Instagram अकाउंट में security Strong कैसे करें

अपने स्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए Instagram अकाउंट में security Strong कैसे करें, इसके बारे में आपको जरूर सोचना चाहिए ताकि अकाउंट में haching जैसी प्रोब्लम से बचा सके। आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि अपने स्टाग्राम अकाउंट में सिक्योरिटी को स्ट्रांग कैसे करें ताकि कोई आपका अकाउंट हैक ना कर सके।

अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं तो आपको पता होगा कि इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए (Instagram Fans Following ) बढ़ाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है, लगातार इस पर काम करना पड़ता है तब जाकर हमें एक अच्छी फैन फॉलोइंग मिलती है ऐसे में हमारा अकाउंट safe रखना कितना जरूरी हो जाता है। कैसे पता करे की इंस्टाग्राम Account हैक हुआ है

जब आप इंस्टाग्राम पर फेमस हो जाते हैं और आप की फैन following ज्यादा बढ़ जाती है, वैसे ही आपके अकाउंट के ऊपर खतरा भी बढ़ जाता है और आपका अकाउंट कभी भी खो जाने की स्थिति में रहता है। क्योंकि जो लोग हैकिंग करने वाले होते हैं वह ऐसे बड़े-बड़े अकाउंट पर ही नजर रखते हैं ऐसे में आपके लिए भी जरूरी हो जाता है कि आप अपना अकाउंट हो बहुत ही Strongly रखें ताकि कोई भी अकाउंट में hacking जैसी स्थिति पैदा ना हो सकें और अपना Instagram account safely use कर सकते हैं।

instagram followers kaise badhaye free me

Instagram अकाउंट में security Strong क्या है?

इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है इसमें करोड़ों की तादात में लोग इसको यूज़ कर रहे हैं। इसके चलते एक Normal security के अलावा Strong security का ऑप्शन भी प्रोवाइड करता है ताकि अकाउंट को safe तरीके से यूज़ करके रख सकते हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए कुछ एक्स्ट्रा फ्यूचर भी दिए गए हैं जिसका आप अपने अकाउंट को और भी मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है हम आगे उसके बारे में बात करेंगे।

इंस्टाग्राम अकाउंट में सिक्योरिटी स्ट्रांग करने के फायदे

इंस्टाग्राम अकाउंट में सिक्योरिटी को स्ट्रांग बनाने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि आपके अकाउंट के साथ कोई छेड़ छानी ना कर सकेगा। आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा सेफ रहेगा। अकाउंट के साथ हैकिंग जैसी गतिविधियां होने का चांस कम हो जाता है। आप अपने लंबे समय से इस पर काम किया है इसमें मेहनत की है वह आपकी मेहनत बेकार नहीं जाए इसलिए अकाउंट को स्ट्रांग बनाने के बहुत सारे फायदे हैं।

Instagram अकाउंट में security Strong कैसे करें

आइए बात करते हैं कि आखिर imstagrsm अकाउंट को स्ट्रांग कैसे बनाते हैं इसके लिए क्या-क्या प्रोसेसिंग हैं। इसके बारे में आगे हम इस पोस्ट step by step समझते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट में सिक्योरिटी को स्ट्रांग करने के लिए 3 उपयोगी Options दिए गए हैं इन ऑप्शन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं instagram की security बढ़ाने के लिए।

चलिए हम इसको एक-एक करके समझते हैं और इसको कैसे यूज़ करें इसके बारे में भी पूरी प्रोसेस बताते हैं।

1: Instagram में Security Strong करने का पहला तरीका Password को Strong रखो।

पहला तरीका है कि आप अपने स्टाग्राम के पासवर्ड को Week ना रखे बहुत ही स्ट्रांग बनाए। क्योंकि अगर आप अपने पासवर्ड को एक लंबा और स्ट्रांग नहीं रखते हैं तो हो सकता है कि कोई भी आपका अकाउंट हैक कर ले या फिर Login भी करने की कोशिश करके एक्सेस कर ले।

पासवार्ड को Strong कैसे करें

पासवर्ड कम से कम 10 से 15 characters का रखना चाहिए और इसमें Number, characters और कुछ विशेष वर्णों को अपनी तरफ से add करना चाहिए । जैसे की ये ! $ @ % &?* इस तरह के कुछ परसनल कैरेक्टर्स को ऐड करें।

2: अपने instagram अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़े

अपना मोबाइल नंबर इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ ऐड करके सिक्योरिटी को और मजबूत कर सकते हैं।

अपने स्टाग्राम अकाउंट में मोबाइल नंबर ऐड करने का फायदा यह है कि जब भी आप अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो OTP के जरिए अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर के जरिए आप अपने instagram अकाउंट को रिकवर भी कर सकते हैं।

3: Instagram अकाउंट में Email id ऐड करके सिक्योरिटी को मजबूत करें?

