Internet data जल्दी खत्म हो जाता है : क्या करें?

Internet data जल्दी खत्म हो जाता है : क्या करें? अगर आपके मोबाइल में भी इंटरनेट जल्दी खत्म (net khatam) हो जाता है तो इस तरीको को अपनाए जिससे आपके फोन का डेटा ज्यादा चलेगा । mobile ka data jaldi khatam kyo ho jata haian. इस पोस्ट में ऐसा तारिका बताने वाला हूं जिसे आपका इंटरनेट लंबे समय तक चलेगा और आप long time तक इंटरनेट का मजा ले पाएंगे।

इस Settings को करने से आपके इंटरनेट डेटा की 50% बचत होगी।

Internet data जल्दी खत्म हो जाता है
net khatm ho gaya अब ये सेटिंग कारों

net khatm ho gaya? kya aapka bhi. net khatm ho gaya kya, net khatam kar diya. गूगल मेरा नेट खत्म हो गया है.

इस पोस्ट में, नेट जल्दी खत्म होने का कारण । मोबाइल डेटा कैसे बचाएं। डेटा बचाने का तरीका। how to save data. डेटा बचाने की सेटिंग। इसके बारे में बताऊंगा।

क्या आपके भी फ़ोन में MB बहुत जल्दी पूरी हो जाती है। ऐसा कौन उपाय है जिससे mb data बचाया जा सकता है। पूरा दिन mb कैसे चलाए।
इस पोस्ट में ऐसे तरीके बताऊंगा इस तरीको को अपनाकर अपने फोन का डेटा बचाया जा सकता है।

Net Balance जल्दी खत्म होने का कारण?

डाटा जल्दी खत्म होने का कारण ये भी है की इंटरनेट को अपने मोबाइल में जरूर ना होने पर भी पूरा दिन चालू रख कर छोड़ देना इससे भी इंटरनेट डेटा जल्दी खत्म हो जाता है।

अपने फोन में बहुत सारे एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके रखना जिसकी जरूरत नहीं है वह एप्लीकेशन बैकग्राउंड में इंटरनेट को खाता है और इससे भी नेट जल्दी खत्म होता है ।

बहुत ही ज्यादा High Quality के वीडियो देखने से भी नेट खत्म हो जाता है।

एक साथ में Multiple एप्लीकेशन को open करके छोड़ देना एक एप्लीकेशन को बंद किए बिना दूसरे एप्लीकेशन को खोल देना इससे भी Internet खत्म हो जाता है क्योंकि इसमें भी Data यूज़ होता है।

बड़े और भारी एप्लीकेशन होते हैं वो बैकग्राउंड में भी चलते रहते हैं जिसके कारण इंटरनेट खत्म हो जाता है, क्योंकि Background data में एप्लीकेशन Running होने के कारण नेट को खाता है।

MB Data बचाने का तरीका || how to save mobile data?

सभी मोबाइल और एप्लीकेशन में Data बचाने का ऑप्शन होता है, सभी फोन और एंड्रॉयड एप्स में ब्राउज़र में इंटरनेट को सेविंग करने का ऑप्शन होता है इस सेटिंग को हमें करना पड़ता है। लेकिन बाय डिफॉल्ट डेटा बचाने की सेटिंग ऑफ होती है इसको हमें Manually Settings करना होता है. इसकी सेटिंग हमें खुद कर नहीं होती है डेटा बचाने के लिए। how to save net data.

Internet data जल्दी खत्म हो जाता है : क्या करें?

मोबाइल डेटाजल्दी खत्म हो जाता है। अगर आपके मोबाइल में भी इंटरनेट जल्दी खत्म हो जाता है तो इस तरीको को अपनाए जिससे आपके फोन का डेटा ज्यादा चलेगा । डाटा बचाने का तरीका।

  • मोबाइल डेटा ऑफ कर दो: मोबाइल में डेटा की जरूरत ना होने पर इंटरनेट डेटा को ऑफ रखें।
  • डेटा सेवर ऑन करो: अगर मोबाइल डेटा जल्दी खत्म हो जाता है तो Data Saver Mode On कारों।
  • Data बचाने की सेटिंग || इंटरनेट डेटा कैसे बचाएं?
  • Android background data setting ; करों।

How to turn ON Data Saver Android. यहां पर में इंटरनेट बचाने के लिए मोबाइल में एक सेटिंग करनी है इसके बारे में बताऊंगा इस सेटिंग से आपका डेटा काफी हद तक बच सकता है। Data Saver on or off: settings in hindi.

  1. सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाना है।
  2. फोन की सेटिंग में जाने के बाद Network Setting में जाना है.
  3. नेटवर्क सेटिंग में जाने के बाद यहां पर आप देखेंगे तो एक Mobile Data का ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करके अगले step में चले जाना है।

जब आप मोबाइल डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं उसके बाद ही अगला सेटिंग का ऑप्शन खुलता है अब इसमें से यहां पर एक Data Saver का ऑप्शन मिलता है ।

4. आमतौर पर Data Saver ऑप्शन By डिफॉल्ट off रहता है इसको on करना पड़ता है।

5. अब इस Data Saver ऑप्शन को ON कर देना है।

जब आप डेटा बचतकर्ता ऑप्शन को एनेबल करते हैं तो यहां पर अगले दो ऑप्शन खुलते हैं। एक यह है कि आप सभी Apps के लिए Data Saver on कर सकते है।
दूसरा ऑप्शन्स में उस चुनिंदा apps पर Data Saver लागू कर सकते है जो बहुत ज्यादा Net खाता है।

Internet data जल्दी खत्म हो जाता है

इस Data Saver को Enabled करने से आपके मोबाइल में इंटरनेट Data Saving होना चालू हो जाएगा, और इससे आपका Data काफी हद तक बच जाएगा बहुत जल्दी खत्म नहीं होगा।

Read>

Youtube में वीडियो देखने के दौरान Data बचाने की Setttings?

