एमाज़ॉन पर Old Phone Exchange कैसे करे?

एमाज़ॉन पर Old Phone Exchange कैसे करे? amazon mobile exchange offer? क्या आप अपना पुराना मोबाइल देकर उसके बदले मे नया मोबाइल लेना चाहते हैं।

Amazon par mobile Exchange kaise kare. एमाज़ॉन से ऑनलाइन मोबाइल exchange कैसे करें। old mobile exchange offer , Sell old mobile on Anazon . अपना पुराना फ़ोन एक्सचेंज करें।

sell old phone on amazon, आज हम इस पोस्ट मे बताने वाले है, कि आप amazon पर old मोबाइल को देकर नया मोबाइल कैसे लेते है। amazon पर mobile Exchange करने कि क्या प्रक्रिया हैं।

इस पोस्ट मे step by step बात करते हैं। एमाज़ॉन पर Old Phone Exchange कैसे करे। इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Table of Contents

sell old mobile on amazon: अपना old फोन कैसे बेचे ?

amazon exchange offer mobile, अब अपना old phone amazon पर एक्सचेंज करे और नया फ़ोन खरीदने में बजट को हल्का करे।

अब अगर  पुराना फ़ोन आपके पास पड़ा है और नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो Exchange वाला आईडिया आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Amazon Mobile Exchange क्या हैं ?

exchange phone on amazon, जब आप अमेजन से कोई प्रोडक्ट्स खरीदते हैं जैसे Tv, laptop, फ्रिज, मोबाइल फोन, तो amazon एक option देता है, की अगर आपके पास कोई पुराना आइटम है, तो उसको exchange कर सकते हैं। 

और उस चीज की कीमत amazon तय करता हैं की आपकी old item की क्या कीमत देगा और उसका पैसा आप जो नया प्रोडक्ट्स खरीदते हैं उसमें add हो जाता है, और उतना पैसा आपके नए आइटम से कम कर दिया जाता है।

Old Phone Exchange

Read>

एमाज़ॉन एक्सचेंज ऑफर्स कैसे काम करता है?

अब बात करते हैं कि आखिर ये   exchange ऑफर कैसे काम करता है।   जैसे अगर आप amazon से कोई नया mobile खरीद रहे है, और आपके पास पहले से ही एक पुराना मोबाइल हैं। तो आपके दिमाग में ये विचार जरूर आएगा कि, इस पुराने फोन को कही बेच दे ताकि नया मोबाइल लेने पर जेब से कम पैसा खर्च करना पड़ेगा । और Amazon इसका ऑप्शन देता है, की आप अपना पुराना मोबाइल भी बेच सकते है मतलब एक्सचेंज कर सकते हैं। और उसके बदले में दूसरा फ़ोन ले सकते। बसशर्त फोन अच्छी कंडीशंस में होना चाहिए ।

एक Example: से समझते है Amazon Exchange को?

मानलो की आप एक नया Apple iPhone 12 Pro (256GB) लेना चाहते है , और आपके पास पहले से ही एक Apple iPhone 11 है , और आप चाहते है की इस Apple iPhone 11 को कही बेच दे. तो आप amazon पर इस फ़ोन को exchange करके, आप जो नया फ़ोन लेने वाले है उस फोन की कीमत कम करवा सकते है, क्यूंकि Amazon आपका पुराना फ़ोन ले लेगा। और उस पुराने फ़ोन की जो भी कितमत Amazon कंपनी तय करेगी उतना पैसा आपके नए फ़ोन की प्राइस में से कम हो जाता है।

 एमाज़ॉन पर मोबाइल फोन को एक्सचेंज कैसे कर करते हैं ?

Amazon पर किसी चीज को exchange तब कर सकते हैं जब आप कोई चीज खरीदते हैं तभी ही exchange का विकल्प देता हैं।   अमेजन पर मोबाइल को exchange करने के लिए पहले  आपको कोई  मोबाइल खरीद ने के लिए कोई भी फोन को सेलेक्ट करना होता उस दुरान exchange का ऑप्शन मिलता हैं।

Amazon पर मोबाइल एक्सचेंज की- नियम और शर्तें?

