WhatsApp par Sticker kaise add kare?

WhatsApp par Sticker kaise add kare? व्हाट्सएप  में स्टीकर कैसे ऐड करे। WhatsApp ने कई सारे new फ्यूचर add किये हैं। जिसमे से Sticker एक नया futures है।

आज हम इस पोस्ट में WhatsApp par Sticker kaise add kare, इसके बारे में बात करने वाले हैं। अगर आपको नही पता है कि व्हाट्सएप  में sticker कैसे लगाते हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर आप भी बड़ी ही आसानी से स्टिकर्स लगा सकते है।

व्हाट्सएप्प स्टिकर्स क्या है?

आप सबको पता होगा कि आज के टाइम में whatsapp किना पॉपुलर बन गया है। इसी के चलते ये कंपनी भी यूज़र्स को बनाये रखने के लिए हर समय कुछ ना कुछ नए नए अपडेट के साथ नए फीचर्स भी लाती रहती है। ताकि लोग इसके साथ एंजॉय करते रहे। यूजर्स को कभी उबाऊ ना लगे इसी के चलते व्हाट्सएप ने एक स्टिकर्स का नया options add क्या है। जिससे आप अपने दोस्तों के साथ funny stickers share कर सकते है। और अपने हिसाब से अपनी पसंद के स्टिकर्स डाउनलोड करके add कर सकते है। मोबाइल में stickers edit करके भी सीधे whatsApp में शेयर कर सकते है।

स्टिकर्स का क्या यूज़ है व्हाट्सएप  में?

आपने देखा होगा Gf, Bf, के साथ chating करते टाइम कभी मज़ाक करते समय ऐसे funy स्टिकर्स को भेजता है। कभी side होते है तो उदासी का स्टिकर्स या Gif images भेज देता है। और कभी कभी गुस्सा होने पर Angry ?
स्टिकर्स को भेज देता है। इसी प्रकार टाइम एंड सिचुएशन के अनुसार stickere भेज सकते है। स्टिकर्स संकेत देने में काम आते हैं। सामने वाले को अपनी फिललिंग समझाने में अच्छा काम करते हैं स्टिकर्स ।

मोबाइल से stickers कैसे बनाए?

Mobile phone से व्हाट्सएप के लिए स्टिकर्स बनाने के लिए आपको पहले किसी Android Photo Editors apps की मदत से स्टिकर्स को बनाना होगा। जैसे आप किस प्रकार के स्टिकर्स व्हाट्सएप में add करना चाहते है, उसके हिसाब से Editor apps में स्टिकर्स बना सकते है।

इसके अलावा आप चाहो तो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से भी whatsApp के लिए Stickers बना सकते है। इसके लिए कंप्यूटर के photo Editor स्वफ्टवेर्स का इस्तेमाल कर सकते है। और beautiful stickers बना सकते है।

WhatsApp par Sticker kaise add kare?

यहा पर में इस पोस्ट में आपको WhatsApp में Sticker लगाने के लिए, दो तरीके बताऊंगा इसमे से आपको जो सही तरीका लगे उसका उपयोग करके आप स्टिकर्स add कर सकते है। 1 तरीका Android Apps के माध्यम से स्टिकर्स लगने का ओर 2 दूसरा तरीका मोबाइल फ़ोन से खुद stickrse edit करके लगा सकेंगे।

व्हाट्सएप में स्टिकर्स लगाने से पहले आपको signup करना होगा। पहले व्हाट्सएप में एकाउंट बनाले । उसकी जानकारी इस पोस्ट में है व्हाट्सएप में एकाउंट कैसे बनाए

1 : किसी थर्ड पार्टी एंड्राइड apps द्वारा whatsApp में stickers कैसे लगाए?

Android app के माध्यम से व्हाट्सएप में stickers लगाने के लिए सबसे पहले आपके अपने फोन से Google Play store खोलना होगा।

गूगल प्ले स्टोर में जाए और whatsapp stickers टाइप करके सर्च करे।
उसके बाद search Results में सबसे ऊपर व्हाट्सएप स्टिकर्स add करने वाला app दिखाई देता है। उसको download करके Install करना है।

अब इस ऍप्लिकेशन को open करना है। उसके बाद अपनी गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए? से या Facebook से किसी एक को चुने और Sign In करे उसके बाद प्रोफइल पर क्लिक करके ok करदे।

अब इस apps में बहुत सारे stickers मोजूद है, जैसे BTS Stickers, memes, Taark Mehta stickers, youtube stickers, facebook stickers, instagram stickers, टॉप Tranding stickers भी है इसका आप इस्तेमाल कर सकते है।

इसमे से आपको जिस भी stickers को व्हाट्सएप में add करना है, उस stickers के राइट साइड में Add का option दिया गया है। और whatsApp का छोटा सा Icon दिया है इस पर click करे इस तरह सेस्टिकर्स अपने आप Add हो जायेगा। अब अपने whatsapp में जाकर देख सकते हैं स्टिकर्स ऐड हो चुका होगा ।

 

2 : मोबाइल से whatsApp में stickers कैसे add करे?

इस tips में मोबाइल से स्टिकर्स को मैनुअल तरीके से whatsApp पर कैसे लगाए, इस पर बात करता हु। और स्टेप बाइ स्टेप बताता हु।

1 सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप को open करे।

अपने व्हाट्सएप में जाना है, और किसी भी वयक्ति की chat बॉक्स खोलना है। जैसे आप किसी को massage भेजने के लिए, chat box का इस्तेमाल करते हैं, चैट करने के ऑप्शन पर जाना है।

अब chat box में लेफ्ट साइड में Emoji का आइकॉन बना हुआ है, उस पर क्लिक करना है।

उसके बाद stickers के option पर क्लिक करना है। अब यहां पर आपको पहले के add किये हुए स्टिकर्स नजर आएंगे।

whatsapp par sticker kaise add kare

व्हाट्सएप में स्टिकर्स किस तरह डाउनलोड किया जाता है?

मोबाइल से More stickere download करके add करने के लिए । stickere के option में {+} का option दिया गया है, उस पर क्लिक करना है।

यहा पर All Stickers और My Stickers का ऑप्शन मिलता है।

My Stickers में आपके डाउनलोड किए हुए सभी स्टिकर्स मिलते हैं।

All Stickers में वो सभी प्रकार के स्टिकर्स मिलते हैं, जिसको आप download कर सकते है। आल स्टिकर्स के ऑप्शन में , Happy Diwali sticker , paisa party, funy Sticker, और इस तरह के Stickers जिसको आप डाउनलोड करके यूज़ कर सकते है।

whatsapp par sticker kaise add kare

उसके अलावा एक Discover Stickers Apps का ऑप्शन दिया गया है, इस पर क्लिक करने पर सीधे Google Play Store में चले जायेंगे, और वहा play store से Stickers Apps को डाउनलोड भी कर सकते है।

FAQs?

व्हाट्सएप स्टीकर डिलीट कैसे करे ?

व्हाट्सएप स्टीकर डिलीट करने के लिए चैट खोले,emoji पर क्लिक करे ,फिर स्टीकर पर क्लिक करे , उसके बाद प्लस icon पर क्लिक करे , my stickers पर जाये , वहा पर स्टीकर डिलीट का विकल्प मिलता है अब डिलीट करे।

देखा आपने कितना आसान है व्हाट्सएप्प में स्टिकर्स लगाना । इस सरल तरीके से आप भी स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते है। और Whatsapp  में ऐड कर सकते हैं। अगर कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद;

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.