watch time kaise pura kare? [5 New trick.]

watch time kaise pura kare? अगर आप यूट्यूब पर लगातार काम कर रहे हैं उसके बावजूद भी आपके watch time का जो क्राइटेरिया होता है वह पूरा नहीं हो पा रहा है तो इस पोस्ट में बताई गई ट्रिक का उपयोग करके आप अपने यूट्यूब चैनल पर वॉच टाइम को पूरा कर सकते हैं। 

यूट्यूब पर अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण चीज है वह है एक साल के अंदर चार हजार घंटे पूरा करना और उसके साथ-साथ 1000 सब्सक्राइब भी पूरे करने पड़ते है तब आपका चैनल मोनेटाइज होता है। 

लेकिन इसमें सबसे बड़ी दिक्कत उन नए युटयुबर्स के साथ होती है जिन्होंने नया-नया चैनल खोला है और वह यह खोज कर रहे हैं कि 4000 का वॉच टाइम पूरा कैसे करें। क्योंकि 1000 सब्सक्राइब तो जैसे तैसे पूरे हो जाते हैं, लेकिन सबसे मुश्किल काम है वह है 4000 का वॉच टाइम पूरा करना तो आज की पोस्ट में इसी के बारे में कुछ अच्छी टिप्स बताऊंगा  जिसके जरिए आप वॉच टाइम को पूरा कर सकते हैं। 

watch time kaise pura kare?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में यहां पर जो मै 4K watch time पूरा करने के लिए टिप्स बता रहा हूं उसका अगर आप सही तरीके से पालन करते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है कि आपके यूट्यूब चैनल पर वॉच टाइम का क्राइटेरिया है वह जरूर पूरा हो सकता है। 

watch time kaise pura kare?
watch time kaise pura kare?

चैनल की टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाएं 

आपका यूट्यूब चैनल किस टॉपिक पर है उसको ध्यान में रखकर ही आपको वीडियो बनाना चाहिए जिससे क्या होता है कि आपको एक Targeted Audience मिलती है। 

आपको इस बात पर भी ध्यान देना है कि आपके यूट्यूब चैनल पर कौन से वीडियो अच्छे परफॉर्मेंस कर रहे हैं, अगर आप उससे संबंधित वीडियो बनाते है  जो पहले से अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे तो इससे आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा। 

आप अपने यूट्यूब चैनल पर जो भी दर्शक देखने आते हैं तो उनसे राय मांग सकते हैं कि उनके लिए कौन सी वीडियो उपयोगी है और आगे किस तरह के वीडियो बनाने चाहिए।  इससे क्या होता है आप यूजर की पसंद के अनुसार वीडियो बनाते हैं तो यूजर उसको दिल से पूरा अंत तक देखा है और इससे आपके 4k घंटे का क्राइटेरिया पूरा होने का ज्यादा चांस बन जाता है। 

Read Also: यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?

कमेंट को ध्यान में रखकर वीडियो बनाएं 

आपने देखा होगा कि लोग वीडियो के नीचे अपनी समस्याओं को लेकर कमेंट करते है और उसमें कुछ यूजर यह भी बताते हैं कि अगला वीडियो किस तरह का बनना चाहिए, तो इसमें ऐसा होता है कि कुछ यूजर तो आपको कमेंट करके बता देता है कि अगला इस तरह का वीडियो बनना चाहिए, लेकिन बहुत से लोग होते हैं जो  कमेंट करके नहीं बताते लेकिन उसी से रिलेटेड वीडियो देखना चाहते हैं, या उस समस्या से संबंधित वीडियो देखना चाहते हैं। 

तो अगर आप कमेंट में जो यूजर आपकी वीडियो के नीचे कमेंट करते हैं उसके अनुसार वीडियो बनाते हैं तो भी इससे दर्शक आपके साथ जुड़ते हैं और उनकी भी समस्या का समाधान होता है, 

तो जब भी आप वीडियो बनाएं तो उसमें जो भी आपके दर्शक कमेंट कर रहे हैं उसके अनुसार भी बनाएं और उस वीडियो में उस यूजर के नाम का भी जिगर करें कि फलाना यूज़र ने इस वीडियो को बनाने के लिए हमें बोला था तो आज हम उसकी समस्याओं पर वीडियो बना रहे। 

