Blog website ke liye 5 must important pages

Blog website ke liye 5 must important pages.  वेबसाइट/ब्लॉग के लिए 5 ऐसे जरूरी पेजेज जो हर वेबसाइट में होने चाहिए। इन Pages में क्या लिखे आज इसके विषय में बात करते हैं।

आप किसी ऐसी वेबसाइट पर जाते हैं और देखते की उस साइट पर किसी विज़िटर्स के लिए conatct us, privacy policy, about us, इस तरह के पेज ज्यादातर footer में देखने को मिलेगा । ब्लॉग वेबसाइट के लिए 5 जरूरी पेज।

एडसेंस अप्रूवल के लिए जरूरी 5 pages?

अगर आप अपनी वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए google Adsense को Approval करवाना चाहते है  तो आपको इन 5 pages को अपनी साइट में बनाना होगा वर्ना एडसेंस पर अप्रूवल नही मिलेगा ।

बहुत से लोगो की शिकायतें रहती है कि उनका एडसेंस में approve नही मिलता है। Adsense बार-बार रिजेक्ट कर देता है । क्योंकि बहुत से ब्लॉगर्स ने अपनी साइट पर जररूरी pages नही बनाये होते हैं।

Adsense approva पाने के लिए आपको इन सभी पेजो को बनाना होगा क्योंकि यह सभी pages, Google adsense policy का हिस्सा है।

वेबसाइट में जरूरी pages होने के फायदे?

इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की वेल्यू बढ़ती हैं। लोग आपसे जुड़ना पसंद करेंगे। आपकी वेबसाइट पर विजिट करने वाले रीडर्स आप ओर आपकी वेबसाइट Geniune हैं इस तरह का मसूस करेंगे और आप पर भरोसा करेंगे ।

आप कभी किसी की वेबसाइट/ब्लॉग पर गए होंगे तो आपने कई बार गोर किया होगा की जिस साइट में इस तरह के जरूरी पेज नही है, उस वेबसाइट के ओवनर के बारे में doubt सा फील होगा कि यह व्यक्ति जो जानकारी शेयर करे रहा है वो सही भी है या नहीं ।

Blog website ke liye 5 must important pages

यहा पर में ब्लॉग अथवा वेबसाइट के लिए 5 ऐसे कौनसे पेज है जो किसी भी साइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता । में यहा पर जिन पेजेज के बारे में बता रहा हूँ जो हर ब्लॉग या वेबसाइट में होना चाहिए।

अगर आपकी वेबसाइट में भी ये जरुरी पेज नहीं है तो इसको आपको जरूर बनाना चाहिए।

Read> Free Blog Kaise Banaye in Hindi

1 privacy policy page?

ये आपके blog वेबसाइट की privacy policy का page होता है। इस पेज में आपकी वेबसाइट के क्या नियम है ruls के बारे में लिखा जाता है। कोई visitore आपकी साइट पर आएंगे ओर आपकी साइट को किस तरह उपयोग कर सकते हैं और उपयोग करने की क्या शर्ते हैं आप विज़िटर्स की कोनसी इन्फॉर्मेशन अपने पास save रखते है coockis के रूप में या किसी अन्य तरीके से।

आप किसी visitore के डेटा को क्या निजी रखते हैं या अन्य थर्ड पार्टी के साथ शेयर करते हैं, आपकी साइट में क्या जानकारी दी जाती है आपकी site पर आये लोगों data, privet रखेंगे या publish कर देंगे, साइट पर Earnings का क्या स्रोत है। जैसे Google Adsense का उपयोग करते हैं या अन्य पब्लिशर से इनकम अर्जित करते हैं। प्राइवेसी पॉलिसी किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का बहुत ही इम्पोर्टेन्ट पेज होता हैं।

अगर आप अपनी साइट पर गूगल adsense को Approval करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी वेबसाइट पर privacy policy का page होना अनवार्य हैं वार्ना google से ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलेगा।

2 About us page?

जब आप ऑनलाइन की दुनिया में आते हैं, और ब्लॉगिंग या वेबसाइट के जरिये लोगों के साथ जुड़ते हैं, ओर एक टाइम के बाद आपकी साइट प्रसीद हो जाती है तो साइट के साथ साथ आप भी फैमस हो जाते हो तब लोग आपके बारे में जानना चाहेंगे की आप कौन हो।

