ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे प्रारंभिक कदम क्या हैं?

Rate This post

ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे प्रारंभिक कदम क्या हैं? अगर आप ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं तो कुछ बातों का पहले से ही ध्यान होना चाहिए ताकि बाद में जब आप एक Blog Start कर लेते हैं तब उसके बाद आपके अंदर यह पछतावा ना रह जाए कि हमने कुछ चीजों का पहले पता नहीं किया।

क्योंकि जब आप ब्लॉगिंग स्टार्ट करने से पहले प्रारंभिक चीजों का पता नहीं करते हैं और Blog Start कर चुके होते हैं उसके बाद आपके ब्लॉगिंग में Time Invest और Contents, पैसा Invest अगर आप करते हैं तो वह सारा फैल जाता है.

इसलिए अगर आप एक नया ब्लॉग स्टार्ट करने जा रहे हों तो आपको एक New Blog बनाने से पहले उस टॉपिक्स पर और कंटेंट्स पर Traffic क्या है CPC कितनी मिलती है क्योंकि यह Earning के लिए बहुत जरूरी होती है इन सब चीजों का पहले पता जरूर कर लेवे।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे प्रारंभिक कदम क्या हैं?
ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे प्रारंभिक कदम क्या हैं?

Welcome to my first blog post कैसे लिखे?

  • Blogging for beginners,
  • How to start a successful Blog
  • How to write blog for beginners

Table of Contents

ब्लॉगिंग क्या है in Hindi

ब्लॉगिंग एक ऑनलाइन ऐसा माध्यम है जिस पर आप अपने अनुभवों को लिखकर दुनिया के सामने रखते हैं, जैसे कि आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं यह भी एक तरह का ब्लॉगिंग है। आप गूगल पर आकर कोई भी चीज की जानकारी के लिए सर्च करते हैं

और सर्च रिजल्ट में बहुत सारी आपको वेबसाइट नजर आ जाएगी अब आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी एक वेबसाइट का चुनाव करता है और उस पर उस पोस्ट पर क्लिक करके उस वेबसाइट में चले जाते हैं तो यह जो गूगल पर जितनी भी आप पोस्ट देख रहे हैं और वेबसाइट देख रहे हैं वह गूगल ने सब नहीं बनाई है

वह आम Blogger और Website Owner द्वारा बनाई जाती है, और वह लोग अपने अनुभव को वेबसाइट और ब्लॉगिंग पर लिखकर पोस्ट करते हैं और वहां से सभी लोग उस पोस्ट को Read करते हैं और अपनी इंफॉर्मेशन को हासिल करते हैं इसी को Blogging बोलते हैं।

ब्लॉगिंग 2 तरह से किया जाता है

एक यह है कि आपके अंदर अगर ब्लॉगिंग करने का शौक है सिर्फ अपने शौक के लिए ब्लॉगिंग करते हैं और अपने अंदर के अनुभव को लोगों के साथ शेयर करते हैं।

दूसरा ब्लॉगिंग करने का यह भी है कि आप ब्लॉगिंग को एक पैसा कमाने का जरिया बना सकते हैं और ब्लॉगिंग के जरिए आप लोगों के साथ अपने टैलेंट को लिखकर शेयर करते हैं उसके बदले में आप ऐडसेंस और अन्य माध्यमों से पैसा भी कमा सकते हैं।

लेकिन इन दोनों तरीकों मैं आपके पास इंफॉर्मेशन होना बहुत जरूरी है, अगर आप किसी चीज को ब्लॉगिंग के माध्यम से लिखकर समझाना चाहते हैं तो उस चीज के बारे में आपको पहले ज्ञान होना चाहिए क्योंकि जब आपको उस चीज का पूरा Knowledge नहीं होगा तब आप उसके बारे में न तो परफेक्ट जानकारी किसी को दे सकते हैं और नहीं सामने वाले आपके जो Readrs होते उसको उसका पूरा लाभ मिलता है। इसलिए एक नया ब्लॉग बनाने से पहले अपने अन्दर पता करें कि आपको उसका कितना अच्छा ज्ञान है। आप ब्लॉगिंग करते करते भी ये सब सीख सकते है लेकिन जिससे टॉपिक पर पहले से ज्यादा ज्ञान उस पर बनाते हैं तो जल्दी success मिलेगी।

ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे प्रारंभिक कदम क्या हैं?

