100% copyright free image कहां से लाए वेबसाइट के लिए: सर्वश्रेष्ठ स्रोत

100% copyright free image  कहां से लाए वेबसाइट के लिए, अपनी वेबसाइट के लिए 100% कॉपीराइट फ्री इमेजेस कहां से ढूंढें, अगर आप अपनी वेबसाइट में  लगाने के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज खोजने की तलाश कर रहे हैं तो इस पोस्ट पर मैं आपको इसका पूरा तरीका बताऊंगा जहां से आप अपने ब्लॉग के लिए या बिल्कुल कॉपीराइट फ्री इमेज ला सकते हैं।

अगर आप अपनी वेबसाइट पर कॉपीराइट वाली इमेज उपयोग करते हैं तो इससे इस image का real owner आपकी वेबसाइट पर कॉपीराइट का claim कर सकता है जिसके कारण आपकी वेबसाइट की Ranking down भी हो सकती है। और अगर आप बहुत ज्यादा copyright image use करते हैं अपनी वेबसाइट पर तो Google search Results से आपकी वेबसाइट पूरी तरह से गायब हो सकती है।

और इसका परिणाम यह हो सकता है कि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आना बिल्कुल भी बंद हो जाए, क्योंकि जब आपकी वेबसाइट गूगल में कहीं दिखेगी नहीं तो फिर Organic Traffic कैसे आएगा।

100% copyright free image कहां से लाए वेबसाइट के लिए: सर्वश्रेष्ठ स्रोत
100% copyright free image

आज मैं इस पोस्ट में 100% copyright free image download करें और अपनी वेबसाइट में Use करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप सभी तरीका बताऊंगा।

copyright free image क्या होता है?

जब आपने खुदने एक Image बनाया है तो इसका असली Creator आप माने जाएंगे और इस इमेज का कॉपीराइट सिर्फ आपके पास होता है जब तक की आप उस image को कॉपीराइट फ्री नहीं कर देते हैं तब तक।

मान लो कि आप कहीं पर घूमने के लिए गए हैं और वहां से आपने अपनी पसंदीदा मोबाइल या कमरे से फोटो खींची है, तो इस सारी फोटो के ऊपर सिर्फ आपका हक है क्योंकि यह फोटो आपने ली है और अगर इस फोटो को आपकी अनुमति अनुमति के बिना कोई भी उपयोग करता है तो वह कॉपीराइट क्लेम के अंतर्गत आ जाता है।

इसी प्रकार अगर आप गूगल से या फिर किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से इमेज डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट में लगाते हैं और उस वेबसाइट के असली मालिक से इसकी अनुमति नहीं लेते हैं उस इमेज को उपयोग करने की तो आप कॉपीराइट का उल्लंघन करते हैं।

लेकिन बहुत सी वेबसाइट ऐसी होती है जो अपनी इमेज को सभी के लिए फ्री में उपयोग करने की अनुमति दे देती है चाहे आप उसको कहीं पर भी उपयोग करो तो उस तरह की Images को copyright free images माना जाता है।

जिस इमेज को पहले से ही फ्री में उपयोग करने की अनुमति दे रखी हो वह इमेज कॉपीराइट फ्री माना जाता है।

copyright images क्या होता है?

कॉपीराइट इमेज यह ऐसी इमेज होती है जिसका कॉपीराइट उसके असली मालिक के पास होता है जिसने उस इमेज को बनाया है। वह मालिक नहीं चाहता कि उसकी इमेज को कोई और उसकी बिना अनुमति के उपयोग करें। ऐसी images को copyright वाली images माना जाएगा।

कॉपीराइट इमेज को use करने के लिए आपको उसके Owner से अनुमति लेनी होती है या जिस कंपनी ने वो इमेज को जनरेट किया है उससे आपको उपयोग करने की अनुमति लेनी होती है, या फिर उस इमेज को अगर Selling के लिए बनाया गया है तो आपको खरीद कर use करना पड़ता है।

लेकिन कोई इमेज ऐसी भी होती है जिसको उपयोग करना तो फ्री होता है लेकिन उसके असली मलिक को इसका क्रेडिट आपको देना होता है तब जाकर आप यूज कर सकते हैं।

