैं जैसे कि, राष्ट्रीय सौर मिशन, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन,पीएम किसान उत्पादक सुरक्षा अभियान, इसी प्रकार की ( PM Suryoday Yojana) है जिसमें गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों के ऊपर सोलर पैनल स्थापित करके उनको बिजली बिलों में लाभ मिले इसके लिए यह योजना चालू की गई है।    

योजना का नाम(PMSY) pm suryoday yojana
घोषणाJanuary 22, 2024
द्वारा घोषणाप्रधान मंत्री द्वारा
योजना क्या हैछत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाना
योजना का लाभ40% सब्सिडी and 300 यूनिट बिजली
आधिकारिक वेबसाइटsolarrooftop.gov.in

पीएम सूर्योदय योजना के मुख्य बिंदु:

  1. 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल स्थापित करना
  2. परिवार की सालाना आय ₹1 लाख से ₹1.50 लाख तक होनी चाहिए
  3. पर्यावरण की बचत होगी
  4. एक करोड़ परिवारों को बिजली बिल में लाभ मिलेगा
  5. इस योजना से आपको कुछ इनकम भी जनरेट होगी। 
  6. बैंकों द्वारा ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा
  7. केंद्र सरकार सोलर पैनल की लागत का 40% अनुदान देगी
  8. शेष 60% लागत राज्य सरकारें और लाभार्थी वहन करेंगे

PMSY Scheme का लाभ:

  • प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली
  • बिजली बिल में कमी
  • स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग
  • पर्यावरण संरक्षण

PM Suryoday Yojana 2024 का क्रियान्वयन

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर चलाएगी क्योंकि इसमें 40% केंद्र सरकार सब्सिडी देगी जबकि बाकी की 60% राशि का भुगतान राज्य सरकार और लाभार्थी जो इस योजना का लाभ लेने वाले हैं वह दोनों मिलकर करेंगे।  

PM Suryoday Yojana subsidy PDF
PM Suryoday Yojana subsidy PDF

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में सब्सिडी की जानकारी के लिए इस PDF को देख सकते हैं

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, तो “pm suryoday yojana official website registration कैसे करते हैं” चलिए हम स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।

सबसे पहले आपको PMSY ki official website पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलता है तो रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन को सेलेक्ट करें

  1. State वाले ऑप्शन में अपना राज्य सेलेक्ट करें
  2. District वाले ऑप्शन में आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है।
  3. Electricity Distribution Company / Utility, वाले ऑप्शन में उस कंपनी को सेलेक्ट करना है जो कंपनी आपके वहां बिजली सप्लाई करती है। विद्युत वितरण कंपनी का नाम चुनना है।
  4. Consumer Account Number में आपको अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करना है।

उसके बाद Next पर क्लिक करें

जब आप आप यह ऊपर बताइए की डिटेल पूरी भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं तो नीचे electricity connection किसके नाम पर है उसकी डिटेल्स 4 अंकों में Capital Letter में दिखाई देगा।

How to apply for Pradhan Mantri Suryoday Yojana
How to apply for Pradhan Mantri Suryoday Yojana

(Your registered Name as per electricity distribution company) इसके ठीक निचे उसे कस्टमर का नाम दिखाई देगा जिसके नाम बिजली का कनेक्शन है।

उसके बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें

उसके बाद एक अगला पेज खुलेगा, उसमे ये जानकारी भरनी है:

Mobile वाले ऑप्शन में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है, मोबाइल नंबर डालने के बाद (click to send mobile OTP in SMS) इस पर क्लिक करें, उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp code आएगा otp कोड mobile OTP वाले ऑप्शन में दर्ज करना है।

अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो ईमेल आईडी भी दर्ज कर सकते हैं वरना यह optional है।

फिर अगले ऑप्शन में Captcha code भरना है, कैप्चा कोड भरे फिर submit पर क्लिक करना है।

pm suryoday yojana official website registration
pm suryoday yojana official website registration

सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन का काम कंप्लीट हो चुका है, अब आपको वापस लॉगिन करना होगा login करने के लिए आप Registered Mobile के जरिए login कर सकते हैं।

लॉगिन करने के बाद अगले ऑप्शन में आपको पीएम सूर्योदय योजना के लिए आवेदन करने के लिए जो भी प्रोसेसिंग है और आवश्यक दस्तावेज है उसको सबमिट करना होगा सबमिट करने के बाद approval के लिए प्रतीक्षा करनी होगी।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
  • पते का प्रमाण (बिजली बिल, राशन कार्ड, आदि)
  • बिजली बिल
  • बैंक खाता विवरण

Old Age Pension Status कैसे देखे, UP

FAQs: About PMSY

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दीजिए

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लक्ष्य 1 करोड़ परिवारों के घरों की छत के ऊपर रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करना है जिसमें केंद्र सरकार 40% आपको सब्सिडी प्रदान करेगी और 60% राशि राज्य सरकार और लाभार्थी को वहन करनी होगी। 

पीम सूर्योदय योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य उन लोगों के घरों की छात्रों के ऊपर सोलर पैनल लगाना है जो गरीब परिवार और मध्यम वर्गीय परिवार है उनको बिजली के बिल्लो में कमी लाने में मदद करना। 

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है?

पीएम सूर्योदय योजना 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का लक्ष्य देश के 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाकर उन्हें मुफ्त बिजली प्रदान करना है।

पीएम सूर्योदय योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके लिए Telegram और WhatsApp से PDF download कर सकते हैं

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.