अगर आप एक New Blogger बनना चाहते है और अपना खुद का ब्लॉग Website Start करना चाहते हैं तो कुछ बाते जो यहां पर इस पोस्ट के माध्यम से बताना चाहूंगा जिसको अगर आप ध्यान में रखकर ब्लॉगिंग कोई स्टार्ट करते हैं तो इसमें आपको ही सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है और आपकी साइट पर आने वाले ऑडियंस को भी इसका सही फायदा मिल पाएगा।

आप ब्लॉगिंग क्यों करना चाहते हैं?

यह अहम सवाल हो सकता है कि आप आखिर ब्लॉगिंग क्यों करना चाहते हैं इसका कोई कारण है हो सकता है, किसी का ब्लॉगिंग में शौक हो सकता है और कोई ब्लॉगिंग सिर्फ पैसा कमाने के लिए करना चाहता है, अगर आपको ब्लॉगिंग करने का शौक है तो आप अपने passions के अनुसार कभी भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं।

और अगर आप ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कामना चाहते हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि ब्लॉगिंग में पैसा आप कमा सकता है लेकिन उसमें आपको अपना टाइम देना होगा और धैर्य के साथ टाइम लगातार ब्लॉगिंग में काम करना पड़ेगा, हो सकता है आपको ब्लॉक में पैसा जल्दी मिल जाए और बहुत टाइम भी लग सकता है यह आपके ऊपर निर्भर है कि आप ब्लॉगिंग में कितना जल्दी सक्सेस हो पाते हैं।

सबसे पहले अपने अंदर के टैलेंट के बारे में पता करें

आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आप ब्लॉगिंग में किस बारे में ऑडियंस को जानकारी देने वाले हैं।

क्योंकि जब आप Blogging Start कर लेते हैं तो उसके बाद आपको Blog में लगातार लिखना पड़ता है, और आपको यह पता होना चाहिए कि आप किस बारे में लगातार लिख सकते हैं।

कितने टाइम तक ब्लॉग में आर्टिकल्स इंफॉर्मेशन के साथ लिख सकते हैं ताकि जो भी पढ़ें वाले लोग है उनको भी आपके द्वारा लिखे आर्टिकल से उनको भी उसका फायदा मिले,
तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको सबसे ज्यादा किस टॉपिक पर या किस फील्ड में ज्यादा नॉलेज है सबसे पहले आपको यह पता कर लेना चाहिए।

जब आप अपने अंदर के नॉलेज को और फैशन का पता कर लेते हैं तब आपको उसके ऊपर ब्लॉगिंग स्टार्ट करना भी आसान हो जाता है।

Blog Niche ढूंढे

जब आप एक Niche पर ब्लॉगिंग करते हैं तो आपके लिए ब्लॉगिंग करना ओर आसन हो जाता है क्योंकि फिर आपको उसी Niche पर Continue लिखते रहना है, अगर आप multi Niche Blog बनाते हैं तो आपके लिए ये हमेशा confusion रहेगा की किस किस टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखे, एक Niche पर ब्लॉग बनाने से आपको cpc अच्छा मिलेगा, और Sponsor भी अच्छे मिलते है। जब आपका ब्लॉग एक Niche पर होता है तो बहुत सी कंपनियों अपने प्रोडक्ट्स का Review लिखने के लिए देती और आपके ब्लॉग पर गेस्ट भी करती है उसका आपको अच्छा पैसा भी मिलता है।

पहले रिसर्च करें

आप जिस topics पर Blogging करने वाले हैं और Blog Start करना चाहते हैं उस टॉपिक्स के बारे में कुछ Research पहले कर लेना चाहिए ताकि आपको यह अंदाजा और सके कि उस topics पर कितने पहले से Blogging कर रहे है, और ऑडियंस उस पर कितनी है क्योंकि ब्लॉगिंग में आपके पास सफलता तब आती है जब आप अधिक से अधिक ट्राफिक अपने ब्लॉग पर लाने में कामयाब होते हैं। आपको यह भी पता कर लेना चाहिए कि आप जिस टॉपिक पर Blog Start करना चाहते हैं उस पर Traffic और CPC कितना है।

दूसरी बात आप उन टॉपिक्स पर लगातार कितना टाइम तक लिख सकते हैं और उसके बारे में आप जिस के बाद जिस टॉपिक पर ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं इसके बारे में ऑनलाइन इंफॉर्मेशन कितनी उपलब्ध है यह भी आपको पता कर लेना चाहिए।

Blogging में CPC क्यू महत्वपूर्ण है?

