व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाए?

व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाए?  Whatsapp fingerprint lock kaise hataye, क्या आप अपने व्हाट्सएप पर से फिंगरप्रिंट लॉक को हटाना चाहते हैं तो आज मैं इस पोस्ट में आपको इसका पूरा तरीका बताऊंगा कि व्हाट्सएप से फिंगरप्रिंट लॉक को रिमूव कैसे करते हैं स्टेप बाय स्टेप हिंदी में। 

दोस्तों व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉकएक ऐसा तरीका है जिसके के जरिए आप अपने व्हाट्सएप की सिक्योरिटी को इंप्रेस कर सकते हैं फिंगरप्रिंट लॉक लगाकर। लेकिन आप अगर व्हाट्सएप्प के ऊपर से फिंगरप्रिंट लॉक को हटाना चाहते हैंतो यहां पर मैं इसका तरीका आपको बताने वाला हूं। 

Whatsapp fingerprint lock kaise hataye? इसकी सिंपल सी गाइड है  इस पोस्ट में बता रहा हूं अगर आप इसको फालो करेंगे तो आप भी तुरंत अपने व्हाट्सएप से फिंगरप्रिंट लॉक हटा सकते हैं।  

व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाए?

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं “व्हाट्सएप का फिंगर लॉक कैसे निकाले है” इसकी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप। यहां पर इस पोस्ट में व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट से फिंगरप्रिंट कैसे हटाए और व्हाट्सएप मैसेंजर से फिंगरप्रिंट कैसे हटाए इस दोनों का तरीका बताने वाला हूं।

व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाए?
Whatsapp fingerprint lock kaise hataye

सबसे पहले यह जानते हैं कि व्हाट्सएप बिजनेस से फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाते हैं ( How to remove fingerprint lock from WhatsApp Business )

व्हाट्सएप बिजनेस से फिंगरप्रिंट  लॉक रिमूव करने के लिए अपने whatsapp business app को खोलें, व्हाट्सएप बिजनेस एप्लीकेशन को खोलने के बाद ऊपर की ओर 3 Dots दिखाई दे रहे हैं उस पर क्लिक करें और सेटिंग के ऑप्शन पर जाए। 

whatsapp business app की settings में जाने के बाद सेटिंग में एक Privacy setting का ऑप्शन मिलता है इस प्राइवेसी सेटिंग पर क्लिक करें। 

व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाए?

Privacy setting में जाने के बाद आप सबसे नीचे एक fingerprint lock का ऑप्शन मिलेगा, जब आपके व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक चालू  होगा तो यहां पर  fingerprint lock enabled दिखाएगा। 

व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाए?

इस फिंगरप्रिंट लॉक के ऊपर टैप करे उसके बाद unlock with fingerprint वाले ऑप्शन को डिसएबल कर देना है, जैसे ही आप unlock with fingerprint वाले ऑप्शन को disable कर देते हैं तो आपके व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट एप्लीकेशन में फिंगरप्रिंट लॉक बंद हो जाता है। 

और इस तरीके से आप अपने व्हाट्सएप बिजनेस एप से फिंगरप्रिंट लॉक को हटा सकते हैं।  

व्हाट्सएप मैसेंजर एप से फिंगरप्रिंट लॉक कैसे रिमूव करें 

दोस्तों ऊपर अभी हमने सीखा कि व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाए, तो चलिए अब हम जानते हैं कि व्हाट्सएप मैसेंजर एप में फिंगरप्रिंट लॉक को कैसे हटाते हैं, How to remove fingerprint lock in WhatsApp messenger app. इसके बारे में। 

व्हाट्सएप मैसेंजर एप से फिंगरप्रिंट लॉक को रिमूव करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप मैसेंजर एप को खोले उसके बाद ऊपर 3 डॉट दिए गए है उस पर tap करें और सेटिंग के ऑप्शन में जाए।

 व्हाट्सएप मैसेंजर एप्स की सेटिंग में जाने के बाद प्राइवेसी सेटिंग में जाए।

व्हाट्सएप मैसेंजर एप्स की प्राइवेसी सेटिंग में जाने के बाद आपको नीचे एक fingerprint lock का ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करें, फिंगरप्रिंट लॉक के ऊपर क्लिक करने के बाद, सबसे ऊपर वाला ऑप्शन है जिसमे लिखा है (Unlock with Fingerprint Lock) इसको ऑफ कर दो।  अनलॉक विद फिंगरप्रिंट लॉक इस ऑप्शन को ऑफ करें उसके बाद आपका व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक बंद हो जाएगा। 

व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाए?

इस तरीके से आपव्हाट्सएप मैसेंजर एप्लीकेशन सेफिंगरप्रिंट लॉक को हटा सकते हैं। 

Q: How to unlock WhatsApp fingerprint lock without finger?

बिना फिंगरप्रिंट के व्हाट्सएप लॉक आप तब खोल सकते हैं जब आपने फिंगरप्रिंट लॉक के साथ-साथ पासवर्ड भी डाले हुए हैं, लेकिन ये तरीका तब काम आता है जब आपने मोबाइल डिवाइस के थ्रू व्हाट्सएप पर fingerprint lock  लगाया है, क्योंकि व्हाट्सएप एप्स आपको पासवर्ड के थ्रू फिंगरप्रिंट लॉक को खोलने का ऑप्शन नहीं देता है। 

निष्कर्ष ;

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि व्हाट्सएप से फिंगरप्रिंट लॉक को कैसे हटाते हैं, यहां पर मैंने व्हाट्सएप मैसेंजर से फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाए इसका भी तरीका बताया है और इसके साथ-साथ व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट से फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाते हैं इसका तरीका भी बताया है, उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी। 

अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें,अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं, इसी तरह की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर जुड़ सकते हैं और दोस्तों गूगल न्यूज़ and फेसबुक को फॉलो करना ना भूले धन्यवाद। 

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
1Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.