यूट्यूब में Playlist कैसे बनाए?

Rate This post

यूट्यूब में Playlist कैसे बनाए? अगर आप अपने youtube channel पर multiple categories के video बना कर upload करते हैं तो अपके लिए अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो को category wise रखने के लिए Playlist बनाना जरुरी है ताकि हर video को categorise करके रख सकें और अपके Viewers के लिए भी उनके उनके पसंदीदा अनुसार वीडियो को देखने में भी आसानी होती है।

यूट्यूब में Playlist कैसे बनाए?
यूट्यूब में Playlist कैसे बनाए?

अपने यूट्यूब चैनल में कैटिगरी वाइज वीडियो रखने के लिए प्लेलिस्ट बनाने से अपनी ऑडियंस को वीडियो ढूंढने में टाइम भी बचता है और आपके यूट्यूब चैनल का SEO माना जाता है वीडियो को कैटिगरी वाइस रखने से।
आज मैं इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कि अपने यूट्यूब चैनल पर Playlists कैसे बनाते हैं?

Youtube Playlist kya hai? What is Playlist

यूट्यूब में प्लेलिस्ट आपके वीडियो को अलग-अलग कैटेगरी में रखना का एक फ्यूचर है इसको आप categories भी बोल सकते हैं।
जैसे कि अगर आप अपने यूट्यूब चैनल में अलग-अलग कैटेगरी का वीडियो बनाते हैं उदाहरण के लिए अगर आप how to make money से संबंधित वीडियो बनाते हैं, और गैजेट के बारे में वीडियो बनाते हैं, इसी तरह का यूट्यूब से रिलेटेड वीडियो बनाते हैं, तो आप इन सभी को अलग-अलग कैटेगरी में रख सकते हैं जिससे कि आपका वीडियो है जिस श्रेणी से रिलेटेड है उस कैटेगरी में डाल सकते हैं।

Join On  WhatsApp & Telegram

 

youtube ka full form kya hai?
youtube se paise kaise kamaye – 5 best way in hindi
vlog क्या हैं, vlogging meaning in hindi, Vloging कैसे करे?

यूट्यूब में Playlist बनाना कितना फायदेमंद है?

दोस्तों मैं यहां पर आपको एक example देकर बताता हूं कि अपने यूट्यूब चैनल में या फिर किसी भी यूट्यूब चैनल पर प्लेलिस्ट का होना कितने फायदेमंद होता है।

मान लो अगर आप किसी भी चैनल पर गए और आप उस चैनल पर कोई जरूरी वीडियो को ढूंढ रहे हैं लेकिन उस चैनल पर 100 से 200 या इससे अधिक वीडियो है तो उनमें से आपको अपना जरूरी वीडियो ढूंढने में कितने टाइम West होता है।

लेकिन वही अगर उसे चैनल पर सभी वीडियो की अलग-अलग कैटेगरी बनाई हुई है (जिसको हम Playlist बोलते हैं) तो आपको जिस वीडियो की जरूरत है उसे वीडियो को ढूंढने के लिए आपको सीधा बस उसे प्लेलिस्ट में जाना है और आपको जिस भी वीडियो को ढूंढना है उस प्लेलिस्ट को ओपन करना है तो आपको अपना वीडियो ढूंढना बिल्कुल आसान हो जाएगा और इससे आपका समय भी बच्चा जाएगा।

यूट्यूब में Playlist कैसे बनाए?

तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट में समझते हैं स्टेप बाय स्टेप की अपने यूट्यूब चैनल में प्लेलिस्ट कैसे बनाते हैं।

यहां पर इस पोस्ट में मोबाइल फोन के जरिए अपने यूट्यूब चैनल में प्लेलिस्ट कैसे बनाते हैं इसके बारे में बताऊंगा।

सबसे पहले अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्लीकेशन को खोलना है।

यूट्यूब एप्लीकेशन खोलने के बाद आपको आपने अगर YouTube me Sign in नहीं किया हुआ है तो उस जीमेल आईडी से लॉगिन करें जिस gmail पर आपका यूट्यूब चैनल बना हुआ है और उस चैनल पर आप प्लेलिस्ट बनाना चाहते हैं।

यूट्यूब में साइन इन करने के बाद ऊपर कोने में Profile का Icon दिया हुआ है इस पर क्लिक करें उसके बाद your channel का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें
your channel के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने YouTube Admin Dashboard में चले जाएंगे,

अब आपको अपने किसी भी वीडियो के right side में 3 Dots (…) दिए हुए हैं उस पर क्लिक करना है।

वीडियो के राइट साइड में दिए हुए इस तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से save to playlist का ऑप्शन मिलता है इस पर क्लिक करें, जैसे, इस इमेज को देख सकते हैं।

अब आपको अपने किसी भी वीडियो के right side में 3 Dots (...) दिए हुए हैं उस पर क्लिक करना है।

save to playlist के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले ऑप्शन में आपके सामने + New playlist का एक ऑप्शन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करना है।

+ New playlist का एक ऑप्शन par click kare

New playlist में टाइटल का ऑप्शन में इसमें आपको अपने प्लेलिस्ट का नाम लिखना है।

privacy के option में आप अपनी प्लेलिस्ट को पब्लिकली सभी के लिए रखना चाहते हैं या फिर प्राइवेट रखना चाहते हैं उसको आप सेट कर सकते हैं अपने हिसाब

उसके बाद नीचे Create का ऑप्शन है इस Create के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आपकी प्लेलिस्ट successful Created हो गई होगी।

Create के ऑप्शन पर क्लिक करें

playlist को देखने के लिए अपने यूट्यूब चैनल में एक प्लेलिस्ट का ऑप्शन होता है इस पर जाकर आप देख सकते हैं अभी जो आपने प्लेलिस्ट बनाई उसको।

इस तरीके से आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो को श्रेणीबद्ध करने के लिए प्लेलिस्ट बना सकते हैं।

youtube ka full form kya hai?
youtube se paise kaise kamaye – 5 best way in hindi
vlog क्या हैं, vlogging meaning in hindi, Vloging कैसे करे?

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि Youtube Playlist kya hai? यूट्यूब में Playlist कैसे बनाए? और यूट्यूब में Playlist बनाना कितना फायदेमंद है? इस पोस्ट में हमने यूट्यूब में प्लेलिस्ट मोबाइल से कैसे बनाएं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी है उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेगी, अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
इसी प्रकार टेक्निकल information के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.