WhatsApp payment process in Hindi?

WhatsApp payment process in Hindi? व्हाट्सएप्प से पेमंट करे? WhatsApp ने paymant करने का नया feature update किया है जिससे आप WhatsApp से payment कर सकते है। व्हाट्सएप से पेमंट करने की  प्रोसेस क्या है इसको हम इस WhatsApp payment process in Hindi पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

व्हाट्सएप का तो आप सभी लोग यूज़ करते होंगे लगभग सभी व्हाट्सएप का उपयोग करता है लेकिन क्या आपको पता है अब व्हाट्सएप के जरिए आप किसी को पैसा भेज भी सकते हैं और किसी दूसरे व्हाट्सएप यूजर से अपने अकाउंट में  पैसा प्राप्त भी कर सकते हैं। आज इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे।

WhatsApp payment क्या है?

पहले हम WhatsApp से सिर्फ chat, Video call, voice call, ही कर सकते थे या किसी को मल्टीमीडिया files Documents लोकेशन इत्यादि भेजने के लिए ही उपयोग करते थे। मगर अब WhatsApp ने payment का नया option लांच किया है जिससे अब आप WhatsApp payment के जरिये किसीको पैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं जो बिल्कुल सिम्पल ओर आसान है।

  • WhatsApp payment से आप पैसे सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर सकते हैं.

व्हाट्सएप पेमंट को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया NPCI के साथ साझेदारी में डिज़ाइन किया गया है WhatsApp पर पेमेंट फ़ीचर को BHIM UPI द्वारा संचालित किया जाता है (कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाएं)

WhatsApp payment use करने के लिए किन चीजों की जरुरत होगी?

WhatsApp से payment के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है, जो मोबाइल नंबर whatsApp paymant के लिए use करना चाहते हो वो मोबाइल नंबर बैंक Account से जुड़ा होना चाहिए, उसी नम्बर पर व्हाट्सएप भी use होना चाहिये। upi pin होना जरूरी है तभी WhatsApp payment का उपयोग कर सकते हैं वर्ना नहीं कर सकेंगे क्योंकि paymant करने के लिए Upi पिन की जरूरत होती है।

How do I enable payment option on WhatsApp व्हाट्सएप्प पसर पेमंट विकल्प को चालू कैसे करें??

व्हाट्सएप्प पर payment option को enable करने का सिम्पल तरीका है। अगर आप अपने फ़ोन में WhatsApp का old version use करते हैं तो payment का option सायद show नही होगा इसलिए आपको अपने WhatsApp को Google play स्टोर से Update कर लेना है उसके बाद payment ऑप्शन enable हो जायेगा।

व्हाट्सएप पेमेंट कैसे काम करता है?

whatsapp upi के बेस basis पर काम करता है। आपको व्हाट्सएप पर पेमेंट करने के लिए यू.पी.आई पिन का उपयोग करना पड़ेगा तभी आप किसी को पेमेंट कर सकते हैं। Google pay को कैसे यूज़ करें full guide हिंदी में

whatsapp payment option release date

व्हाट्सएप्प ने 06/दिसंबर/2020 को wahatsAp से paymant करने के लिए option लंच किया है जो अब हम wahatsAp के जरिये भी पेमंट कर सकते है।

whatsapp payment option show

व्हाट्सएप में पेमेंट का दो जगोह पर ऑप्शन आता है एक ऑप्शन व्हाट्सएप को खोलते ही ऊपर 3 डॉट दिख रहे हैं उस पर क्लिक करते हैं तो व्हाट्सएप के लिए पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देता है दूसरा ऑप्शन जब किसी के साथ चैट करते हैं तो उसमें नीचे जो files टेब का ऑप्शन होता है उसी में व्हाट्सएप paymant ऑप्शन उपलब्ध है अगर आपके मोबाइल में पेमेंट का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो व्हाट्सएप को गूगल प्ले से अपडेट कर दें उसके बाद ऑप्शन दिखाई देगा।

