Blog में 100-200 views आने पर Adsense से कितना पैसा कमा सकते हैं? 

 Blog में 100-200 views आने पर Adsense से कितना पैसा कमा सकते हैं? आज हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला है, आपके अंदर भी ब्लॉगिंग से होने वाली कमाई के बारे में उठने वाले सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे। How much money can be earned from 100-200 views in the blog?

जब हम ब्लॉगिंग की फील्ड में उतरते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में जो सवाल उठता है वह होता है कि ब्लॉकिंग से कमाई कितनी होती है और सबसे अहम सवाल लोगों के लिए है जिनके ब्लॉग पर बहुत ही कम views आते हैं

 यानी की 100-200 views  पर day आते हैं उनका जो सवाल होता है वह यह होता है कि blog पर 100 से 200 views आने पर हम एडसेंस से कितनी कमाई कर सकते हैं।  तो आज हम इसके बारे में विस्तार से आपको जानकारी देंगे ताकि आपको भी तसल्ली हो जाए blogging earnings को लेकर। 

100-200 views से  ब्लॉगिंग में कितना पैसा कमा सकते है?

ब्लागिंग में कितना पैसा कमा सकते हैं 100, 200 व्यूज पर ये जानने से पहले आपको ऐडसेंस की सीपीसी (CPC) को समझना होगा, क्योंकि ब्लॉगिंग पर पैसा आपको views के हिसाब से नहीं मिलता है बल्कि सीपीसी के हिसाब सेमिलता है। 

अब आपके मन में यह भी सवाल आता होगा की ये CPC क्या है? तो (CPC) का मतलब होता है cost per click, यानी कि एक क्लिक पर मिलने वाला पैसा, इसको बोलते हैं कॉस्ट पर क्लिक या (प्रति क्लिक लागत)

तो आपके ब्लॉग में व्यूज चाहे 100 आए या 200 लेकिन अगर आपके वेबसाइट की सीपीसी अच्छी है तो बहुत अच्छा पैसा कमाने को मिल जाता है, लेकिन सीपीसी Low मिलती है तो आपकी अर्निंग भी बहुत ही कम होगी। 

Blog में 100-200 views आने पर Adsense से कितना पैसा कमा सकते हैं? 

तो अब आप शायद समझ गए होंगे कि ब्लॉगिंग से अर्निंग करने का main खेल क्या है। 

यहां और भी हेल्पल पोस्ट है इसे भी पढ़े:

Blog में 100-200 views आने पर Adsense से कितना पैसा कमा सकते हैं? 

अगर आप न्यू ब्लॉगर है और अभी भी Blogging से Earning चालू नहीं की है तब आपके मन में भी ये सवाल जरूर आता होगा कि, क्या अपने ब्लॉग वेबसाइट में 100-200 views आने पर हम गूगल एडसेंस से महीने में 500 से 1000 कमा पाएंगे। 

यह सवाल सिर्फ आपके मन में  ही नहीं बल्कि Blog Starting के समय सबके मन में आता है, क्योंकि ब्लॉगिंग स्टार्टिंग करने का जो 99% लोगों का मकसद होता है पैसा कमाना, तो जाहिर सी बात है कि पैसों के बारे में सबके मन में सवाल आएगा ही।  तो चलिए हम आगे इसके बारे में जानते हैं।

मैं यहां पर आपको कुछ उदाहरण देकर समझने की कोशिश करता हूं; 

दोस्तों जैसा कि मैं ऊपर बताया कि ब्लॉगिंग की जो अर्निंग होती हैऐडसेंस के माध्यम से वह टोटल डिपेंड करती है सीपीसी के ऊपरतो जितनी आईपीसी आपको मिलेगी उतनी ही आपको अधिक कमाई होगी

जैसे की मान लो आपकि वेबसाइट पर Us से ट्रैफिक आती है और पर डे 100 से 200 व्यूज आ रहे हैं लेकिन आपको पर क्लिक 0.50 या $1 जितनी CPC मिलती है और प्रतिदिन 10 से 15 क्लिक मिल जाता है तो आपकी कमाई  पर डे इतनी होगी 

Blogging Earning Example:

0.50×10= $5 

0.50×15= $7.5

1.00×10= $10 

1.00×15= $15 

इसी प्रकार आप अपनी cpc को देखकर कैलकुलेट कर सकते हैं कि आपको सीपीसी और के हिसाब से Earning कितनी होती है, क्योंकि सभी वेबसाइट की सीपीसी अलग-अलग होती है इसलिए अर्निंग भी अलग-अलग होती है। 

हिंदी वेबसाइट की कमाई का स्क्रीनशॉट देखें

यह मेरे दोस्त की एक वेबसाइट है जो की हिंदी वेबसाइट है और इसकी सभी ट्रैफिक भी इंडिया से है तो आप इस वेबसाइट का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं कि एक हिंदी वेबसाइट में Per day 1100 page view पर अर्निंग कितनी है और सीपीसी क्या मिल रही है। 

अगर आप इस स्क्रीनशॉट में देखेंगे तो इसमें हिंदी वेबसाइट पर। 0.10 $ कि cpc मिल रही है। 

लेकिन यह सिर्फ एक उदाहरण है इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपको इतनी सीपीसी मिलेगी, यह सिर्फ आपकी वेबसाइट पर आने वाली  ट्रैफिक कैसी है और आपके कंटेंट्स कैसे हैं, आपकी नीचे क्या है, इन सब पर निर्भर करता है।

यहां पर आप दो वेबसाइट का अलग-अलग स्क्रीनशॉट देख सकते हैं, यह दोनों हिंदी वेबसाइट है, एक मैं आप देखेंगे तो सीपीसी बहुत अच्छी मिल गई है जबकि दूसरी में बहुत ही Low (0.02) cpc मिल रही है।

See screenshot of Hindi website earnings
Note; उदाहरण देने के उद्देश्य से

यहां पर दिया गया सिर्फ एक उदाहरण है, आपके ब्लॉग पर सीपीसी इससे अधिक भी मिल सकती है और यह जरूरी नहीं है कि इतनी ही  मिलेगी इससे कम भी मिलती है।  क्योंकि यह  सीपीसी आपके कंटेंट पर ही निर्भर करती है कि आपकी वेबसाइट के कंटेंट कैसे हैं और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक का सोर्स क्या है उसके आधार पर निर्धारित होती है।  

1,000 व्यूज के लिए एडसेंस कितना भुगतान करता है?

कुछ लोगों का कहना है कि ब्लॉग में 1000 व्यूज पर ऐडसेंस  $0.5 से $2.5 तक देता है, जबकि सच्चाई इसके  भिन्न है, क्योंकि ऐडसेंस व्यूज के आधार पर पैसा नहीं देता है बल्कि क्लिक के आधार पर पैसा देता है।

इसे भी पढ़े:

उम्मीद करता हूं दोस्तों आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्प पूछ रहेगी और आपके अंदर जो ब्लॉगिंग से होने वालीस्मॉल ट्रैफिक परआरंग परआपकी जो सवाल थे उनके जवाब जरूर मिले होंगेइसी प्रकार केहेल्पफुल कंटेंट के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहिए और पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद 

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.