दोस्तों ज्यादातर हमारा internet Data यूट्यूब वीडियो देखने पर ही खत्म होता है। सबसे ज्यादा इंटरनेट यूज़ युटुब पर वीडियो देखने में होता है, इसलिए हमें यूट्यूब पर Data Savings करने की सेटिंग करनी होती है। चलिए मैं स्टेप बाय स्टेप बताता हूं।

Step 1. सबसे पहले अपने फोन से Youtube को Open करना है।
यूट्यूब को खोलने के बाद Profile Icon पर क्लिक करना है।

Step 2. प्रोफाइल आईकॉन पर क्लिक करने के बाद नीचे की ओर Youtube Settings का ऑप्शन है इस सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3. Turn ON Data Saver; अब Video Quality Preferences के options पर क्लिक करना है, यहां पर एक Data Saver का ऑप्शन मिलेगा Lower Pictures Quality पर क्लिक करके इस ऑप्शन को ऑन कर दो।

इस ऑप्शन को एनिमल करने के बाद वापस सेटिंग में आ जाना है और Data सेविंग का एक ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करना है।

यहां पर Data Saving Mode का एक ऑप्शन मिलेगा सबसे ऊपर की और इस internet Data सेविंग मोड को ऑन कर देना है।

Data सेविंग मोड को ऑन करने के बाद वापस आ जाना है Main सेटिंग में और यहां पर जनरल सेटिंग पर जाना है।

जनरल सेटिंग में आ जाने के बाद यहां पर एक Playback In Feeds का एक ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करना है।

Playback In Feeds ऑप्शन जब On होता है तो आप यूट्यूब में कोइ भी video को पर ऊपर नीचे स्क्रॉल करता है तो कोई भी वीडियो ऑटोमेटिक चलने लगता है, इससे आपका एमबी खत्म हो जाता है। इस ऑप्शन को हमेशा के लिए Off कर देना है।

Internet data जल्दी खत्म हो जाता है

दोस्तों इतनी सेटिंग कर लेने के बाद आप देखेंगे तो आपके internet Data की काफी हद तक बचत होने लगेगी, और आप पूरा दिन यूट्यूब का वीडियो देखते रहेंगे फिर भी आपका MB Data खत्म नहीं होगा। इसमें वीडियो का Quality कम हो जाएगा लेकिन आपका internet Data बच जायेगा।

FAQs, मेरा नेट खत्म हो गया

Data सेवर कैसे बंद करें ?

Data सेवर मोड को Off करने के लिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है। उसके बाद नेटवर्क सेटिंग में जाना है। Mobile Data ऑप्शन में जाएं , मोबाइल डेटा में Data saver का विकल्प है इसको Off करदो।

डाटा खत्म होने पर क्या करें

अपने फोन का इंटरनेट डाटा खत्म हो जाने पर क्या करें इसके बारे में हमने इस पोस्ट में बताया गया है इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

जियो फोन में एमबी जल्दी खत्म हो जाती है?

अगर आपके जियो फोन की एमबी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है तो इस सेटिंग को कीजिए, अब आपके जिओ फोन की MB जल्दी खत्म नहीं होगी।

नेट खत्म होने पर नेट कैसे चलाएं?

आप wifi का उपयोग करके नेट चला सकते है, या फिर आप Rs19 का रिचार्ज कर सकते है जिसमे 1 GB डाटा मिलता है एक दिन के लिए।

निष्कर्ष:

आज हमने इस पोस्ट में सीखा इंटरनेट Data को कैसे बचाते हैं इंटरनेट डेटा बचाने की सेटिंग कैसे करते हैं मोबाइल में इंटरनेट Data सेवर ऑप्शन को कैसे ऑन करते हैं।
साथी साथ यूट्यूब में भी वीडियो देखने के दौरान हमारा सबसे ज्यादा इंटरनेट यूज़ होता है, तो यूट्यूब में डेटाबचाने की सेटिंग कैसे करते हैं इसके बारे में भी स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में बताया है।

ऊपर बताई गई जानकारी से आप इंटरनेट Data काफी हद तक बचा सकते हैं। इंटरनेट Data बचाने के लिए हमें अपने डिवाइस में कुछ सेटिंग को करनी होती है, इस सेटिंग का के बारे में मैंने ऊपर पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया है। इस सेटिंग को करके आप भी इंटरनेट Data की बचत कर सकते हैं। जिससे आपका जो फालतू का Data यूज़ होता है उस फालतू के डेटा को यूज होने से बचा सकते हैं।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। धन्यवाद:

0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

3 thoughts on “Internet data जल्दी खत्म हो जाता है : क्या करें?”

  1. It’s hard to come by educated people in this particular topic, however, you
    sound like you know what you’re talking about! Thanks

    Reply
  2. Mera 2gb data 2hour me khatam ho jata hai aap jitna bhi setting bataya hai ham sabhi setting ko follow Kar liye hai tab bhi nahi thik hua

    Reply
    • आजमाया हुआ तरीका है Brother, ऐसा नहीं हो सकता कि आप सभी Steps को फॉलो करें और कुछ भी ना हो. इस पोस्ट में बताई गई सभी स्टेप्स को सही से फॉलो करो आपके इंटरनेट डेटा की बचत होगी।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.