मोबाइल की होम स्क्रीन पर डिजिटल घड़ी कैसे सेट करें?

Rate This post

मोबाइल की होम स्क्रीन पर डिजिटल घड़ी कैसे सेट करें? दोस्तों आप भी अपने मोबाइल की होम स्क्रीन को स्मार्ट तरीके से सजाने के लिए डिजिटल घड़ी सेट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में, मैं आपको इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी दूंगा ताकि आप भी अपने फोन की होम स्क्रीन पर एक डिजिटल घड़ी लगाकर स्क्रीन को स्मार्ट दिखा सकते हैं।

जब फोन की स्क्रीन पर बड़ी वाली डिजिटल घड़ी लगी हुई होती है तो आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन भी बहुत अच्छी दिखाई देती है।

आईए जानते हैं कि अपने फोन की होम स्क्रीन पर डिजिटल घड़ी को कैसे सेट करते हैं।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

मोबाइल की होम स्क्रीन पर डिजिटल घड़ी कैसे सेट करें?

दोस्तों मोबाइल की होम स्क्रीन पर डिजिटल घड़ी लगाने के लिए यहां पर मैं जो तरीका बता रहा हूं इसको स्टेप बाय स्टेप आप फॉलो करेंगे तो कुछ ही सेकंड में अपने फोन की स्क्रीन पर आप भी डीजल क्लॉक का विजेट ऐड करके Digital Ghadi लगा सकते हैं।

मोबाइल की होम स्क्रीन पर डिजिटल घड़ी कैसे सेट करें?

स्टेप 1: उंगली से फोन की स्क्रीन को हल्की दबाए रखें 

सबसे पहले अपने फोन की स्क्रीन पर कुछ सेकेंड तक उंगली से प्रेस करके रखें।

स्टेप 2: टॉप में + पर टैप करें

जब आप फोन की स्क्रीन में खाली जगह पर अपनी फिंगर से कुछ सेकेंड तक प्रेस करके रखते हैं तो ऊपर की ओर आपको एक Plus (+) का आइकन दिखाई देता है इसके ऊपर टैप करना है।

उंगली से फोन की स्क्रीन को हल्की दबाए रखें

स्टेप 3: Clock Widget पर क्लिक करें

जब आप प्लस के आइकॉन पर क्लिक करते हैं तो अगले ऑप्शन में आपके सामने बहुत सारे विजिट्स नजर आएंगे उनमें से क्लॉक विजिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Clock Widget पर क्लिक करें

स्टेप 4: Add Digital Clock

विजिट्स के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने डिजिटल घड़ी दिखाई देगी, डिजिटल घड़ी का विजेट दिखाई देगा। अब नीचे Add का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें, उसके बाद आपके फोन की होम स्क्रीन पर डिजिटल घड़ी सेट हो जाएगी।

Add Digital Clock

इसको होम स्क्रीन के अनुसार एडजस्ट करने के लिए इस घड़ी वाले विजिट्स के ऊपर फिंगर से प्रेस करें और जहां पर भी एडजस्ट करना चाहते हैं उस हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस आसान तरीके से आप भी अपने मोबाइल फोन की होम स्क्रीन पर डिजिटल घड़ी लगा सकते हैं।

फोन की स्क्रीन पर एक साथ कई देशों का समय कैसे दिखाएं

दोस्तों मैं यहां पर सेटिंग बता रहा हूं इस सेटिंग को करने से आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर एक साथ अलग-अलग देश का टाइम सेट कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप एक ही होम स्क्रीन पर इंडिया, दुबई, बांग्लादेश, अमेरिका का, इस तरह से अलग-अलग देश का टाइम एक ही होम स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो सेट कर सकते हैं डिजिटल घड़ी के रूप में।

फोन की स्क्रीन पर एक साथ कई देशों का समय कैसे दिखाएं

तो चलिए जानते हैं कि फोन की होम स्क्रीन पर मल्टीप्ल कंट्री का टाइम कैसे दिखाते हैं।

सबसे पहले अपने फोन की होम स्क्रीन पर फिंगर से प्रेस करके रख कुछ सेकेंड तक उसके बाद ऊपर में प्लस का आइकन दिखाई देगा इस पर टैप करें, उसके बाद अगले ऑप्शन में क्लॉक का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

उसके बाद अगले ऑप्शन में दो विजिट नजर आएंगे उसमें से World Clock Widget को Add करना है फोन की होम स्क्रीन पर।

World Clock Widget को Add करना है

जब आप वर्ल्ड क्लॉक को होम स्क्रीन पर ऐड करेंगे तो इसमें आपको अलग-अलग देश का टाइम देखने को मिलेगा। अगर आप अपने हिसाब से किसी खास कंट्रीज का टाइम सेट करना चाहते हैं तो इस विजिट पर क्लिक करें और एडिट पर क्लिक करें, उसके बाद आप अपने हिसाब से कंट्री को सेट कर सकते हैं।

इस तरीके से आप मल्टीप्ल देश का टाइम भी होम स्क्रीन पर सेट करके देख सकते हैं।

इसको भी पढ़े:

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.