vi ka net kaise check kare: जानिए स्टेप बाई स्टेप तरीका

5/5 - (1 vote)

आज की इस पोस्ट में जानेंगे कि वोडाफोन का डाटा कैसे चेक करें (vi ka net kaise check kare) अगर आप भी अपने वि-आई सिम का इंटरनेट डाटा कितना बचा है यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप और बिल्कुल सरल भाषा में देने वाला हूं ताकि आप भी बड़ी आसानी से डाटा चेक सके। 

अगर आपके पास भी है वोडाफोन आइडिया की सिम और उसमें आप नेट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो हम आपको आसान तरीके से बताएंगे कि वी-आई सिम में नेट का बैलेंस कैसे चेक करते हैं।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम उन सारे तरीका के बारे में जानेंगे जिससे आप आइडिया और वोडाफोन का डाटा कैसे चेक करें (vi ka data kaise check kare code) कोड के माध्यम से इसका में USSD Code भी बताऊंगा ताकि आप कोड के माध्यम से और ऐप्प्स के माध्यम से भी इंटरनेट डाटा को चेक कर सकेंगे। 

Join On  WhatsApp & Telegram

 

vi ka net kaise check kare: जानिए स्टेप बाई स्टेप तरीका

अगर आप भी अपने vi sim में नेट का बैलेंस जानने के लिए आसान तरीके खोज रहे है तो यहां पर इस पोस्ट में बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें। 

vi ka net kaise check kare

वोडाफोन और आइडिया दोनों कंपनी आपस में मिल जाने के बाद अब जो पुराने वाले वोडाफोन और आइडिया में बैलेंस देखने के तरीके थे वह सब बदल चुके हैं।

 इसलिए अब जो पहले वोडाफोन और आइडिया में नेट बैलेंस चेक करने के तरीके थे वो तरीके अब काम नहीं करेंगे इसलिए इन नए तरीकों से आपको बैलेंस चेक करना होगा जिसके बारे में यहां पर मै बताने वाला बताने वाला हूं।

इस पोस्ट में (vi ka data kaise check kare) इसके 2 तरीके बताऊंगा इस दोनों तरीकों से आप वोडाफोन आइडिया सिम का एमबी डाटा चेक कर सकते हैं।

पहला तरीका: वोडाफोन का नेट बैलेंस USSD कोड से चेक करें  

इस पहले वाले तरीके में हम आपको वोडाफोन का नेट बैलेंस चेक करने के लिए USSD Code से नेट बैलेंस कैसे चेक करते हैं इसका तरीका बताऊंगा। क्योंकि USSD Code से VI SIM का नेट बैलेंस चेक करना बिल्कुल आसान है और इसमें आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती है। 

इस ussd कोड (*199*2*2*2#) से vi sim का नेट बैलेंस चेक करें। 

सबसे पहले अपने मोबाइल में इस (*199*2*2*2#) ussd code को टाइप करें उसके बाद डायल करें अब आपके मोबाइल में एक एसएमएस आएगा इस एसएमएस में आपका वह इंटरनेट का डाटा कितना बचा है और कितना खर्च हुआ है उन सबकी डिटेल्स आप उन SMS में देख सकते हैं।

vi ka data kaise check kare code

  दूसरा तरीका: VI App से Net Balance check करें

 ऊपर बताए गए पहले वाले तरीके में हमने सीखा कि USSD code द्वारा वोडाफोन का नेट बैलेंस कैसे चेक करते हैं। तो अब हम इस दूसरे वाले के तरीके में जानेंगे कि VI App सी ऐप के जरिए नेट बैलेंस कैसे चेक करते हैं।

एप्लीकेशन के माध्यम से नेट का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना है। Play Store में जाने के बाद Vi App लिखकर सर्च करना है और VI के Original Application को डाउनलोड करना है।

अगले Step में इस application को Open करना है और अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्टर कर लेना है। रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालना है और मोबाइल नंबर एक OTP कोड आएगा उसको डालकर वेरीफाई करना है।

मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद इस एप्लीकेशन में जाएंगे तो इस app की Home Screen पर ही आपके VI ka net बैलेंस दिखाई देगा और बाकी सभी रिचार्ज की और  वैलिडिटी, एमबी डाटा, वॉइस कॉल की वैलिडिटी वगेरा भी देख सकेंगे।

वोडाफोन का मैन बैलेंस चेक करने के लिए ussd कोड *199#

अगर आप वोडाफोन में मैन बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस ussd को (*199#) को अपने मोबाइल में टाइप करके डायल करना है उसके बाद आपकी फोन की स्क्रीन पर एक प्लेस मैसेज डिस्प्ले होगा इसमें आपका में बैलेंस कितना है वह दिखाई देगा। 

vi ka daily data kaise check kare?

vi ka daily data kaise check kare?

vi sim का डेली डाटा कितना यूज़ हुआ है यह देखने के लिए आपको *199*2*2# लिखकर डायल करें, उसके बाद आपके सामने एक प्लेस मैसेज दिखेगा इसमें से 2 नंबर दर्ज करके send button पर क्लिक करना है। अब आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा जिसमें डेली डाटा कितना उपयोग हुआ है उसकी सारी डिटेल देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़े: Internet data जल्दी खत्म हो जाता है : क्या करें?

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की वोडाफोन आइडिया की सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करते हैं (vi ka data kaise check kare) इसकी जानकारी हमने ऊपर इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप दी है। जिसको पढ़ने के बाद नहीं बड़ी आसानी से अपनी वी-आई सिम का नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

उम्मीद करता हूं दोस्तों पोस्ट अच्छी लगेगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर कीजिए। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। इस तरह की टेक्निकल जानकारी के लिए आप हमारे साथ सोशल मीडिया जरूर जुड़े और व्हाट्सएप और टेलीग्राम को भी ज्वाइन की जिए धन्यवाद।

Time to read: 5 minutes

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.