Google se paise kaise kamaye? 7 Best Tarika

Google se paise kaise kamaye? 7 बेस्ट तरीके हिंदी में क्या आपको पता है कि गूगल से भी पैसे कमा सकते हैं? google से आप घर बैठे बैठे पैसा कमा सकते हैं, आज में इस पोस्ट में आपको 7 ऐसे तरीको के बारे में बताऊंगा, जिसको जानकर आप भी घर से कमाई कर पाओगें गूगल के जरिये। गूगल से पैसा कमाना बिल्कुल आसान है बस इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

क्या आप भी खोज रहे हैं की Google se paise kaise kamaye तो ये पोस्ट आपके लिए है। यहां पर इस post मैं सिर्फ उन 7 तरीको के बारे में ही बताने वाला हूं।

जिससे वाकई पैसा कमा सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। उन फालतू तरीको के बारे में नही बता रहा हूं जो खास कारगर नहीं है।

गूगल क्या है?

Google संयुक्त राज्य अमेरिका की multinational Technology company है जो Internet से related services प्रदान करती है। -1998 में google कंपनी की स्थापना की गई थी। Larry Page, Sergey Brin Founders है। Sundar Pichai गूगल के CEO है जो कि भारत के है।

Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जो आपको बहुत सी फ्री सर्विस देता है, जैसे जीमेल, Blogger, ड्राइव,फ़ोटो कोलॉड app, यूट्यूब, सर्च इंजन, कंसोल, कीप नोट, क्रोम ब्राउज़र, एडसेंस, AdMob, प्ले स्टोर, इसके अलावा भी बहुत सी सर्विस फ्री प्रोवाइड करता है। साथ ही साथ गूगल आपको पैसा कमाने का जरिया भी प्रदान करता है।

गूगल से पैसे कमाना के लिए क्या करना होगा?

अगर आप गूगल से पैसा कमाना चाहते हैं तो कुछ चीजें की जरूरत होगी जो में नीचे बात रहा हूँ गूगल से पैसा कमाना इतना आसान तो नहीं है लेकिन अगर आप वाकई गूगल से कमाई करना चाहते हैं तो बिल्कुल कर सकते हैं इसमे कोई शक की बात नहीं है।

आपको इसके लिए तैयार करना होगा खुद को आपको हर टाइम नए नए आइडियाज सीखने होंगे और अपने नॉलेज को बढ़ाना होगा। आपको मेहनत करनी होगी जो किसी भी काम मे जरूरी है।

गूगल से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी?

गूगल पर पैसा कमाने के लिए आपको कुछ ऐसी चीजों की जरूरत पड़ेगी जो में बता रहा हूँ ये सब जररूरी है।

तभी आप पैसा कमा पाएंगे यहा पर में एक एक कर के बता रहा हूँ। की आखिर Google se paise kaise kamaye हिंदी में।

  1.  आपके पास मोबाइल या कम्प्यूटर होना चाहिएगूगल से पैसे कमाने के लिए आपके पास कंप्यूटर होना चाहिए अगर कंप्यूटर नही है तो मोबाइल फोन होना चाहिए जो अछि इस्थति में हो क्योंकि सबसे पहले इसकी जरूरत पड़ेगी।
  2. आपको पढ़ना लिखना आना चाहिए-बिल्कुल अगर आप गूगल से पैसा कमाने चाहते हैं तो आपको पढ़ना और लिखना तो आना ही चाहिए तभी आप नई जानकारी को सीख सकते हैं और कुछ लिख सकते हैं। अगर यह सब नहीं आता है तो सीखना पड़ेगा। ये सब सीखा जा सकता है।
  3. आपके पास एक Email id होनी चाहिए गूगल पर पैसा कमाने के लिए आपको एक गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए? की जरूरत पड़ेगी क्योंकि बहुत सी जगह पर sign in करना पड़ता है । New account create करने के लिए Register करने के लिए ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है।
  • आपको नए नए ideas जनरेट करने होंगे जो लोगों के लिए हेल्पफुल साबित हो, उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करनी होगी जैसे अभी आप गूगल पर सर्च करके की  Google se paise kaise kamaye यहा आये हो इसी तरह की।