जब आप इस तरह की इमेज को बिना क्रेडिट दिए उपयोग करते हैं तो वह कॉपीराइट माना जा सकता है और वहीं अगर आप क्रेडिट देकर यूज करते हैं तो उसका कॉपीराइट नहीं माना जा सकता है। यह आप उन इमेज को यूज करने के टाइम उसके बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए।

कॉपीराइट क्लेम कब आता है

दोस्तों कॉपीराइट क्लेम अधिकतर आप फिल्म से रिलेटेड इमेज का उपयोग करते हैं तो आने का ज्यादा चांस है या उससे रिलेटेड आर्टिकल लिखते हैं जैसे की मूवी डाउनलोड कैसे करें इस तरह का, तो ऐसे में आपका इमेज पर भी कॉपीराइट क्लेम आने का चांस बन जाता है या फिर इस तरह का कोई एप्लीकेशन के बारे में लिखते हैं तो।

दूसरे तरीका copyright claim तब आ सकता है है जब आपने किसी की इमेज उपयोग उस पोस्ट में की है और वह पोस्ट आपकी अच्छी रैंक में चली जाती है, तो कोई भी हो सकता है जिसकी आपने इमेज उपयोग की है वह आपकी उस पोस्ट के लिए कॉपीराइट का क्लेम कर दे, तब आपकी पोस्ट की रैंकिंग भी डाउन हो सकती हैं। वर्ना आसानी से कॉपीराइट का क्लेम आता नहीं है।

100% copyright free image कहां से लाए वेबसाइट के लिए: सर्वश्रेष्ठ स्रोत

जब आपने कॉपीराइट फ्री और कॉपीराइट वाली इमेज के बारे में समझ लिया है तो अब चलिए जानते हैं कि कॉपीराइट फ्री वाले इमेज कहां से डाउनलोड करें और अपनी वेबसाइट में use करें।

अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज हाई क्वालिटी के डाउनलोड करना चाहते हैं तो  पेक्सेल्स, पिक्सबे, अनस्प्लैश, बर्स्ट, केनवा, यह सारी वेबसाइट है जहां से आप बिल्कुल फ्री में बहुत ही अच्छी क्वालिटी के इमेज अपनी वेबसाइट के लिए डाउनलोड करके उसे कर सकते हैं।

इन सभी वेबसाइट के बारे में मैं यहां पर इस पोस्ट में बताया है। free image download website

  • ✓ Royalty-free
  • ✓ No attribution required
  • ✓ High quality images.
  • ✓ use everywhere
  • ✓ copyright Free

100% copyright free image website list in Hindi:

  • pexels.com
  • Pixabay.com
  • unsplash.com
  • Burst photo
  • Canva.com
  • gratisography.com
  • freepik.com

pexels

copyright free image Download करने वाली websites में सबसे पहला नाम pexels वेबसाइट का आता है। इस वेबसाइट पर आपको कहीं मिलियंस इमेज फ्री में यूज करने के लिए मिल जाएंगे जिसको आप डाउनलोड करके बिल्कुल फ्री में उपयोग कर सकते हैं।

pexels copyright free image Download

Pixabay

पिक्सेबे एक बहुत ही पॉपुलर फोटो स्टॉक प्लेटफॉर्म है जहां पर 4.3 million+ high quality की images यूज करने के लिए stock में अवेलेबल है। इस वेबसाइट से आप अपने ब्लॉक के लिए या फिर ब्रिक दे से लेकर हैप्पी न्यू ईयर से लेकर किसी भी तरह की इमेज आप बिल्कुल कॉपीराइट फ्री डाउनलोड कर सकते हैं और अपने पर्सनली और बिजनेस के लिए उपयोग कर सकते हैं यह बहुत ही पॉपुलर इमेज रिस्टोर का फोटो प्लेटफार्म है मैं बहुत सारी इमेज आपको फ्री में मिल जाएगी उसको आप डाउनलोड कर सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं।

pixabay copyright free image Download
pixabay copyright free image

Unsplash

अनस्प्लेश एक फ्री images stock प्लेटफॉर्म है की वेबसाइट जिसमें 3 million free high resolution images available है, इसको आप अपनी वेबसाइट या कहीं पर बिजनेस में बिल्कुल फ्री में उपयोग कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर सभी इमेज कॉपीराइट फ्री है जिसको आप commercial and personal दोनों तरीके से डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।

