यूट्यूब पर दूसरों के वीडियो से पैसे कैसे कमाएं? ईमानदार तरीका

यूट्यूब पर दूसरों के वीडियो से पैसे कैसे कमाएं? ईमानदार तरीका।  बिना अपना खुद का वीडियो बनाएं यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए? आज की इस पोस्ट में इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाला हूं। अब यूट्यूब ने उन लोगों के लिए एक नया तरीका लाया है जो अपना खुद का वीडियो नहीं बनना चाहते हैं और दूसरों का वीडियो उपयोग करके अपना चैनल ग्रो करना चाहते हैं। 

अगर आप यूट्यूब पर अपना वीडियो नहीं बनना चाहते हैं और सिर्फ किसी ओर के वीडियो के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में अपना खुद का वीडियो बनाए बिना YouTube से पैसे कैसे कमाएं इसका तरीका पूरी जानकारी के साथ बताऊंगा। 

इस पोस्ट में जो  तरीका मै बता रहा हूं यह बिल्कुल लीगल तरीका है और यूट्यूब खुद इसके बारे में बताता है कि आप किसी और का इस तरीके से वीडियो उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं। 

बहुत से लोग जो यूट्यूब पर अभी नए-नए हैं और उनको पता नहीं है कि वह किसी और का डायरेक्ट वीडियो लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर डाल देते हैं जिसकी वजह से उनको या तो कॉपीराइट क्लेम का सामना करना पड़ता है या फिर युटुबअपनी कम्युनिटी गाइडलाइंस के खिलाफ जाने की वार्निंग मिल जाती है और अगर ऐसा आपके साथ बार-बार होता है तो फिर आपका चैनल कभी भी मोनेटाइज नहीं होगा और यूट्यूब आपके चैनल को बंद भी कर सकता है। youtube monetize ke liye 10 important rules

ऐसे में, मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि किस तरह से आप अगर किसी और का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर उपयोग करते हैं तो इससे आपको कॉपीराइट क्लेम का सामना नहीं करना पड़ेगा और यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइंस के भी खिलाफ नहीं होगा।  

यूट्यूब पर दूसरों के वीडियो से पैसे कैसे कमाएं? ईमानदार तरीका

दोस्तों बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि यूट्यूब पर उनको वीडियो बनाने के लिए टॉपिक नहीं सूझ रही है कि कौन सी टॉपिक पर वीडियो बनाएं और स्टार्टिंग में किस टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहिए इस तरह के बहुत से लोगों का सवाल होता है। और कुछ लोगों को यह भी पता नहीं होता कि यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाया जाता है और अपलोड करना उसके अलावा वीडियो में टाइटल किस तरह से रखना और वीडियो का SEO करना यह सब पता नहीं होता है।  

यूट्यूब पर दूसरों के वीडियो से पैसे कैसे कमाएं?

तो इसके लिए यूट्यूब खुद आपको बोलता है कि आप किसी और के वीडियो का भी अपने यूट्यूब चैनल में उपयोग कर सकते हैं लेकिन किस तरीके से करते हैं और कैसे करते हैं उसका तरीका मैं आपको बताऊंगा जो की बिल्कुल जेनुइन तरीका है और यह यूट्यूब की गाइडलाइंस के खिलाफ भी नहीं है और इससे आप पैसा भी कमा सकते हैं। 

तो चलिए शुरू करते हैं 

Remixs video

इसके बारे में यूट्यूब ने भी अपने ऑफिशल ब्लॉग में यह कहा है कि “यह रीमिक्स का समय है” आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। 

Remixs video
image by: youtube Official Blog

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि यह रीमिक्स क्या है, तो युटुब ने एक video remix tools निकला है जिसके जरिए आप किसी और के वीडियो को रीमिक्स करके अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं शॉर्ट वीडियो के रूप में और वह वीडियो वायरल हो जाती है, उस पर अच्छे व्यूज जाते हैं तो इससे आपकी कमाई भी होती है आपका चैनल grow भी होता है।  आगे हम इसके बारे में एक-एक करके समझते हैं।