अगर आप blogging के माध्यम Paisa कामना करते हैं तो cpc बहुत महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि adsense आपको cpc यानी cost par Click के हिसाब से पैसा देता है, एक click का कितना Cost मिलेगा ये adsense तय करता है, अगर आपके Articals High cpc वाले होंगे तो उतना ही आपको अच्छा cpc मिलेगा और अच्छा cpc मिलने से पैसा भी अच्छा पाओगे।

क्योंकि अगर आप Low cpc वाले आर्टिकल पर बहुत ज्यादा ट्राफिक लाने पर भी ट्रैफिक तो बहुत मिल सकता है लेकिन cpc अगर अच्छी नहीं रहेगी तो आपको उतना Earning नहीं होगा जितना ही High cpc से होता है।

Low cpc इस screenshot को देखे

ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे प्रारंभिक कदम क्या हैं?
image :low cpc

अगर आप बिल्कुल नए है ब्लॉगिंग की फिल्ड में तो कुछ टाइम तक फ्री में ब्लॉगिंग करें और सीखें

अगर आप ब्लॉगिंग में बिल्कुल नए हैं और अभी तक आपको ब्लॉगिंग के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आपको गूगल द्वारा जो फ्री सर्विस है ब्लॉगिंग की ब्लॉगर.कॉम इस पर आप Free Blog Start कर सकते हैं और सीख सकते हैं जिसमें आपको आर्टिकल लिखने का और आर्टिकल में SEO करना पोस्ट कैसे लिखना है, Ranking Factor, Articals Indexing, इन चीजों को सिख सकते है।

blogger पर आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं जब आप ब्लॉगिंग के बारे में कुछ अनुभव हासिल कर लेते हैं तब आप WordPress पर अपने Blog को Shift कर सकते हैं,

blogger पर आप continue Free Blogging के साथ पैसा भी कमा सकते हैं blogger आपको पैसा कमाने का भी जरिया देता है ऐडसेंस के थ्रू,

Google पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें

Free blog kaise banaye in Hindi

एक अच्छा सा Domain का नाम खोजें

आप जिस भी टॉपिक पर Blogging Start करना चाहते हैं उस Topics से Related अपने Domain का नाम अच्छे से खोज कर अपनी वेबसाइट का नाम रखें, Domain Name आप अपने टॉपिक से रिलेटेड रखते है तो और अच्छा है Domain Name को आप ऐसे रखें एक ज्यादा लंबा ना हो और यूनिक लगे एक या दो कीवर्ड का बिल्कुल शार्ट डोमेन नाम रखें और डोमेन नाम इस तरह से रखे जिस पर कुछ Traffic मिलता हो।

प्रारंभ में ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए मुख्य Tools

Tools to start a blog in beginners: ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए अगर आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर है तो अच्छी बात है अगर आपके पास कंप्यूटर है लैपटॉप नहीं है तो आप Mobile से Blogging Start आराम से कर सकते हैं, क्योंकि सभी के पास वैसे भी लैपटॉप और कंप्यूटर वगैरह नहीं होता है और सभी लोग स्टार्टिंग में मोबाइल से ही ब्लॉगिंग करते हैं तो आप भी स्टार्टिंग में मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं। जब आपको लगने लगे कि अब कंप्यूटर लेना चाहिए तब आप कंप्यूटर ले सकते हैं वरना आप आराम से मोबाइल द्वारा ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

Blogpost लिखने के लिए Google Keep Note App सबसे Best app है

ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको एक अच्छा Note Application की जरूरत पड़ेगी Google Keep Note app यह सबसे अच्छा Application है इसमें आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखकर रख सकते हैं, यह आपके post को Automatic Save करता है,

Blogging का काम ऐसा ही है कभी भी अपने दिमाग में Idea ? आया तो उसको कही पर लिख देना चाहिए, Google Keep Note में लिखकर रख सकते हैं और इसको आप दूसरे डिवाइस में भी एक्सेस कर सकते हैं और किसी अन्य व्यक्ति के साथ Collaboration कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग के लिए Best Image Editing Applications

ब्लॉग पोस्ट में हमें Images भी Edit करके डालना पड़ता है आप अपने Blog Posts के लिए image Editing करने के लिए PixelLab Photo Editor App और PicsArt photo editor app जो कि मोबाइल एंड्राइड एप्लीकेशन है इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह दोनों एप्लीकेशन अच्छे हैं अपने ब्लॉगिंग के लिए इमेज को एडिट करने के लिए।

image size Reduce करने के लिए best Android Apps

Website में बहुत ज्यादा Heavy Image को डालने से website की Speed Slow पड़ जाती है इसलिए ब्लॉग पोस्ट में इमेज डालने से पहले image Optimize करना चाहिए और image compression करके उसकी साइज को कम कर देना चाहिए,Image size compression इसके लिए Squoosh best Android Apps है इस Squoosh app से 98% Image size Reduce कर सकते है 1MB image को 20KB तक घटा सकते है।

Image size Reduce करने के लिए ऑनलाइन यह बेस्ट वेबसाइट है compressjpeg और यह एंड्रॉयड एप्लीकेशन भी बेस्ट है जहां से आप अपने इमेज की साइज को घटा सकते हैं किसी images को WebP, Png, JPEG, AVIF, Format में Converte कर सकते हैं।

Website के लिए Copyrigh Free Image कहा है Download करे?