कंप्यूटर में WhatsApp paymant का use कर सकते हैं

whatsapp payment method क्या है

अपने एंड्राइड फ़ोन में व्हाट्सएप्प को डाउनलोड करना होगा फिर मोबाइल नंबर डालकर व्हाट्सएप्प में एकाउंट बनाना होगा और  बैंक details submit करना होगा bank details के साथ mobile number verify करना होगा।

Step1: WhatsApp paymant setups कैसे करें

स्टेप वन में व्हाट्सएप को ओपन करें सबसे पहले अगर अपने WhatsApp को Downlod नहीं किया है तो पहले google play store से डाउनलोड करले ओर एकाउंट बनाले। Android फ़ोन में WhatsApp एकाउंट कैसे बनाये 

Step2: WhatsApp ke Right side me 3 Dots par click kare

व्हाट्सएप open करने के बाद ऊपर में राइट साइड में 3 डॉट दिखते हैं उस डॉट पर क्लिक करें उसके बाद पेमेंट का ऑप्शन दिखता है, payment के option पर क्लिक करें और Add Paymant Method /New Paymant दोनों में से किसी को भी चुन सकते हो दोनों की पेमेंट प्रक्रिया एक ही है।

WhatsApp Payment Process In Hindi Easy And Simple Steps 2021

Step3: select Bank*

पेमंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पेमंट पेज में चले जायेंगे अब इस पेज में Add paymant Medhod के ऑप्शन पर क्लिक करे या New Paymant पर click करे अब सभी बैंकों की Lists खुलेगी इसमे से उस Bank को Select करे जिसमें अपना Account है

WhatsApp payment process in Hindi

Step4: Verify phone number*

इस स्टेप में मोबाइल नंबर वेरिफाइ करने के लिए कहेगा मोबाइल नंबर वेरिफाइ के लिए आपके फोन नंबर पर एक SMS sand करेगा नीचे Verify SMS के option क्लिक करे।

 WhatsApp payment process in Hindi

Step5; Allow to Permission for access phone data*

अपने फोन में कुछ डेटा को एक्सेस करने के लिए अनुमति मांगेगा इसको Allow करे।

WhatsApp payment process in Hindi

Step6; Select SIM for phone number verification*

अगर आप अपने फोन में एक से अधिक sim का उपयोग कर रहे हैं तो उसमें से सिम को चुने जो बैंक के साथ लिंक है SIM select करने के बाद Automatic Mobile Number verified हो जायेगा।

WhatsApp payment process in Hindi

Step7; Getting Bank Accounts Linked With Mobile Number*

जब आपका मोबाइल नंबर verified हो जायेगा उसके बाद Automatic bank एकाउंट Linked हो जायेगा और Setup Completed अगर आपके मोबाइल नंबर के साथ multiple accounts linkes है तो आपको अकाउंट select करना पड़ेगा। जिसको आप whatsapp पेमेंट के साथ use करना चाहते है। उसके बाद  Done करदे।

WhatsApp payment का setups process complete successful हो चुका है, अब आप पेमंट के लिए use कर सकते हैं।

whatsApp se paise kaise bheje?

step;1  किसी व्हाट्सएप यूजर को पेमेंट करने के लिए व्हाट्सएप ओपन करें और आपको जिस व्यक्ति को पेमेंट करनी है उस व्यक्ति की chat खोले

step;2 अब निचे जो हम massage लिखते हैं उस typing box में left side में Files भेजने का Attachment icon होता हैं उस पर क्लिक करें और paymant के option को खोले।

WhatsApp payment process in Hindi
whatsapp paymant

step;3 अब Amount डाले आप कितना पैसा भेजना चाहते हैं वो राशि दर्ज करे।

step;4 अब एक बार जो अमाउंट डाली है उसको कन्फर्म करले ओर UPI pin डालकर ओक करदे अब आपकी  paymant sucessful हो गई है।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके बता सकते है, अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें। धन्यवाद;

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.