Mobile kharidne se pahle uski sabhi details kaise jane

Mobile kharidne se pahle uski sabhi details kaise jane. मोबाइल फोन खरीदने से पहले उस मोबाइल से संबंधित या उस मोबाइल के बारे में सभी जानकारी कैसे पता करें। अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो उस मोबाइल को खरीदने से पहले आपको उस मोबाइल के बारे में  पता होना चाहिए। उस मोबाइल से रिलेटेड सभी तरह की जानकारी आपको पास होनी चाहिए ताकि मोबाइल खरीदने के बाद आपके अंदर कोई पछतावा ना रहे कि मैंने यह सभी चीजें देखी नहीं थी।

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम मोबाइल खरीदने के बारे में सोच रहे होते हैं, और बिना सोचे समझे ही मोबाइल को खरीद लेते हैं। उस मोबाइल के बारे में सारी जानकारी पता नहीं करते हैं जैसे कि फ़ोन  का कैमरा कितना है, बैटरी कितनी है। रैम कितनी है। स्टोरेज कितनी है। बैटरी बैकअप कितना देती है यह सारी जानकारी हम पता नहीं करते हैं और डायरेक्ट ही मोबाइल खरीद लेते हैं।
 उसके बाद जब पता चलता है कि कोई चीज की इस मोबाइल में कमी आपको महसूस होती है। अब आपने मोबाइल को खरीद लिया उसके बाद आपको पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं बचता है।
  या तो दूसरा मोबाइल खरीद के और पैसा खर्च करें या फिर मोबाइल को बदलें या फिर उसी में ही अपना मन को दबा कर काम चलाये इसके सिवा आपके पास कोई ऑप्शन नहीं बचता है।

इससे अच्छा यही है कि मोबाइल खरीदने से पहले उस मोबाइल मोबाइल से संबंधित सभी जानकारी पता कर लेनी चाहिए। जो मोबाइल आप खरीदना चाहते हैं उस मोबाइल में जितनी भी टेक्निकल चीजे है वह आपके जरूरत के अनुसार है या नहीं है। आपको जो चीज चाहिए उस मोबाइल में वह सारी चीजें मिल रही है या नहीं मिल रही। जैसे कि  कई बार ऐसा होता है हमें कैमरा ज्यादा बड़ा चाहिए होता है या   बैटरी बैकअप ज्यादा चाहिए होती है, किसको को ज्यादा RAM या ROM वाला फोन की जरूरत होती है तो यह सारी चीजें हमें पहले पता कर लेनी चाहिए।

जो लोग पहले से मोबाइल का लंबे समय से उपयोग कर रहे हैं। या जिनको मोबाइल के बारे में अच्छी खासी नॉलेज है उनको तो यह सारी चीजें पता होती है। लेकिन कुछ लोग नए होते हैं या कुछ लोग मोबाइल के बारे में उतना खास नहीं जानते हैं, उनको इन सब चीजों के बारे में जानकारी कम होती है उनके लिए मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि आप ऑनलाइन ही मोबाइल की सारी डिटेल कैसे पता कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।

इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि आप मोबाइल खरीदने से पहले ऑनलाइन उस मोबाइल से संबंधित सभी जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं.

फोन खरीदने से पहले उस के बारे में जानना क्यों जरूरी है ?

जैसे कि मैंने ऊपर बताया कि हमें जो मोबाइल खरीदना होता है तो उस मोबाइल से संबंधित सभी जानकारी हमें पता होनी चाहिए ताकि बाद में हमें ऐसा न लगे कि मुझे बड़ी बैटरी वाला मोबाइल लेना था, या मुझे अधिक बड़ा कैमरा वाला मोबाइल है ना था,  मुझे लंबे समय तक चलने वाली बैटरी वाला फोन लेना था। इस तरह की बहुत सी चीज होती है जो हमें बाद में पता चलता है। लेकिन मोबाइल खरीदने से पहले इन सभी चीजों की हम अगर जानकारी पहले से कर लेते हैं तो बाद में हमें जो जिस तरह का मोबाइल चाहिए उस तरह का हम मोबाइल खरीदने में कामयाब हो जाते हैं । क्योंकि उस मोबाइल फोन से संबंधित जानकारी हम पहले से ही कर लेते हैं उसके बाद हम मोबाइल खरीदते हैं तो बाद में हमारे अंदर ये नहीं रहता है कि यार मैंने मोबाइल गलत खरीद लिया।

क्योंकि कई बार ऐसा होता है की बहुत से लोग जल्दबाजी में मोबाइल फोन खरीद लेते हैं और बाद में अपने दोस्त तो  यारों से बताते रहते हैं कि यार में यह वाला मोबाइल नहीं लेना था लेकिन मैं गलती से यह मोबाइल खरीद लिया मुझे पता नहीं था इस मोबाइल के बारे में सभी तरह की जानकारी नहीं थी मेरे पास इसलिए मैंने खरीद लिया अब जैसे तैसे इसको चला रहा हूं।