अबाउट us पेज में ब्लॉग/वेबसाइट के ऑथोर के बारे में लिखा जाता हैं। वेबसाइट के कॉ-फाउंडर के बारे में लिखा जाता हैं। इसमे आपको अपने बारे में लिखना होता है लोग आपकी साइट पर आएंगे ओर about us पेज में आपके के बारे में जानना चाहेंगे कि आप कौन हैं आप कहां से है ब्लॉगिंग कब से कर रहे हैं blogging मैं आपका कितना नॉलेज हैं। आपने ये ब्लॉग वेबसाइट क्यों बनाई है आपकी शिक्षा क्या हैं। इन सब के बारे में आप लिख सकते हैं।

3 Contact us page?

कांटेक्ट us पेज किसी भी वेबसाइट का बहुत ही महत्वपूर्ण पेज होता हैं।

आपकी वेबसाइट ब्लॉग में कोई व्यक्ति आता हैं आपके ब्लॉग में विजिट करते हैं और किसी को आपसे संपर्क करने की इच्छा होती हैं तो विजिट करने वाला लोगो आपसे किस तरह संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट में Contact us पेज बनाना चाहिए। संपर्क करने का पेज आप किसी plugins की मदत से contact form बनाकर page में add कर सकते हैं। इसके लिए contact Form7 भी बेस्ट plugin हैं। या Google Form फॉर्म का उपयोग करके भी आप अपने पेज में add कर सकते हैं।

4 Terms and conditions page, क्या होता है?

Terms and conditions आपकी वेबसाइट को उपयोग करने की शर्तों के बारे में लिखा जाता हैं, जैसे आपने देखा होगा कि जब आप किसी ऐसी वेबसाइट पर  Sign up करते हैं , new Account बनाने के लिए रजिस्टर करते हैं तो उसमें सबसे नीचे Terms and conditions को Accept करने का option होता है जब तक आप उसको टिक नहीं करोगे तब तक उसके सीसे या app में रजिस्टर नही कर सकते हैं । इसका मतलब ये होता है कि अगर आप हमारी साइट या सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको हमारी Terms and conditions को स्वीकार करना होगा ।

इसी तरह हम टर्म्स एंड कंडीशन के पेज में हमारी वेबसाइट उपयोग करने की शर्तों के बारे में लिख सकते हैं। ओर आनेवाले विसिटोर्स को बता सकते है कि आप हमारी वेबसाइट पर आते और हमारे द्वारा दी गई किसी जानकारी के आधार पर उस चीजो को यूज करते जैसे कोइ प्रोडक्ट तो अंत तक उसकी जिमेवारी आपकी ही होगी।

Terms and conditions पेज में कानून प्रक्रिया भी शामिल होती हैं , इसलिए अगर आपकी वेबसाइट के लिए पहले ही नियम और शर्तें लिखी होगी तो बादमे आपके ऊपर कोई गलत तरीके से फ़साने वाला मेटर नही कर सकेगा।

Terms snd conditions के पेज आप ऑनलाइन भी जनरेट कर सकते हैं, इकसे लिए google में जाकर “टर्म्स एन्ड कंडीशन जनरेटर” सर्च करे  गूगल में इसे रिलेटेड बहुत सी वेबसाइट दिखएगा किसी एक वेबसाइट में जाकर सभी जरूरी details भरकर पेज जनरेट करके अपनी वेबसाइट के pages में paste करदे।

5 Guest Post page?

गेस्ट पोस्ट के पेज में आपकी वेबसाइट पर उन गेस्ट्स के बारे में लिख सकते हैं जो आपकी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करना चाहते है, उनको गेस्ट पोस्ट करने की नियम और शर्तें के बारे में बता सकते है, की अगर आप हमारी साइट पर पोस्ट करना चाहते हैं अस ए गेस्ट के तोर पर तो इन शर्तों का पालन करना होगा।

[निष्कर्ष]

इसके अतिरिक्त अगर आप अपनी वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं या कोई कोर्स वगैरह सेल कर रहे हैं तो उसके अकॉर्डिंग भी उसका Pages होना चाहिए। क्योंकि यह बहुत ही जरूरी है किसी भी वेबसाइट के लिए या किसी भी ब्लॉक के लिए।

मेने इन 5 pages के बारे में पूरी details के साथ जानकारी दी है. उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी, अगर आपके कोई सवाल है तो कमेंट करके बता सकते है। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया पर सेरे :धन्यवाद:

Please share this on social media

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.