आपने देखा होगा Web Stories बनाने के लिए Google Web Stories plugin में जितनी भी Free images वहां पर use करने के लिए उपलब्ध होती है वह सभी images Unsplash website से उपयोग करने के लिए मिलती है।

Burst photo

बर्स्ट एक Free images stock प्लेटफ़ॉर्म है जो Shopify द्वारा संचालित है। इस वेबसाइट से images को अपनी आप अपनी इच्छानुसार डाउनलोड करके reEdit क्रॉप, करके अपनी वेबसाइट पर उपयोग कर सकते हैं। burst photo website से images download करने के लिए आप इस ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं। shopify free photos stock

Canva photo

Canva एक फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर है और मोबाइल एप्लीकेशन है जहां पर आप बहुत ही अच्छी क्वालिटी के इमेज बना सकते हैं और Redesign करके उपयोग कर सकते हैं। कैनवास से आप फ्री में इमेज यूज कर सकते हैं लेकिन कुछ इमेज ऐसे भी होते हैं जिनको use करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होता है।

केनवा से फोटो डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से इसका एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

gratisography

इस वेबसाइट से आप फ्री में इमेज डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं लेकिन इस वेबसाइट से इमेज अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में यूज करने के लिए आपको क्रेडिट देना होता है।

freepik

इस वेबसाइट से आप कुछ इमेज को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसमें एक लिमिटेशन है फ्री डाउनलोड करने की। अगर आप अनलिमिटेड इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं और यूज करना चाहते हैं तो आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा उसके बाद आप बिल्कुल कॉपीराइट फ्री अनलिमिटेड इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।

copyright free mobile image कहां से डाउनलोड करें?

दोस्तों अगर आपकी वेबसाइट mobile review से संबंधित है और अपनी पोस्ट में मोबाइल का इमेज डालना चाहते हैं तो यहां पर मैं बताने वाला हूं कि  copyright free mobile image कहां से डाउनलोड करें।

अगर आप मोबाइल के रिव्यु के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका यह कि आप ऊपर जो भी वेबसाइट बताइए मैं इसमें से डाउनलोड कर सकते हैं या पर आपको बिल्कुल कॉपीराइट फ्री इमेज मिल जाएंगे।

लेकिन आप लेटेस्ट अभी आया मोबाइल उसका रिव्यू लिखना चाहते हैं तो उसे मोबाइल का इमेज आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं इसमें आप थोड़ा बहुत री एडिट करके आराम से उसे कर सकते हैं कॉपीराइट नहीं आएगा।

तीसरा सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप जिस कंपनी के मोबाइल का review कर रहे हैं उस मोबाइल कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाए और वहां से आप  इमेज को डाउनलोड करके उस कर सकते हैं आपको बिल्कुल भी कॉपीराइट क्लेम नहीं आएगा।

उदाहरण के लिए अगर आप एप्पल कंपनी का आईफोन के बारे में रिव्यू लिख रहे हैं या आईफोन के बारे में कोई भी आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना चाहते हैं तो आप एप्पल की ऑफिशल वेबसाइट से इमेज को डाउनलोड करके उस कर सकते हैं।

Movies review के लिए copyright free  images कहां से लाए?