किसी भी प्रोडक्ट्स को लेनदेन करने या एक्सचेंज करनी की नियम और शर्तें होती है। इसलिए Amazon पर मोबाइल को एक्सचेंज करने की भी कुछ नियम और शर्ते है जो आपको पढ़नी चाहिए। यहां से इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते है। (amazon mobile exchange) मोबाइल एक्सचेंज नियम और शर्तें ?

किन प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है ?

Amazon पर Exchange के लिए सभी प्रोडक्ट पर यह ऑफर उपलब्ध नहीं है। अगर आप कोई छोटी items Buy करते है जैसे खिलौना, कपड़े , इस तरह की कोई आइटम पर यह ऑफर्स नहीं मिलती है। यहां पर में कुछ categories की लिस्ट दे रहा हू जिसपर ये ऑफर मिलता है।

इन प्रोडक्ट पर उपलब्ध है Exchange ऑफर: स्मार्टफ़ोन/मोबाइल, TV, लैपटॉप, रेफ़्रिजरेटर, वॉशिंग , टैबलेट, AC, रेक्लाइनर, सोफा सेट। इसके अलवा आप Amazon पर उस प्रोडक्ट को सर्च करके एक्सचेंज ऑफ़र का पता कर सकते है।

कैसे पता करे किस प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है?

किसी भी प्रोडक्ट पर Exchange ऑफर उपलब्ध है या नहीं यह जानने के लिए सबसे पहले वो प्रोडक्ट सर्च करना है जिसका आप Exchange offer चेक करना चाहते है। उसके बाद उस प्रोडक्ट पर क्लिक करना है. अगर उस आइटम्स पर यह ऑफर उपलध है, तो वहां पर Exchange Your Old Phone का एक Option मिलता है। जहा से आप Exchange के लिए अपना मॉडल चुन सकते है। और चेक कर सकते है।

एक्सचेंज करने के लिए मोबाइल की स्थिति कैसी होनी चाहिए ?

अगर आप अपना ओल्ड फ़ोन Exchange करवाना चाहते है तो उस फ़ोन की Condition भी अच्छी होनी चाहिए। जैसे Screen सही से काम कर रही है , फ़ोन की बॉडी कही से टूटी हुई नहीं है। फ़ोन चलने योग्य है , उसमे किसी तरह का पसवर्ड नहीं होना चाहिए अगर है तो हटा दे। फोन आपका होना चाहिए इसको सत्यापन करना होगा।

Amazon पर अपने पुराने मोबाइल की Exchange Value कैसे पता करें?

How to know the Exchange Value of your old mobile on Amazon. अपना फ़ोन एक्सचेंज करने से पहले उसकी कीमत के बारे में पता करना चाहिए हो सकता है दूसरी जगह पर इसकी कीमत ज्यादा हो। अपने ओल्ड मोबाइल की लेन देन कीमत जानने के लिए amazon पर जाकर कोई मोबाइल चुने जिसके साथ एक्सचेंज offer Available हो। उसके बाद With Exchange का विकल्प चुने, किस कंपनी का फ़ोन है उस ब्रांड का नाम चुने, फ़ोन का मॉडल सेलेक्ट करे अब यहाँ पर निश्चित एक्सचेंज मूल्य | Fixed Exchange Price दिखेगी।

अपना Old Phone Exchange करने से पहले करें 5 जरुरी काम?

अपना पुराना फ़ोन Exchange करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें जो आपको पता होनी चाहिए। 5 महत्पूर्ण बाते आपको पता होनी चाहिए अपना Old Phone Exchange करने से पहले नहीं तो बादमे बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है। क्यूंकि एक बार आपका मोबाइल Exchange होरक आपके हाथों से चला जाता है तो उसके बाद आप कुछ नहीं कर पाएंगे न तो उसे वापस ला सकते है और नहीं उसको कंट्रोल कर सकते है।

