WhatsApp का ये फीचर किसी खास मैसेज को याद रखने में आपकी मदद करेगा

Rate This post

व्हाट्सएप में एक खास फीचर लॉन्च किया है जो आपको किसी ने व्हाट्सएप पर भेजे गए खास मैसेज को याद करने में मदद करता है, तो चलिए आज इस पोस्ट में जानते हैं कि क्या है व्हाट्सएप का फीचर और WhatsApp का ये फीचर किसी खास मैसेज को याद रखने में कैसे मदद करेगा इसको जानते है।

दोस्तों अगर आपके भी व्हाट्सएप पर बहुत ज्यादा मैसेज आते हैं तो आप सबको पता है कि उस बीच जो जरूरी मैसेज होता है वह पीछे छूट जा रहा है जिसका हम रिप्लाई नही देने पाते हैं।

तो इसी के लिए व्हाट्सएप में एक मैसेज को pin करके हाईलाइट करने का ऑप्शन दिया है जिसके जरिए आपके लिए कोई खास मैसेज होता है तो उसको आप टॉप में pinned कर सकते हैं जिससे आपको वह मैसेज याद रहेगा क्योंकि pin करने से वह मैसेज आपकी चैट में टॉप पर दिखाई देता है, जिससे आपको उस मैसेज को रिप्लाई देने में आसानी होती है।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

WhatsApp pin to highlight massage फीचर को कैसे उपयोग करें?

इस पिन टू हाईलाइट मैसेज का उपयोग करने के लिए आपको अपनी व्हाट्सएप चैट बॉक्स में जाना होता है उसके बाद आपके पास जो भी मैसेज आया है उनमें से जिस मैसेज को आप Top में Highlights करना चाहते हैं उस मैसेज को सेलेक्ट करें,

सिलेक्ट करने के बाद टॉप में तीन डॉट दिखाई देते इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे उसमें से Pin Massage का ऑप्शन है इस पर टैप करें।  WhatsApp Ki 20 Important Settings जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते

WhatsApp pin to highlight massage
WhatsApp pin to highlight massage

उसके बाद यह मैसेज आपकी चैट बॉक्स में सबसे ऊपर Pinned हो जाएगा। अब आप जब भी चाहे इस मैसेज को रिप्लाई देना है या फिर उसको देखना है बाद में जब भी पढ़ना हो तो पढ़ सकते हैं।

WhatsApp pin to highlight massage

दूसरी बात इस मैसेज को आप कितने समय तक टॉप में pin करके रखना चाहते हैं वह भी टाइम सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे की 24 घंटे के लिए या फिर 7 दिन के लिए, अधिकतम एक महीने की अवधि के लिए आप मैसेज को टॉप में pin करके रख सकते हैं।

set time period for pin massage on top

व्हाट्सएप के इस फीचर से आपके पास कभी-कभी बहुत ज्यादा मैसेज आ जाते हैं और उनमें से कोई खास बहुत जरूरी मैसेज है वह पीछे ना छूट जाए इसके लिए इस मैसेज को आप pin highlight top में करके रख सकते हैं, ताकि आप जब भी चाहे इस मैसेज को दोबारा पढ़ सकते हैं। व्हाट्सएप की चाट खोलते ही वह मैसेज आपको टॉप में पिन किया हुआ मिलता है।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.