अगर आप किसी मूवी के बारे में रिव्यू लिखना चाहते हैं और उस रिव्यू के लिए इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उस मूवी में जो actor, Actress है उसके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट या इंस्टाग्राम अकाउंट से इमेज को ले सकते हैं यह बिल्कुल कॉपीराइट फ्री इमेज होगी।

क्योंकि जिसकी फिल्म है उसी फिल्म के एक्टर्स के अकाउंट से ही आप इमेज को डाउनलोड करते हैं तो इसमें कॉपीराइट का कोई चांस नहीं बनता है, क्योंकि वह खुद चाहते हैं कि उनकी फिल्म के बारे में लोग लिखे और प्रचार करें।

उदाहरण के लिए मान लो आप शाहरुख खान डंकी फिल्म के बारे में आप रिव्यू लिखना चाहते हैं, तो आप शाहरुख खान के और इस मूवी जो अभिनेत्री है या इसमें जो भी किराएदार है उनके ऑफिशियल अकाउंट पर इस मूवी से संबंधित इमेज को अपलोड करते हैं और आप वहां से इमेज को उठाकर अपनी पोस्ट में ऐड करते हैं तो इस पर कॉपीराइट का इशू नहीं आता है। क्योंकि आप उन्हीं की मूवी का तो प्रचार करते हैं।

Bike का copyright free image download कहां से करें?

दोस्तों अगर आपकी वेबसाइट बाइक की स्कूटर के संबंध है और आप अपनी वेबसाइट में बाइक से संबंधित लिखते हैं और उसके लिए कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका सबसे सही तरीका है आप जिस भी कंपनी का बाइक है, उस बाइक के बारे में आप लिखना चाहते हैं तो आपको उस  Bike ki company की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है और वहां से आप कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आप Hero का कोई नया बाइक आया है और उससे संबंधित रिव्यू लिख रहे हैं तो आप हीरो की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फ्री में इमेज ले सकते हैं, क्योंकि इसमें भी आप उस कंपनी का ही प्रचार कर रहे हैं तो यहां पर कॉपीराइट आने का कोई चांस नहीं है।

Car image copyright free download

अगर आपकी वेबसाइट कर से संबंधित है और उसमें Car के बारे में आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते हैं तो उसके लिए आपको कॉपीराइट फ्री इमेज की भी जरूरत पड़ती है और अगर आप किसी भी वेबसाइट से या डायरेक्ट कहीं से भी इमेज जो कॉपीराइट है वहां से उठकर अपनी वेबसाइट पर डाल देते हैं तो इससे आपकी वेबसाइट पर कॉपीराइट आने का चांस बन जाता है

लेकिन अगर आप जिस new car  के बारे में आप लिख रहे हैं new car image उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां से इमेज लेते हैं तो आपकी वेबसाइट पर कॉपीराइट आने का चांस नहीं रहता है।

क्योंकि आप जिस कंपनी से जैसे ferrari car image लेते हैं, जिस कंपनी ने car बनाई है तो वह कंपनी भी तो चाहती है कि आप उसकी gaadi का के बारे में लिखे और प्रचार करें, तो उनका भी काम हो जाता है और आपका भी काम बन जाता है। तो आप उस कंपनी की जिस कंपनी की eco car  है वहां से eco car image डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं।

जैसे की अपको bmw car image की जरूरत है तो इस bmw car की वेबसाइट पर जाएं और bmw car image को डाउनलोड कर ले।

Copyright free image generator ai से इमेज डाउनलोड करें

दोस्तों आप सब जानते हैं कि आज कल Ai का जमाना है और इस टाइम में artificial intelligence  के माध्यम से बहुत सारे काम हो रहे हैं और इसी कड़ी में free image generator Ai वेबसाइट ऑनलाइन Available हैं जहां से आप अपनी जरूरत के अनुसार इमेज को जनरेट करवा सकते हैं और अपनी वेबसाइट के लिए उसको उपयोग कर सकते हैं।

image generator ai  जो भी इमेज जनरेट करता है वह सब कॉपीराइट फ्री होती है और इसको आप आराम से अपनी वेबसाइट में  royalty free image Use कर सकते हैं।

free image creator ai माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया एक image generator ai Tools है जिसको आप 15 टाइम फ्री में इमेज जनरेट करवा सकते हैं, और अपनी वेबसाइट के लिए Use कर सकते हैं।

इस वेबसाइट में आपको जिस प्रकार की इमेज चाहिए वह prompt डालना होगा, prompt डालना आपको आना चाहिए उसकी हिसाब से आपको एआई इमेज को जनरेट करके दे देता है और उसको आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Copyright free image generator ai
Copyright free image generator ai

इस इमेज जेनरेटर एआई का उपयोग करने के लिए आपको Microsoft Bing Browser पर जाना होगा और वहां से आपको इमेज जनरेट करना होगा ये DALL·E, से royalty free image generat करके देता है।

ChatGPT से कॉपीराइट फ्री इमेज जनरेट कैसे करें?