इस वीडियो रीमिक्स नाम के टूल से आप किसी और के वीडियो को कई तरीके से अपने यूट्यूब चैंनल पर उपयोग कर सकते हैं। 

जैसे की;

यूट्यूब पर कोई ऐसा वीडियो है जो ट्रेडिंग में चल रहा है तो उस वीडियो को ओपन  करेंगे तो नीचे एक Remis का ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर टैप करेंगे तो आपके सामने ओर 4 ऑप्शन दीखेंगे जैसे कि (Us This Sound) (Collab) Green Screen, Cut This Video,

(1) Us This Sound

इस ऑप्शन से आप ट्रेडिंग में चल रहे वीडियो में जो भी साउंड /म्यूजिक होता है उसको उपयोग करके आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना सकता है, इसको आप 20 सेकंड तक उपयोग कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर, मान लो को की कोई यूट्यूब पर वीडियो है और उस वीडियो में जो गाना है वह आपको अच्छा लगा और उस गाने के कुछ पार्ट के ऊपर आप शॉर्ट वीडियो बनाना चाहते हैं तो Us This Sound के ऑप्शंस की मदद से आप किसी भी गाने में से 20 से 60 सेकंड तक का पार्ट का उपयोग करके अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना सकते हैं शॉर्ट वीडियो के रूप में और यह तरीका बिल्कुल जेनुइन है यूट्यूब खुद इसके बारे में बताता है।

Read it: youtube ka full form kya hai?

(2)  Collab 

दोस्तों कोलैबोरेशन का मतलब होता है एक दूसरे का सहयोग करते हुए आगे बढ़ना और इस ऑप्शन की मदद से आप दोनों का फायदा होता है एक जिसके यूट्यूब से आप वीडियो को उपयोग करते हैं और दूसरा आपका भी चैनल इसके साथ ग्रो होता है। 

YouTube earn money through collaboration

 क्योंकि किसी के वीडियो को आप उपयोग करते हैं तो उसमें उस व्यक्ति के वीडियो का आधा भाग अपने वीडियो में दिखाई देता है और हाफ पार्ट में आप अपना वीडियो जोड़ सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं और इसके जरिए आप अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज भी बढ़ा सकते हैं और कमाई भी कर सकते हैं। 

(3)  Green Screen

इस ऑप्शन की मदद से आप किसी दूसरे के वीडियो का उपयोग करके उसमें अपना वीडियो और जिस चैनल से आप वीडियो ले रहे उसका दोनों का मिश्रण करके अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं और इसमें आप अपने हिसाब से कुछ इफेक्ट जोड़ सकते हैं और रिकॉर्डिंग भी वीडियो क्लिप के साथ जोड़कर उपयोग कर सकते हैं।

Read it: यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?

(4) Cut This Video

इस ऑप्शन की मदद से आप किसी भी वीडियो का 30 से 60 सेकंड तक का हिस्सा काटकर अपने चैनल के लिए उपयोग कर सकते हैं। 

कट थिस वीडियो के ऑप्शन की मदद से आप किसी दूसरे के वीडियो कुछ पार्ट आपको पसंद है और उसको आप अपने चैनल के लिए उपयोग करना चाहते हैं तो इसकी मदद से आप कर सकते हैं और इसमें कुछ अपना भी वीडियो क्लिप जोड़ सकते हैं, अगर नहीं भी जोड़ना चाहते तो किसी भी चैनल से सीधासा कुछ 30 से 60 सेकंड का वीडियो कट करके आप अपना टाइटल और डिस्क्रिप्शन देकर उपयोग कर सकते हैं।

Cut This Video

तो दोस्तों यह वह चार तरीके हैं जिसके जरिए आप किसी और के वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और यह बिल्कुल लीगल तरीका है इसमें आप को कॉपीराइट या कमेटी गाइडलाइन की स्ट्राइक वगैरा नहीं आएगी।

उम्मीद करता हूं दोस्तों पोस्ट आपको अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।  इसी तरह की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम भी ज्वाइन कर सकते हसी धन्यवाद।

इसी से मिलती-जुलती पोस्ट:

Please share this on social media

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.