  1. अपने पुराने फोन का Backup ले लेना चाहिए ताकि आपका personal डेटा Lost नहीं होगा और अगले फोन में काम आएगा। अपने मोबाइल में बहुत ही जरुरी डाक्यूमेंट्स होते है इसका Backup लेके रखले।
  2. सभी apps और वेबसाइट मेसे लॉगआउट कर दे ताकि आपकी पर्सनल  इनफार्मेशन किसी गलत हाथों में ना लगे। 
  3. किसी किसी डिवाइस पर Old Phone Exchnge की Fixed कीमत होती है, तो आपको अपने  फ़ोन की कीमत का अन्य जगह से भी पता करना चाहिए, हो सकता है दूसरी जगह इससे ज्यादा कीमत हो। इससे आप घटे के सौदे से बच सकते है। 
  4. अब Phone को  Exchnge कर रहे है तो आपको पता होना चाहिए की आपका फ़ोन किसी थर्ड पार्टी या किसी अनजान व्यक्ति के हाथ मे जाने वाला है तो इसका कुछ Proof आपको ले लेना चाइये। 
  5. अंत में बहुत ही महत्वपूर्ण बात: फ़ोन Exchange करने से  पहले phone को रिसेट करके फ़ोन के अंदर का डेटा मिटा दे, ताकि आपके personal डेटा का कोई गलत तरीके से इस्तेमाल ना कर सके। 

एमाज़ॉन पर Old Phone Exchange कैसे करे?

चलिए अब जानते है की Old Phone Exchnge कैसे करे। Old Phone को Exchange करने के लिए क्या करना पड़ता है। अपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करने की क्या है पक्रिया। इसको हम आसान हिंदी में समझेंगे, और स्टेप बाई स्टेप मोबाइल Exchnge की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।

स्टेप 1: अपना पुराना फ़ोन एक्सचेंज करें: Amazon पर अपने Old Phone को Exchnge करने के लिए सबसे पहले Amazon की वेबसाइट पर जाये। Websit पर जाने के बाद उस डिवाइस को सर्च करे जिसको आप खरीदना चाहते है।

स्टेप 2: अब उस मोबाइल को चुने: इसके लिए उस मोबाइल पर क्लिक करना है, उसके बाद मोबाइल से संबंधित विवरण के साथ एक अलग नया Page खुलेगा। इस पेज में फ़ोन के बारे में सभी जानकारी होती है।

स्टेप 3: यहाँ पर सबसे पहले ये पका करने के लिए की आपके Location के लिए Exchnge ऑफर उपलब्ध है या नहीं अपना Delivery Location PinCode डाले और Apply करे। अब यहां पर एक्सचेंज का Option दिखेगा।

स्टेप 4: यहां पर एक्सचेंज का दो ऑप्शन मिलता है, एक With Exchange और दूसरा Without Exchange अब इसमें से हमें With Exchange का ऑप्शन चुनना है। उसके बाद अगले विकल्प में ब्रांड चुनना है।

स्टेप 5: Choose Phone To Exchange; इस ऑप्शन पर क्लिक करे और Select Brand के ऑप्शन में आप किस कंपनी का Phone एक्सचेंज करना चाहते है , उस कंपनी को चुने, जैसे अगर vivo mobile exchange करना चाहते है तो Vivo Select करे। उसी प्रकार Oppo mobile exchange करना है तो Oppo Selact करे।

एमाज़ॉन पर Old Phone Exchange कैसे करे
amazon exchange” option

स्टेप 6: Select Model इस ऑप्शन में आपके पास exchange करने के लिए जो फ़ोन है उसका Model चुने जैसे Apple iPhone 12 Pro (256GB) इस तराह अपना फ़ोन का मॉडल चुने।

स्टेप 7: Enter IMEI Number and Verify Model; इस ऑप्शन में अपने मोबाइल का IMEI नंबर डाले और मॉडल को वेरीफाई करें। IMEI नंबर कैसे पता करे? इसके 3 तरीके है, 1 अपने फ़ोन में ये Code डायल करें [ *#06# ] . 2 अपने फ़ोन में About में देखे। 3 Mobile के बिल में देखे या मोबाइल के बॉक्स पर देखे। IMEI नंबर डालने के बाद Verify के ऑप्शन पर क्लिक करके Verify करे। जब मॉडल वेरीफाई हो जाता है उसके बाद Apply Exchange का विकल्प दीखता है इस पर क्लिक करे। अब Exchange का Process पूरा हुआ।