 Mobile kharidne se pahle uski sabhi details kaise jane

मोबाइल फोन खरीदने से पहले उस फोन के बारे में सभी तरह की डिटेल जानने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है इसके बारे में आप पर बात करूंगा।

#1. दोस्तों आजकल बहुत से यूट्यूबर नए-नए फोन निकलते है उसके बारे में जानकारी दे देते हैं। बहुत से यूटूबर New फोन को अनबॉक्सिंग करते हैं तो उसमें काफी सारी डिटेल बता देते हैं कि मोबाइल में क्या है मोबाइल की बैटरी कितनी है या कितना GB RAM है। इस तरह की जानकारी यूट्यूब चैनल पर भी मिल जाती है।

#2  अगर आप कोई नया फोन खरीदना चाह रहे हो तो सबसे पहले आपको अपने अगल-बगल में या अपने दोस्तों के पास अगर वही मोबाइल है तो आपको देख लेना चाहिए कि इसकी परफॉर्मेंस वगैरा कैसी है। उसके बाद वह मोबाइल आप खरीदसकते है।  यानी अपने फ्रेंड्स के पास अगर वही मोबाइल है जो आप लेना चाह रहे हैं तो पहले अपने Friends से इसके बारे में बात कर सकते हैं कि भाई यह मोबाइल कैसा है मुझे लेना है ,अपने दोस्त उसके मोबाइल के बारे में बता सकते हैं कि वह मोबाइल लेना चाहिए या ना लेना चाहिए।

#3. तीसरा तरीका दोस्तों यह भी है की बहुत सी ऑनलाइन वेबसाइट है जैसे Amazon Flipkart इस तरह की बहुत सी और भी वेबसाइट है जहां पर किसी भी मोबाइल के बारे में आप ऑनलाइन पता कर सकता है। उस मोबाइल के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मैं इस पोस्ट में आपको Amazon वेबसाइट के थ्रू मोबाइल के बारे में कैसे जानकारी प्राप्त करें उसके बारे में बताने वाला हूं।

#1. सबसे पहले आपको ब्राउज़र में अमेजॉन वेबसाइट टाइप करना है उसके बाद सर्च करना है उसके बाद Amazon की वेबसाइट पर चले जाना है।

#2. जब अमेजॉन की वेबसाइट पर चले जाएंगे उसके बाद में जो मोबाइल आप लेना चाहते हैं उस मोबाइल का नाम लिखकर वहां पर सर्च बार में से सर्च करना है। जैसे कि Oneplus+ मोबाइल लेना है तो वहां पर सर्च बॉक्स में ऑनप्लस लिखकर सर्च करना है उसके बाद में search Lists में सभी इससे मिलते जुलते फोन्स की लिस्ट्स आ जायेगी ।

#3. अब यहां से आपको जो मोबाइल चुनना है यानी जिस मोबाइल को आप देखना चाहते हैं, खरीदना चाहते है, उस मोबाइल पर क्लिक करना है उसके बाद एक अगला पेज खुलेगा जिसमे मोबाइल से रिलेटेड सभी Details मिलेगी ।

#4. अब यहां पर इस पेज में आपको अलग-अलग एंगल में उस मोबाइल के सभी Images देखने को मिलेंगे। किस एंगल में मोबाइल किस तरह का दिखता है, कितना Slim है, विड्थ कितनी है, और Looks कैसा है उसकी फोटोस आप देख सकते हैं।

उसके जस्ट नीचे देखेंगे तो Size name का एक ऑप्शन नजर आएगा इसमे  phone की RAM और Storage कितना GB है देख सकते है। और phone का  Color देख सकते है।

#5.  यहां से पेज को नीचे से ऊपर को ओर खिचकाएँगे  तो नीचे उस फोन की Price का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहां से आप उस मोबाइल फ़ोन की कीमत देख सकते हैं।

दूसरा वहां पर EMI का ऑप्शन मिलेगा जिससे आप मोबाइल  किस्तों में खरीद सकते हैं अगर उपलब्ध है तो क्योंकि सभी फ़ोन के लिए EMI स्कीम अवेलबल होती है।

इसके जस्ट नीचे की ओर देखेंगे तो एक Buy Phone With Offers का ऑप्शन नजर आएगा किसी किसी मोबाइल पर बहुत अच्छे ऑफर मिल जाते हैं वह आप देख सकते हैं कि उस मोबाइल के लिए कोई ऑफर है या नहीं।

#6.  अपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करें :
अमेजॉन मोबाइल एक्सचेंज करने का एक ऑफर भी देता है इससे अगर पास कोई पुराना मोबाइल है तो उसको एक्सचेंज कर सकते हैं और उसकी कीमत अपने नए फोन में ऐड करके उस नए फोन की कीमत को कम करवा सकते हैं। इसकी जानकारी इस पोस्ट में है। > Amazon पर अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कैसे करें?