Google se paise kaise kamaye? 7 best tarika

यहां पर में टॉप 7 बेस्ट गूगल से पैसे कमाने के ऑप्शन के बारे में बात कर रहा हूँ इनमें से आपका जिसमे interest हो उस प्लेफॉर्म को चुन सकते है।

1: google Adsense Account से पैसे कमाए?

एडसेंस एक गूगल की फ्री सर्विस है इसमे आपको एकाउंट बनाना पड़ेगा और उसमे आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का URL link डालकर एडसेंस से approve करवाना पड़ेगा।

एडसेंस से approve पाने के बाद अपनी साइट पर ads दिखाने के लिए adsense के code वेबसाइट में लगाने होंगे उसके बाद गूगल आपकी वेबसाइट में ads दिखएगा।

अब आपकी वेबसाइट में गूगल के विज्ञापन चलेंगे ओर कोई विसिटोर्स आकर उस विज्ञान पर क्लीक करंगे तो उस क्लीक के बदलेमें आपको गूगल पैसे देगा CPC-cost par click के हिसाब से।

जितने ज्यादा क्लिक होंगे उतने आपको पैसे मिलेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि क्लिक पब्लिक द्वारा आने चाहिए फर्जी क्लीक के कोई पैसे नहीं मिलेंगे उल्टा नुकसान होगा।

2 : WordPress से पैसे कमाना?

वर्डप्रेस एक पेड सर्विस है यहा पर आप अपना ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते हैं और इसमे google adsense की ads लगाकर पैसा कमा सकते ब्लॉगिंग /वेबसाइट के जरिये पैसे कमाने में वर्डप्रेस का नाम सबसे उपर आता है।

वर्डप्रेस पर adsense के थ्रू पैसे कमाने के लिए एडसेंस को Approve करना होगा और गूगल एडसेंस का ad लगाना होगा उसके बाद कमाई कर सकते हैं।

वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको Domain एंड Hosting खरीदना पड़ेगा।  होस्टिंग खरीदने की Guide  Hindi में

3: Blooger से पैसे कमाए?

ब्लॉगिंग करने के प्लेटफार्म में वर्डप्रेस के बाद दूसरा नंबर Blogger का आता है, ब्लॉगर google की फ्री सर्विस है।

blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है।

इसमे आप बिल्कुल free blog बना सकते है, इसमे होस्टिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमे आपको Sub-Domain भी फ्री मिल जाता है।

ब्लॉगर पर आपको ब्लॉग बनाना है और उसमें content डालने है।

उसके बाद google Adsense की ad लगाकर पैसा कमा सकते हैं। साथ मे अपना खुदका बिज़नेस Affiliate marketing से भी पैसा कमा सकते हैं।Blogger se paise kaise kamaye

4: Google play store से पैसे कमाए?

अगर आप एंड्राइड फ़ोन use करते होंगे तो आपको पता होगा कि हमारे मोबाइल में 99% apps Google प्ले स्टोर से डाऊनलोड किए होते हैं,google play store भी गूगल की ही सर्विसेज है।

google प्ले स्टोर में जितने भी Apps होते है वो सब किसी न किसी Developers ने ही स्टोर किया है सभी apps गूगल ने खुद नहीं बनाया है।

इसी तरह अगर आपको Apps बनाना आता है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर अपना apps upload कर सकते हैं ओर पैसा कमा सकते हैं।

Google play store में Apps upload करने के लिए आपको $25 registration fee देनी होगी।

apps अपलोड करने के लिए Google Play Console पर जाना होगा।उसके बाद आप App से पैसा कमा सकते हैं।

जैसे AdMob एक गूगल की सर्विस है जो adsense की तरह ही Applications में ad देती हैं जिससे आपके Apps पर ad चलेगी ओर उससे आप Earning कर सकते हैं।

Google se paise kaise kamaye
  • Android Applications से पैसा कमाने के लिए  Apps को AdMob के साथ monetization करना होगा।

5: Google ads से पैसे कमाए?

