Internet की speed कैसे Test करें 2 तरीके

4/5 - (4 votes)

Internet की speed कैसे Test करें 2 तरीके, अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट स्लो चल रहा है, आपके भी मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बहुत ही धीमी है तो कैसे पता करें की स्पीड इंटरनेट की कितनी है। पर सेकंड KB हिसाब से है या MB के हिसाब से है कैसे चेक करते हैं मैं आपको बताऊंगा इस पोस्ट में बिल्कुल आसान तरीका।

internet-speed-test-kaise-kare: Google, Measurement Lab (M-Lab) से internet speed check करें।

Internet speed test क्या है?

इंटरनेट टेस्ट स्पीड एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आपके मोबाइल में इंटरनेट अपलोडिंग की स्पीड और डाउनलोडिंग की स्पीड का पता लगाया जा सकता है। पर सेकंड में प्रति सेकंड में कितना डाटा कितनी स्पीड में डाटा को अपलोड कर सकता है और प्रति सेकंड में कितना एमबी की स्पीड में डाटा को डाउनलोड कर सकता है इसके बारे में पता करके बताता है।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

अगर आप इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन कोई Image Download कर रहे हैं तो वह इमेज डाउनलोड होने में कितना समय लगेगा और वह कितनी Speed से डाउनलोड होगा डाउनलोडिंग होने में लगने वाला समय इसी को ही internet speed कहा जाता है।

इसी प्रकार अगर आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट में या यूट्यूब पर एक वीडियो को या इमेज को या कोई अन्य Files को अपलोड करते हैं तो उस फाइल को अपडेट करने में कितना समय लगेगा उस अपलोडिंग होने वाले समय की स्पीड कितनी होगी इसी को ही Uploading Speed Test कहते हैं।

Online Internet speed की जांच करने वाला Tools कैसे काम करता है।

फोन की इंटरनेट स्पीड जांच करने के लिए ऑनलाइन टूल 30 सेकंड मैं खर्च होने वाले इंटरनेट डाटा को आधार मानकर इंटरनेट स्पीड को तय करता है की इसकी प्रती सेकंड स्पीड कितनी हो सकती है।

Internet की speed कैसे Test करें 2 तरीके

इस पोस्ट में मैं आपको दो तरीके बताऊंगा इन दोनों तरीके से आप अपने मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कितनी है उसका पता कर सकते हैं जैसे अगर वोडाफोन का इंटरनेट स्पीड चेक करना है तो भी पता कर सकते हैं जियो का इंटरनेट की स्पीड कितना है तो भी पता कर सकते हैं किसी भी SIM सर्विस प्रोवाइडर की इंटरनेट स्पीड चेक कर पाएंगे।

पहला तरीका, Google, Measurement Lab (M-Lab) के जरिए इंटरनेट स्पीड चेक करना।

सबसे पहले अपने मोबाइल से क्रोम ब्राउज़र Open करना है उसके बाद इंटरनेट स्पीड टेस्ट (Internet Speed Test) लिखकर सर्च करना है। इंटरनेट स्पीड टेस्ट लिखकर सर्च करने पर सबसे पहले रिजल्ट में Net Speed Scror देखना का (M-Lab) Option दिखेगा।

अब यहां पर Run Speed Test के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

internet speed test on m lab


जब आप रन स्पीड टेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यह टूल अपने आप आपके मोबाइल की स्पीड ऑटोमेटिक जांच करनी शुरू कर देगा उसके 30 सेकंड के बाद आपके इंटरनेट की स्पीड कितनी होगी उसके बारे में बता देगा।

इंटरनेट की स्पीड देखने का दूसरा तरीका

सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है Settings में जाने के बाद Notification & Status Bar के option पर क्लिक करना है।

नोटिफिकेशन एंड स्टेटस बार में जाने के बाद यहां पर एक Status Bar का ऑप्टिन मिलेगा इस पर क्लिक करना है।

status Bar में Real Time Network Speed का Option मिलेगा इसको स्लाइड On करना है

जब आप रियल टाइम नेटवर्क स्पीड ऑप्शन को एनेबल कर देते हैं अपने मोबाइल में तो आपके मोबाइल की स्क्रीन पर सबसे टॉप में रियल टाइम इंटरनेट स्पीड कितनी है उसके बारे में बता देगा।

Google pay Store से Net Speed Test meter App Download करके Speed का पता करना?

Google play store से आप इंटरनेट स्पीड चेक करने वाला एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं उसके बाद अपने मोबाइल की स्पीड को चेक कर सकते हैं।

  • Google play store से Apps download कैसे करे ?

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर में जाना है, उसके बाद इंटरनेट की स्पीड टेस्ट लिखकर सर्च करना है, अब यहां पर सर्च बार में बहुत सारे आपको नेट की स्पीड चेक करने वाले एप्लीकेशन मिल जाएंगे इसमें से अच्छा Net Speed test App जो रियल टाइम काम करें उसको डाउनलोड करके स्पीड को चेक कर सकते हैं और आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कितनी है इसके बारे में पता कर सकते हैं।

निष्कर्स:

Internet की speed कैसे Test करें 2 तरीके 2022 में इस पोस्ट में मैंने इंटरनेट की स्पीड चेक करने के लिए तीन आसान तरीके बताएं पहला तरीका है, गूगल प्ले स्टोर से भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
आप ऑनलाइन इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते हैं, और आपके मोबाइल की सेटिंग में जाकर इंटरनेट स्पीड का ऑप्शन on करके भी आप इंटरनेट की स्पीड को जान सकते हैं।

इन 3 तरीकों में से कोई भी तरीके से आप अपने मोबाइल का इंटरनेट की स्पीड देख सकते हैं। ये पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें जरूर बताएं। अगर आपका कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.