अगर आप ऐसा करते हैं तो ओर भी यूजर आपकी वीडियो पर कमेंट करेंगे और बहुत सारे लोग आपका वीडियो देखेंगे भी।

अपनी यूट्यूब ऑडियंस से फीडबैक ले 

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर सिर्फ अपनी मर्जी से और अपनी खुद की पसंद के वीडियो बनाते जाओगे जिसमें यूजर का कोई फायदा नहीं है तो उस तरह के वीडियो को बहुत कम लोग देखेंगे, इससे अच्छा यह है कि आप यूजर की पसंद का वीडियो बनाएं। 

अपनी यूट्यूब ऑडियंस से फीडबैक ले 

 यूजर की पसंद का वीडियो बनाने के लिए आप community में feedback के लिए Poll कर सकते हैं और उसमें राय मांग सकते हैं कि हमें इस चैनल पर किस तरह का वीडियो बनाना चाहिए, तो इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा, क्योंकि आप यूजर की पसंद का वीडियो बनाते हैं और उनके साथ डायरेक्ट कनेक्ट होते हैं। 

अपने यूजर के साथ कनेक्टिविटी को बिल्ड करें 

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आप अपने दर्शकों के साथ कनेक्ट रह पाते हैं ये कि नहीं, अगर आपके चैनल पर थोड़े बहुत भी व्यूज आते हैं लेकिन उनके साथ आप सीधा जुड़ाव रखते हैं, 

उनसे कनेक्ट रहते हैं और उनको यह फील होता है कि यह व्यक्ति भरोसेमंद है और इस पर हम भरोसा करते हैं, यह जानकारी देगा तो अच्छी ही  देगा और इनके साथ जुड़ा जा सकता है, तो लोग आपके साथ हमेशा जुड़े तो रहेंगे उसके आलावा आपके हर वीडियो को भी वह अंत तक देखेंगे और इससे आपका वॉच टाइम का क्राइटेरिया भी पूरा हो जाता है।

इसे भी पढ़े: YouTube video के लिए trending topic कैसे ढूंढे? 8 Best तरीके

उपयोगी वीडियो बनाएं

दोस्तों उपयोगी वीडियो बनाने का मतलब यह है कि आप यूजर के लिए बिल्कुल साफ सुतरी जानकारी दें और वीडियो में क्लियर स्टेप बाय स्टेप बताएं ताकि देखने वाला आसानी से समझ सके कि आपने उनको जो जानकारी दी है उपयोगी है और इसी जानकारी के लिए दूसरे वीडियो को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

मैं यहां पर आपको एक उदाहरण देता हूं, कि मैं एक वीडियो बनाया था जिसमें 1 साल के अंदर-अंदर 22000 views आए थे और उस एक वीडियो से 497 घंटे देखा गया देखा गया था तो आप भी इस तरह से अच्छे वीडियो बना सकते हैं। 

उपयोगी वीडियो बनाएं

 अगर आप भी इस तरह के ज्यादा नहीं 10 या 20 भी वीडियो बना लेते हैं तो भी आपका 4K का वॉच टाइम पूरा आसानी से हो सकता है।  

इसे भी पढ़े: YouTube पर 1k Subscribers और 4k घंटे Watch Time कैसे पूरा करें?

 तो दोस्तों इस पोस्ट में बताई गई जानकारी को अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर  सही तरीके से इंप्लीमेंट करते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि आपके चैनल पर भी 4000 hours watch time का क्राइटेरिया है वो भी पूरा हो सकता है। 

 बस आप यूजर को ध्यान में रखें और उनकी समस्याओं पर वीडियो बनाएं और अपने चैनल पर टाइम टू टाइम वीडियो बनाकर अपलोड करते जाए, डेली एक या दो अच्छे वीडियो अपलोड करते रहें इससे भी आपके चैनल पर न्यूज़ बढ़ते हैं और चैनल की रीच भी बढ़ती है। 

Please share this on social media

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.