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में ईमेल आईडी Add करने का फायदा ये है कि जब भी कोई दूसरा व्यक्ति अगर आपके अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश करेगा या लोगिन करने के बाद ईमेल आईडी चेंज करने की कोशिश करेगा तो सबसे पहले आपके पास जो ईमेल आईडी डाली हुई है उसमें इंस्टाग्राम की तरफ से एक Email आएगा उस चेंज का।
उस ईमेल के जरिए आप इंस्टाग्राम को बता सकते हैं कि यह बदला हमने नहीं किए हैं और अपने अकाउंट को सिक्योर रख सकते हैं क्योंकि यहां से आप जब Accept करेंगे चेंज का तभी वहां पर अकाउंट में ईमेल चेंज होगा वरना नहीं होगा।

मौजूदा ईमेल आईडी को बदलने के लिए आपके उसी ईमेल पर एक Email आएगा उसको आपको एक्सेप्ट करना होगा तभी वह ईमेल आईडी चेंज हो पाएगी नहीं तो कोई भी चेंज नहीं कर पाएगा।

इससे भी आपका इंस्टाग्राम का अकाउंट स्ट्रांग होगा, और कभी भी पासवर्ड चेंज या रिकवरी करने की जरूरत पड़ेगी तो यह ईमेल आईडी काम आएगी।

4: Tow Factore ऑथेंटिकेशन Login

Tow Factore Authentication बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है instagram की Security को मझबूत करने के लिए।

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन स्टाग्राम अकाउंट की सिक्योरिटी को हाई लेवल तक स्ट्रांग कर सकते हैं इससे आपका अकाउंट कोई भी आपके बिना परमिशन लॉगिंग नहीं कर सकेगा और उसमें कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा।

Instagram अकाउंट में Tow Factore Authentication चालू कैसे करें?

इंस्टाग्राम अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करने के 3 तरीके है, इन तीन तरीके से आप टू स्टेप ऑथेंटिकेशन को on कर सकते हैं।

पहला तरीका है Google Authentication App के जरिए आपको इस टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम द्वारा जो Recommendation है वह भी इस Google Authentication App का है, इसको यूज़ करना आसान है।

1: Google Authentication App के जरिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को चालू करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा अपने एंड्रॉयड फोन में ।

2: सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट की asetting में जाना है उसके बाद Security में जाना है सिक्योरिटी में Too factor authentication का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है। उसके बाद Get Started पर क्लिक करना है।

Instagram अकाउंट में security Strong कैसे करें

Choose Your Security Method:

यहां पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करने का तीन ऑप्शन मिलते हैं इसमें से गूगल ऑथेंटिकेशन ऐप के माध्यम से टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एनेबल करने के लिए

Instagram अकाउंट में security Strong कैसे करें

Authentication apps recommended को slide On करें इसको ऑन करने पर अगले ऑप्शन में नीचे एक Next बटन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है, Next बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको डायरेक्ट गूगल ऑथेंटिकेशन ऐप में ले जाएगा.

Instagram अकाउंट में security Strong कैसे करें


वहां पर Save For Key your account में Ok करना है उसके बाद वहा पर 6 अंको का Code मिलेगा उस कोड को वापस इंस्टाग्राम में जाकर डालना है और Next करना इसके बाद Tow Factore Authentication सिक्योरिटी Login चालू हो जाएगा।

Facebook Page Kaise Banaye

Tow Factore Authentication को चालू करने का दूसरा तरीका Whatsapp के जरिए

व्हाट्सएप के जरिए इंस्टाग्राम अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करने के लिए आपके स्टाग्राम अकाउंट में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए और उसी मोबाइल नंबर पर WhatsApp अकाउंट चालू होना चाहिए।

व्हाट्सएप के माध्यम से टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को Login को Enable करने के लिए व्हाट्सएप के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद वो नंबर Show करेगा जो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ लिंक है फिर Next बटन पर क्लिक करे।
जब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP Code आएगा उस ओटीपी कोड को यहां पर दर्ज करना है, उसके बाद Next करना है ।
उसके बाद टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लॉगइन ऑप्शन Enable हो जाएगा,
अब जब भी आप इंस्टाग्राम में लॉगिन करेंगे तो व्हाट्सएप पर लॉगइन कोड आएगा उसको दर्ज करना होगा तभी आप लॉगिन कर पाएंगे.

Facebook Par Group Kaise Banaye

Instagram में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को सक्षम करने का तीसरा तरीका Text Massage के माध्यम से है?

Text Massage के माध्यम से 2 factor ऑथेंटिकेशन लॉगइन ऑप्शन को On करने के लिए टैक्स मैसेज के ऑप्शन को ऑन करना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का लॉगइन कोड आएगा उस कोड को यहां पर डालना है, इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपका टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का लॉकिंग का ऑप्शन on हो जाएगा अब आप जब भी लॉगिन करेंगे इंस्टाग्राम में तो आपके मोबाइल नंबर पर लॉगइन कोड आएगा उसको या पर दर्ज करना होगा उसके बाद आपका इंस्टाग्राम account लॉगिन होगा।

इस तरीके से आप इंस्टाग्राम अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं और अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं।

Facebook Page Ka Name Kaise Badle

निष्कर्ष :

Instagram अकाउंट में security Strong कैसे करें पोस्ट में मैंने इंस्टाग्राम अकाउंट की सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए चार ऑप्शन बताएं इसमें से आप टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन क्लॉक को एनेबल करके अपने स्टाग्राम अकाउंट किसी Security को बहुत ही स्ट्रांग बना सकते हैं।


दूसरा तरीका यह भी है की आप अपने पासवर्ड को बहुत ही मजबूत कर सकते हैं इससे भी आप insta-account को स्ट्रांग रहता है। आपके इस प्रोग्राम के पासवर्ड को एक टाइम के बाद चेंज करते रहना चाहिए हमेशा के लिए एक ही पासवर्ड नहीं रखना चाहिए,
कुछ टाइम के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदल देना चाहिए।


दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में अपनी राय जरूर दें।
अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें। धन्यवाद:

share it with your friends
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.