youtube se paise kaise kamaye – 5 best way in hindi

youtube se paise kaise kamaye? यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए। youtube earnings per view. क्या आप जानते यूट्यूब से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं। earn money youtube. आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की आप भी एक यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर video upload करके पैसे कमा सकते हैं।

आप youtube से free पैसे बना सकते हैं, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए स्टेप by स्टेप हिंदी में जानकारी देनेवाला हु।

यूट्यूब क्या हैं?

यूट्यूब एक ऑनलाइन वीडियो अपलोडिंग ओर देखने का प्लेटफार्म हैं जिसमे हमारे ओर आपके जैसे लोग ऑनलाइन वीडियोस बनाकर अपलोड करते हैं  youtube में वीडियो को अपलोड करने के लिए हमे पहले इसमे यूट्यूब  चैनल बनाना पड़ता है। यूट्यूब सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध हैं आप कंप्यूटर ios एंड्राइड इन सभी मे use कर सकते हैं।

YOUTUBE को अबतक Google play store 500Cr+ बार  डाऊनलोड किया जा चुका है इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज के समय में यूट्यूब कितना प्रसिद्ध हो चुका है। दिनबदिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही हैं।

youtube se paise kaise kamaye – 5 best way in hindi

पहले के जमाने में लोग यूट्यूब को सिर्फ मनोरंजन के लिए देखते थे क्योंकि लोंगो को इस बात का अंदाजा नहीं था कि हम यूट्यूब से भी पैसा कमा सकते हैं बहुत कम लोंगो को पता था कि यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके भी पैसा कमा सकते हैं। लेकिन अब धीरे धीरे लोगों को जैसे जैसे पता चल रहा है तो लोग अपना  चैनल बनाकर पैसा कमाना स्टार्ट कर रहे हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो Youtube से लाखों रुपए कमा रहे हैं। में आज इसी के बारे में बात करूंगा की आखिर “यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए”

youtube se income kaise hoti hai?

यूट्यूब की आज के टाइम में इतनी लोकप्रियता बढगयीं हैं कि लोगो को कुछ भी जानकारी चाहिए होती है तो वे सब यूट्यूब में जाकर सर्च करते हैं आज के टाइम में सबसे ज्यादा यूट्यूब को ही देखा जाता है इसी कारण आज Youtube  worldwide ranking में 2 नंबर पर हैं। यहा पर में बता रहा हूँ इन विभिन्न प्रकार से “यूट्यूब पर कमाई” कर सकते हैं।

youtube se paise kab milte hai ?

youtube earning-यूट्यूब से कमाई करने के लिए आपको यूट्यूब पर एक Channel create करना होगा और उसपर वीडियो upload करना होगा उसके बाद जब आपके चैनल पर बहुत अच्छी संख्या में Viewers आने लगेंगे तब  चैनल को Google Adsense के साथ Monetize करना होगा उसके बाद ads के जरिये आपकी यूट्यूब से कमाई Start होगी।

यूट्यूब की कमाई कैसे होती है?

यूट्यूब की कमाई Advertise के माध्यम से होती है। हमारे ओर आपके जैसे लाखों लोग यूट्यूब चन्नालो पर वीडिया अपलोड करते हैं और उस विडिओ पर यूट्यूब गूगल एडसेंस के माध्यम से Ads दिखता है ओर उस ads (51% publisher revenue share) हिस्सा youtubers को देती हैं और बाकी 49% यूट्यूब खुद रखता है यूट्यूब की tootal Earnnig Advertisement से होती हैं।

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब पर एक अच्छा यूनिक नाम वाला  चैनल बनाये ओर उसमे अच्छी क़्वालिटी के विडिओ कंटेंट अपलोड करें फिर चैनल को मोनेटाइज करे ओर ads के through पैसे कमाए।

यूट्यूब से हम पैसे कैसे कमा सकते है?

यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं जैसे मेने ऊपर बताया कि google Adsense से पैसे कमा सकते हैं। किसी थर्ड पार्टी का प्रोमोशन करके पैसे कमा सकते हैं। किसी की वेबसाइट का प्रोमोशन करके भी पैसा कमाया जा सकता है। और भी बहुत तरीके हैं “यूट्यूब से पैसे कमाने के” लेकिन पहले आपको अपना  चैनल को ब्रंडेड बनाना होगा। चैनल पर अच्छी ट्रेफिक्स लानी होगी।

यूट्यूब पर एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

कुछ लोगों का सवाल है कि “यूट्यूब पर एक Like करने के कितने पैसे मिलते हैं” उनलोगों के लिए में बता दु की यूट्यूब पर Videos Likes करने या Comments करने के कोई पैसे नहीं मिलते है यूट्यूब पर सिर्फ Ads पर क्लिक करने के ही पैसे मिलते हैं। जितने लोग आपके विडिओ देखने के दौरान Ads. पर क्लिक करेंगें उतना पैसा आपको मिलेगा CPC के हिसाब से।

यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका?