#7. क्या पर एक डिस्कशन का ऑप्शन मिलेगा। इस Description में आप phone model  नाम देख सकते है। brand नाम, memory  storage  की capacity कितनी है वह भी देख सकते है जैसे कि 32GB,64GB,128GB. OS सिस्टम जैसे कि Android. cellular technology मतलब की फ़ोन 2G, 3G, 4G 5G इनमें से किन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
SIM card slot कितनी सिम को सपोर्ट करता है कौन सी SIM लगेगी जैसे कि Dual SIM, या Single SIM, नेनो सिम इस प्रकार। फ़ोन का Colour कौनसा है। यह सब इस डिस्क्रिप्शन के ऑप्शन में आप देख सकते हैं।

#8. Features and details: यहां से थोड़े और नीचे जाएंगे तो यहां पर एक  Features and details का ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन में फोन की रैम कितनी है, फोन की Diameter size, और weight बैटरी कौन सी है। Product model Number, Communication Technology,display technology, Camera Features. प्रोडक्ट निर्माता कंपनी कौन सी है। battery power rating क्या है। यहां पर इस ऑप्शन में मोबाइल के अंदर जो जो फीचर है जो जो नई चीज है वह सब आपको यहां देखने को मिलेंगे।

Mobile kharidne se pahle uski sabhi details kaise jane

Phone दूसरे फ़ोन के साथ Compare करे

Compare with Similar Products: इस ऑप्शन में उस फ़ोन के जैसे या मिलते-जुलते अन्य फ़ोन के साथ तुलना करें कर सकते है। कौनसी-कौनसी चीजों का डिफरेंस है और कीमत में कितना अंतर है और उन मिलते जुलते मोबाइल को कंपेयर करके पता कर सकते हैं जिससे यह अनुमान लग जाता है कि कौन सा कौन सही है और कौन सा लेना चाहिए।

Mobile kharidne se pahle uski sabhi details kaise jane
comparison,
Customer Questions

यह ऑप्शन बहुत ही काम का होता है। अगर आप ऑनलाइन खरीदी करना चाहते हैं या ऑफलाइन खरीदी करना चाहते हैं। क्योंकि इस ऑप्शन पर हमारे जैसे कई लोगों द्वारा पूछे गए अक्सर प्रश्नों का उत्तर या मिलता है। इस ऑप्शन में लोगों जो प्रश्न कमेंट करते उसके मोबाइल के बारे में वह उत्तर कंपनी या रिटेलर द्वारा जो उत्तर दिया जाता है जैसे इस मोबाइलों PubG Game खेल सकते या नही। Free Fire इस फोन में चलेगा या नही चलेगा । ऐसे प्रश्नों के रिप्लाय Seller को ओर से दिया जाता है। हो सकता है आपके मन में भी कोई प्रश्न हो उसका उत्तर यहां मिल सकता है।

Customer Reviews & Ratting Points

अगर आप मोबाइल खरीदना चाह रहे तो इस ऑप्शन को जरूर ध्यान देकर समझना चाहिए। ये बहुत ही कमाल का ऑप्शन है। यहां पर इस ऑप्शन में जिन जिन लोगों ने मोबाइल खरीदे हैं उनके द्वारा उस मोबाइल को रेटिंग दी हुई होती है।  कितने लोग उस मोबाइल से संतो हैं। उसके अनुसार लोगों ने यहां पर रेटिंग दी है इससे आप एक अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मोबाइल कैसा होगा।

जब हम ऑनलाइन कोई मोबाइल या कोई अन्य चीज  खरीदते हैं तो हमारे पास की उस कंपनियों की ओर से एक नोटिफिकेशन ईमेल मिलता है कि अपने जो चीज खरीदी है जैसे कि मोबाइल उससे आप कितने सर्टिफाइड है। उसके बारे में हमें रेटिंग देने के लिए कहा जाता है कि आप इस प्रोडक्ट को कितना स्टार देना चाहेंगे, और इसी तरह हमारे जैसे ओर लोग भी उस प्रोडक्ट को रेटिंग प्वाइंट देते हैं उससे हमें यह पता चल जाता है । Ratting के साथ लोग उस फ़ोन के बारे में Negative Positive भी लिखते हैं जिससे हम समझ सकते है।

Mobile kharidne se pahle uski sabhi details kaise jane
Ratting Points

निष्कर्ष :

इस तरह से अभी अगर नया मोबाइल लेना चाह रहे हैं तो मैंने ऊपर यह 11 पॉइंट बताएं है, Mobile kharidne se pahle uski sabhi details kaise jane. इससे आप पता कर सकते हैं कि मोबाइल लेने के लिए या मोबाइल लेने से पहले उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद:

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.