एमाज़ॉन पर Old Phone Exchange कैसे करे

Next

  1. Delivery address
  2. Select a payment method
  3. Items and delivery

अब अगले स्टेप में Buy Now With Exchange एक ऑप्शन मिलेगा पर क्लिक करे , और Amazon पर अगर रजिस्टर नहीं किया तो पहले अकाउंट पनाले। और Delivery के लिए Address चुने, पेमेंट की प्रक्रिया को पूरी करे, फिर वहां पर Place Your Order का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके Exchange With Order की प्रोसेस को पूरा करें।

अब आपका Old फोन का एक्सचेंज के साथ आर्डर कम्प्लीट हो गया है। अब Amazon कंपनी की ओर से जो Person, delivery देने आएगा वो आपका पुराना मोबाइल लेके जायेगा अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो, मतलब फ़ोन की वेरिफिकेशन प्रक्रिया में कोई कमी नहीं रहती है तो, आपका मोबाइल सफलतापूर्वक एक्सचेंज हो जायेगा।

इस तराह से आप अपने पुराने मोबाइल फ़ोन को एक्सचेंज कर सकते है।

Amazon mobile exchange experience

  1. Amazon Exchange pickup service. जब आप अपने नए फ़ोन का एक्सचेंज के साथ आर्डर करते है,और उस आर्डर करते टाइम जो Delivery Address देते है , उस Address पर Amazon का कोई आदमी आपका प्रोडक्ट लेके आता है और वही पर Old फ़ोन को वेरीफाई करके ले जाता है।
  2. Amazon phone exchange rejected. अगर आप Order करते टाइम जो मॉडल चुनते है उस टाइम पर IMEI नंबर भी डालते है तो आपका मॉडल तभी रिकॉर्ड में दर्ज हो जाता है। ऐसे में अगर आप अपना old phone. Pick up करने के वक्त गलत मॉडल देते है या उसमे कुछ अंतर पाया जाता है तो phone Exchange rejected भी हो सकता हैं।
  3. Amazon mobile exchange verification failed. तब हो सकता है जब आपके द्वारा दी गई जानकारी में Pick up करते वक्त कोई फर्क नजर आता है। इस लिए वही सैम मॉडल दे जो पहले exchange के लिए चुनते है।

FAQs About Exchange Phone?

मोबाइल को एक्सचेंज करने से पहले क्या करे?

अपने पुराने मोबाइल फ़ोन को एक्सचेंज करने से पहले उस फ़ोन का सभी Personal Data उस फ़ोन में से डिलीट करदे, जैसे फोटो ,वीडियो, Contact नंबर , Emails, और डाक्यूमेंट,सभी अकाउंट में से लॉगआउट कर देने चाहिए जैसे फेसबुक जीमेल अकाउंट। और फ़ोन को factory रिसेट करदे।

खराब बैटरी वाला फोन एक्सचेंज कर सकते है?

अगर फ़ोन की बैटरी ख़राब है और और सिर्फ चार्जिंग में रखने पर या फ़ोन में चार्जर कनेक्ट करके रखने पर ही On होता है तो ऐसा मोबाइल एक्सचेंज नहीं हो सकता है Amazon एक्सचेंज ऑफ़र के तहत।

निश्चित एक्सचेंज मूल्य क्या होता हैं?

निश्चित एक्सचेंज मूल्य: ये वो वैल्यू है जो Fixed की हुई है। इस निश्चित Value में डिलवरी के दौरान या बादमे कोई बदलाव नहीं होता है। जैसे की किसी चीज का एक्सचेंज मूल्य 5000 है तो ये उतना ही रहेगा , इससे कम या ज्यादा नहीं होगा।

निष्कर्ष?

इस प्रकार आप भी अपना ओल्ड मोबाइल amazon पर एक्सचेंज कर सकते है। मेने इस पोस्ट एमाज़ॉन पर Old Phone Exchange कैसे करे , इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। उम्मीद है ,ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें धन्यवाद.

Helpful Articles :

Please share this on social media

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

2 thoughts on “एमाज़ॉन पर Old Phone Exchange कैसे करे?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.