यूट्यूब से आप इन निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। 5 best way in hindi

 1:  youtube से पैसा कमाने का सबसे पहले ओर आसान तरीका है अपने चैनल को Google Adsense से मोनेटाइजेशन करके एड्स के थ्रू पैसे कमाना इससे आपके  चैनल पर ad चलेगी ओर आपको कमाई होगी।

 2:  किसी वेबसाइट का प्रोमोशन करके पैसा कमाना? आजकल बहुत सी ऑनलाइन वेबसाइटों हैं जो अपने साइट को प्रसिद्ध करने के लिए यूट्यूब चैनल पर प्रमोट करने के लिए ad देती हैं। जैसे स्कूलों, ऑनलाइन कोर्से, हेल्थ, इसी तरह की कई साइटों, इसके लिए आपका यूट्यूब चैनल किसी एक Topics पर होना चाहिए,

जैसे अगर आपका यूट्यूब चैनल हेल्प से रिलेटेड है तो आर्गनिक ट्रेफिक्स भी हेल्थ से सम्बंधित आएगी ऐसे में वो वेबसाइट ओवनर आपको  चैनल पर ad देना चाहेंगे जो हेल्थ से रिलेटेड प्रोडक्ट्स, या ऑनलाइन सर्विसेज selling बढ़ाना चाहते हैं।

 3:  यूट्यूब चैनल पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स का Reviews करके पैसा कमा सकते हैं? आजकल बहुत कंपनिया अपने प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करने के लिए उन फैमस यूट्यूब चन्नालो पर ad देती है और उसके एवज में यूटूबर्स को pay करती हैं।

 4:  यूट्यूब पर Android Apps का प्रोमोशन करके पैसा कामना?

आपने देखा होगा कि जो बहुत फैमस यूट्यूब चैनलों पर विडिओ के बीचमे किसी न किसी Apps का ad आता है और यूट्यूब चैनल ऑथर Apps को डाऊनलोड करने को भी कहता है। इसी तरह आप भी अपने  चैनल पर apps का प्रोमोशन करके पैसा कमा सकते हैं।

   5:  youtube earning: Affiliate मार्केटिंग करके पैसे कमाए? यूट्यूब से बहुत से लोग हैं जो यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा रहे हैं। यूट्यूब पर Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको उन प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देनी है और एफिलिएट का Link add करना होगा डिस्क्रिप्शन में ओर वहा से विज़िटर्स को Refer कर सकते हैं।

Note:ऊपर बताई गई जानकारी यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए how to make money on youtube कमाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छी संख्या में viewers होने चाहिए तभी आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी।

यूट्यूब पर success होने के लिए क्या करे?

यूट्यूब में सफल होने के लिए यूट्यूब चैनल को आपको एक बिज़नेस के रूप में लेना होगा और उसमें अच्छी क्वालिटी के विडिओ कंटेंट डालने होंगे लोगों के प्रति आपको विश्वास पैदा करना होगा। अपने चैनल पर अच्छी जानकारी वाले Video डाले लोगों के लिए उपयोगी हो ऐसे video upload करे।

  •  1:  Youtube पर जाए और एक Channel create करे और एक अच्छा सा  चैनल का नाम रखे। Youtube channel verifid करें।
  •  2:  अच्छी गुणवत्ता वाला विडियो बनाये ओर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करे।
  •  3:  जब आपका यूट्यूब चैनल पर google Adsense ads दिखाने के लिए योग्य हो जाये तब अपने  चैनल को monetize करे।
  •  4:  अपने यूट्यूब चैनल पर हमेशा खुदका ऑरिजनल वीडियो अपलोड करे किसी का कॉपीराइट वीडियो ना डाले वर्ना आपकी सारी मेहनत बेकार जाएगी।
  •  5:  वीडियो में जानकारी पूरी देवे आधे अधूरे नॉलेज वाला विडिओ ना बनाये कोई भी व्यक्ति आपके वीडियो देखने के बाद उसको दूरी जगह उसी इन्फॉर्मेशन के लिए न जाना पड़े ऐसी full Details के साथ विडिओ बनाएं?।
  •  6:   video के लिए  custom thumbnail Create: करे,  वीडियो में Thumbnail बहुत इम्पोर्टेन्ट होता हैं इसलिए अपने विडियो में Good Quality का Thumbnail उपयोग करे इसे ज्यादा क्लिक मिलने का चांस होता हैं।
  •  7:   वीडियो का Title Good चुने, डिस्क्रिप्शन में वीडियो के बारे में Details के साथ लिखे, # टैग का उपयोग करे।

youtube how much money per view

यूट्यूब पर view के पैसे नहीं मिलता है बल्कि विज्ञापन को देखने के और विज्ञापन पर क्लिक करने के पैसे मिलते हैं, par click cpc cost के अनुसार ही पैसा देता है.

FAQs:

मोबाइल से यूट्यूब चैनल बना सकते है?

हा मोबाइल फ़ोन से भी यूट्यूब चैनल बना सकते है।1:अपने मोबाइल में youtube App खोले।
2: ऊपर राइट साइड में प्रोफाइल पर क्लिक करे। 3: प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे 4: चैनल का नाम लिखे create channel पर क्लिक करे अब आपका चैनल बन गया है।

youtube earnings per view कितनी होती है?

यूट्यूब आपको पर व्यू के हिसाब से पैसा नहीं देता है, जब आपकी वीडियो पर चल रही ad पर कोई क्लिक करता है तब उस क्लिक का आपको पैसा मिलता है।

अंतिम-शब्द

मुझे पूरी उम्मीद है कि आज की यह पोस्ट आप सबके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।मेने इस मे youtube se paise kaise kamaye के बरमे में विस्तार से जानकारी दी है आपको ये पोस्ट केसी लगी इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। पोस्ट अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ शेयर करें। धन्यवाद:

share it with your friends
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

2 thoughts on “youtube se paise kaise kamaye – 5 best way in hindi”

  1. sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.