Computer me Google se image kaise download kare?

Computer me Google se image kaise download kare? क्या आप अपने कंप्यूटर में गूगल से डायरेक्ट फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं, आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि गूगल से photo को कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड कैसे करते हैं,

इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप इसकी पूरी जानकारी देंगे जिससे आपकी आसानी से अगर आपको कंप्यूटर से गूगल से कंप्यूटर में फोटो को डाउनलोड करना है तो कर पाएंगे।

कंप्यूटर में गूगल से फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं आ रहा है ?

दोस्तों अगर आप देखेंगे तो मोबाइल से गूगल में जाएंगे और किसी भी इमेज को सर्च करेंगे तो उस इमेज को डाउनलोड करने का मोबाइल में ऑप्शन मिल जाता है उस इमेज के ऊपर फिंगर से प्रेस करने पर,

लेकिन वही अगर आप अपने कंप्यूटर से गूगल में जाकर किसी इमेज पर क्लिक करके देखेंगे तो डायरेक्ट इमेज को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा या नहीं डायरेक्ट डाउनलोड बटन नहीं दिया गया है।

ऐसे में कंप्यूटर में गूगल से इमेज को कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में मैं आपको यहां पर तरीका बता रहा हूं।

Computer me Google se image kaise download kare

तो आखिर गूगल से कंप्यूटर में इमेज को डाउनलोड कैसे करें अगर डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं आता है तो ?

कंप्यूटर में मोबाइल से डायरेक्ट इमेज को डाउनलोड करने का पहला तरीका:

save image As

सबसे पहले गूगल में जाएं और दूसरी इमेज को आपको डाउनलोड करना है उसी में उसका खर्च करें के ऊपर right click करें उसके बाद save image As… ऑप्शन होता है इस पर क्लिक करें, अब आपको सीधे इमेज आपके कंप्यूटर की फाइल में सेव करने को कहेगा, वहां पर इमेज का नाम दे सकते हैं उसके बाद computer में save के बटन पर क्लिक करें अब आपका इमेज सीधे अपने कंप्यूटर में से हो जाएगा।

दूसरा तरीका उस इमेज को कॉपी करें

गूगल से सीधे कंप्यूटर में इमेज डाउनलोड करने का दूसरा तरीका यह है कि आप गूगल में जाए और जिस भी इमेज को डाउनलोड करना चाहते हैं इस इमेज को ओपन करें सर्च करके, उसके बाद इमेज के ऊपर राइट क्लिक करें, अब यहां पर एक copy image का ऑप्शन मिलेगा अब आप उस पर क्लिक करके उस इमेज को अपने कंप्यूटर की clipboard में कॉपी कर सकते है उसके बाद आप जहां भी चाहे वहां उस इमेज को paste करके सेव कर सकते हैं।

इन दो तरीके से आप अपने कंप्यूटर में गूगल से इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

Computer me Google se image kaise download kare? इस पोस्ट में मैंने गूगल से अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में सीधे इमेज को डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी दी है, उम्मीद करता हूं कि पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:

share it with your friends
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.