आप अपने ब्लॉग में Image use करते हैं तो कहीं से भी आप images लेकर सीधे अपने ब्लॉग, वेबसाइट में नहीं डाल सकते क्योंकि वह सारी Images Copyright होती है, तो आपको अपने ब्लॉक के लिए Copyright Free Image वाली वेबसाइट से लेकर डालना है, कॉपीराइट फ्री वाली 5 वेबसाइट के बारे में इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।

Blog Post के लिए Keywords Research

ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करवाने के लिए अच्छे Keywords को Research करके उन कीवर्ड्स पर ब्लॉग पोस्ट लिखें जो आसानी से गूगल में रैंक कर जाए और आपको अच्छा ट्राफिक मिले, Free में Keywords Research करने के लिए ये 5 Tools Best है जहां से आप फ्री में भी कीवर्ड Research कर सकते हैं,

ये google keyword planner को की गूगल द्वार फ्री टूल है इससे आप अपने वेबसाइट के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते है।
google keyword planner

ahrefs free keyword research tool से आप 10 Keywords को फ्री में Analyze कर सकते हैं

ahrefs/keyword-generator

इसके अलावा Semrush, Neilpatel’ ubersuggest और wordstream ये तीनो कीवर्ड रिसर्च के लिए बेस्ट वेबसाइट है

ubersuggest

wordstream/keywords

Blog में हमेशा अपने खुदके Original Contents ही डालें

नए-नए ब्लॉगर हमेशा यह गलती करते हैं कि वह खुद के आर्टिकल लिखने के बजाय किसी दूसरी वेबसाइट से लिखे हुए Contents को Copy करके अपनी वेबसाइट पर डाल देते हैं जिसके कारण उनकी वेबसाइट कभी रैंक नहीं होती है, और फिर उनको निराशा हाथ लगती है। आप कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के लिखे हुए Contents को अपनी वेबसाइट में ना डालें क्योंकि इससे आपको कोई फायदा नहीं होने वाला गूगल आपको उल्टा आपकी वेबसाइट की रैंक को Down ? करेगा। अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए SEO Friendly आर्टिकल कैसे लिखे जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें

नियमित समय पर ब्लॉग में पोस्‍ट करें

Blogging में successful होने के लिए regular basis पर पोस्ट डालते जाओ, अपने ब्लॉग में post करने के लिए एक नियमित schedule बनाए और उसके अनुसार Daily Articals डालते रहे इससे इससे आपका ब्लॉग जल्दी रैंक करेगा और Readers को रोज नई पोस्ट पढ़ने को मिलेगी तो वे भी आपके साथ जुड़े रहेंगे।

ब्लॉगिंग के लिए हमें क्या चाहिए?

अगर आप WordPress Platform पर ब्लॉगिंग की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको Domain Name और Web Hosting की जरूरत पड़ेगी, आप Blogger पर Free Blog Start कर सकते है तब आपके पास एक u003ca href=u0022https://www.indianbloghelp.com/gmail-account-kaise-banaye-in-hindi/u0022 data-type=u0022postu0022 data-id=u0022526u0022u003eGmail account u003c/au003eका होना जरूरी है और आप फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।

ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझाइए?

Blog में आप आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर सकते है, ब्लॉग में वीडियो भी अपलोड कर सकते, ब्लॉग का आप u003cstrongu003eOnline Education centreu003c/strongu003e के तौर पर उपयोग कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

आज हमने इस पोस्ट में जाना कि, Blogging Kaise kare in Hindi, ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे प्रारम्भिक कदम क्या हैं? और एक successful Blog बनाने के लिए क्या जरूरी है इसके बारे मे इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है,

अगर आप ब्लॉगिंग की फील्ड में नए हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि ब्लॉगिंग स्टार्टिंग करने के लिए प्रारंभिक कदम क्या है और एक ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है,
हमने इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी है इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़े ताकि आप एक सफल Blog Start कर सके।

उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगी होगी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.