गूगल ads के थ्रू आप अपने बिज़नेस का प्रोमोशन करके बिज़नेस को टॉप लेवल तक लेजा सकते हैं जिस तरह आप TV, अखबार, में ad देते हैं उसी तरह google ad पर अपने किसी भी प्रोडक्ट्स की ad दे सकते है ओर अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।

Example:

मानलो आपके पास कोई ऑनलाइन Course हैं और आप इसको अधिक लोगों तक पंहुचना चाहते है तो ये काम आप google ads के माध्यम से आसानी से कर सकते है।

अगर आप Affiliate marketing करते है तो अपने एफिलिएट प्रोड्क्टस का गूगल एड्स के जरिये प्रोमोशन करके बिक्री बढ़ा सकते है।

6: यूट्यूब से पैसे कमाए?

यूट्यूब भी गूगल की तरफ से विडियो देखने और Upload करने की फ्री सर्विस है,

यहा पर आप विडियो देख सकते है ओर साथ मे अपना चैनल बनाकर videos को अपलोड भी कर सकते है ओर पैसा भी कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको एक यूनिक चैनल बनाना होगा और उसमे अच्छी क्वालिटी के वीडियो अपलोड करने होंगे यूट्यूब चैनल को Adsense के साथ Monetize करना होगा। उसके बाद विज्ञापन द्वारा कमाई कर पायेंगे।

यूट्यूब के माध्यम से और भी पैसे कमाने के बहुत से तरीके है यूट्यूब से पैसा कमाने की इस पोस्ट में विस्तार से जानकारी दी गई है। यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

7 Android apps से पैसे कमाए?

ब्लॉग और वेबसाइट की तरह Apps से भी ब्लोगिंग करके पैसे कमा सकते है इसके बारे में ऊपर बता दिया है।

इसके लिए App को Create करना होगा और Apps को गूगल प्ले स्टोर, ओर अन्य app स्टोरों में स्टोर करना होगा जहा से लोग Download कर सके।

उसमें अपना नॉलेज शेयर करे और Apps को मोनेटाइज करे फिर पैसा कमाए।

इस तरीके से आप गूगल से पैसे कमा सकते, अगर आप ऊपर बताए गए तरीको को सही तरीके से फॉलो करते हैं तो आप भी पैसे कमा सकते हैं।

Note: एक बात हमेशा याद रखे कि दुनिया के किसी भी business में पैसा कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। दूसरी बात पैसे आने में समय लगता है। आपको लगतार मेहनत करनी होगी और थोड़ा धोर्ये रखना होगा। अगर अपने passion के मुताबिक काम चुना है तो सफल जरूर होगा।

Conclusions?

Hi दोस्तों: मेने इस पोस्ट में Google se paise kaise kamaye इस toppic को पूरी डिटेल्स के साथ समझाया है।

इस पोस्ट में सिर्फ उन तरीको के बारे में बताया है जिससे मेहनत करेंगे तो वास्तव मे Earning कर सकते है। इस पोस्ट के बारे मे अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करे धन्यवाद।

0Shares

नमस्ते दोस्तों: मैं एम आर वाघेला आपका दोस्त, Indian Blog Help का founder हूं। इस वेबसाइट के माध्यम से उपयोगी जानकारियां ❤️ आप तक पहुंचाता हूं। नई-नई जानकारियां सीखने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें।

3 thoughts on “Google se paise kaise kamaye? 7 Best Tarika”

  1. You are a great writer, speaker as well as a motivator. I love to read your article sir . Thank you so much for sharing this article

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.