चैटजीपीटी से royalty free image  जनरेट करने के लिए आपके पास ChatGPT का Upgrade plus version होना चाहिए।

चैटजीपीटी से आप अपनी मनपसंदीदा इमेज जनरेट करवा सकते हैं इसके लिए आपको  का ChatGPT का paid version लेना होगा पैड वर्जन लेने के बाद आप copyright free image generat करवा कर डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट के लिए उपयोग कर सकते हैं।

chatgpt image prompt क्या है?

ChatGPT एक तरह का रोबोट मशीन है इसलिए इसको समझाने के लिए हमें prompt देना होता है कि हमें क्या चाहिए। जैसे कि अगर हमें इमेज चैट जीपीटी से फोटो जनरेट करवानी है तो हमें चैटgpt को यह बताना होगा कि मुझे किस तरह की इमेज की जरूरत है, उसको साफ-साफ शब्दों में explain करना होगा तब आपको सही इमेज जनरेट करके दे सकता है।

chatgpt image prompt
chatgpt image prompt example, images chat gpt

Images का Credit देना

दोस्तों एक बात हम सबको जरूर ध्यान रखनी चाहिए कि हम किसी भी वेबसाइट से फ्री में इमेज डाउनलोड करके उस्को अपनी वेबसाइट पर यूज करते हैं तो उसके बदले में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उस वेबसाइट को इसका क्रेडिट जरूर देना चाहिए

क्योंकि हम कॉपीराइट फ्री इमेज इसलिए खोज रहे हैं होते हैं क्योंकि हमारे पास टाइम बच जाता है इमेज को एडिट करना और खुद से इमेज को बनाकर एडिट करके तैयार करने में बहुत ज्यादा टाइम लगता है

इसलिए हम फ्री इमेज को ढूंढ रहे हैं और वह वेबसाइट जो हमें कॉपीराइट फ्री इमेज प्रोवाइड करवाती है तो उसमें उनकी और उनके कार्यकर्ताओं की मेहनत तो लगती है। तो हमें अगर वह कॉपीराइट फ्री इमेज उपयोग  करने के लिए दे रहे हैं तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उसको उनका क्रेडिट जरूर दे।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जन की अपनी वेबसाइट के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज कहां-कहां से डाउनलोड कर सकते हैं इस पोस्ट में मैं बहुत सारे तरीके बताए गए हैं जहां से आप अपनी वेबसाइट के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।

साथ में इस पोस्ट में मैं चैट गुप्त के माध्यम से इमेज जनरेट कैसे करवाते हैं इसके बारे में भी आपको बताया था कि आप अगर ए के माध्यम से इमेज जनरेट करना चाहते हैं तो भी आप समझ सकते हैं।

दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉक के लिए या फिर आप पर्सनली कहीं पर भी कॉपीराइट फ्री इमेज उसे करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में 15 में ऐसे तरीके बताए हैं जहां से आप इमेज डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट पर उपयोग कर सकते हैं और अगर आप मूवी का रिव्यू लिखने के लिए इमेज की जरूरत है या फिर आपकी वेबसाइट कार्य बाइक से रिलेटेड है या फिर मोबाइल का रिव्यू लिख रहे हैं तो इन सब के लिए इमेज कॉपीराइट फ्री कहां से प्राप्त करें इन सब की जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी।

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट बहुत ही हेल्पफुल रहने वाली है। ये पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपका कोई सवाल है Blogging से रिलेटेड या इमेज से रिलेटेड तो भी आप हमें पूछ सकते हैं।

अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें। हमें इस टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर ज्वॉइन जरूर करें धन्यवाद।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.